Hdfc Ergo हेल्थ इन्शुरन्स लेने से पहले जाने सभी जानकारिया Hdfc Health Insurance Hindi

Last Updated on: 11th February 2022, 10:52 am

Hdfc Health Insurance Hindi, hdfc health insurance plans hindi, hdfc mediclaim policy hindi, hdfc ergo health insurance review hindi, hdfc health insurance plan in hindi, hdfc medical insurance hindi, hdfc ergo health insurance plan in hindi.

hdfc ergo health insurance plan in hindi- शायद आप भी HDFC Health Insurance के बारे में Hindi मे जानना चाहते है। HDFC Ergo हेल्थ इंश्योरेंस भारत की सबसे प्रसिद्ध और सबसे पुरानी प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनीयों में से एक है, जो HDFC Limited और Ergo के बीच एक संयुक्त व्यापार है। इस कंपनी के 200+ शाखाएं 170+ शहरों में फैली हुई है और 10,000+ हॉस्पीटल नेटवर्क हैं।

HDFC Health Insurance स्वास्थ्य, वाहन, यात्रा, व्यक्तिगत दुर्घटना आदि जैसे कई बीमा पॉलिसी देती हैं। इसमें व्यक्तियों, परिवारों, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए उनकी आवश्यकताओं अनुसार अनेक विकल्प मौजूद हैं। इस लेख में हम Hdfc Health Insurance Hindi के बारे विस्तृत चर्चा करेंगे। hdfc ergo health insurance

एक और विशेष बात है कि एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने “Optima Secure” पॉलिसी को लॉंच कर दिया है, जिसमें सिक्योर, प्लस, प्रोटेक्ट और रिस्टोर जैसे फायदे मिलेंगे। मतलब ग्राहकों को बीमित राशि का 4 गुना लाभ मिलेगा, लेकिन कैसे? इसके लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े। hdfc mediclaim

Hdfc Health Insurance Hindi Mein

hdfc health insurance plans- सर्वश्रेष्ठ हेल्थ इंश्योरेंस की मदद से आप स्वयं और अपने परिवार के स्वास्थ्य को सुरक्षित रख सकते है। मतलब इंश्योरेंस पॉलिसी कई लाभ देती हैं, जिससे हॉस्पिटलाइज़ेशन से पहले और बाद के खर्चों सहित मेडिकल बिलों का भुगतान कर सकते हैं। और साथ ही अच्छा मेडिकल ट्रिटमेंट भी ले सकते है। Hdfc Health Insurance Hindi

Hdfc Ergo Health Insurance Plan (In Hindi) एक सर्वश्रेष्ठ हेल्थ इंश्योरेंस है, जिससे आपको बढ़ती मेडिकल लागतों के बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नही है। वर्तमान में इसके पास 1.5 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर हैं, जिन्होने इसे 4.4 की रेटिंग भी दी हैं। कंपनी के पास इलाज के लिए 10,000+ हॉस्पिटल का नेटवर्क है, जहां कैशलेस इलाज संभव है।

हेल्थ इंश्योरेंस के कई फायदे हैं, जैसे-

  1. चिकित्सा संबंधी खर्च
  2. हॉस्पीटलाइज़ेश का खर्च
  3. आईसीयू का खर्च
  4. एंबुलेंस का खर्च
  5. आयुष दवायों का खर्च
  6. डे-केयर (24 घंटे) प्रोसीजर

Religare हेल्थ इन्शुरन्स प्लान इन हिंदी में सभी जानकारिया Religare Health Insurance Hindi

Hdfc Ergo Health Insurance Plan In Hindi

critical illness policy- कई लोग Hdfc Health Insurance Hindi में समझना चाहते है, इसलिए हमने HDFC के सभी पॉलिसी प्लान को विस्तृत रूप से इस आर्टिकल में समझाया;-

माय: ऑप्टिमा सिक्योर हेल्थ इंश्योरेंस

health insurance premium calculator- यह Hdfc Health Insurance (Hindi Mein) लॉंच की हुई नयी पॉलिसी है, जिसमें आपको बिना किसी अतिरिक्त लागत के 4X कवरेज दिया जाता है। मतलब इस पॉलिसी में Health Secure, Secure Benefit, Plus Benefit और Restore Benefit जैसे लाभ मिलते हैं। Hdfc Health Insurance Hindi

Secure Benefit: इस पॉलिसी खरीद पर बीमा कवर को तुरंत और स्वत: दोगुना कर दिया जाता है।

Plus Benefit: इसमें 1 वर्ष बाद बेस कवरेज को 50% तक और 2 वर्ष बाद 100% बढ़ा दिया जाता है।

Restore Benefit: इस प्लान के तहत अगर आपके पास कवरेज नही है, तो यह आपके बेस कवरेज को 100% तक रिस्टोर कर देता है।

Protect Benefit: इसमें ग्राहकों को Consumables और सूचीबद्ध गैर-चिकित्सकीय खर्चों पर शून्य कटौती सुनिश्चित करता है। यह प्लान ग्राहको के लिए 50% तक डिकाउंट भी देता है, हालांकि दावे के समय कुछ पैसे का भुगतान करना होगा।

ऑप्टिमा रीस्टोर फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस प्लान

इस पॉलिसी प्लान में परिवार को स्वास्थ्य, खुशहाली और बेहतरीन सुरक्षा दी जाती है, मतलब ऑप्टिमा रिस्टोर से HDFC इंश्योरेंस के किसी भी हॉस्पीटल में पूरी तरह से कैशलेस इलाज करवा सकते है।

प्रमुख विशेषताएं

  1. एक क्लेम के तुरंत बाद अपने कवर का 100% रिस्टोर पाएं,
  2. बिना क्लेम पर 100% तक अतिरिक्त पॉलिसी कवर पाएं,
  3. हॉस्पिटलाइजेशन से 60 दिन पहले और 180 दिन बाद तक का पूरा कवरेज पाएं।

माय:हेल्थ सुरक्षा इंश्योरेंस

इस पॉलिसी में आपके स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाती है, जिसमे आपको 3 से 5 लाख रूपये तक की बीमित राशि मिलती है। यह प्लान व्यक्तियों, परिवारोँ और वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपयुक्त है। Hdfc Health Insurance Hindi

प्रमुख विशेषताएं

  1. फ्री हेल्थ चेक-अप की सुविधा,
  2. 45 वर्ष की उम्र तक कोई मेडिकल टेस्ट नहीं,
  3. इसमें रिन्यूअल के समय चुने गये प्लान के आधार पर 10, 25 या 200% तक अतिरिक्त बीमा राशि पाएं,.

केयर हेल्थ इन्शुरन्स की महत्वपूर्ण जानकारिया और क्यों जरुरी है Care Health Insurance Hindi

माय:हेल्थ कोटी सुरक्षा

इस पॉलिसी प्लान के तहत आपको 1 करोड़ रूपयें की बीमा राशि मिलती हैं। इस पॉलिसी से हॉस्पिटलाइजेशन के खर्च, गंभीर बीमारी इलाज, बड़ी सर्जरी खर्च आदि को कवर किया जाता हैं।

मुख्य विशेषताएं

  1. 50 लाख से 1 करोड़ रूपयें की बीमा राशि का विकल्प,
  2. किसी भी रूम को फ्री में चुनने की स्वतंत्रता,
  3. भर्ती होने के 60 दिन पहले और 180 दिन बात तक जांच, थेरेपी और परामर्श का कवरेज पाएं,
  4. क्लेम-फ्री रिन्यूअल पर बीमा राशि का १०% से १००% तक अतिरिक्त लाभ पाए

माय:हेल्थ विमेन सुरक्षा इंश्योरेंस

इस 1 ही पॉलिसी में महिलाओं से संबंधित 41 बीमारीयों का इलाज कवरेज दिया जाता है। इसमें आपको तीन तरह के प्लान मिलते हैं, विमेन कैंसर प्लस प्लान, Women CI Essential Plan और Women CI Comprehensive Plan.

प्रमुख विशेषताएं

  1. 41 बीमारों के खर्च का कवरेज,
  2. सर्जिकल प्रक्रियाओं के लिए कवरेज,
  3. नौकरी जाने, गर्भावस्था या नवजात शिशु को जटिलता पर अतिरिक्त भुगतान,

माय:हेल्थ मेडिश्योर सुपर टॉप-अप

इस पॉलिसी में आपको मौजुदा हेल्थ इंश्योरेंस के अलावा टॉप-अप सुविधा मिलती है, मतलब अगर आपका इंश्योरेंस आपकी स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को कवर करने के लिए पर्याप्त नही है तो आप अतिरिक्त सुपर टॉप-अप से पर्याप्त कवर पा सकते है।

प्रमुख विशेषताएं

  1. 55 वर्ष तक बिना हेल्थ चेक-अप के सुरक्षा पाएं,
  2. 2 वर्षों के पॉलिसी पर 5% छूट पाएं,

क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस

इस पॉलिसी के तहत कैंसर, स्ट्रोक, लकवा, किडनी फेलियर, पार्किंसन रोग, लाइव डिसऑर्डर आदि जैसे प्राणघातक गंभीर रोगों तथा लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों से संबंधित खर्चों का कवरेज दिया जाता है। इस तरह की बीमारियों के खर्चे भी काफी ज्यादा महंगे होते हैं, अत: यह काफी जरूरी पॉलिसी है। Hdfc Health Insurance Hindi

प्रमुख विशेषताएं

  1. 15 तक गंभीर बीमारियों के लिए कवरेज,
  2. 45 वर्ष तक बिना चेक-अप पर सुरक्षा,
  3. बीमारी के समय एक ही ट्रांजेक्शन में बीमा राशि पाएं,
  4. दो तरह के बेहतरिन प्लान विकल्प,

iCan कैंसर इंश्योरेंस प्लान

इस पॉलिस के तहत आपको कैंसर बीमार से लड़ने के लिए बीमा राशि दी जाती है, और यह कवरेज अंत तक मिलता है।

प्रमुख विशेषताएं

  1. परंपरागत और आधुनिक इलाज के लिए पूरा कवरेज,
  2. विशिष्ट गंभीरता के कैंसर पर एक ही ट्रांजेक्शन में बीमा राशि का 60% पाएं,
  3. कैंसर इलाज के साइड इफेक्ट पर फॉलो-अप केयर प्लान के तहत वर्ष में दो बार 3000 रूपये प्रतिपूर्ति पाएं,

Hdfc Ergo Health Insurance के लिए क्लैम कैसे करे

बीमार होने पर बीमा राशि प्राप्त करने के लिए आप आसान 4 स्टेप में क्लैम कर सकते है। और बहुत जल्द ही हेल्थ इंश्योरेंस कैशलेस क्लेम 20 मिनट में अप्रूव हो जाता है। इसके लिए निम्न प्रक्रिया को फोलो करें-

  1. बीमार होने पर हॉस्पीटल में Pre-Auth Form भरे,
  2. इसके बाद हॉस्पीटल HDFC insurance को सूचित करेगा,
  3. Pre-Auth Form अप्रूव होने पर आप हॉस्पिटलाइज हो सकते है,
  4. डिस्चार्ज होने पर कंपनी सीधे अस्पताल से क्लेम सेटल कर लेगी।

हम प्रतिपूर्ती क्लेम कैसे करे

प्रतिपूर्ती या भरपाई के लिए क्लैम का सेटलमेंट 6 घंटों में ही कर दिया जाता है और इसके लिए 6 चरणों को फॉलो करना पड़ता हैं, जैसें-

  1. नॉन नेटवर्क हॉस्पिटल में हस्पिटलाइजेशन होने पर शुरूआत में बिल भुगतान आपको करना होगा और बिल सुरक्षित रखना होगा।
  2. हस्पिटल से डिस्चार्ज होने पर क्लेम रजिस्टर करने के लिए बिल और इलाज के डॉक्यूमेंट भेजे।
  3. कंपनी क्लेम से संबंधित बिल और इलाज के डॉक्यूमेंट को वेरिफाई करेगा।
  4. क्लेम सही होने पर अप्रूव होगा और आपके पैसे बैंक अकाउंट में भेज दिये जाएंगे।

हेल्थ इंश्योरेंस में मिलने वाला टैक्स लाभ

buy medical insurance online-आज बाजार में विभिन्न प्रकार के बीमा पॉलिसियों के उपलब्ध होने से एक साधारण व्यक्ति उनका चुनाव करने में भ्रमित हो सकता है। अगर आपये सोचते हैकी साधारण बीमा आपको भविष्य में होने वाली किसी भी गंभीर बीमारीसे कवर प्रदान करेगी तो आप गलत है आईये जानते है कैसे :गंभीर बीमारी बीमा आम बीमा आपके इलाज के खर्चे का और अस्पताल में भर्ती होने पर जो व्यय होता है उसका वहन करते है। परन्तु गंभीरबीमारी बीमा गंभीर बीमारियों का खर्च का वहन करतीहै। Hdfc Health Insurance Hindi

1. पैरालिसिस

2. हार्ट अटैक

3. कोरोनरी आर्टरी बायपास सर्जरी

4. मल्टीप्ल स्क्लेरोसिस

5. मेजर ऑर्गन ट्रांसप्लांट

6. स्ट्रोक

7. कैंसर

hdfc ergo health insurance policy benefits hindi- उपरोक्त लिखे गए बीमारियों में से किसी एक के भी लक्षण पाए जाने की स्थिति मेंगंभीर बीमारी बीमा आपको एक तय रकम का भुगतान करती है। इस रकम का इस्तेमाल आप क़र्ज़ चुकाने में , इलाज के खर्च में , अपनी कमाई की भरपाई करने में या अपने रहन-सहन की स्थिति सुधारने में कर सकते है। hdfc ergo health insurance

Leave a Comment

x