HDFC बैंक पर्सनल लोन दस्तावेज, ब्याज दर, आवेदन प्रक्रिया HDFC Personal Loan Hindi
Last Updated on: 4th April 2022, 11:54 am
HDFC Personal Loan Hindi, hdfc bank se loan kaise le, hdfc bank information in hindi, hdfc personal loan calculator, hdfc personal loan calculator eligibility hindi, hdfc personal loan minimum salary 15000 hindi.
पर्सनल लोन, एक बेहद शानदार लोन होता है। क्योंकि पर्सनल लोन Unsecured प्रकार का लोन होता है, मतलब इस लोन के लिए हमें कंपनी या बैंक कोई भी Collateral गिरवी रखने या कोई गारंटर देने की आवश्यकता नही होती है। आज हम एक शानदार HDFC Personal Loan Hindi में और आसान भाषा में समझने की कोशिश करेंगे।
HDFC Bank Personal Loan Hindi का इस्तेमाल दैनिक जीवन में अनेक तरह से कर सकते हैं, जैसे शिक्षा, घूमने-फिरने, घर बनवाने, शादी, मेडिकल खर्च या कोई सामान खरिदने के लिए इत्यादि। इसके अलावा पर्सनल लोन का इस्तेमाल रोजाना के खर्चों के लिए भी कर सकते हैं।
इस एचजीएफसी पर्सनल लोन के अनेक फायदे है, जिनके बारे में हम इस लेख में विस्तार से चर्चा करेंगे, और बहुत ही आसान शब्दों में आप तक सभी जानकारीयां पहुचाएंगे। इसके अलावा अनेक सवालों के जवाब भी प्राप्त करेंगे।
जैसे; HDFC Personal Loan Hindi क्या है, एचडीएफसी बैंक से लोन कैसे ले, एचडीएफसी पर्सनल लोन रेट क्या है, HDFC Personal Loan Calculator In Hindi, HDFC Bank Personal Loan के लिए योग्यताएं और डॉक्यूमेंट क्या चाहिए, इत्यादि।
HDFC Bank Personal Loan Hindi
HDFC Bank का Personal Loan काफी किफायती और सरल लोन है, जो हमें सिर्फ 10 सैंकड में मिल जाता है अगर हम बैंक के मौजूदा ग्राहक है तो। हालांकि जो लोग HDFC के ग्राहक नही है वो भी 4 घंटे से भी कम समय में पर्सनल लोन ले सकते है।
HDFC के मौजूद ग्राहक बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर नेटबेंकिंग से, एटीएम या Loan Assist Application से पर्सनल लोन के लिए एप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा कोई भी अन्य व्यक्ति नजदिकी शाखा में जाकर आसान प्रोसेस से लोन ले सकता है।
पर्सनल लोन के साथ आप अपनी जररूत के हिसाब से रि-पेमेंट अवधि चुन सकते है, और मासिक किस्तो या EMI पर लौटा सकते है। HDFC बैंक से पर्सनल लोन 5 वर्षों की अवधि के लिए 40 लाख रूपयें तक लिया जा सकता है। इसकी ब्याज दरें काफी किफायती है, जो 10.25% प्रति वर्ष से शुरू होती है।
नोट: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में आपको 7.90% से 14.50% तक की ब्याज दरे मिलेंगी।
साउथ इंडियन बैंक एजुकेशन लोन पात्रता, दस्तावेज, ब्याज दर, आवेदन प्रक्रिया
HDFC Personal Loan Summary
hdfc personal loan features hindi- HDFC Personal Loan Hindi से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बाते भी हैं, जो निम्नलिखित हैं।
ब्याज दरें | 10.25% से शुरू |
अधिकतम लोन राशि | 45 लाख रूपयें |
रिपेमेंट अवधि | अधिकतम 5 वर्षों तक |
लोन प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि के लिए 2.5% तक, यानी नौकरीपेशा आवदकों के लिए अधिकतमा 25,000 तक |
लोन के लिए न्यूनतम मासिक आय | 25,000 रूपयें |
लोने लेने का तरिका | ऑनलाइन व ऑफलाइन |
लोन अप्रोवल में समय | 10 सैकेंड (निजी ग्राहकों के लिए) और 4 घंटे (अन्य ग्राहकों के लिए) |
लोन कैंसलेशन फीस, रीबुकिंग फीस | 0 रूपये, 1000 रूपयें |
ओवरड्यू EMI ब्याज | ओवरड्यू EMI राशि पर 2% प्रति माह |
HDFC Personal Loan Features
hdfc personal loan features hindi-
#1. तुरंत लोन मिलेगा
- बैंक एक मिनट में पात्रता की जांच करता है और चुनिंदा शाखा में लोन देता है।
- पहले से अनुमोदित HDFC बैंक ग्राहक होने पर 10 सैकंड में लोन राशि प्राप्त कर सकते है, अन्यथा अधिकतम 4 घंटे में लोन ले सकते है।
- कार्य दिवस में पेपर जमा करके केवल एक दिन में लोन ले सकते है।
#2. ऑनलाइन आवेदन सुविधा
- हम बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से सरल स्टेप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
#3. पर्सनल सुरक्षा बीमा
- हमें यहां पर 8 लाख का पर्सनल एक्सीडेंट कवर और 1 लाख का क्रिटिकल इलनेस कवर बीमा करवाने का लाभ मिलता है।
#4. जरूरत के आधार पर पर्सनल लोन
- हम अपनी किसी भी जरूरत के लिए लोन ले सकते है। और EMI का भी जरूरत के आधार पर चुनाव कर सकते है।
#5. 24x7 ग्राहक सहायता सुविधा
- हम फोन कॉल और SMS से कभी भी सहायता ले सकते है। HDFC Personal Loan Hindi
स्टार्टअप इंडिया सीड फंड के साथ शुरू करे अपना बिज़नेस Seed Funding India Hindi
एचडीएफसी पर्सनल लोन के फायदे
HDFC Personal Loan Hindi के अनेक फायदे हैं, जैसे-
- हम ऑनलाइन, एटीएम, Loan Assist Application या बैंक जाकर पर्सनल लोन ले सकते हैं।
- लोन की प्रोसेस में बहुत कम डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती हैं।
- पहले से ही HDFC के ग्राहक सिर्फ 10 सैकेंड में लोन राशि ले सकते है, और अन्य लोग अधिकतम 4 घंटे में लोन ले सकते है।
- पर्सनल लोन किसी काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे वोकेशनल कोर्स, शादि, शिक्षा, घर बनवाने, मेडिकल इमरजेंसी या घूमने-फिरने इत्यादि।
- इस लोन के लिए Collateral गिरवी रखने या गारंटर की जरूरत नही होती है।
- लोन के लिए सिर्फ ID Proof, Address Proof और इंकम सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है।
- स्वयं ही लोन रिपेमेंट की अवधि चुन सकते है।
- यहां पर अधिकतम 45 लाख रूपयें तक का पर्सनल लोन ले सकते है।
- पर्सनल लोन में छूट भी मिलती हैं।
एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन के प्रकार
HDFC Personal Loan Hindi के कई प्रकार हैं। जैसे-
- कोविड पर्सनल लोन,
- मैरिज लोन,
- ट्रैवल लोन,
- बैलेंस ट्रांसफर,
- इमरजेंसी लोन,
- Debt Consolidation Loan,
- होम रिनोवेशन लोन,
- स्टूडेंट लोन,
- टिचर लोन,
- महिलाओं के लिए लोन,
- नोकरीपेशा के लिए लोन,
- सरकारी कर्मचरियों के लिए लोन,
HDFC Personal Loan Interest Rate In Hindi
hdfc bank personal loan eligibility in hindi- अगर एचडीएफसी पर्सनल लोन रेट यानी ब्याज दर की बात करें तो इसकी ब्याज दरे 10.25% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। हालांकि आपको कितनी ब्याद दर पर लोन मिलेगा, यह आपके क्रेडिट स्कोर, जॉब प्रोफाइल, मासिक आय, लोन अवधि, लोन राशि इत्यादि बातों पर निर्भर करेगा। HDFC Personal Loan Hindi
HDFC पर्सनल लोन की तुलना में कुछ अन्य पर्सनल लोन भी हैं। जैसे-
Bank Name | Interest Rate |
HDFC Bank | 10.25-21% |
Indiabulls Dhani Loan | 13.99% + |
Indian Bank | 9.05-13.65% |
Tata Capital | 10.99% + |
Bank Of Baroda (BOB) | 9.50-15.60% |
Panjab National Bank (PNB) | 7.90-14.50% |
HDFC Bank Personal Loan Eligibility In Hindi
hdfc bank personal loan eligibility in hindi- हर लोन के लिए आवश्यक योग्यता का होना बेहद जरूरी है। इसी तरह HDFC Bank Personal Loan Hindi के लिए भी कुछ आवश्यक योग्यता होनी आवश्यक हैं। जैसे-
- प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी, सार्वजनिक क्षैत्रीय कर्मचारी (केंद्र सरकार, राज्य सरकार या स्थानीय) होना चाहिए,
- उम्र सीमा 21 से 60 वर्ष होनी चाहिए,
- किसी जगह पर कम से कम 2 वर्ष की नौकरी की हो, या फिर 1 साल से काम कर रहे हो।
- आपकी न्यूनतम मासिक सैलरी 25 से अधिक होनी चाहिए। (hdfc bank personal loan eligibility in hindi)
IDBI बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले सभी जानकारिया IDBI Bank Business Loan Hindi
HDFC Bank Personal Loan Documents in Hindi
- पहचान पत्र (आधार कार्य/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/वोटर आईडी इत्यादि)
- मूल निवासपत्र (आधार कार्ड/वोटर आईडी/बिजली बिल इत्यादि)
- पिछले 3 महिनों का बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महिनों की अपडेटेड बैंकबुक)
- फॉर्म-16 के साथ हाल ही की सैलरी स्लिप/सैलरी सर्टिफिकेट
एचडीएफसी बैंक से लोन कैसे ले
HDFC Bank Personal Loan Hindi की आवेदन प्रक्रिया सिर्फ 5 आसान चरणों में पूर्ण होती हैं। जैसे-
- #1. लोन राशि और लोन लेने का कारण तय करे। हम शादी से लेकर छुट्टियों की ट्रिप के लिए 1 से 10 लाख रूपयें का लोन ले सकते है।
- #2. अपनी पात्रता की जांच करे और एचडीएफसी पर्सनल लोन कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके पता करे कि आपको कितना लोन मिलेगा।
- #3. केलकुलेटर की मदद से EMI की गणना कर सकते है। सामान्यत: 1 लाख रूपयें की राशि पर मात्र 2149 रूपयें की न्यूनतम EMI होती है।
- #4. पर्सनल लोन के लिए नेटबैंकिंग, एटिएम या फिर बैंक वेबसाइट से आवेदन कर सकते है। इसके अलावा नजदीकी बैंक शाखा में जाकर भी आवेदन कर सकते है।
- #5. उपरोक्त जरूरी डॉक्यूमेंट को आवेदन के समय साथ में रखे, और उन्हे सबमिट कर दे।
HDFC Personal Loan EMI क्या है, और इसे कैसे कम किया जा सकता है
कुछ लोग HDFC Personal Loan Calculator In Hindi के बारे में भी जानना चाहते है, मतलब वे EMI को Calculate करना चाहते।
EMI यानी Equated Monthly Instalment, किसी लोन का एक अहम हिस्सा होता है। मतलब एक निश्चित अंतराल में (प्रतिमहिने) दी जाने वाली किस्ते होती है, जो लोन को चुकाने के लिए वापिस दी जाती है। EMI तीन कारकों पर निर्भर करती है, मतलब इन्ही कारको के आधार पर हम EMI को कम-ज्यादा कर सकते हैं।
- लोन की राशि,
- ब्याज की दर,
- समयावधि,
अगर हम लोन चुकाने के लिए समयावधि कम रखते है तो हमारी EMI भी कम होगी। इसके अलावा हमारा क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो ब्याज दर भी कम लगेगी।
Overdraft Account की सभी जानकारिया Overdraft Account Hindi
HDFC Personal Loan Calculator In Hindi के लिए दो Method उपयोग मे लिये जाते हैं, जैसे-
#1. फ्लैट दर मैथड:
EMI = (लोन राशि+ब्याज) / लोन अवधि (महिनों में)
#2. रिड्यूसिंग रेट मैथड:
EMI = [P X R X (1+R)^N] / [(1+R)^(N-1)]
जहां,
- P= कुल लोन राशि
- R= मासिक आधार पर ब्याज दर
- N= महीनों में लोन चकाने की अवधि
0 Comments