Last Updated on: 21st July 2023, 11:20 am
Bike Agency, Two wheeler dealership business plan, Hero Bike Dealership Hindi, Hero Dealership.
Bike Agency Business in Hindi- आज के समय में टू व्हीलर (Two wheeler) सबके पास है और ये आम हो गया है की हर व्यक्ति को अपने जीवन में टू व्हीलर की आवशक्तया तो होती ही है और इसी को देखते हुए भारत की कंपनियों ने टू व्हीलर (Two wheeler) बनानां भी बहुत ज्यादा कर दिया है और उनको मार्किट में लाने के लिए डीलर की जरूरत होती है अगर आप Two wheeler dealership business plan कर रहे है तो हम आपके लिए Hero Bike Dealership Hindi में बतायेगे की आप Hero की Two wheeler Bike Agency कैसे शुरू कर सकते है।
Hero motorcycle dealership franchise information- अगर आप भी अपने क्षेत्र में Two wheeler Bike Agency शुरू करना चाहते है तो हम आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी हम आपको बताने वाले है की आप कैसे Hero MotoCorp Company के साथ जुड़कर बिज़नेस शुरू करना शुरू कर सकते है ये बहुत आसान है लेकिन कुछ नियमो का पालन करना पड़ता है और निवेश करना पड़ता है जिससे आप Hero Motor Company के साथ जुड़कर अपना बिज़नेस hero bike dealer शुरू कर सके है। hero spare parts
आइये जानते है एक Hero Bike Dealership Hindi 2021 खोलने की प्रक्रिया क्या है? How can I start a two wheeler dealership?
Hero Bike Dealership Hindi
Hero MotoCorp Company- इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको थोड़ा कंपनी के बारे में भी जानना चाहिए तो आपको बता दे Hero Motor Company भारत की मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता कंपनी है यह दुनिया की सबसे बड़ी two-wheeler manufacturer कंपनी है इस कंपनी की शुरुवात 19 January 1984 में हुई थी यह एक भारतीय कंपनी (Indian Brands) है इस कंपनी का headquartered New Delhi भारत में है इस कंपनी ने हरियाणा राज्य के गुड़गांव और धारूहेड़ा, हरिद्वार, उत्तराखंड में अपने प्लान लगा रखे है ये कंपनी अपने बाइक प्रोडक्ट्स को पुरे भारत के साथ साथ अन्य देशो में भी बिज़नेस करती है। hero bikes dealership
Honda बाइक एजेंसी कैसे लें Honda Bike Dealership Hindi
Hero Bike Business Model
Hero Moto Corp Franchise – किसी भी कंपनी का बिज़नेस शुरू करने के लिए उसका बिज़नेस मॉडल समजना बहुत जरूरी है क्योकि वही से कंपनी और कंपनी के बिज़नेस के बारे में पता चलता है ये तो आपको बता दिया की ये कंपनी पूरी तरह से स्वदेसी (Indian Brands) है।
जैसे मार्किट में हर कंपनी अपनी टर्नओवर बढ़ाना चाहती है उसी प्रकार Hero MotoCorp Company भी अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए अपने नेटवर्क में इजाफा करना चाहती है और मार्किट में नए Hero Bike Dealership लेकर आना चाहती है जिससे कंपनी का नेटवर्क बढ़ेगा और कंपनी का प्रोडक्ट भी ज्यादा से ज्यादा बिकेगा अगर आप भी कंपनी के साथ जुड़कर Hero Dealership लेना चाहते है तो पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़िए।
New Japanese drama full details
Hero Bike Dealership की प्रमुख विशेषताय
- पूरी तरह से स्वदेसी (Indian Brands) है।
- भारत ( India) में दोपहिया वाहनों two-wheelers के लिए इसका 46% Market हिस्सेदारी है।
- देश की सबसे बड़ी two-wheeler मैन्युफैक्चरर कंपनी है।
- ऑटोमोबाइल उद्योग (Automobile Industry.)में हीरो मोटोकॉर्प ब्रांड की 37 साल से पहचान है।
- यह कंपनी देश में अपनी हल्की( light) और सस्ती (inexpensive) मोटरसाइकिलों के लिए जाना जाती है।
- अच्छी गुणवत्ता का Product
- अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड है।
- दुनिया में सबसे अधिक मान्यता प्राप्त ब्रांडों में से एक है।
- रोजगार का अफसर ज्यादा है।
- अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोगो की पसंद है।
- अधिक ग्राहक बनाने में मदद करती है।
- ग्राहकों और Dealership को संभालने के लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग देती है।
- तकनीकी और इंजीनियरिंग सहायता करती है।
- यह कंपनी सभी प्रोडक्ट पर अपने डीलर अच्छा मार्जिन देती है।
- hero motocorp complaint
Bike Agency के Business की मांग
हर घर की फली जरूरत है आज के समय में तो वो Two wheeler Bike आज आपको हर घर में देखने को मिल जायगी तो इस दृष्टिकोण से यह व्यवसाय काफी लाभकारी है भारत में आबादी ज्यादा होने के कारण Two wheeler Bike की आज ज्यादा मांग है ऐसे लोगों को टू व्हीलर खरीदने के लिए या फिर इसके स्पेयर पार्ट को खरीदने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता ऐसे में अगर आप ये बिज़नेस शुरू करते है तो यह व्यवसाय काफी लाभकारी होने वाला है।
Bharat पेट्रोल पंप कैसे खोले Bharat Petrol Pump Dealership Hindi
Hero Two wheeler dealership के लिए जरुरी चीजे
यदि कोई व्यक्ति Hero Two wheeler डीलरशिप लेना चाहता है तो उसको बहुत सी चीज़ो की जरूरी चीज़े कागजात की जरूरत होती है जैसे:-
- Showroom or Godown के लिए जगह होनी चाहिए।
- सभी कागजात पुरे होने चाहिए।
- Showroom or Godown के लिए एक्सपीरियंस वाला स्टाफ होना चाहिए।
- निवेश पूरा होना चाहिए आप इसके लिए लोन भी करा सकते है।
इन सबकी पूरी जानकारी विस्तार से निचे दी गयी है।
Hero डीलरशिप के लिए जमीन की जरुरत
how to get hero motocorp dealership- जैसे की हमने आपको बताया की Hero MotoCorp Company भारत की काफी ऊँचे लेवल की कंपनी है लेकिन ये आपका काम भी उसी तरीके से करती है जहा इसको बिज़नेस में विकास दिखाई देता है।
अगर बात करे Hero MotoCorp Company की तो ये कंपनी Hero Bike Dealership खुलवाने के लिए वाणिज्यिक केंद्रों (Commercial Area) को चुनती है चाहे को किसी भी जगह हो इसके लिए कंपनी ने अपनी एक टीम भी बनाई हुई है जो Dealership खुलवाने के लिए जगह का जायजा करती है और बाद में जगह को चुनती है Hero Bike Dealership खोलने के लिए आपके पास वाणिज्यिक केंद्रों (Commercial Area) में जगह होनी चाहिए।
इसमें आपको Showroom or Godown के लिए जगह चाहिए होती है और कुछ कस्टमर विजिटिंग के लिए थोड़ी जगह पार्किंग के लिए चाहिए होती है।
Trackon कूरियर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Trackon Franchise Hindi
Total Space Requirement= 5500 Square Feet. To 6000 Square Feet
Hero Two Wheeler Franchise Cost
hero bikes distributor- कोई भी व्यक्ति यदि Hero Two Wheelers Dealership लेना चाहता है तो अच्छी इन्वेस्टमेंट होनी चाहिए तभी Hero Two Wheelers Dealership मिल सकती है निवेश तो हर बिज़नेस का पहला कदम होता है और Hero Two Wheeler Dealership खोलने के लिए आपको कम से कम 1 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ सकते है ये सारा खर्चा आपका सभी मशीनो, जगह और स्टाफ को मिला कर है।
Hero Bike Dealership Cost:-
अगर ज़मीन आपकी खुद की है तो ये निवेश कम हो सकता है इसके अन्दर हो सबसे बड़ा खर्चा आता है वो है ज़मीन का तो हम आपको निवेश और ज़मीन से जुड़े खर्चो पर कुछ टिप्स देते है जो आपके निवेश को काफी कम करेंगे।
Tips- लेकिन शुरू ज़मीन मत खरीदिये उसे किराये पर ले और उसका किराया ऐसे सोच कर दे की जैसे किसी वर्कर की सैलरी दे रहे है इसे आप के निवेश पर बहुत असर पड़ेगा और निवेश करने में कमी आएगी जब आपका बिज़नेस अच्छे प्रॉफिट में आ जाय तब जाके आप अपनी ज़मीन खरीद सकते है।
Tips–अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।
अमीर बनने के बिजनेस-Business Ideas In Hindi 2021-22
Business के लिए लोन
भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।
अगर आप किसी भी बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो आपको इस लिस्ट में हर प्रकार के बिज़नेस लोन की सभी जानकारिया मिलने वाली है- Business Loans
Hero बाइक डीलरशिप के लिए जरुरी Document
इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Hero Franchise लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है।
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document
TIN No. & GST No
- Complete Property Document With Title & Address
- Lease Agreement
- NOC
इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi
लाइसेंस एवं पंजीकरण प्रक्रिया
आपको Bike Agency खोलने के लिए किसी भी प्रकार के Registration या फिर Licence के लिए खुद से आवेदन नहीं करना होगा आप जिस भी कंपनी की Bike Dealership प्राप्त करते हैं वह कंपनी आपको सब कुछ स्वयं कर के देती है बस आपको उनकी डीलरशिप प्राप्त करके Bike Spellings करने का कार्य करना पड़ता है। hero honda spare parts
Hero Bike Dealership Apply आवेदन कैसे करें
How do I get a Hero franchise?-फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवदेन करना पड़ता है आइये आपको इसके बारे में बताते है।
Hero Bike Dealership Apply:-
> सबसे पहले आपको Hero की official website पर जाना है। (hero motocorp dealership application)
> Home Page पर आपको Right साइड hero honda dealership application form आप्शन मिलेगा उसके उपर क्लिक करे।
>Start Application पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक hero bike dealership application form फॉर्म ओपन होगा।
>यहाँ पर आपको एक फॉर्म मिलेगा Channel Parthner Application Form इस फॉर्म को आपको भरना है और सबमिट कर देना है।
>यहाँ से आपकी सभी जानकारिया कंपनी के पास चली गयी है कंपनी आपके आवदेन में दी गयी सभी जानकारियों को देखने के बाद आपको खुद कांटेक्ट करेगी। hero honda dealership requirements
अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है तो तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी। hero dealership requirement
Staff Retirements For Hero Bike Agency
Hero Bike Agency शुरू करने के लिए आपको अलग अलग प्रकार के स्टाफ की जरूरत होती है जिनकी लिस्ट इस प्रकार है:-
- Manager
- Sales Coordinator
- Sales Consultant
- Technicians
- Supervisor
- Workshop manager
- Service Advisor
- Salespersons
- Maintenance Staff
- Other
Hero Bike Agency Profit Margin
What is the profit in bike showroom?- इस कंपनी का काम शुरू करने से आपको बता दे की ये सब कंपनी तय करती है की आपको 1 प्रोड्कट पर कितना कमिशन मिलता है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे की कंपनी आपको हर प्रोडक्ट बचने पर अच्छा प्रॉफिट मार्जिन भी profit margin in hero bike dealership देती है और कंपनी दुवारा कुछ Sales-Targets भी बनाए होते है अगर आप उनको पूरा करते है तो कंपनी अपने निजी प्रॉफिट में से भी आपको कमिशन देती है अगर बात करे महीने की कमाई की तो वो सबकुछ आपकी सेल के ऊपर निर्भर है की आप महीने में कितने प्रोडक्ट्स बेचते है लेकिन जो कमाई होती है वो आपके विक्री की ऊपर होती है जितना आप बेचोगे उतना ही आप कमाओगे इसलिए आपको इसमें ज्यादा से ज्यादा विक्री पर ध्यान देना है। profit margin in two wheeler dealership
2021में भारत की 10+सबसे अमीर महिलाएं- और उनकी Net Worth
Hero Customer Care Number
यदि आप Hero MotoCorp Ltd. से और कोई जानकारी लेना चाहते है तो आप इनके टोल फ्री नंबर 1800 266 0018.से कॉल करके ज्यादा जानकारी ले सकते है निचे इनका एड्रेस भी दिया गया है |
Website: Click Here
hero bikes contact number
Hero MotoCorp Ltd.
34, Community Centre, Basant Lok, Vasant Vihar,
New Delhi – 110057, India. (hero showroom contact number)
Tel: +91-11-26142451, 26144121
Fax: +91-11-26143321, 26143198
अगर आपको Hero Bike Dealership Hindi बिज़नेस से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।
I want hero e bike dealership
I want hero e bike dealership
Deler ship Lena h
Bike bechana hai sir agency
Hii sir
Hero agency kholne chahte
Main Hero agency dealership Banna chahta hun
Cool
Fresh
If company sponcer ,
Want to Hero bike Agency in village Dhand Distt-Kaithal, haryana.pin code 136020.
Dearlarshio
Dealer ship
Hello sir
Mr. Saroj Kumar
Hame Ek Hero Bike ke Dealership chahiye
Mil jayega sir
Mob. 9123264759
apply online
I went to bikes show room opening
Sir mujhe ek dealer ship lena hai bike ka
sir mere ko hero ka showroom kholna chahta hu plz help me
apply online
Namaskar sir
Hmm hero bike ki agency lena chahte h. Ph no. 7051190392
Sir me hero bike ki agency Lena Chate h sir