Himalaya स्टोर फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे Himalaya Store Franchise Hindi

Last Updated on: 2nd December 2021, 10:28 am
Himalaya Store Franchise Hindi, How to get Himalaya products dealership Hindi, Himalaya Wholesale Distributor Hindi, himalaya franchise hindi, himalaya products franchise hindi, himalaya products dealership, himalaya dealership
Himalaya Products Distributors Hindi- अगर आप हिमालय की फ्रैंचाइज़ी himalaya drug company distributorship शुरू करना चाहते है तो इसकी जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए इसमें आपको पूरी जानकारी समझ आ जायगी।
himalaya dealership kaise leहिमालय एक इंडियन Herbal Healthcare प्रोडक्ट कंपनी है इस कंपनी का का प्रोडक्ट इसके नाम से बिकता है और इसके प्रोडक्ट की डिमांड भी मार्किट में बहुत ज्यादा है हिमालय कंपनी भारत में हिमालय हर्बल हेल्थकेयर के नाम से स्वास्थ्य देखभाल उत्पादों का उत्पादन करती है जिनके उत्पादों में आयुर्वेदिक तत्व शामिल हैं इंडिया के अन्दर कुछ टॉप Herbal Healthcare प्रोडक्ट कंपनी में से है इस कंपनी का बिज़नेस भारत के इलावा विदेशो में भी फैला हुआ है। himalaya company products franchise
Himalaya Store Franchise Hindi
himalaya drug company dealership hindi-हिमालय कंपनी के बिज़नेस के बारे में थोड़ा जान लेते है Himalaya Drug Company एक इंडियन Herbal Healthcare प्रोडक्ट कंपनी है इस कंपनी की शुरुवात 1930 में Muhammad Manal द्वारा की गयी थी भारत में इस कंपनी के प्रोडक्ट की भी ज्यादा डिमांड है इंडिया के अन्दर कुछ टॉप Herbal Healthcare प्रोडक्ट कंपनी में से है और यह कंपनी इंडिया के साथ साथ 106 देशो के अन्दर बिज़नेस करती है यह Himalaya Global Holdings Ltd. (HGH) की Himalaya Drug Company Subsidry कंपनी है।
himalaya company products franchise profile- यह कंपनी आज 500 से अधिक प्रोडक्ट का प्रोडक्शन करती है और इस कंपनी के प्रोडक्ट 4,50,000 डॉक्टर के सुझाव के बनाये गये है और कंपनी कई प्रकार के नये नये प्रोडक्ट मार्किट में लांच करती रहती है आज इंडिया के अन्दर कंपनी ने बहुत से स्टोर ओपन करवा रखे है और धीरे धीरे कंपनी नये नये स्टोर ओपन कर रही है तो कोई भी person यदि Himalaya कंपनी की डीलरशिप लेकर बिज़नेस करना चाहता है तो बिलकुल सही बिज़नेस है और इसके अन्दर अच्छे पैसे कमाए जा सकते है।
स्टेशनरी बिज़नेस कैसे शुरू करे? How to Start Stationery Shop Hindi
Himalaya Store Franchise बिज़नेस डिमांड
सभी जानते है की हिमालय का प्रोडक्ट एक ब्रांड प्रोड्कट होता है लोगो का हिमालय पर काफी भरोशा है कंपनी अपने प्रोडक्ट को ऐसे तैयार करती है की किसी को भी किसी भी तरह की किसी परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए इसके प्रोडक्ट की मार्किट में बहुत डिमांड रहती है इसके इलावा जहा भी कंपनी ने अपने ऑफिसियल स्टोर बना रखे है वह पर तो कंपनी के ब्रांड प्रोडक्ट बिकते है जिसमे कंपनी के प्रोडक्ट की अच्छी डिमांड रहती है और बिज़नेस भी अच्छा चलता है।
हिमालय का बिज़नेस लगातार हल साल बढ़ रहा है कंपनी भी अपना नेटवर्क बढ़ाना चाहती है जिस प्रकार हर कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाती है उसी प्रकार Himalaya कंपनी भी चाहती है की अपने नेटवर्क को बढ़ाया जाय ज्यादा से ज्यादा नए डीलर बनाये जाय जिससे उनके प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक पहुंचे इसलिए आपके पास अच्छा मौका है इस कंपनी के साथ जुड़ने का और नया बिज़नेस शुरू करने का अगर आप इस कंपनी के साथ जुड़कर बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़िए।
हार्डवेयर स्टोर खोलने की सभी जानकारिया Hardware Business Hindi
Himalaya Store Franchise के लिए जगह की जरूरत?
किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले सबसे जरूरी है काम करने की जगह आइये जानते है की Himalaya को आप कितने एरिया में शुरू कर सकते है कंपनी के अनुसार आपके पास Himalaya स्टोर शुरू करने से पहले 300-500 वर्ग फुट की जगह का होना आवश्यक है और आपकी जगह किसी क्लिनिक, मॉल, बाजार, ज्यादा यातायात वाले एरिया और किसी मुख्या सड़क या हवाई अड़े के पास आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपके बिज़नेस के लिए भी बेहद फायदेमद हो सकता है।
Himalaya Store का डिज़ाइन
हिमालय कंपनी एक ब्रांडेड कंपनी है इसलिए इसके लिए आपको अपने हिमालय स्टोर का डिज़ाइन भी तैयार करवाना पड़ता है कंपनी इसके ब्रांडिंग अपने आप करती है केवल आपको फ्रैंचाइज़ी फीस और कंपनी को अपनी जगह के बारे में बताना है और इसका सारा खर्चा कंपनी ब्रांडिंग फीस के अंदर आती है।
Sheenlac पेंट डीलरशिप कैसे शुरू करे? Sheenlac Paints Dealership Hindi
Himalaya फ्रैंचाइज़ी के लिए जरूरी निवेश की जरूरत?
himalaya dealership cost-किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले उस कंपनी में कितना निवेश करना सही है इसका अंदाजा भी होना बेहद जरूरी है:-
Himalaya Store Franchise की फ्रैंचाइज़ी फीस (Brand Security या Security fees) लगती है लेकिन आपको जब ये फ्रैंचाइज़ी मिल जाती है तो उसको चलाने के लिए कुछ ख़र्चे करने पड़ते है-
फ्रैंचाइज़ी फीस- 5 लाख Franchise Fees
हिमालय फ्रैंचाइज़ी के अन्दर हो सबसे बड़ा खर्चा आता है वो है ज़मीन का होता है अगर आपकी अपनी है तो कम निवेश में शुरू कर सकते है या किराय पर ले सकते है।
Himalaya franchise cost in india- Himalaya फ्रैंचाइज़ी को शुरू करने के लिए आपको 20 लाख ( Himalaya franchise cost) तक का निवेश करना पड़ सकता है।
8 प्रकार के बिज़नेस लोन शुरू करे अपना बिज़नेस Types of Loans in India in Hindi
Business के लिए लोन
भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।
नया बिजनेस शुरू करने के लिए सरकारी लोन 2022 How to get New Business Loan Hindi
Himalaya Franchise के लिए दस्तावेज
इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Himalaya Franchise Franchise लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है।
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document
TIN No. & GST No.
Complete Property Document With Title & Address
Lease Agreement
NOC
इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi
Himalaya डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
himalaya franchise apply online-हिमालय की कंपनी की फ्रैंचाइज़ी के लिए आपको ऑनलाइन आवदेन करना पड़ता है।
सबसे पहले आपको Himalaya की वेबसाइट पर जाना है यहाँ आपको कंपनी से जुडी सभी जानकारिया ले सकते है। https://himalayawellness.in/
Home Page पर Contact का आप्शन मिलेगा
Contact के आप्शन के पर क्लिक करे
Form में आपको अपनी पूरी जानकारी (Himalaya Franchise application form) भेजनी है जैसे आप किस एरिया के लिए डीलरशिप लेना चाहते है उसके इलावा यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है।
इसके बाद कंपनी आपके मोबाइल पर एक इंटरव्यू लेती है उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है और आपके सभी कागजातों को देखती है इस प्रकार आप फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है इस काम को पूरा करने के लिए 10 से 12 हफ्तों का समय लगता है।
अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी।
Himalaya Store Franchise बिज़नेस में प्रॉफिट
Himalaya franchise profit- हिमालय एक डिमांड वाली कंपनी है जिसके प्रोडक्ट की डिमांड मार्किट में रहती है इस कंपनी के प्रोडक्ट से आप 35% तक का प्रॉफिट मार्जिन (himalaya company profile pdf) ले सकते है इस बिज़नेस में सारा प्रॉफिट आपकी सेल्लिंग पर निर्भर करता है जितनी ज्यादा सेल्लिंग होती उतना प्रॉफिट होता है कंपनी आपको मार्केटिंग के लिए भी मदद करती है इसलिए आपको अपनी सेल्लिंग में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने वाली शुरू से ही आप 50 हज़ार रुपया महीने की कमाई के साथ शुरू कर सकते है और आपकी कमाई धीरे धीरे बढ़ती चली जाती है।
कंपनी आपको कुछ टारगेट भी देती है जिसको अगर आप पूरा करते है तो कंपनी अपनी तरफ से आपको कमिशन भी देती है।
Himalaya Franchise Contact Number
Helpline Information
The Himalaya Drug Company, Makali,
Bengaluru – 562162
Call Us: 1–800–208–1930
Mon-Fri: 9:00am – 5:00pm
Email Us: [email protected]
अगर आपको Himalaya Store Franchise Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।
और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi
4 Comments
Bhushankumar Dadu Dongre · May 21, 2022 at 5:22 pm
मुझे जानकारी दिजीए
Neeraj Kumar paswan · August 5, 2022 at 1:43 am
Hamen store kholna hai
Neeraj Kumar paswan · August 5, 2022 at 1:46 am
Hamen store kholna hai Mujhe jankari dijiye
Ravindra Kumar Yadav Yadav · September 11, 2023 at 10:51 am
Ravindra yadav