हिंदुस्तानलीवर डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे शुरू करे Hindustan Unilever Distributor Hindi

Last Updated on: 26th February 2022, 10:36 am

Hindustan Unilever Distributor Hindi, hindustan unilever distributorship hindi, hindustan unilever dealership hindi, hindustan unilever franchise hindi, hindustan lever agency hindi, hindustan unilever products dealership hindi.

Hindustan Lever Limited Dealership Hindi- आज हम आपको हिंदुस्तानलीवर डिस्ट्रीब्यूटरशिप Hindustan Unilever Distributor Hindi के बारे में जानकारी देंगे की आप हिंदुस्तानलीवर कंपनी के साथ मिलकर कैसे एजेंसी (Hindustan Unilever Distributorship Hindi) की शुरुवात कर सकते है इस कंपनी का बिज़नेस मॉडल बहुत ही अच्छा और बहुत ही लाभदायक बिज़नेस है इस बिज़नेस एजेंसी की शुरुवात करना बहुत भी आसान है। hindustan unilever franchise details hindi

हिंदुस्तानलीवर कंपनी अपना प्रोडक्ट, बेवरेज, Personal Care, Water Purifier, जैसे प्रोडक्ट बनती है जिसकी डिमांड मार्किट में बहुत ज्यादा है इस कंपनी की एजेंसी लिए हुए लोग अच्छा मुनाफा कमा रहे है इस बिज़नेस में profit भी अच्छा मिलता है और कंपनी भी आपको पूरी तरह से सपोर्ट करती है। hindustan unilever products in hindi

अगर आप भी Hindustan Unilever के साथ जुड़कर अपनी नयी Hindustan Unilever Distributor की शुरुवात करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल में इस एजेंसी से जुडी सभी जानकारिया मिलने वाली है इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े। hindustan unilever franchise hindi

HUL Unilever Distributor Hindi

Hindustan Unilever कंपनी की एजेंसी की शुरुवात करने से पहले हम कंपनी की बारे में थोड़ा जान लेते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) Unilever PLC की भारतीय subsidiary कंपनी है  यह कंपनी बहुत से सिग्मेंट के अन्दर बिज़नस करती है और अलग अलग सिग्मेंट के प्रोडक्ट बनती है जैसे foods, beverages, cleaning agents, personal care products, water purifiers और consumer goods आदि आज हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के अंडर 35 ब्रांड के प्रोडक्ट और प्रोडक्ट की 20 categories है यह कंपनी 190 से ज्यादा देशो के अन्दर Food, Home Care, Personal Care और Refreshment products एक्सपोर्ट करती है और  2019 में € 52 बिलियन का वार्षिक बिक्री का कारोबार किया था और आज यह कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ा रही है। hindustan unilever franchise hindi

Hindustan Unilever कंपनी अपना नेटवर्क मार्किट में और ज्यादा बढ़ाना चाहती है जिसके लिए अपने नए डीलर मार्किट में लेकर आना चाहती है कोई भी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए नए नए डिस्ट्रीब्यूटर लाती है उसी प्रकार Hindustan Unilever कंपनी भी नेटवर्क बढ़ाना चाहती है इसलिए कोई भी व्यक्ति इस कंपनी के साथ मिलकर बिज़नेस शुरू करना चाहता है तो वो इस कंपनी की डीलरशिप ले सकता है। hindustan unilever distributorship

नेस्ले डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे शुरू करे? Nestle Distributorship Hindi

Hindustan Unilever Distributor के लिए जरुरी चीजे

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए उसमे लगने वाली चीज़ो की जरूरत होती है Hindustan Unilever Distributorship कंपनी की फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको जिन चीज़ो की जरूरत होती है वो इस प्रकार है-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक store बनाना पड़ता है।
  • Documentation required :- डीलरशिप के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है।
  • Worker requirement :- डीलरशिप के लिए कम से कम 5 Worker की जरुरत पड़ती है।
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है

इन सबकी पूरी जानकारी आपको निचे मिलने वाली है। hindustan unilever dealership

बिसलेरी एजेंसी कैसे ले जानिए पूरी जानकारी Bisleri Dealership Hindi

हिंदुस्तान यूनिलीवर डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए जमीन

Hindustan Unilever Distributorship कंपनी के प्रोडक्ट के डिमांड मार्किट में बहुत है इसलिए इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास शुरुवात से ही 800 Square फ़ीट जगह होनी बहुत जरूरी है इसमें आपको अपना stock रखने के लिए गोदाम और बैठने के लिए ऑफिस जी जरूरत होती है प्रोडक्ट की ज्यादा डिमांड होने के कारण आपको अपने पास ज्यादा प्रोडक्ट रखना पड़ेगा जिसके लिए आपके पास बड़ा गोदाम होना आवश्यक है इसके लिए आप ज़मीन किराय पर भी ले सकते है।  hindustan unilever franchise

Total Space Requirement- 800 Square Feet To 1000 Square Feet

हिंदुस्तान यूनिलीवर डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए निवेश

Hindustan Unilever Distributor पाने के लिए आपको निवेश के तौर पर अपनी जगह के बारे में सोचना है जहा आप काम शुरू करने वाले है यदि आपके पास नहीं है तो आप किराय पर ले सकते है उसके बाद कुछ अन्य खर्चे है जैसे:-

आपको शुरुवात में ही कंपनी की फ्रैंचाइज़ी फ़ीस देनी पड़ती है जो 5 लाख तक की होती है। hindustan unilever dealership cost

Godown शुरू और सेटअप करने के लिए 5 लाख का का खर्चा हो सकता है। hindustan unilever agency

स्टाफ का और अन्य खर्चे शामिल करे तो 5 लाख तक का हक सकता है। hindustan unilever dealership cost

अगर आप जहा बिज़नेस शरू कर रहे है वह आपको ज़मीन खरीदनी पड़ जाय जो आपको ये फ्रैंचाइज़ी शुरू करने के लिए 30 Lakh से भी ज्यादा का निवेश करना पड़ सकता है या ज़मीन खुदकी है तो आपका काम 15 से 20 लाख (Hindustan Unilever Distributor cost in india ) तक का खर्चा भी हो जाता है। hindustan lever distributorship

बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे Bikanervala Franchise Hindi

Business के लिए लोन

भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।  hindustan lever limited dealership

ITC प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले पूरी जानकारी ITC Franchise Hindi

Nestle Dealership खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज

इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की franchise लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है। 

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
TIN No. & GST No.

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi hindustan unilever limited distributorship

HUL Distributorship के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

hul कंपनी की डीलरशिप लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जाता है जो आप इनकी वेबसाइट से कर सकते है

ऑनलाइन आवदेन करने के लिए आप निचे दिए गए सेटप्स फॉलो कर सकते है।:-

सबसे पहले आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है   https://www.hul.co.in/

वेबसाइट पर होम पेज पर ही आपको Contact Us का ऑप्शन मिलता है hindustan unilever distributor apply online

Contact में आपको अपनी पूरी जानकारी भेजनी है जैसे आप किस एरिया के लिए डीलरशिप लेना चाहते है उसके इलावा यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है।

Hindustan unilever franchise details hindi – इसके बाद कंपनी आपके मोबाइल पर एक इंटरव्यू लेती है उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है और आपके सभी कागजातों को देखती है इस प्रकार आप फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है इस काम को पूरा करने के लिए 10 से 12 हफ्तों का समय लगता है।अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है तो  तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी। 

HUL Unilever Distributor के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Hindustan unilever distributor profit-इस कंपनी के प्रोडट्स से 10% से 15% तक का प्रॉफिट मार्जिन निकाल सकते है इस बिज़नेस में सारा प्रॉफिट आपकी सेल्लिंग पर निर्भर करता है जितनी ज्यादा सेल्लिंग होती उतना प्रॉफिट होता है कंपनी आपको मार्केटिंग के लिए भी मदद करती है इसलिए आपको अपनी सेल्लिंग में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने वाली शुरू से ही आप 50 हज़ार रुपया महीने की कमाई के साथ शुरू कर सकते है और आपकी कमाई धीरे धीरे बढ़ती चली जाती है। hindustan unilever franchise details hindi

Balaji Wafers डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने पूरी जानकारी Balaji Wafers Distributor Hindi

Hindustan Unilever Limited  Distributorship Contact Number Hindi

Hindustan Unilever Limited,
Unilever House,
B. D. Sawant Marg,
Chakala, Andheri (E),
Mumbai – 400 099.

  • Mumbai Head Office: 022 5043 3000
  • Delhi Regional Office: 0124 5094101
  • Chennai Regional Office: 044 71206150
  • Kolkata Regional Office: 033 71113500

अगर आपको Hindustan Unilever Distributor Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

4 thoughts on “हिंदुस्तानलीवर डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे शुरू करे Hindustan Unilever Distributor Hindi”

    • Place-Sukrauli Hata Kushinagar Uttar Pradesh pin code 274207 mai Hindustan Universal limited company ka distributor ka kam lena chahata hun mere pass gadi godam hai MO nu 8052656940

      Reply

Leave a Comment

x