2023 महिलाओं दुवारा घर से पैसा कमाने वाले बिज़नेस Ideas Housewife Business Ideas in Hindi

Last Updated on: 6th December 2022, 04:58 pm

housewife business ideas in hindi, business ideas for housewives in hindi, house wife work at home ideas in hindi, business ideas for housewives in hindi, housewife business hindi, housewife work from home ideas, business from home for housewife, business ideas for housewives in hindi, housewife business ideas hindi

Business at home for Housewife Hindi- आज के समय में हर कोई पैसे कामना चाहता है और आज के समय में महगाई की दौर में ये और भी बहुत जरूरी हो गया है आज हम उन सभी house wife work at home ideas in hindi हाउसवाइफ के लिए Business Ideas in hindi लेकर आये है जो हर रोज गूगल पर सर्च करती है की घर से कौनसे काम किये जा सकते है। housewife business ideas in india

housewife business ideas in hindi- शिक्षा ने आज हर किसी को आगे बढ़ाया है चाहे वो पुरष हो या महिला और शादी में बाद जो महिलाय घर business from home for housewife से काम करने के बारे में सोचती है उनकी सोच अच्छी है क्योकि आज के समय में महगाई इतनी बढ़ गयी है की घर का खर्चा चलाने के लिए मुसीबतो को सामना करना पड़ता है इसलिए सभी महिलाय सोचती है की वो अपने घर से किस काम को शुरू करके पैसा कैसे कमा सकती है और आज के समय इंटरनेट का है इस आधुनिक युग में तो घर से पैसा कामना और भी आसान हो गया है। housewife business ideas in india

housewife home business ideas in hindi- आज हम आपको बतायगे Housewife Business Ideas in Hindi की अगर आप एक हाउसवाइफ है और घर से काम शुरू करके पैसा कामना चाहती है तो इस आर्टिकल में आपको एक से बढ़कर एक ऐसे आइडियाज बतायेगे की आप उनसे शुरू से ही पैसा कामना शुरू कर सकती है इसके लिए आपके पास आज के समय में इंटरनेट के साथ साथ कंप्यूटर की भी जानकारी होनी चाहिए या आपको कुछ बिना इंटरनेट से जुड़े अच्छे बिज़नेस आइडियाज भी देंगे आइये जानते है इनके बारे में और आप इन्हे कैसे शुरू कर सकते है। Housewife Business Ideas in Hindi

Housewife Business Ideas in Hindi की जानकारी

कौन नहीं चाहता की वो पैसा कमाए और अपने सपने खुद पुरे करे सभी चाहते है और महिलाय तो आजकल सभी के साथ कदम के साथ कदम मिलाकर चल रही है आधुनिक युग है सभी को चाहिए की अपने दुवारा कोई काम शुरू किया जाय और जैसा की सभी जानते है की महिलाएं आज के समय में लगभग हर क्षेत्र में अपना नाम ऊंचा कर रही हैं घर के काम को करने के साथ साथ बहुत सी महिलाएं तो खुद का बिजनेस या जॉब भी कर रही हैं बहुत सी महिलाओं का तो ये सपना होता है की पहले एक बिजनेस या जॉब करें और उसमे सफल होने के बाद शादी लेकिन आजकल सब जानते है की केवल आदमी की कमाई से घर चलाना मुश्किल है इसलिए काफी महिलाय अपना खुदका बिज़नेस शुरू करना चाहती है जो एक अच्छी बात भी है। house wife ke liye ghar baithe business

आपको इस आर्टिकल में सभी जानकारियों के साथ बताया जायेगा की आप घर से कोनसा काम शुरू कर सकती है कैसे शुरू कर सकती है और शुरू करने के लिए क्या क्या जरुरी है अगर किसी भी काम को शुरू करने में ज्यादा पैसे लगते है तो उसके लिए लोन कैसे अप्लाई और कोनसा लोन लिया जायगेगा सभी जानकारिया आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है और इससे इलावा आपको आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों बिज़नेस के बारे में बताएगा जायेगा। house wife ke liye ghar baithe business

बड़े-बड़े शहरों में किसी भी चीज को खरीदने के लिए अच्छे-खासे पैसे देने होते हैं इस Housewife Business Ideas in Hindi के पोस्ट को पढ़कर आप भी पैसे कमा सकती हैं। तो आज के पोस्ट में मैं उन माताओं और बहनों के लिए कुछ बिज़नस आईडिया लेकर आया हूँ जो शिक्षित है, हुनरमंद हैं, जिनके अन्दर कुछ करने की काबिलियत है वें अपने जीवन में कुछ करना चाहती हैं और अपने पैरों पर खड़ी होना चाहती हैं।

1. सिलाई का काम

house wife ke liye business-सिलाई का काम एक ऐसा काम जो भारतीय सस्कृति से जुड़ा हुआ काम है भारत में 60% से ज्यादा महिलाय इस काम में रूचि रखती है और इसके इलावा इस काम को करने वाली महिलाय केवल 25% है सिलाई का काम एक ऐसा काम है जिसके लिए अनुभव भी होना जरुरी है इसके लिए आपको किसी सिलाई सेंटर से अनुभव ले सकते है और आज के समय में तो डिज़ाइन से सिलाई की जाती है जिसकी कीमत भी ज्यादा मिलती है। house wife ke liye business

जाहिर से बात हर अगर आप इस काम को अनुभव के बाद शुरू करती है तो आप शुरू से ही अच्छे पैसा बना सकती है शुरू में आप अपना काम घर से शुरू कर सकती है और बाद में बड़े लेवल पर लेजाने के लिए किसी शॉप की किराय पर लेकर इस बिज़नेस को आसानी से बड़े लेवल पर लेजा सकती है शुरुवात में अगर आप महीने में 15 सूट की सिलाई भी करती है है तो आराम से 10 हज़ार का बिज़नेस बना सकती है जो धीरे धीरे बढ़ता चला जायगा। Housewife Business Ideas in Hindi

2. पर्दे बनाने का बिज़नेस

housewife ke liye ghar baithe business- अच्छे अच्छे डिज़ाइन के परदे बनाकर मार्किट में बेचना ये भी एक अच्छा बिज़नेस है आज हर कोई अपना घर परदे से ही ज्यादा सजाता है इस बिज़नेस को कोई भी सिलाई जानने वाली महिला थोड़ा और अनुभव लेकर इस बिज़नेस की शुरुवात कर सकती है।

परदे बनाने के लिए आपको डिज़ाइन वाला कपडा अलग अलग प्रकार के धागे और कुछ लोहे के छल्ले की जरूरत होती है परदे के बिज़नेस में 50% तक का प्रॉफिट मार्जिन निकाल सकते है इस बिज़नेस को करने के लिए आपको सिलाई के साथ साथ परदे बनाने का भी अनुभव होना चाहिए आप सिलाई के साथ साथ इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है जो आपको दोगुना फायदा देगा। Housewife Business Ideas in Hindi

3. जनरल स्टोर शुरू करे?

house wife work at home ideas in hindi-जनरल स्टोर को करियाना स्टोर भी बोला जाता है यानि परचून की दुकान जहा पर रोजाना प्रयोग (Daily Use) वाली चीज़े मिलती है  General Store Profit Margin कितना रहता है करियाना स्टोर का काम ऐसा है ये आपको पहले दिन से सी कमाई करके दे सकता है

इसलिए शुरू में ज्यादा प्रॉफिट निकालने के चकर में ज्यादा मार्जिन पर सामान न बेचे पहले ग्राहक बनाए और अपने Competitors  से थोड़ा कम मार्जिन पर सामान बेचे बाद में कस्टमर्स बनने के बाद आप Full-Margin पर सामान बेच सकते है Housewife Business Ideas in Hindi

भारत में हर गली हर मोहल्ले छोटे गाओ (Village) से लेकर बड़े बड़े शहर में General Store Business का ही बोलबाला है General Store Opening के लिए सारा Process आसान होता है लेकिन इसमें हर कदम बहुत जरूरी होता है अगर कोई व्यक्ति अच्छे ढग से General Store Business Plan अच्छे से बनाकर बिज़नेस करे तो थोड़े ही समय में वो लाभ (Profit) कमाने लगता है

इस लिस्ट के ज़रिये इसमें आप अपना प्रॉफिट मार्जिन निकाल सकते है एक एवरेज लगाया जाय तो आप करियाना स्टोर से 10 % से 15% तक का प्रॉफिट मार्जिन निकाल सकते है। Housewife Business Ideas in Hindi

जनरल स्टोर कैसे खोले पूरी जानकारी पढ़े- जनरल स्टोर कैसे खोला जाता है? सभी जानकारिया

4. होम ट्यूशन

house wife work at home ideas in hindi- बहुत सी महिलाओं के मन में यह सवाल होता है कि बिना पैसे निवेश किए बिजनेस कैसे शुरू करें? तो उनके लिए भी एक ऐसा बिजनेस है जिसमें एक भी रुपए निवेश करने की जरूरत नहीं है आप इसे घर बैठे शुरू कर सकती हैं और वो है होम ट्यूशन का व्यापार। यह एक ऐसा व्यापार है जिसे आप अपने घर से बिना पैसे निवेश किए शुरू कर सकती हैं।

होम ट्यूशन सेंटर से महीने के ₹20000 कमाने के लिए आपको Shift Wise बच्चों को पढ़ाना होगा। आप हर घंटे 10 बच्चों को पढ़ा सकते हैं और उनके Class के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं। कम समय में ज्यादा बच्चों को लाने के लिए आप एक और तरीके का सहारा ले सकते हैं कि शुरुआत के 1 सप्ताह आप बिल्कुल मुफ्त पढ़ाएं। Housewife Business Ideas in Hindi

बात रही बच्चे पढ़ेंगे कहां? तो इसके लिए आप जहां रहते हैं वहीं पर बच्चों को पढ़ा सकते हैं। अगर आपके घर में जगह की कमी है तो इसके लिए आप एक किराए पर Room भी ले सकते हैं। जो लगभग आपको ₹2000 से ₹4000 के बीच में आसानी से आ जाएगा। इसके अलावा अगर आप कुछ पैसे निवेश कर सकते हैं तो बच्चों के बैठने के लिए आपको कुछ एक टेबल हुआ कुर्सी खरीद लें। 

कोचिंग सेण्टर खोलने की सभी जानकारिया जानिए Coaching Center Kaise Khole

5. मिठाई का बिजनेस

business ideas for housewives in hindi- अगर आप ऐसा बिज़नेस तलाश रहे है जिसमे निवेश कम हो और मुनाफा ज्यादा हो तो आपको मिठाई की दुकान की शुरुवात (mithai ki dukan kaise khole) करनी चाहिए मिठाई की दुकान पर आप केवल दुकान से ही नहीं बल्कि इसके इलावा दुकान के अलग भी पैसा बना सकते है इसकी लिए पहले आपको इस बिज़नेस की शुरुवात करनी होती है। 

मिठाई का बिज़नेस (Sweet Shop Business Plan Hindi) भारत में सदाबहार चलने वाला बिज़नेस है जिसकी डिमांड भारत में हमेशा रहती है क्योकि मिठाई सबको खानी पसद है कोई भी त्यौहार, शादी, जन्मदिन, या किसी अन्य शुभ अवशर पर मिठाई का ही प्रयोग किया है हम घर में भी रोजाना मिठाइयों का सेवन करते है। Housewife Business Ideas in Hindi

आज भारत में लाखो लोग है जो मिठाई का बिज़नेस शुरू करके लाखो रुपए कमा रहे है अगर आप भी मिठाई शॉप के बिज़नेस प्लान की जानकारी लेकर इस बिज़नेस की शुरुवात करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल में इसकी पूरी जानकारी मिलने वाली है।- मिठाई का बिजनेस शुरू करने की पूरी जानकारी

6. डांस क्लास

अगर आपको डांस करना आता है तथा इसमें रुचि भी है तो आप घर से एक डांस क्लास शुरु कर सकती हैं। अभी के माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ और भी चीजों को सीखने के लिए बोलते हैं जिसमें डांस भी आता है। डांस क्लास का व्यापार शुरू करने के लिए आपके पास एक बड़ी सी रूम होनी जरूरी है जिसमें अब बच्चों को डांस सिखाएंगे। Housewife Business Ideas in Hindi

इसके साथ साथ ही आपको एक अच्छा सा म्यूजिक सिस्टम लेना होगा और कुछ लाइटिंग का काम भी करवाना होगा। इस व्यापार को बहुत कम रुपए निवेश करके शुरू किया जा सकता है। अगर आपके घर में जगह नहीं है तो इसका भी इलाज है। आप एक रूम रेंट पर भी ले सकती हैं।  Housewife Business Ideas in Hindi

रूम का किराया आपको ₹2000 से ₹5000 के बीच में लग सकता है तथा एक अच्छा सा म्यूजिक सिस्टम लेने में आपको 5000 से ₹10000 निवेश करने पड़ सकते हैं। कुल मिलाकर आपको अपना खुद का एक डांस क्लास शुरू करने के लिए ₹20000 तक निवेश करने पर सकते हैं।

7. बेकरी की दुकान

पुरे दुनिया में जो ज्यादातर प्रोडक्ट खाये जाते है वो बेकरी की अंदर आते है और बेकरी से बने प्रोडक्ट की मांग लगातार बढ़ रही है ब्रेड, बिस्किट, डबल रोटी, केक अन्य प्रकार के प्रोडक्ट्स बेकरी की ही देन है बेकरी भी व्यक्ति के खाने के लिए उनके जीवन का हिस्सा बन चुकी है और इसी कारण इसे आप बिज़नेस की शुरुवात भी कर सकते है बेकरी ने मनुष्य के जीवन में ऐसी जगह बनाई है की हर घर में बेकरी से बानी चीज़ो का इस्तेमाल किया है है इसका बिज़नेस भी बहुत मुनाफे वाला बिज़नेस है जिसका सीधा प्रभाव आप अपने प्रॉफिट पर देख सकते है।

बेकरी के प्रोडक्ट पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा खाये जाते है इसके प्रोड्कट बच्चो से लेकर बूढ़े तक भी खाते है इसलिए इस बिज़नेस की डिमांड मार्किट में ज्यादा है इस बिज़नेस के प्रोड्कट घर में रोज प्रयोग किये जाते है इसलिए भी इस बिज़नेस की डिमांड मार्किट में ज्यादा है

बेकरी की दुकान कैसे खोले? Bakery Business Plan in Hindi

8. फोटोकॉपी की दुकान

आज के समय में फोटोकॉपी का बिज़नेस इतना बढ़ गया है की जबसे लोगो को ज्यादा कागजातों की जरूरत होती है तो वो फोटोकॉपी करने फोटोकॉपी शॉप की तरफ ही भागते है इस बिज़नेस की शुरू करना भी आसान है मार्किट रिसर्च में पाया गया है ये बिज़नेस हमेशा डिमांड में रहता है और इसको शुरू करना भी आसान है इस बिज़नेस में किसी विशेष अनुभव की भी जरूरत नहीं होती है इस बिज़नेस से जुड़े हुए लोग बहुत अच्छा पैसा भी बना रहे है। Housewife Business Ideas in Hindi

वैसे तो फोटो कॉपी के बिज़नेस के बारे में बताने की जरूरत नहीं है सभी जानते है इस बिज़नेस के बारे में इसमें कैसे काम किया जाता है केवल किसी कागज की फोटो कॉपी करना इस बिज़नेस का मेन काम है इस बिज़नेस को बढ़ाने के लिए आप किसी अन्य काम को भी इस काम में जोड़ सकते है जैसे अगर आप कंप्यूटर चलाना जानते है तो आप किसी भी नौकरी के फार्म या अन्य कंप्यूटर से जुड़े हुए काम भी इस बिज़नेस के साथ जोड़ सकते है।

फोटोकॉपी की दुकान कैसे शुरू करें Photocopy Shop Kaise Shuru Kare?

9. केक का व्यापार

अगर आप केक बनाने में माहिर हैं तो इस व्यापार को अपने घर से बहुत कम रुपए निवेश करके शुरू कर सकती हैं। केक बनाने के लिए बस आपके पास है एक Oven होना जरूरी है। इसके अलावा केक बनाने के लिए जो भी सामग्री होती है वह मार्केट में आपको आसानी से मिल जाती है।

केक का व्यापार आप मात्र ₹10000 से ₹15000 निवेश करके शुरू कर सकती हैं और महीने का 15000 से ₹20000 आसानी से कमा सकती हैं। शुरुआती समय में आप अपने आस-पड़ोस, गली मोहल्ले से संपर्क करके ऑर्डर ले सकती हैं तथा बाद में जब आपको थोड़ा बहुत अनुभव आ जाए तो आप केक की दुकान से भी संपर्क करके ऑर्डर ले सकती हैं।  Housewife Business Ideas in Hindi

अभी के समय में बहुत सी महिलाएं इस व्यापार को अपने घर से करके अच्छी खासी कमाई कर रही हैं। केक का व्यापार पूरी तरह से इसके मार्केटिंग पर निर्भर करता है। आप किस प्रकार इसके प्रचार-प्रसार करती हैं। जितना ज्यादा आप इसकी प्रचार प्रसार करेंगे आपको इतने ज्यादा ऑर्डर मिल सकते हैं। 

ज्यादा आर्डर लेने के लिए आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन इसकी प्रचार प्रसार कर सकते हैं। इसमें आपको थोड़ी बहुत और पैसे निवेश करने पड़ सकते हैं। हालांकि बाद में आपको इससे लाभ भी उतना हीं ज्यादा होगा। बाद में जब आपको अच्छे खासे ऑर्डर मिलने लगे और आपको लगने लगे कि घर से इसे करना अब नामुमकिन है तो आप एक केक शॉप भी खोल सकती हैं। Housewife Business Ideas in Hindi

10. कपूर बनाने का बिज़नेस

Housewife Business Ideas in Hindi – कपूर का भारतीय सस्कृति में अहम् हिस्सा है इसका प्रयोग पूजा के लिए ज्यादा किया जाता है और विभिन्न प्रकार की बीमारियों के लिए दवा बनाने में भी कपूर का ही प्रयोग किया जाता है कैम्फर को भाप आसवन, शुद्धिकरण और लकड़ी की टहनियाँ, पेड़ की टहनियाँ और छाल के माध्यम से बनाया जाता है इसके बनाने के बिज़नेस की मार्किट में बहुत ज्यादा डिमांड है इसको बनाने के बिज़नेस की पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी। Housewife Business Ideas in Hindi

कपूर बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें Camphor Making Business Hindi

11. सोशल मीडिया Influencer

Housewife Business Ideas in Hindi – बढ़ती टेक्नोलॉजी से ऑनलाइन बिज़नेस भी बहुत ज्यादा आ रहे है एक ऐसा ही बिज़नेस है इन्फ्लुएंसर (Influencer) इस बिज़नेस की अपनी एक अलग ही पहचान है इसको हम Social Media Influencer भी कहते है क्योकि ये सारा काम सोशल मीडिया से ही होता है आज के समय में 86% लोग कुछ भी सामान खरीदने से पहले उसको इंटरनेट पर चैक करते है ये भी एक Influencer Marketing का एक अहम् हिस्सा है।

जैसे जैसे लोग ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया के साथ जुड़ रहे है इनसे बिज़नेस भी आ रहे है जो लोग ज्यादा से ज्यादा  Social Media प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि चलाते है वो अपना इन्फ्लुएंसर का बिज़नेस भी शुरू कर सकते है इसमें कमाई भी बहुत ज्यादा होती है और मार्किट में पहचान बनती है और आपकी फैन फॉलोविंग भी आने लगती है कमाई के साथ साथ आप अपने फैन भी बना सकते है।

सोशल मीडिया Influencer कैसे बने और पैसे कैसे कमाए? Social Media Influencer Hindi

12. स्टेशनरी बिज़नेस

स्टेशनरी का बिज़नेस शिक्षा से जुड़ा हुआ बिज़नेस है जहा लिखाई पढाई का काम होता है वहा स्टेशनरी की जरूरत होती है जैसा की सभी जानते है की स्टेशनरी हमारे जीवन का अहम् हिस्सा है और आज के आधुनिक युग में स्टेशनरी का प्रयोग हर कोई करता है हर व्यक्ति को दिन में कई बार स्टेशनरी के सामान की जरूरत होती है इसलिए सभी को अपने पास हर समय पेन रखना पड़ता है इसके इलावा पेन घर से स्कूल और स्कूल से दफ्तर तक हर जगह स्टेशनरी की आवश्यकता होती है आज भारत में बहुत सी कंपनिया स्टेशनरी का निर्माण करती है लेकिन मार्किट में स्टेशनरी की डिमांड फिर भी बानी रहती है जो कभी ख़तम नहीं होने वाली है। Housewife Business Ideas in Hindi

स्टेशनरी बिज़नेस कैसे शुरू करे? How to Start Stationery Shop Hindi

13. पेन बनाने का बिज़नेस

Housewife Business Ideas in Hindi – जैसा की सभी जानते है की पेन हमारे जीवन का अहम् हिस्सा है और आज के आधुनिक युग में पेन का प्रयोग हर कोई करता है हर व्यक्ति को दिन में कई बार पेन की जरूरत होती है इसलिए सभी को अपने पास हर समय पेन रखना पड़ता है इसके इलावा पेन  घर से स्कूल और स्कूल से दफ्तर तक हर जगह पेन की आवश्यकता होती है आज भारत में बहुत सी कंपनिया पेन का निर्माण करती है लेकिन मार्किट में पेन की डिमांड फिर भी बानी रहती है जो कभी ख़तम नहीं होने वाली है।  Housewife Business Ideas in Hindi

Ball pen making business hindi-पेन के बिज़नेस में प्रॉफिट मार्जिन को देखते हुए पेन का बिज़नेस बहुत अच्छा बिज़नेस है पेन रोजाना प्रयोग होने वाला प्रोडक्ट है आप पेन के बिज़नेस को अपने घर से ही और कम निवेश में भी शरू कर सकते है। Housewife Business Ideas in Hindi

पेन बनाने का बिज़नेस शुरू कैसे करें? Pen Making Business Hindi

14. बुटीक बिज़नेस

जब एक महिला अपना बुटीक की शुरुवात करती है तो एक अच्छा और प्रभावशाली इन्वेस्टमेंट माना जाता (Boutique Ka Business Kaise Kare) है बुटीक का बिज़नेस फैसन से जुड़ा हुआ बिज़नेस है और फैशन से जुड़ा हुआ बिज़नेस आज के समय में लगातार ट्रेंडिंग में रहता है एक बुटीक की शुरुवात करना एक अच्छे बिज़नेस की शुरुवात के बराबर माना जाता है। Housewife Business Ideas in Hindi

बुटीक के बिज़नेस को शुरू करने से पहले थोड़ा बुटीक के बिज़नेस की जानकारियों के बारे में जान लेते है बुटीक का बिज़नेस ज्यादातर महिलाओं के लिए सजाने सवारने वाला बिज़नेस होता है आजकल सभी महिलाओं को अलग अलग प्रकार के डिज़ाइन के कपडे बनवाना पसद होता है जो सभी कार्य बुटीक पर ही किये जाते है। Housewife Business Ideas in Hindi

बुटीक का बिज़नेस महिलाओ की सजाने, सुंदर और स्टाइलिश ड्रेस डिजाइन बनाने के बिज़नेस होता है आजकल तो इस बिज़नेस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से किया जा सकता है  और बुटीक का बिजनेस हर वह महिला कर सकती है जिसे डिजाइन, रंग, कट्स और फैशन को लेकर रुचि हो क्योकि सभी कार्य इन्ही कार्यो से जुड़े हुए होते है। Housewife Business Ideas in Hindi

बुटीक बिज़नेस कैसे शुरू करे जाने पूरी जानकारी Boutique Business Plan Hindi

15. कॉस्मेटिक की दुकान

आज के समय में कॉस्मेटिक की दुकान पर आप केवल महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि पुरषो के लिए भी सामान मिलता है कॉस्मेटिक के बिज़नेस के बारे में आप अच्छे से जानते होंगे लेकिन आप इसको शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो आपको इस बिज़नेस की पूरी जानकारी की Cosmetic Ki Dukan Kaise Khole इस आर्टिकल में मिलने वाली है।  Housewife Business Ideas in Hindi

कॉस्मेटिक का बिज़नेस ज्यादातर महिलाओं के लिए सजाने सवारने वाला बिज़नेस होता है इस बिज़नेस में अपनी शॉप पर ऐसी आइटम को रखा जाता है जो महिलाओं को सजने सवारने के काम आती है इसके इलावा आप इस शॉप पर घर से जुड़े और बच्चो के लिए खेल खिलोने भी रख सकते है। Housewife Business Ideas in Hindi

 इस बिज़नेस की इतनी डिमांड है की जो लोग इस बिज़नेस से जुड़े हुए है वो इस बिज़नेस से अच्छा मुनाफा कमा रहे है आप इस बिज़नेस में 90% तक का प्रॉफिट मार्जिन निकाल सकते है इसलिए ये बिज़नेस और भी खास हो जाता है इसके इलावा इस बिज़नेस में किसी भी प्रकार का कोई रिस्क नहीं है।   Housewife Business Ideas in Hindi

कॉस्मेटिक की दुकान खोलने की सभी जानकारिया Cosmetic Shop Business Plan in Hindi

16. ब्यूटी पार्लर

Housewife Business Ideas in Hindi – महिलाएं अपने सजने धजने पर काफी अच्छे खासे रुपए खर्च करती हैं। आजकल तो लड़के भी ब्यूटी प्रोडक्ट पर अच्छे खासे रुपए खर्च कर रहे हैं। ऐसे में अगर आपको ब्यूटी पार्लर में क्या क्या काम होता है तथा कैसे होता है यह पता है तो घर से हीं आप एक ब्यूटी पार्लर शुरू कर सकती हैं।  Housewife Business Ideas in Hindi

घर से ब्यूटी पार्लर शुरू करने में आपको कम से कम ₹30000 निवेश करने पड़ सकते हैं। अगर आपको ब्यूटी पार्लर में क्या क्या काम होते हैं तथा कैसे होते हैं नहीं पता है तो इसके लिए आप ट्रेनिंग ले सकती हैं। मार्केट में आपको बहुत से ऐसे ट्रेनिंग सेंटर मिल जाएंगे जहां पर ब्यूटीशियन कोर्स कराया जाता है। Housewife Business Ideas in Hindi

अगर आपको नहीं पता है तो मैं आपको बता दूं अगर आपने ब्यूटीशियन कोर्स कर लिया और सही से काम किया तो बहुत कम समय में आप इस व्यापार से अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं। ब्यूटी प्रोडक्ट में पहली बात तो मार्जिन बहुत ज्यादा होती है तथा इसकी बिक्री भी बाकि प्रोडक्ट से काफी अधिक होती है। यह घर से शुरू करने के लिए सबसे फायदेमंद बिजनेस आइडिया है। Housewife Business Ideas in Hindi

17. एफिलिएट मार्केटिंग

Housewife Business Ideas in Hindi

अगर आपको पता नहीं है एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है? तो मैं आपको बता दूं बहुत सी कंपनी अपने सामान को प्रमोट करने के लिए Affiliate Program ऑफर करती है। जिसमें अगर आप उनके सामान को बेचवाते हैं तो इसके बदले आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है जिसे हम एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं। 

भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल इतना ज्यादा बढ़ गया है कि इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि ज्यादातर युवा अपने पूरे दिन के समय में आधे से ज्यादा समय इंटरनेट पर बिताते हैं। जिसका फायदा इंटरनेट से पैसा कमाने वाले लोग बहुत अच्छे से उठा रहे हैं। यहां पर मैं आपको एक बात बताना चाहूंगा। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं जो आज के समय में इंटरनेट से अच्छा खासा पैसा कमा रही हैं। 

इंटरनेट से पैसा कमाने की बात आती हो तो उनमें एक नाम जरूर होता है और वो है एफिलिएट मार्केटिंग। एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से आप घर बैठे आज के समय में लाखों रुपए कमा सकते हैं। Housewife Business Ideas in Hindi

अगर आपको पता नहीं है एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है? तो मैं आपको बता दूं बहुत सी कंपनी अपने सामान को प्रमोट करने के लिए Affiliate Program ऑफर करती है। जिसमें अगर आप उनके सामान को बेचवाते हैं तो इसके बदले आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है जिसे हम एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं।  Housewife Business Ideas in Hindi

Flipkart Affiliate शुरुवात और पैसे कमाने तक का सफर Flipkart Affiliate Account Hindi

18. आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने का बिज़नेस

भारतीय सस्कृति में जेवेलरी का अपना एक अलग महत्व है औरतो के साथ साथ मर्द भी अब ज्वेलरी पहनना पसद करते है हर प्रकार से ज्वेलरी का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण रोल है आज के समय में आर्टिफीसियल ज्वेलरी का बिज़नेस बहुत जोरो से चल रहा है आधुनिकता के इस दौर में बहुत सी ऐसी चीज़े है जिसमे आप अपना करियर बना सकते है और उन्हीं में से एक है आर्टिफिशियल ज्वेलरी बिज़नेस प्लान (artificial jewellery business in india hindi) आपको इस बिज़नेस से जुडी सभी जानकारिया इस आर्टिकल में मिलने वाली है।

आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे? Jewellery Business Hindi

19. गूगल पर वेबसाइट बनाएं और पैसे कैसे कमाए?

Housewife Business Ideas in Hindi – वेबसाइट आज इस ऑनलाइन युग में किसी भी बिज़नेस को को बढ़ाने या ऑनलाइन ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने का अच्छा जरिया है वेबसाइट बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है बल्कि इसको आसानी से बनाया जा सकता है इसको बनाने के लिए हमको थोड़ी बेसिक जानकारिया पता होनी चाहिए जिसकी जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये देंगे वेबसाइट बनाकर आप पैसा भी बना सकते है और अपने बिज़नेस या सर्विस को प्रमोट भी कर सकते है।  Housewife Business Ideas in Hindi

सबसे पहले जानते है वेबसाइट क्या होती है वेबसाइट इंटरनेट पर किसी भी प्रकार की जानकारी देने या किसी भी बिज़नेस या सर्विस को बढ़ाने के लिए वेबसाइट का प्रयोग किया जाता है जहा आप वेबसाइट कैसे बनाये ये जानकारी पढ़ रहे है ये भी एक वेबसाइट है।

गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाएं और पैसे कैसे कमाए? आसान सेटप Website Kaise Banaye Hindi

20. कंटेंट राइटिंग

 कंटेंट राइटिंग का मतलब तो आप जानते ही होंगे अगर नहीं जानते तो मैं आपको बता दूं किसी विषय पर लिखकर जानकारी देना कंटेंट राइटिंग कहलाता है। कंटेंट राइटिंग करते वक्त आपको बहुत सी चीजों का ध्यान रखना होता है जैसे जो भी कंटेंट आपने लिखा है वह कितना उपयोगी और सही है। अपने कंटेंट में Keywords का इस्तेमाल करके उसे और बेहतर बनाना यह सभी एक अच्छे कंटेंट राइटर में होना बहुत जरूरी है। Housewife Business Ideas in Hindi

बहुत सी कंपनी, वेबसाइट और ब्लॉग कंटेंट राइटर को हायर करती है महीने के सैलरी पर। अगर आप कंटेंट राइटिंग का काम करना चाहती हैं और घर बैठे अच्छे खासे रुपए कमाना चाहती हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको कंटेंट राइटिंग सीखना होगा। 

कंटेंट राइटिंग सीखने के लिए आप दूसरों के ब्लॉग, वेबसाइट को पढ़ सकते हैं कि उन्होंने अपने पोस्ट को कैसे लिखा है?, कीवर्ड्स कैसे इस्तेमाल किया हैं?, Seo हो क्या होता है? यह सभी जानकारी आपको हासिल करनी होगी। कंटेंट राइटिंग में आगे तक जाने के लिए आप कंटेंट राइटिंग कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं।  Housewife Business Ideas in Hindi

कंटेंट राइटिंग सीख जाने के बाद आप जिस विषय में भी जानकारी रखते हैं उस विषय पर कंटेंट लिखकर अच्छी

खासी कमाई कर सकते हैं। कंटेंट राइटिंग करने के लिए आप अपने हिसाब से बहुत से ब्लॉग को ईमेल कर सकते हैं। ब्लॉग के मालिक आपका ईमेल देखने के बाद आपसे कुछ कंटेंट राइटिंग का सैंपल देखना चाहेंगे। जो आपको अच्छे से लिख कर देखना है। 

21. नमकीन बनाने का उद्योग

भारत में आज Food-Industry काफी तेजी से विकास कर रही है विभिन प्रकार में आने वाली नमकीन के कारण इसकी मार्किट में काफी विकास देखने को मिला है आज पहले के मुकाबले नमकीन की मार्किट में काफी विकास हुआ है अगर आप भी नमकीन बिज़नेस के साथ जुडकर लाभ कमाना चाहते है तो इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है। Housewife Business Ideas in Hindi

Housewife Business Ideas in Hindi – नमकीन एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसका उपयोग लगभग हर घर में स्नैक्स या तीखे खाने की तौर पर किया जाता है जब भी घर में मेहमान आते है तो उनका स्वागत चाय या कॉफी के साथ नमकीन दी जाती है नमकीन अब हर प्रोग्राम में प्रयोग किये जाने वाला खाद्य पदार्थ है।

नमकीन बनाने का उद्योग कैसे शुरू करें? Namkeen Making Business Hindi

22.अगरबत्ती बनाने का व्यापार

Housewife Business Ideas in Hindi – क्या आप एक छोटा बिज़नेस करने की सोच रहे है तो आज हम आपको अगरबत्ती बिज़नेस (agarbatti manufacturing) के बारे में बताने वाले है अगरबत्ती बिज़नेस एक छोटा बिज़नेस और बहुत ही लाभदायक बिज़नेस है इसको आप कम निवेश से भी शुरू कर सकते है और इस बिज़नेस को शुरू करने की प्रक्रिया भी बहुत आसान है। Housewife Business Ideas in Hindi

अगरबत्ती का बिज़नेस बहुत कम लागत से आसानी से शुरू किया जा सकता है और जितना आप इस बिज़नेस में निवेश करते है उसपर प्रॉफिट भी आप बहुत जल्दी कमा सकते है अगर आप भी अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो ओस आर्टिकल के जरिये आपको सभी जानकारिया मिलने वाली है की आप एक अगरबत्ती बिज़नेस कैसे खड़ा कर सकते है और कितना प्रॉफिट कमा सकते है।

अगरबत्ती बनाने का व्यापार शुरू करने की पूरी जानकारी Agarbatti Making Business Hindi

Business के लिए लोन

Housewife Business Ideas in Hindi – भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है। Housewife Business Ideas in Hindi

Housewife Business Ideas in Hindi – अगर आप किसी भी बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो आपको इस लिस्ट में हर प्रकार के बिज़नेस लोन की सभी जानकारिया मिलने वाली है- Business Loans

हमे उम्मीद है आपको ये Housewife Business Ideas in Hindi जानकारी अच्छी लगी होगी और इसे जुड़ा कोई भी प्रशन आपके मन में है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Leave a Comment

x