नए लोग शेयर मार्किट में निवेश कैसे शुरू करे पूरी जानकारी How to Invest in Share Market Hindi

Last Updated on: 6th April 2022, 05:44 pm
how to trade in share market in hindi, how to start share marketing in hindi, what is the share market in hindi, investment hindi, how invest in share market,how to join share market in hindi, share market kaise start kare in hindi, share market me kaise invest kare, share market investment in hindi, how to invest in stock market in hindi.
how to invest in share market in hindi- अगर आप भी भारतीय स्टॉक मार्किट में निवेश करने की सोच रहे है तो आपको हम इस आर्टिकल के दुवारा पूरी जानकारी देंगे शुरू से लेकर अंत तक की स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे (How To Invest in Share Market India). share market me invest kaise kare
how to share market investment in hindi- अगर आप स्टॉक मार्किट में नए निवेशक (Stock Market Beginners Investors) है तो ये जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाली है जो आपकी हर परेशानी को दुर करेगा की शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाया जाता है कौन सा शेयर खरीदना चाहिए। share market me invest kaise kare
how to invest in share market in hindi- आप स्टॉक मार्किट ने नए है तो स्टॉक मार्किट में निवेश करने से पहले आपको स्टॉक मार्किट के मूल बातें (Basic Knowledge) होनी चाहिए क्योकि ये जान लेना की स्टॉक मार्किट क्या है और ये कैसे काम करता है यही स्टॉक मार्किट का पहला कदम है इसलिए ये जानने के लिए Stock Market Basics Information को पढ़े। share market me invest kaise kare
आइये जानते है स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट कैसे करे-how to invest money in share market in hindi
शेयर मार्किट क्या होता है?
What is Share Market in hindi- शेयर मार्किट के बारे में थोड़ी जानकारी ले लेते है शेयर शेयर मार्केट एक ऐसा मार्केट होता है जहाँ बहुत सारे कम्पनीज़ के शेयर ख़रीदे जाते है और बेचे जाते है ये एक ऐसी जगह होती है जहाँ कोई भी इंसान बहुत सारे पैसे कमा भी सकते है और बहुत सारे पैसे गवा भी सकते है किसी कम्पनी का शेयर ख़रीदने का मतलब है उस कम्पनी का हिस्सेदार बन जाना आप जितने पैसे के उस कम्पनी के शेयर ख़रीदते है उतने ही पर्सेंट के मालिक आप उस कम्पनी में हो जाते है।
शेयर मार्केट में सही निवेश की पहली सीढ़ी है ऐसे शेयर्स का चुनाव जो लंबे समय के दौरान अच्छा मुनाफा देने की संभावना रखते हैं हों. ऐसे शेयरों की पहचान यूं ही सिर्फ सुनी-सुनाई बातों या यहां-वहां से मिलने वाले टिप्स के आधार पर करना ठीक नहीं होता. अगर आप चाहते हैं कि कम से कम जोखिम में आप बाजार से बेहतर रिटर्न हासिल करें, तो आपको कुछ खास फिल्टर्स या कसौटियों पर नजर रखनी होगी. आइए जानते हैं, क्या हैं वो महत्वपूर्ण कसौटियां जिन पर ध्यान देकर आप सही शेयर का चुनाव कर सकते हैं
How to Invest in Share Market Hindi- अगर भविष्य में उस कम्पनी में कोई फ़ायदा होता है तो वो फ़ायदा या मुनाफ़ा आप का भी होता है और अगर कम्पनी को भविष्य में कोई घाटा होता है तो वो नुक़सान आप को भी होता है और आप जितने पैसे लगाते है आप के वो पैसे डूब जाते है जिस तरह से स्टॉक मार्केट में शेयर मार्केट में पैसे कमाना आसान है ठीक उसी तरह स्टॉक मार्केट में शेयर मार्केट में पैसे गवाना भी उतना ही आसान है शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव होते रहते है।
शेयर मार्किट में निवेश करने के बाद प्रॉफिट कमाने के लिए आपको ज्यादा जानकारी होनी चाहिए की किसी भी प्रॉफिटेबल कंपनी की रिसर्च कैसे की जाती है इसकी जानकारी आपको यहाँ मिलेगी- किसी भी Shares का Fundamental Analysis कैसे करे
शेयर मार्किट में निवेश करने के लिए क्या चाहिए ?
how to invest in share market hindi- तो अब हम जानते है शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए क्या करना चाहिए
Saving Bank Account
How to Invest in Share Market Hindi- शेयर मार्किट में शेयर खरीदने और बेचने का काम घर बैठे ऑनलाइन कंप्यूटर सहायता से किया जाता है। इसलिये आपके पास एक सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिये जिसमें इंटरनेट बैंकिंग चालू होनी चाहिये ताकि आप पैसों का लेन – देन कर सकें। सेविंग बैंक अकाउंट को ट्रेडिंग अकाउंट के साथ लिंक किया जाता है।
Select Stock Broker
Stock Market में सभी कंपनिया स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड होती है और आप सीधे स्टॉक एक्सचेंज से शेयर खरीद या बेच नहीं सकते है इसके लिये आपको किसी स्टॉक ब्रोकर के पास ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट ओपन करवाना होता है। सभी स्टॉक ब्रोकर स्टॉक एक्सचेंज के मेंबर होते है। जब भी आप किसी शेयर को खरीदने के लिये आर्डर डालते है तो वह ब्रोकर के प्लेटफार्म से होता हुआ सीधे स्टॉक एक्सचेंज तक जाता है। और वहां से आपके शेयर ख़रीदे और बेचे जाते है।
Trading Account
ट्रेडिंग अकाउंट वह अकाउंट होता है जिससे हम Shares को Buy और Sell करते है यह अकाउंट स्टॉक ब्रोकर खोलता है। Trading Account को अपने Saving Bank Account के साथ लिंक करना होता है जिससे कि इसमें पैसे Add कर सके और शेयर्स को खरीद और बेच सके।
13 शेयर मार्किट के Golden टिप्स बने शेयर मार्किट में Expert Share Market tips in Hindi
Demat Account:
How to Invest in Share Market Hindi- जब भी हम स्टॉक मार्किट में Share को Buy करते है तो ख़रीदे हुये Shares को सुरक्षित रखने के लिए Demat Account जरूरी होता है। डीमेट अकाउंट ब्रोकर को फॉर्म भरकर देने पर वह आपका Demate Account Open करवा देता है।
Trading Account और Demat Account को किसी भी स्टॉक ब्रोकर के पास ओपन करवाया जा सकता है। इसके लिये पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ (कैंसिल चेक), बैंक स्टेटमेंट और 1 To 3 पासपोर्ट साइज फोटो की जरुरत होती है।
How to Invest in Share Market Hindi- एक बार ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट हो जाये तो ब्रोकर आपको आपके ट्रेडिंग अकाउंट की USER ID और Password देता है जिससे आप अपने अपने सेविंग बैंक अकाउंट से अपने ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे ऐड करके शेयर खरीद बेच सकते है।
ट्रेडिंग अकाउंट और डीमैट अकाउंट आपस में ही लिंक होते है आपको कुछ करने की जरुरत नहीं होती है। जब आप ट्रेडिंग अकाउंट की सहायता से शेयर खरीदते है तो वे ऑटोमैटिक डीमैट अकाउंट में चले जाते है और जब उन शेयर को बेचते है तो वे ऑटोमैटिक डीमैट अकाउंट से निकल जाते है।
स्मार्ट इन्वेस्टर कैसे बनें? How to Become Investor Hindi
1. डिमेंट और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाए Open Demat and Trading Account
how to join share market in hindi- जैसे आपको बैंक में पैसे जमा करने के लिए एक अकाउंट के आवशकता होती है वैसे ही स्टॉक मार्किट में निवेश करने के लिए आपको trading account and demat account की आवशकता होती है। how to invest in stock market in hindi
Trading account and demat account difference in hindi–
- डीमैट अकाउंट कौन सा होता है? (demat account meaning in hindi)- वो अकाउंट जिसमे आपके ख़रीदे हुए शेयर्स रखे जाते है ये अकाउंट Fully-Automatic होता है जब आप कोई शेयर्स खरीदते है तो वो शेयर्स अपने आप इसमें जमा हो जाता है और जब बेचते है अपने आप इसमें से कट जाता है। how to invest in stock market in hindi
- ट्रेडिंग अकाउंट क्या होता है (trading account meaning in hindi)- इस अकाउंट के जरिये आप किसी भी शेयर्स को खरीद और बेच सकते है ये अकाउंट किसी ब्रोकरेज कंपनी के पास खुलता है। how to invest in stock market in hindi
13 Expert टिप्स जो बनायेगे आपको शेयर मार्किट में Expert | Share Market Tips in Hindi
डीमैट अकाउंट कैसे खोला जाता है?
stock market me invest kaise kare- आपको डिमेंट और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने के लिए किसी के पास जाने की जरूरत नहीं है ये सारा काम ऑनलाइन होता है आप अपने मोबाइल या लैपटॉप के जरिये ये सारा काम कर सकते है। share market main invest kaise kare
how to invest in share market in hindi- किसी भी ब्रोकरेज कंपनी के ऐप को Google-Apps स्टोर से डाउनलोड करके सिर्फ आपको अपने Documents Verification कराने पड़ेगे वो अपने आप ही आपका डिमेंट और ट्रेडिंग खोलदेगे वो डाक्यूमेंट्स है जैसे Pan Card, Aadhar Card, Bank Accounts Details etc.
how to share market investment in hindi- वैसे तो भारत में काफी कम्पनिया खुल चुकी है जो डिमेंट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने की सुविधा देती है लेकिन उनके चार्जेज (Charges) बहुत ज्यादा होते है इसलिए आपको हम टॉप 10 डिमेंट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने वाली कंपनियों के नाम बताते है जिनके चार्जेज (Charges) तो कम है और साथ के साथ भरोसेमंद भी है। how to invest in share market in hindi
शेयर मार्किट में निवेश करना हुआ और भी आसान शुरू कीजिये GROWW APP के साथ जो बिलकुल मुफ्त और आसान है निचे दिए गए लिंक से करे डाउनलोड:-
2. शेयर्स कैसे ख़रीदे-Share kaise kharide in hindi
share kaise kharide hain- जब आपका डिमेंट और ट्रेडिंग अकाउंट खुल जाता है तो उसके बाद बारी आती है शेयर खरीदने की ऊपर दी गयी लिस्ट में से अगर कही भी अपने अकाउंट खुलवाया है तो उसमे अकाउंट खुल जाने के बाद विकल्प आता है की शेयर ख़रीदे आप वहां से आसानी से शेयर्स खरीद सकते है और अपनी स्टॉक मार्किट की यात्रा शुरू कर सकते है।

3. कम पूजी के साथ शुरू करे Start with Low Investment
minimum amount to invest in share market in hindi- जब आप शुरू में स्टॉक मार्किट में निवेश करते है तो सबसे पहले आपको कम पूजी के साथ शुरुवात करनी चाहिए वैसे तो स्टॉक मार्किट में Share Price 1 रुपए भी होती है लेकिन आपको 1 ऐसा शेयर खरीदना है जो भविष्या में आपको मुनाफा दे अगर शुरू में ही आप ज्यादा पैसा लगा देंगे तो ज्ञान न होने के कारण आपके पैसे डूब भी सकते है। how to invest in share market in hindi
Stock Market कोई ऐसा बिज़नेस नहीं है की आप इसमें लाखो से ही शुरू किया जाय लेकिन थोड़ा थोड़ा निवेश करके आप इसमें लाखो जरूर कमा सकते है। minimum amount to invest in share market in hindi
how to invest in share market in hindi- शुरू में आप शेयर मार्किट में 500 से 1000 रुपया महीना निवेश शुरू कर सकते है शुरू में ज्ञान न होने के कारण रिस्क बढ़ जाता है इसलिए सावधान रहे। minimum investment in share market
Stock Market vs Mutual Fund कौनसा है Best पूरी जानकारी
4. अच्छे शेयर कैसे चुने
best share kaise chune- एक अच्छे इन्वेस्टर्स की पहचान उसकी शेयर चुनने की परक्रिया से होती है स्टॉक मार्किट में 1 गलत शेयर को खरीदना नुकसान को भुलावा देना होता है। शुरू में तो आपको शेयर्स खरीदते हुए मुसीबतो का सामना करना पड़ेगा क्योकि आपको स्टॉक मार्किट का ज्ञान नहीं है लेकिन हम आपको कुछ टिप्स बताते है जिसे आप अच्छे शेयर्स खरीद सकते है। share market ki jankari
How To Invest in Share Market में कोई भी शेयर खरीदने से पहले इन 2 चीज़ो पर नज़र डालनी चाहिए-
1.Company Basic Knowledge –
- मार्किट में कंपनी का नाम कैसा है
- Company की इतिहास (History) क्या है
- कंपनी का क्या काम है
- कंपनी के ऊपर कितना क़र्ज़ है
- पहले कंपनी ने कितना मुनाफा कमाया है
- Company के मालिक की मार्किट में क्या छवि है
- कंपनी का शेयर कितने का है
- Company का शेयर कैसे ऊपर निचे होता है
- कंपनी भविष्या में क्या करने वाली है
2. Fundamental Analysis–
- Balance-Sheet पर नज़र डालें
- Profit&Loss पर नज़र डालें
- कंपनी की सेल (Sales)
- Price to Earning
- PROS और CONS क्या है?
- Market Cap कितना है
किसी भी Shares का Fundamental Analysis कैसे करे
इन सबके बारे में आप गूगल पर जाकर कंपनी का नाम सर्च करके पूरी जानकारी हासिल कर सकते है। share market investment in hindi
5. सीखते रहे Be Learning
how to invest in share market in hindi- अपने ये बात तो सुनी ही होगी जो व्यक्ति सीखता रहता है वो कभी हारता नहीं है जब आप स्टॉक मार्किट ने नए होते है तो आपको बारीकी से हर चीज़ के बारे में सीखते रहना पड़ेगा। share market investment in hindi
दुनिआ के सबसे बड़े इन्वेस्टर Warren Buffett का कहना है जब आप सीखना बद कर देते हो तो आप नुकशान और बर्बादी की तरफ बढ़ने लगते हो और जब आप सीखना शुरू कर देते है तो ऊंचाइयों की तरफ बढ़ने लगते हो How To Invest in Share Market में सीखते रहना ही अच्छे इन्वेस्टर्स की पहचान है। how to invest money in share market in hindi
इसलिए हमेशा सीखते रहे और इन्वेस्टमेंट से जुडी किताबे (Investments Books) पढ़ते रहे। how to invest in share market in hindi
SIP Investment vs Lump Sum कौन-सा तरीका चुनें
6. शेयर कब खरीदे? share kab kharidna chahiye
What time of day should you buy stocks?
स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करना तो जरूरी है लेकिन कब इन्वेस्ट करे ये सबसे ज्यादा जरूरी है जब किसी कंपनी का शेयर निचे आता है तो उसका ये मतलब नहीं की उसमे निवेश किया जाय। how to invest in share market in hindi
तो अब हम जानते है शेयर मार्केट में शेयर कब ख़रीदने चाहिए स्टॉक मार्केट में शेयर ख़रीदने से पहले इस लाइन पे पहले अपना इक्स्पिरीयन्स गेन कर लीजिए कब इन्वेस्ट करना चाहिए कैसे इन्वेस्ट करना चाहिए कैसे कम्पनी में आप को अपनी पैसे लगानी चाहिए तब जा कर के आप को फ़ायदा होगा इन सभी चीजों का पता लगाए नॉलेज इकट्ठा करे और इसके बाद ही आप शेयर मार्केट में निवेश करे शेयर मार्केट में कौन सा शेयर बढ़ा है या गिरा है इसका पता लगाने के लिए आप एकनामिक्स टाइम्ज़ जैसे नूज़्पेपर पढ़ सकते है
आपको सबसे पहले वो कंपनी खोजनी है जो लम्बे समय से अच्छे रिटर्न दे रही है लेकिन किसी परेशानी के कारण उसका शेयर निचे चला आ गया लेकिन संभव है की वो दुवारा ऊपर जायगा इसीलिए आपके पास यही सही मौका है एंट्री लेने का इस ग्राफ से समझिए।

ये रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर का ग्राफ है ये लगातार ऊपर जा रहा था लेकिन एक दम से निचे गिर गया और कुछ दिनों बाद तेजी से ऊपर चला गया बस यही सबसे अच्छा तरीका है Share Market Entry करने का जिससे प्रॉफिट भी ज्यादा होता है। how to invest in share market in hindi
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कैसे शुरू करें?Automobile Business Plan Hindi
7. रिस्क के लिए तैयार रहे Risk Management
how to invest in share market in hindi- अपने काफी बार सुना भी होगा की स्टॉक मार्किट में रिस्क ज्यादा है पर असल में रिस्क उनके लिए ज्यादा है जो अंदाजे से निवेश करते है जो स्टॉक मार्किट को जुआ समझते है जो अपनी किस्मत को आजमाते है और किस्मत सिर्फ जुवे में आजमाई जाती है। share market ki jankari in hindi
कोई भी Rase अगर जितनी हो तो सबसे पहले जरूरी है उस Rase में हिस्सा लेना अगर किसी भी Rase में हम दोड़ेगे ही नहीं तो जीतेंगे कैसे स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट हर कोई करना चाहता है खूब सारा पैसा हर कोई बनाना चाहता है लेकिन कुछ लोग इस मार्किट में आने से डरते है तो या तो हम डरके हमेशा के लिए दूर रह सकते है या रिस्क लेकर मैदान में उतर कर खूब सारा पैसा बना सकते है इसलिए अच्छे रिसर्च करके आप थोड़ा बहुत रिस्क लेकर आप स्टॉक मार्किट शुरू कर सकते है आप इन कार्यो को पूरा करके भी Stock Market Risk कम कर सकते हो जैसे-
- एक्सपर्ट से सलाह ले
- स्टॉक मार्किट से जुडी किताबे पड़े
- किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसकी पीछे की हिस्ट्री जरूर चेक करे
Dropshipping बिज़नेस कैसे शुरू करे? Dropshipping Business in India Hindi
8. पोर्टफोलियो बनायें Make Portfolio
portfolio management- पोर्टफोलियो क्या होता है- अगर आप स्टॉक मार्किट में रिस्क को कम करना चाहते है तो उसके लिए आपको अपना पोर्टफोलियो बनाना पड़ेगा पोर्टफोलियो का मतलब है की आपको केवल 1 शेयर में निवेश नहीं करना है बल्कि रिस्क कम करने के लिए आपको 1 से ज्यादा शेयर्स में निवेश करना है। how to invest in share market in hindi
portfolio kaise banaye- पोर्टफोलियो बनाने का ये फ़ायदा होता है अगर अपने 1 से ज्यादा शेयर में निवेश किया है और किसी कारण किसी एक शेयर में हानि हो गयी तो अन्य शेयर्स में लाभ होने की संभावना भी ज्यादा रहती है और इसी कारण आपके पैसे डूबने से बच जाते है और रिस्क भी काफी कम हो जाता है इसी कारण आपको अपना पोर्टफोलियो बनाना चाहिए और 1 से ज्यादा शेयर्स में निवेश करना चाहिए।
9. स्व प्रेरित Self Motivated
how to invest in share market in hindi- खुद से ज्यादा आपको कोई नहीं सीखा सकता कभी भी किसी किसी प्रकार का कार्य हो सबसे पहले आपके ऊपर ही निर्भर करता है की आप उस कार्य को करने के लिए कितने उत्साहित है इसलिए हर कार्य में अपने आप मोटिवेटेड रखे स्टॉक मार्किट से पैसा कमाने के लिए कुछ अच्छे लोगो के बारे में सर्च करे किताबे पढ़े।
कभी भी किसी भी दूसरे व्यक्ति के कहने पर स्टॉक में पैसा बिलकुल न लगाए क्योकि पैसा आपका है तो आपकी ज़िम्मेदारी बनती है उसको अच्छी तरह निवेश करने से पहले पूरी तरह सर्च करे निवेश से जुडी जानकारी जैसे Investing Related Books, Articles, Video से पढ़कर जानकारी ले।
भारत में E-Commerce बिज़नेस कैसे शुरू करे E- Commerce Business Hindi
10. विशेषज्ञ बने Expert Bane
how to invest in share market in hindi- अगर आपको वाकिये में एक बड़ा इन्वेस्टर्स बनना है और आप स्टॉक मार्किट में आप अच्छा Future बनाना चाहते हो तो आप इसमें एक्सपर्ट बनना पड़ेगा स्टॉक मार्केट का ज्ञान सिर्फ इस आर्टिकल्स में ख़तम नहीं हो सकता इंटरनेट पर स्टॉक मार्किट से जुडी हज़ारो लाखो जानकारिया है उनको पड़ते रहिये और निवेश करते रहिये आप एक दिन अच्छे निवेशक बन जाओगे अगर आपको स्टॉक मार्किट से जुडी किताबे पड़नी है तो आप इन किताबो का सहारा ले सकते हो
Best Investing Books 2021 For Stock Market (How To Invest in Share Market)
- The Intelligent Inverters
- A Wealth of Common Sense
- The Falcon Method
- The Most important Think
ये सभी किताबे हिंदी में भी उपलब्द है। how to invest in share market in hindi
11. निष्कर्ष Conclusion
how to invest in share market in hindi- ये याद रखिये जब आप स्टॉक मार्किट शुरू करते है तो आपसे गलितयाँ होगी कुछ Loss भी होगा कुछ बेकार स्टॉक में निवेश भी हो जायगा लेकिन किसी भी काम को शुरू करने में सबसे पहले गलतिया ही होती है मगर हमको उन गलतियों से सीखना है अच्छा निवेशक बनना होगा तभी हम स्टॉक मार्किट में अपना अच्छा सिक्का चला सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है।
हम उम्मीद करते है आपको How To Invest in Share Market से जुडी जानकारी पसद आयी होगी धन्यवाद्।
1 Comment
angad kumar · June 16, 2022 at 10:17 pm
I have a demat account, but not a trading account, so how to I invest in stock market ?