Hyper सुपरमार्केट फ्रैंचाइज़ी कैसे ले 2023 Hyper Supermarket Franchise Hindi

Last Updated on: 30th January 2023, 05:03 pm

Hyper Supermarket Franchise Hindi, Hyper Supermarket, Hyper Super Market, Supermarket Franchise in India, Supermarket franchise opportunities in india, Hypermarket in india, Hypermarket india, Supermarket investment.

Hyper Supermarket Franchise in India Hindi- भारत में रिटेल का बिज़नेस गुजरते समय के साथ तेजी से बढ़ रहा है यह खाद्य उद्योग के साथ-साथ तेजी से फलने-फूलने वाले उद्योगों में से एक है अगर बात करे भारत की food इंडस्ट्री के बारे में तो ये भारत की GDP में 10% का योगदान देती है यदि आप एक अच्छा सा बिज़नेस की तलाश कर रहे है तो Food इंडस्ट्री में काम करने वाली Hyper Franchise में निवेश करना एक अच्छा विकल्प है।

आज हम आपको Hyper के बिज़नेस के बारे में जानकारी देंगे Hyper एक सुपरमार्केट, डिपार्टमेंट स्टोर और किराना स्टोर की एक श्रृंखला है जो घर में प्रयोग आने वाली रोजमर्रा की चीज़ो का बिज़नेस करती है इस बिज़नेस से जुडी सभी जानकारियों को हम पुरे विस्तार से आपको इस आर्टिकल के दुवारा बतायेगे की आप इसे किस प्रकार शुरू कर सकते है कितना निवेश लगेगा और लाभ कैसे कमाया जायगा।

आईये जानते है Hyper Supermarket Franchise in Hindi डीलर कैसे बने-Hyper supermarket franchise review

Hyper Supermarket Franchise क्या है?

Grocery franchise in india- अगर बात बात करे Hyper Supermarket की इसकी शुरुवात 2007 से हुई थी और यह एक प्रकार से भारतीय E-commerce कंपनी है हाइपर सुपरमार्केट और हाइपर मार्ट Online Grocery Store Chain है जो इंडिया के अन्दर एक बहुत बड़ा सुपरमार्केट रिटेल बिज़नस कर रहे है आज इंडिया के अन्दर 60 से अधिक सिटी के अन्दर Hyper Supermarket Grocery आउटलेट्स ओपन की गयी है और धीरे धीरे और भी नई नई ओपन की जा रही है Hyper Supermarket market में एक बढ़ता हुआ ब्रांड है इस कंपनी के सुपर मार्किट अभी southern region चल रहे है लेकिन कुछ समय के बाद पूरे इंडिया के अन्दर इनके आउटलेट्स होंगे।

JioMart फ्रैंचाइज़ी कैसे ले JioMart Franchise Hindi

Hyper Supermarket Franchise Business Model

How much does a supermarket owner make- किसी भी कंपनी का बिज़नेस शुरू करने के लिए उसका बिज़नेस मॉडल समजना बहुत जरूरी है क्योकि वही से कंपनी और कंपनी के बिज़नेस के बारे में पता चलता है ये तो आपको पता चल गया की ये एक Indian कंपनी है लेकिन ये कंपनी भारत में अपनी Online Grocery Market में अपना बिज़नेस करती है इसलिए हम इसको पूरी तरह से स्वदेसी (Indian Brands) भी बोल सकते है।

कंपनी अपना नेटवर्क बढ़ाने के लिए नए डीलर मार्किट में ला रही है जिससे कंपनी का नेटवर्क बढ़ेगा और कंपनी का प्रोडक्ट भी ज्यादा से ज्यादा बिकेगा अगर आप Hyper Franchise Dealership लेने की सोच रहे है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे एक आप अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो थोड़े ही समय में आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है। 

बिग बाज़ार फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Big Bazaar Franchise Hindi

Hyper फ्रैंचाइज़ी के फायदे

  • Hyper पर लोगो का विश्वास है।
  • कंपनी के पास कस्टमर ज्यादा है।
  • कंपनी की सर्विस और प्रोडक्ट की डिमांड है।
  • 100% ओरिजिनल और क्वीलिटी के प्रोडक्ट होते है।
  • 24*7 customer support
  • एक स्टोर में सभी ब्रांड के प्रोडक्ट
  • कंपनी द्वारा Marketing, advertising and branding support की जाती है।
  • आपको शुरू करने से पहले ट्रेनिंग भी जाती है।
  • कंपनी की और से कमीशन भी मिलती है।
  • Hyper में चीज़ों को online या offline mode से खरीद सकते हैं |
  • प्रोड्कट पर अच्छा प्रॉफिट मार्जिन मिलता है।

हाइपर सुपरमार्केट फ्रैंचाइज़ी के प्रकार

Type Of  Hyper Supermarket Franchise Hindi- हाइपर सुपरमार्केट के अंदर कई प्रकार की फ्रैंचाइज़ी मिलती है जिनके अन्दर इन्वेस्टमेंट और जमीन की अलग अलग जरुरत पड़ती है | जैसे

  • Hyper Everyday – ( GROCERY, FROZEN, BAKERY, DAIRY, STAPLES, KITCHEN ITEMS, )
  • हाइपर सुपरमार्केट
  • Hyper Digital World – ( MOBILE, LAPTOP, ELECTRONICS ITEM FREEZ, AC, LED, ETC)
  • Hyper Stationery –  ( Office Stationery, Schools Stationery, Colleges Stationery )

Top 7 कूरियर फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस Courier Franchise Business in India Hindi

हाइपर सुपरमार्केट फ्रैंचाइज़ी के प्रकार फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए जरुरी चीजे

हाइपर फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए जरुरी चीजे की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए जिन चीज़ो की जरूरत पड़ती है वो कुछ इस प्रकार है।

  • जगह- इसके लिए जगह की सबसे पहले जरूरत सबसे पहले है इसीलिए आपको ज्यादा से ज्यादा जगह की आवशकता पड़ेगी
  • दस्तावेज- कुछ जरूरी कागजातों की भी आवशकता होती है।
  • स्टाफ- काम करने के लिए स्टाफ की भी जरूरत होती है।
  • निवेश- काम शुरू करने के लिए निवेश की जरूरत होती है।

हाइपर फ्रैंचाइज़ी फ्रैंचाइज़ी के लिए निवेश

Hyper supermarket franchise cost- हर बिज़नेस को शुरू करने से पहले निवेश की जरूरत होती है और अगर आप हाइपर franchise investment की बात करे तो इसमें आपको 1 गोदाम बनाने की जरूरत होती है उसके बाद कंपनी की कुछ सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इसे अलग पहले माल मांगने के लिए निवेश करना पड़ता है और सबसे जरुरी बात ज़मीन की अगर आपकी है तो कम खर्चा और अगर आप खरीदते है तो ज्यादा खर्चा आप किराय पर भी ले सकते है कुछ लेवर (Wages) का खर्च 5-6 स्टाफ भी रखना पड़ता है तो सारा निवेश यही होता है।

Jio Mart Franchise Cost hyper supermarket franchise cost in india

  • Security Fees :-  Rs. 30 Lakhs
  • Storage/Godown Cost  :-   Rs. 15 Lakhs
  • Shop Cost :- Rs. 10 Lakhs
  • Other Charges :- Rs. 1.5 Lakhs
  • Stock Buy First Time :- Rs. 10 Lakh

Total Final Investment Around 90+ Lakh कुछ खर्चे हमने मिलाय नहीं है जो बहुत जरूरी होते है।

Tipsअगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना  इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है। how much does a supermarket trolley cost

Tips- लेकिन शुरू ज़मीन मत खरीदिये उसे किराये पर ले और उसका किराया ऐसे सोच कर दे की जैसे किसी वर्कर की सैलरी दे रहे है इसे आप के निवेश पर बहुत असर पड़ेगा और निवेश करने में कमी आएगी जब आपका बिज़नेस अच्छे प्रॉफिट में आ जाय तब जाके आप अपनी ज़मीन खरीद सकते है।

Textile बिज़नेस कैसे शुरू करे Textile Business Startup Hindi

हाइपर फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन

अगर ज़मीन की बात करे तो इसमें आपको ज़मीन ज्यादा होनी चाहिए 1 तो आपके गोदाम के लिए फिर स्टोर के लिए कुछ कस्टमर्स की पार्किंग की सुविधाओं के लिए तो आपको करनी ही पड़ेगी।

  • हाइपर सुपरमार्केट Hyper Everyday – 200 SFT TO 1000 SFT ( GROCERY, FROZEN, BAKERY, DAIRY, STAPLES, KITCHEN ITEMS, )
  • Hyper Supermarket – 1000 SFT TO 20000 SFT
  • Hyper Digital World – 200 SFT TO 3000 SFT ( MOBILE, LAPTOP, ELECTRONICS ITEM FREEZ, AC, LED, ETC)
  • हाइपर सुपरमार्केट Hyper Stationery – 200 SFT TO 1000 SFT ( Office Stationery, Schools Stationery, Colleges Stationery )

Total Space :- 7000 Square Feet जो बहुत जरूरी है।

भारत में Kawasaki Dealership कैसे लें Kawasaki Bike Dealership Hindi

Hyper Franchise लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

Franchise शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Franchise लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है। 

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

हाइपर सुपरमार्केट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे 

How To Online For Hyper Supermarket Franchise यदि हाइपर सुपरमार्केट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हो तो इसके लिए निचे स्टेप to स्टेप बताया गया है

1. सबसे पहले Hyper Supermarket  की ऑफिसियल वेबसाइट hypersupermarkets.com के ऊपर जाये

2. Home Page पर FRANCHISE का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे

3.FRANCHISE के आप्शन पर क्लिक करने के बाद कुछ आप्शन खुलेंगे उनमे से ONLINE APPLY के आप्शन पर क्लिक करे

4. ONLINE APPLY पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा

5. फॉर्म के अन्दर मांगी गयी जानकारी अच्छे से और सही भरे उसके बाद submit करे

6. पूरा फॉर्म भरने के बाद Submit करदे।

7. यहाँ से आपकी सभी जानकारिया कंपनी के पास चली गयी है कंपनी आपके आवदेन में दी गयी सभी जानकारियों को देखने के बाद आपको खुद कांटेक्ट करेगी।

अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है तो  तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी।

FOCO model franchise – Franchise Owned Company Operated

Hyper supermarket franchise profit or agreement- के अन्दर अग्रीमेंट 5 साल तक होता है उसके बाद renewable करवाना पड़ता है जैसे

  • Hyper Supermarket FOCO model super market franchise, the agreement period  = 5 years
  • FOCO model smart market franchise, the agreement period = 5 years

Hyper Supermarket FOFO model franchise – Franchise Owned Franchise Operated

  • FOFO model super market franchise, the agreement period  = 5 years
  • Hyper Supermarket FOFO model smart market franchise, the agreement period = 5 years
  • FOFO model shop from home franchise, the agreement period =  5 years

Hyper Supermarket Franchise Contact Number

Head Office Address

  • #E-29, 1st Floor, Sector 63, Noida, Uttar Pradesh 201301
  • #1 SLN Terminus, Survey No.133, Kondapur, Gachibowli – Miyapur Rd, Jayabheri Enclave, Gachibowli, Hyderabad, Telangana 500032
  • Phone : +91-9667961820
  • Email : [email protected]

अगर आपको Hyper Supermarket Franchise India Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

1 thought on “Hyper सुपरमार्केट फ्रैंचाइज़ी कैसे ले 2023 Hyper Supermarket Franchise Hindi”

Leave a Comment

x