इन्वर्टर,बैटरी का बिज़नेस 2023 लागत, मशीने, प्रॉफिट सभी जानकारिया Inverter Battery Business Hindi

Last Updated on: 27th March 2023, 06:14 pm

Battery Business Hindi, Battery Inverter Business Hindi, battery business in india, Start Inverter and Battery business in hindi, how to start battery business in india, Battery Inverter business kaise shuru kare.

Inverter Battery Ka Business Kaise Kare- आज के समय में लोग नए नए बिज़नेस के बारे में सोचते है और सभी यही चाहते है की कोई ऐसा बिज़नेस मिले जिसकी मार्किट में बहुत डिमांड हो Research के दौरान पाया गया है एक इन्वर्टर बैटरी का बिज़नेस इस बिज़नेस का अभी बहुत स्कोप बाकि है और भारत में तो इस बिज़नेस की डिमांड समय के साथ बढ़ती चली जा रही है क्योकि सभ कुछ डिजिटल हो गया है और डिजिटल युग में बिजली का भी काम होता है जिसकी डिमांड इन्वर्टर बैटरी पूरी करता है। Inverter Battery Business Hindi

आज के समय में बिजली के बिना हमारा जीवन अधूरा है क्योकि अभी भारत में बिजली चले जाने के बाद उसकी खपत इन्वर्टर बैटरी दुवारा ही पूरी की जाती है बिना बैटरी के हमें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए इन्वर्टर बैटरी का उपयोग किया जाता है जिसका बिज़नेस भी बहुत ही लाभदायक है। How do I start a battery company?

अगर आप भी इन्वर्टर बैटरी को शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो इस बिज़नेस की सभी जानकारिया इस आर्टिकल में दी गयी है। battery manufacturers business in india Hindi

Inverter Battery Business क्या है?

वर्तंमान जीवन में इन्वर्टर बैटरी की बहुत से फायदे है जब बिजली चली जाती है तो बैटरी का इस्तेमाल हम बिजली को बैकअप के तौर पर रखते है ताकि बिजली जाने पर हम अपने बिजली से जुड़े कार्य इन्वर्टर बैटरी के साथ कर सके घरो और कार्यालो में उपलब्ध इन्वर्टर बैटरी के कारण ही ज्यादा बिजली देने में समर्थ होते है। battery manufacturing plant hindi

आज के डिजिटल समय को देखते हुए हमें बिजली का उपयोग 24×7 करना पड़ता है जो सभी लोग हर रोज प्रयोग करते है ये अंदाजा लगा लीजिये की जब भी घरो से बिजली चली जाती है तो बिजली के प्रयोग के लिए उस दौरान हम इन्वर्टर बैटरी का ही उपयोग करते है।

रुई बत्ती बनाने का उद्योग कैसे शुरू करें? Cotton Wicks Manufacturing Business Hindi

Inverter Battery Business की डिमांड

Battery business opportunity- भारत में इन्वर्टर बैटरी की डिमांड बहुत ज्यादा है और 2023 तक इन्वर्टर बैटरी का बिज़नेस 2 बिलियन डॉलर को पार कर सकता है जो तेजी से रफ़्तार पकड़ रहा है बिजली की बढ़ती मांग बढ़ते शहरी करण प्रमुख सरकारी आवाश योजनाओ के कारण बिजली बैकअप के की चीज़ो में बहुत विकास हुआ है। Inverter Battery Business Hindi

इन्वर्टर बैटरी की डिमांड हमारे घर तक सिमित नहीं है इसके इलावा इसका उपयोग हम अपनी कार, मोटरसाइकिल, ट्रेक्टर, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस को चलाने के लिए बैटरी का ही उपयोग करते है इससे पता लगता है की बैटरी का उपयोग हमारे जीवन में रोजाना होता है जो जिस चीज़ का उपयोग व्यक्ति को रोजाना करना पड़ता है तो उसकी डिमांड ज्यादा होती है इसलिए बैटरी के बिज़नेस की डिमांड बहुत बहुत ज्यादा है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है तो ये एक लाभदायक बिज़नेस साबित हो सकता है।

इन्वर्टर,बैटरी बिज़नेस के लिए कच्चे माल की जरूरत?

अगर आप इन्वेर्टर बैटरी बिज़नेस की शुरुवात करना चाहते है तो आपको कच्चे माल के तौर पर कुछ चीज़ो की जरूरत पड़ती है जैसे:-

  • Lead Plate
  • Separator
  • Acid
  • Battery Box
  • Carton Box

इन्वर्टर बैटरी कैसे बनाते है?

इन्वर्टर बैटरी बनाने के लिए आपको सभी कच्चे माल को एक जगह पहुंचाया जाता है उसके बाद Lead Plate और बाकि माल को कंटेनर में भरा जाता है उसके बाद इनको High voltage testing machine के दुवारा इनको चेक किया जाता है चेकिंग के दौरान बैटरी में कही स्पार्क होता है तो मशीन उसको बाहर निकाल देती है इन बैटरी पर 6 लाइन की नेगेटिव और 6 लाइन की पॉजिटिव की रूपपिंग की जाती है फिर इन्हे Intra-cell की मदद से आपस में जोड़ा जाता है फिर इनको टेस्ट किया जाता है इनको फिर पैक किया जाता है और बाद इन इनको air-leak चेक किया जाता है और सबकुछ ठीक होने के बाद बैटरी को चार्ज किया जाता है चार्ज करने के बाद इनका वोल्टेज और करंट चेक किया जाता है फिर इनकी फाइनल पैकिंग होती है और मार्किट में भेजा जाता है।

पेपर कप प्लेट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? Paper Cup Business Plan Hindi

Battery Business में प्रयोग होने वाली मशीने

बैटरी बिज़नेस में जो जिन मचीनों का उपयोग किया जाता है उनकी लिस्ट इस प्रकार है-

  • High Voltage Testing Machine
  • Partition Welding Machine
  • Resistance Tester Machine
  • Cover Sealing Machine
  • Air Leakage Tester
  • Acid Filling Machine
  • Charging Unit
  • Washing Station

बैटरी बिज़नेस के लिए जगह की जरूरत

अगर आप बैटरी बिज़नेस की शुरुवात करना चाहते है तो आपको इसके लिए ज़मीन की भी जरूरत पड़ती है इसके लिए आपको एक गोदाम और मशीने चलाने के लिए जगह और एक ऑफिस के लिए जगह की जरूरत होती है। Inverter Battery Business Hindi

Total Area Requirement – 1500-2000 Sqft.

बैटरी बिज़नेस की लागत

Battery manufacturing plant in India- अगर आप इस बिज़नेस की शुरुवात शुरू से करना चाहते है तो इस यूनिट को लगाने के लिए आपको निवेश की जरूरत होती है इसके लिए आप अपने बिज़नेस की कैपेसिटी को चुन सकते है की आप कितने बड़े लेवल पर काम शुरू करना चाहते है आप इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए मशीनों की जरूरत होती है जो सभी मशीनों की मार्किट में कीमत 6 से 7 लाख तक की है इसके बाद आपका खर्चा ज़मीन पर होगा और बाकि खर्चा कर्मचारियो और यूनिट को सेटअप करने का होगा।

battery manufacturing plant cost in india- इस बिज़नेस की शुरुवात करने के लिए आपको 10 से 12 लाख रुपए की जरूरत पड़ सकती है अगर बड़े लेवल पर करना चाहते है तो और ज्यादा ज़मीन की जरूरत के साथ ज्यादा निवेश की भी जरूरत पड़ सकती है। battery manufacturing plant cost in india

Inverter Battery Business Hindi – आप अपने बिज़नेस को शुरू करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार दुवारा चालयी जा रही स्कीम और सब्सिडी का भी फायदा ले सकते है।

राइस मिल उद्योग कैसे शुरू करे Rice Business in India Hindi

Production or Manpower

अगर आप छोटे पैमाने से ही शुरू करना चाहते है तो आप 1 दिन में 20 से लेकर 50 बैटरी बना सकते है इसके लिए आपको लगभग 7 से 8 कर्मचारियों की जरूरत पड़ सकती है जिनको इस काम का अनुभव हो।

इसके लिए आपको बिज़नेस को चलाने के लिए बिजली की भी जरूरत होगी और मशीनो को चलाने के लिए 20 किलो वाट की जरूरत होगी।

Inverter Battery Business Profit

ज्यादा डिमांड होने के कारण बिज़नेस तेजी से रफ़्तार पकड़ सकता है इसका प्रॉफिट भी ज्यादा ही रहता है आप अपना प्रॉफिट अपने बिज़नेस की साइज से तय कर सकते है की अपने कितनी लागत के साथ कितने बड़े पैमाने कर काम शुरू किया है और अगर बात करे प्रॉफिट मार्जिन की तो आप अपने production पर हर महीने 15% 20% का प्रॉफिट कमा सकते है।

बेकरी की दुकान कैसे खोले? Bakery Business Plan in Hindi

Licenses की जरूरत

Inverter Battery Business Hindi -इस बिज़नेस की शुरुवात करने के लिए आपको लाइसेंस की भी जरूरत होती है।

इसके लिए आपको राज्य सरकार की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर अपना लाइसेंस बनवा सकते है या फिर आप अपने जिले के कॉमर्स डिपार्टमेंट में जाकर लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है।

इसके बाद आपको एक gst नंबर की आवशकता होती है इसके लिए भी आपको ऑनलाइन ही आवदेन करना पड़ता है।

नगर निगम से पर्यावरण प्रदूषण का NOC certificate लेना पड़ता है ताकि आप नियमो को देखते हुए अपना बिज़नेस शुरू कर रहे है और यह सर्टिफिकेट आपको किसी भी क़ानूनी करवाई से भी बचाता है।

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है इसकी पूरी जानकारी यहाँ पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये

Battery Ke Business Ko Online Kaise Kare

बैटरी के बिजनेस को ऑनलाइन करने के लिए आप इसकी एक वेबसाइट बनवा सकते हैं जहां पर आप अपने बैटरी के बिज़नस को लोगों को बता सकते हैं। battery manufacturing business in india

वेबसाइट से आप अपने बिज़नस के लिए बैटरी के आर्डर भी ले सकते है जिससे आपके पास Offline के साथ-साथ Online Order आने लग जायेंगे आप किसी और ई-कॉमर्स वेबसाइट से जुड़ सकते हैं E-commerce websites जैसे amazon और Flipkart आप इन दोनों वेबसाइट से जुड़कर अपने बिजनेस तो यहां पर लिस्ट कर सकते हैं और यहां से भी अपने बिजनेस के लिए आर्डर ले सकते हैं।

Battery बिज़नेस को कैसे बढ़ाये

Inverter Battery Business Hindi – आप इस बिज़नेस को बढ़ाने के लिए अपने प्रोडक्ट को ब्रांड बनाने के लिए ज्यादातर मार्केटिंग की जरूरत होती है अपने उत्पाद का विज्ञापन आप TV Chanel , अखबार और बैनरों के माध्यम से कर सकते है व्यवसाय की मार्केटिंग नेट और सोशल मीडिया के माध्यम से भी वर्तमान में खूब प्रचलित है।

बड़े लेवल पर काम करने के लिए आपको अपनी एक कंपनी बनवानी पड़ती है जिसके जरिये आप अपना बिज़नेस को बढ़ा सकते है और विदेशो में भी अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है इसकी पूरी जानकारी यहाँ पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये

अगर आपको battery business manufacturers business Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

Leave a Comment

x