JIO DTH 2023 फ्रेंचाइजी कैसे ले Reliance JIO Franchise Hindi

Last Updated on: 11th December 2022, 07:29 pm
JIO DTH Franchise Hindi, jio dealership hindi, reliance jio franchise hindi, jio dth dealership hindi, reliance jio infocomm dealership hindi, reliance 4g distributorship hindi, Reliance JIO DTH Franchise Hindi, reliance jio infocomm franchisee.
दोस्तों मार्किट में कई बार एक ऐसा ब्रांड आता है जो पुरे मार्किट को हिला देता है टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जिओ के आने के बाद भी मार्किट में आने के बाद जिओ ने लगभग सभी कंपनियों की छुट्टी सी कर दी है जिओ कम रेट और ज्यादा दिनों तक टेलीकॉम सर्विस देकर अपना एक बड़ा कस्टमर बेस बनाया फिर जिओ से DTH को लॉच किया आज हम रिलायंस कंपनी की Jio DTH Franchise के बारे में जानेगे। jio dth dealership hindi
सभी जानते है की जिओ एक टेलीकॉम सेक्टर में काम करने वाली कंपनी है जिओ टेलीकॉम रिलायंस इंडस्ट्री का हिस्सा है जिओ 22 Telecom Circles के साथ National LTE Network को संचालित करती है यह कंपनी 2G और 3G सर्विसेज नही देती है यह 4G network प्रोवाइड करती है यह कंपनी भारत में सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर है और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर है। jio dth dealership hindi
आज हम जानगे की Reliance JIO DTH Franchise Hindi कैसे शुरू कर सकते है। jio dth dealership hindi
Reliance JIO DTH Franchise Hindi
जैसा के आप सभी जानते है है की रिलायंस भारत की सबसे बड़ी कंपनी है और ये हर प्रकार की फीलड में काम करती है चाहे वो Reliance Telecom, Reliance Petropump, Petrochemicals, Textiles, Natural Resources, Retail, and Telecommunications ये सभी प्रकार के काम रिलायंस कंपनी दुवारा किया जाता है इसलिए रिलायंस भारत की ही नहीं पुरे Asia Biggest Company है।
रिलायंस जिओ आज इस कंपनी के पास 387.5 मिलियन से अधिक कस्टमर है सितंबर 2019 में, Jio ने होम सर्विस के लिए एक फाइबर लॉन्च किया, जो होम ब्रॉडबैंड, टेलीविज़न और टेलीफोन सर्विस देती है अप्रैल 2020 में, अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनी Facebook, Inc ने Jio में 9.9% हिस्सेदारी खरीदी थी और यह कंपनी भारत में सबसे अच्छा और सस्ता डीटीएच सर्विस देती है। jio dth distributor hindi
Lakme फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे जानिए पूरी जानकारी Lakme Franchise Hindi
JIO DTH फ्रैंचाइज़ के मुख्य लाभ
- रिलायंस JIO पर लोगो का विश्वास है।
- डीटीएच फ्रैंचाइज़ी बिज़नस में कम इन्वेस्टमेंट में काम चल जाता है
- सस्ते रेट में अच्छी क्वालिटी का बॉक्स कंपनी प्रोवाइड कर रही है
- कंपनी के पास कस्टमर ज्यादा है।
- कंपनी की सर्विस और प्रोडक्ट की डिमांड है।
- इसमें Premium channels और regional channels available है
- 24*7 customer support
- कंपनी द्वारा Marketing, advertising and branding support की जाती है।
- कंपनी की और से कमीशन भी मिलती है।
- अच्छा प्रॉफिट मार्जिन मिलता है।
गोली वड़ा पाव फ्रेंचाइजी कैसे ले Goli Vada Pav Franchise Hindi
Reliance JIO डीलरशिप प्रकार
Reliance JIO Dealership Types- रिलायंस जिओ की फ्रैंचाइज़ी शुरू करने के लिए आपको कंपनी दुवारा 3 प्रकार से फ्रैंचाइज़ी शुरू करवाई जाती है:-
पहली प्रकार की डीलरशिप में SIM card से रिलेटेड सभी काम किये जाते है जैसे SIM card activation, recharge – monthly, quarterly
दूसरी प्रकार की franchise में Reliance Jio DTH डीलरशिप मिलती है DTH बॉक्स लगाने और उनकी सर्विसेज की डीलरशिप ले सकते सकते है। jio dth distributor hindi
और तीसरी प्रकार की इसमें LYF फोन, Jio Fi Modem और Reliance Jio DTH जैसी चीजें भी शामिल होंगी तो कोई भी किसी भी प्रकार की डीलरशिप ले सकते है। jio dth distributor hindi
आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे? Jewellery Business Hindi
Reliance JIO DTH डीलरशिप के लिए जमीन
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास शुरुवात से ही 250 Square फ़ीट जगह होनी बहुत जरूरी है एक स्टोर बना होना चाहिए जिसमे सभी प्रोडक्ट्स रख सके और कस्टमर आये तो उनके अच्छे से बेठने की जगह मिल जाये अगर आप बड़े पैमाने पर इस बिज़नेस की शुरुवात करना चाहते है तो तो इसके लिए ज्यादा जगह की भी जरूरत पड़ सकती है।
Total Space Requirement- 250 Square Feet To 500 Square Feet
PepsiCo डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले PepsiCo Distributorship Hindi
Reliance JIO DTH डीलरशिप के लिए निवेश
Jio Franchise पाने के लिए आपको निवेश के तौर पर अपनी जगह के बारे में सोचना है जहा आप काम शुरू करने वाले है यदि आपके पास नहीं है तो आप किराय पर ले सकते है उसके बाद कुछ अन्य खर्चे है जैसे:-आपको शुरुवात में ही कंपनी की फ्रैंचाइज़ी फ़ीस देनी पड़ती है जो 50 हज़ार तक की होती है।
शॉप सेटअप करने के लिए 2 लाख का का खर्चा हो सकता है।
स्टाफ का और अन्य खर्चे शामिल करे तो 3 लाख तक का सकता है।
अगर आप जहा बिज़नेस शरू कर रहे है वह आपको ज़मीन खरीदनी पड़ जाय जो आपको ये फ्रैंचाइज़ी शुरू करने के लिए 15 Lakh से भी ज्यादा का निवेश करना पड़ सकता है या ज़मीन खुदकी है तो आपका काम 10 से 12 लाख तक का खर्चा भी हो जाता है।
एवेरेस्ट मसाले डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे शुरू करे? Everest Masala Distributorship Hindi
Reliance JIO DTH डीलरशिप के लिए जरुरी Document
इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की franchise लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है।
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document
TIN No. & GST No.
- Complete Property Document With Title & Address
- Lease Agreement
इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi
Reliance JIO DTH डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
जिओ की फ्रैंचाइज़ी शुरू करने के लिए आपको इनकी वेबसाइट पर जाकर एक मेल डालना होता है।
सबसे पहले आप रिलायंस जिओ की वेबसाइट पर जाये आप यहाँ क्लिक करे। jio dth franchise apply online hindi
यहाँ आपको कंपनी को मेल डालनी है। jio dth franchise registration
मेल में आपको अपनी पूरी जानकारी भेजनी है जैसे आप किस एरिया के लिए डीलरशिप लेना चाहते है उसके इलावा यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है।
इसके बाद कंपनी आपके मोबाइल पर एक इंटरव्यू लेती है उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है और आपके सभी कागजातों को देखती है इस प्रकार आप फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है इस काम को पूरा करने के लिए 10 से 12 हफ्तों का समय लगता है।अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी।
आप कहा कहा शुरू कर सकते है?
हालांकि रिलायंस देश के भीतर जहाँ तक संभव हो, अपनी पहुँच बढ़ाने की कोशिश कर रहा है, वर्तमान में नीचे सूचीबद्ध शहरों में रिलायंस जिओ डीटीएच फ्रैंचाइज़ या डीलरशिप स्थापित करने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु किये है Agra, Alappuzha, Aurangabad, Ahmedabad, Alwar, Bharatpur, Bangalore, Bhikaner, Bhopal, Bodh Gaya, Bhubneshwar, Bhavngar, Chennai, Chandigarh, Calangute, Chittauragh, Cuttack, Coimbatore, Delhi, Dehradun, Diu island, Dalhousie, Ernakulam, Faridabad, Gangtok, Gaya, Gurgaon, Gwaloir, Guwahati, Hyderabad, Haridwar, Indore, Imphal, Jaipur, Jabalpur, Jalandhar, Jodhpur, Jaisalmer, Junagadh, Jamshedpur, Khajuraho, Kanyakumari, Kanpur, Kochi, Khandala, Kolkata, Kota, Kodaikanal, Kovalam, Kottayam, Ludhiana, Lucknow, Manali, Madhurai, Mumbai, Mangalore, Mathura, Mount Abu, Margao, Mysore, Mussoorie, Noida, Nagpur, Nainital, Patna, Panaji, Porbandar, Port Blair, Pondicherry, Pune, Pushkar, Puri, Ranchi, Rajkot, Rameshwaram, Secundrabad, Sanchi, Surat, Shimla, Thiruchchirapalli, Thrissur, Thanjavur, Tirunelvello, Tirumala, Udaipur, Varanasi, Vododra, Vijawada, Vishakapatnam and Vasco Da Gama.
Reliance JIO DTH Dealership contact Number
JIO Official site – http://www.jio.com
Contact customer care – 1860-893-3333
Head Office – Reliance Corporate Park, No.8 A Wing, 1st Floor, 5 TTC Industrial Area, Thane Belapur Road, Ghansoli, Navi Mumbai – 400701.
Email – [email protected]
अगर आपको Jio Franchise Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।
और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi
1 Comment
Raju Mehru · March 30, 2022 at 11:46 am
What do i have to do to get a franchisee?
Please Contact 9755197006