JIO टावर कैसे लगवाये 2023 Jio Tower Kaise Lagwaye Hindi

Last Updated on: 6th December 2022, 04:58 pm

Jio Tower Kaise Lagwaye, jio tower installation hindi, jio 5g tower installation hindi, tower kaise lagwaye hindi, reliance mobile tower rent hindi, reliance 4g tower installation procedure hindi, reliance tower job hindi.

Jio Tower Installation Apply- अगर आप किसी टेलीकॉम कंपनी के साथ बिना कुछ किये बिज़नेस की शुरुवात करने की सोच रहे है तो ये बहुत आसान है इस आर्टिकल में आज हम आपको बतायेगे की आप एक टेलीकॉम कंपनी Jio का टावर कैसे लगाकर बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते है। how can i get jio tower on my land hindi

Jio कंपनी एक टेलीकॉम सेक्टर में काम करने वाली कंपनी है कंपनी के पास कस्टमर का नेटवर्क इतना बड़ा है की कंपनी के कस्टमर का पुरे भारत में जाल सा बना हुआ है Jio नेटवर्क एक अच्छा नेटवर्क होने के साथ साथ बहुत ही डिमांड वाला नेटवर्क माना जाता है इस कंपनी के कस्टमर अपने आने वाले नेटवर्क से बहुत ही खुश है इसलिए कंपनी अपने नेटवर्क को तेज करने के लिए नए नए टावर लगवाती रहती है और लोगो को कमाने का मौका भी देती है जिससे लोगो को बिज़नेस भी मिलता है और कंपनी के कस्टमर को अच्छा नेटवर्क मिलता है। 

how to install jio tower in my land- अगर आप अपनी किसी जगह में Jio कंपनी का टावर लगवाना चाहते है तो इसकी पूरी प्रकारिया आपको इस आर्टिकल में जानने को मिलेगी। jio tower kaise lagwaye

Jio Tower Kaise Lagwaye Hindi

Reliance Jio Infocomm Limited, Jio, एक भारतीय दूरसंचार कंपनी है और Jio Platforms की सहायक कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में है। यह सभी 22 दूरसंचार सर्किलों में कवरेज के साथ एक राष्ट्रीय एलटीई नेटवर्क संचालित करता है यह कंपनी ज्यादा पुरानी नही है लेकिन सभी telecommunications कंपनी को पीछे छोड़ दिया है

क्योकि यह कंपनी 2G or 3G service प्रोवाइड नही करती है यह कंपनी केवल 4G नेटवर्क और सर्विसेज प्रोवाइड करती है  31 दिसंबर 2019 तक, यह भारत में सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर है और दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर है इसके साथ 40.56 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं। और कंपनी ने अपने कस्टमर को अच्छी सर्विसेज या नेटवर्क प्रोवाइड करने के लिए ज्यादा ज्यादा से टावर लगा रही जिस से देश के कोने कोने में अच्छा नेटवर्क मिले तो कोई भी person जिसके पास खाली जमीन या छत है तो जियो टावर लगवा सकता है और अच्छे पैसे कमा सकता है

DJ बिज़नेस सेटअप कर कितना खर्चा आता है DJ Business Plan Hindi

Jio Tower Installation के लिए कागजात

टावर लगवाना एक बिज़नेस जैसा ही माना जाता है और इसके लिए भी आपको कागजातों की जरूरत होती है jio का टावर लगवाने के लिए आपको केवल आपको अपने KYC Documents और अन्य कागजातों की जरूरत होती है जैसे:-

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • स्ट्रक्चरल सेफ्टी सर्टिफिकेट – ये सर्टिफिकेट ये बताएगा की आपका बिल्डिंग मज़बूत है या नहीं
  • नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट फ्रॉम लैंड ओनर और बिल्डिंग ओनर
  • नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट FROM म्युनिसिपेलिटी
  • बांड पेपर और एग्रीमेंट (ओनर और कंपनी के बीच)

गिफ्ट आइटम Store शुरू करने की जानकारी Gift Item Shop Kaise Shuru Kare?

Jio Tower Installation के फायदे?

jio मोबाइल टावर लगवाने के बहुत सारे फायदे है जैसे:-

  • ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती है।
  • आय (Income) ज्यादा होती है। (Income 40,000-100,000)
  • जगह की पूरी सिक्योरिटीज (Securities) होती है।
  • आय (Income) का अच्छा साधन है।
  • कोई काम करने की जरूरत नहीं होती।
  • काफी बार Company आपको नौकरी पर भी रख लेती है।
  • हर 6 महीने बाद किराया बढ़ता रहता है।
  • किराया मिलने में कोई देरी है होती जो समय पर मिल जाता है।
  • जगह की वैल्यू (value) बढ़ जाती है।

फोटोकॉपी की दुकान कैसे शुरू करें Photocopy Shop Kaise Shuru Kare?

Jio मोबाइल टावर लगवाने के नियम (Rules)

Jio tower installation rules hindi-किसी भी कंपनी का टावर लगवाने के लिए कंपनी दुवारा कुछ नियम बनाये होते है Jio का टावर लगवाने के लिए जिन नियमो को कंपनी दुवारा बनाया गया है वो इस प्रकार है:-

  • यदि आप Jio मोबाइल टावर को किसी प्लाट में लगवाना चाहते हैं तो प्लाट 2000 स्क्वायर फिट का होना अनिवार्य है
  • कंपनी के दुवारा आपको सभी नियमो का पालन करना पड़ेगा
  • यदि अपनी घर की छत पर टावर लगवाना चाहते है तो छत पर 500 स्क्वायर फिट का स्थान होना अनिवार्य है
  • गाँव में टावर के लिए 2500 स्क्वायर फिट जगह होनी अनिवार्य है
  • जहा आप टावर लगवाना चाहते है उस जगह पर कोई लोन लिया हुआ नहीं होना चाहिए
  • जगह के सभी कागजात आपके पास होने चाहिए
  • अस्पताल के निकट 100 मीटर की दूरी तक मोबाइल टावर नहीं लगाया जा सकता है
  • जगह पर कोई क़ानूनी केस नहीं हुआ होना चाहिए
  • Jio टावर लगवाने के लिए आस पास के पडोस से नौ लेनी पड़ती है

जियो टावर लगवाने हेतु आवेदन प्रक्रिया

जब आप jio का टावर लगवाना चाहते है तो आपको ऑनलाइन आवदेन करना पड़ता है जो कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन किया जाता है

1. सबसे jio की ऑफिसियल website पर जाये |

2. होम पर Jio Network Partner का आप्शन मिलेगा उसके उपर क्लिक करे |

3. नये पेज पर आपको चुनना है कि आपके पास प्लॉट है या बिल्डिंग है।

4. फिर प्लॉट या बिल्डिंग चुनने के बाद नीचे process के ऊपर क्लिक करना है और अब आप लोकेशन वाला पेज पर चले जाएंगे यहां पर आपको अपना लोकेशन चुनना है Jio Tower Kaise Lagwaye Hindi

5. उसके बाद use my current location के नीचे आप अपना पिन कोड डालेंगे और फिर नीचे confirm के ऊपर क्लिक  करे

6.  लोकेशन के आइकन को पकड़कर आपके फ्लैट या बिल्डिंग के ऊपर ले जाकर छोड़ देना है और फिर निचे next के ऊपर क्लिक करे |

7. फिर न्य पेज ओपन होगा वंहा Generate OTP पर क्लिक करे |

8. फिर जो OTP आयेगा उसको डालकर सबमिट करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा | jio Tower Kaise Lagwaye

9. फॉर्म को पूरा भरे और भरने के बाद confirm पर क्लिक करे |

10. confirm पर क्लिक करते ही आप फिर से एक बार एक दूसरे पेज पर आ जाएंगे और अब आपका आवेदन jio tower installation apply online करने का प्रोसेस यहां पर पूरा हो जाएगा।

11. इस पेज पर उपर हि आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा और नीचे के साइड में आपका लोकेशन यानी एड्रेस दिखाई देगा और फिर बिल्कुल नीचे एक डिस्क्लेमर लिखा रहेगा।

किसी भी कंपनी की मोबाइल डीलरशिप कैसे ले Mobile Dealership Kaise Le

Jio Tower Installation से पैसे कितने कमा सकते है?

Jio टावर की कमाई आप किराय की तोर पर करते है आपकी जगह किस इलाके में है निर्भर करता है की आपकी जगह से कंपनी की किस प्रकार का प्रॉफिट होता है उस प्रकार से कंपनी आपको किराया देती है ये 50 हज़ार महीने का भी हो सकता है इसके इलावा कंपनी आपको एक नौकरी पर भी रख लेती है अगर आप कंपनी में नौकरी करना चाहते है इसके इलावा अगर आप बड़े शहर में अपनी जगह पर टावर लगवाते है तो आपको कंपनी किराय के तोर पर 1 लाख रुपए भी देती है। Jio Tower Kaise Lagwaye Hindi

जब आपका कंपनी के साथ टावर लगवाने का कॉन्ट्रैक्ट होता है कमाई की सभी जानकारिया आपको उसी टाइम कंपनी दुवारा बताई जाती है।

Auto स्पेयर पार्ट्स की दुकान शुरू करने की जानकारी Spare Parts Business Hindi

Jio टावर लगाने से कोई सेहत पर क्या नुकसान होगा

Jio का टावर लगवाने से पहले इसके बारे में भी सोचना चाहिये की इससे की क्या नुकशान होते है क्योकि ये एक नेटवर्क सिस्टम प्लेटफॉर्म है और ऐसा नेटवर्क से जुड़े कार्य और टावर लगवाए जाते है वहा सेहत से जुड़े नुकशान होते है जो इस प्रकार है:-

  • cancer, headache, memory loss, low sperm count, pregnancy problem etc. का खतरा होता है
  • इसके इलावा जानवरो को भी इसको नुकशान होता है
  • आग लगने की सम्भावना होती है

Jio Tower Kaise Lagwaye Hindi-इसलिए जब भी आप कोई भी टावर लगवाने के बारे में सोचे तो इन पर गौर जरूर करे।

jio tower installation contact number

Jio Tower Kaise Lagwaye Hindi-jio tower installation के लिए कोई contact number होता है 1860-893-3333

अगर आपको Jio Tower Installation Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

3 thoughts on “JIO टावर कैसे लगवाये 2023 Jio Tower Kaise Lagwaye Hindi”

Leave a Comment

x