2023 जॉकी फ्रैंचाइज़ी स्टोर कैसे खोले? Jockey Franchise Hindi

Last Updated on: 11th December 2022, 07:31 pm
Jockey Franchise Hindi, jockey frenchie, jockey distributorship hindi, jockey franchise india hindi, jockey distributorship details hindi, jockey india distributorship hindi, jockey undergarments franchise hindi, jockey india franchise hindi.
How to become jockey distributor hindi- आज के समय में हर कोई नया बिज़नेस शुरू करना बहुत ही फायदेमद साबित हो सकता है क्योकि हर रोज नए नए बिज़नेस की डिमांड बढ़ रही है आज ऐसे ही बिज़नेस फ्रैंचाइज़ी जॉकी फ्रैंचाइज़ी के बारे में जानेगे की आप जॉकी के साथ मिलकर बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते है इसकी पूरी जानकारी आपको मिलने वाली है।
जॉकी एक इंटरनेशनल prestigious कंपनी है जो आदमियों, महिलाओ और बच्चो के लिए innerwear, sleepwear, longwear और activewear सभी चीजे बनती है जिसकी डिमांड मार्किट में बहुत ज्यादा है इसका बिज़नेस नेटवर्क बहुत फैला हुआ है और इसकी फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस से लोग बहुत पैसे बना रहे है अगर आप भी जॉकी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी शुरू करना चाहते है तो इस आर्टिकल में आपको इस फ्रैंचाइज़ी से जुडी सभी जानकारी मिलने वाली है इसलिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़िए। jockey distributor kaise milega
Jockey Franchise India Hindi
जॉकी फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस शुरू करने से पहले थोड़ा कंपनी के बारे में जान लेते है जॉकी एक इंटरनेशनल prestigious अमरीकन कंपनी है यह कंपनी 1876 में Mr. Samuel Cooper द्वारा hosiery business के रूप में शुरु की गयी थी उसके बाद वर्ष 1971 में कंपनी का नाम Cooper Underwear Company रखा गया और 1972 में फिर से इसका नाम बदला गया और इसका नाम Jockey International, Inc.कर दिया गया यह एक अमेरिका की कंपनी है लेकिन आज दुनिया के बहुत से देशो के अन्दर बिज़नेस करती है। jockey agency india hindi
सन 1994 में इस कंपनी ने श्रीलंका, नेपाल, भारत और यूएई, में अपना बिज़नेस बढ़ाने के लिए के लिए Page Industries का license दिया गया है उसके बाद इन देशो के अन्दर यह कंपनी बहुत बड़े लेवल पर बिज़नेस करने लगी आज इंडिया के अन्दर Page Industries बैंगलोर में स्थित है आज इंडिया के अन्दर लगभग 500 exclusive आउटलेट्स ओपन है जिनमे से 100 outlets मॉल के अन्दर है और 400 से अधिक आउटलेट्स मार्किट के अन्दर high streets के ऊपर है और कंपनी इंडिया के अंदर नए नए आउटलेट्स ओपन करवा रही है तो यदि कोई भी person Jockey Franchise लेकर ओउलेट्स ओपन करना चाहता है तो हम इस आर्टिकल में Jockey Franchise के बारे में विस्तार से बतायेंगे। jockey agency india hindi
बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे Bikanervala Franchise Hindi
Jockey फ्रैंचाइज़ी का मार्किट स्कोप
जॉकी एक लोकप्रिय ब्रांड है जो अपने नाम से बिकता है जॉकी कंपनी 140 देशो में अपना बिज़नेस चला रही है इस कंपनी ने भारत में बिज़नेस की शुरुवात 1994 में की थी उसके बाद इस कंपनी का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया आज भारत में जॉकी के 500 से भी ज्यादा स्टोर मौजूद है जिसमे से 100 स्टोर मॉल और 400 स्टोर बड़े रोड के किनारे है कंपनी अपना नेटव्रक बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा स्टोर खोलना चाहती है जिससे कंपनी का नेटवर्क और भी बढ़े। jockey agency india hindi
जॉकी कंपनी अपना नेटवर्क मार्किट में और ज्यादा बढ़ाना चाहती है जिसके लिए अपने नए डीलर मार्किट में लेकर आना चाहती है कोई भी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए नए नए डिस्ट्रीब्यूटर लाती है उसी प्रकार जॉकी कंपनी भी नेटवर्क बढ़ाना चाहती है इसलिए कोई भी व्यक्ति इस कंपनी के साथ मिलकर बिज़नेस शुरू करना चाहता है तो वो इस कंपनी की डीलरशिप ले सकता है।
ITC प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले पूरी जानकारी ITC Franchise Hindi
Jockey Franchise के लिए जरुरी चीजे
किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए उसमे लगने वाली चीज़ो की जरूरत होती है jockey franchise कंपनी की फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको जिन चीज़ो की जरूरत होती है वो इस प्रकार है-
- Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक store बनाना पड़ता है।
- Documentation required :- डीलरशिप के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है।
- Worker requirement :- डीलरशिप के लिए कम से कम 5 Worker की जरुरत पड़ती है।
- Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है
इन सबकी पूरी जानकारी आपको निचे मिलने वाली है।
Jockey Franchise बिज़नेस की लिए ज़मीन की जरूरत?
Jockey Franchise कंपनी के प्रोडक्ट के डिमांड मार्किट में बहुत है इसलिए इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास शुरुवात से ही 1000 Square फ़ीट जगह होनी बहुत जरूरी है इसमें आपको अपना सामान रखने के लिए गोदाम और बैठने के लिए ऑफिस जी जरूरत होती है प्रोडक्ट की ज्यादा डिमांड होने के कारण आपको अपने पास ज्यादा प्रोडक्ट रखना पड़ेगा जिसके लिए आपके पास बड़ा गोदाम होना आवश्यक है इसके लिए आप ज़मीन किराय पर भी ले सकते है। jockey agency india hindi
- Office & Godown = 500 Sq Ft to 1000 Sq Ft
- Other Space = 200 Sq Ft To 500 Sq Ft
Total Space Requirement- 1000 Square Feet To 1200 Square Feet
Balaji Wafers डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने पूरी जानकारी Balaji Wafers Distributor Hindi
Jockey Franchise डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए निवेश
Jockey franchise cost in india- Jockey कंपनी की फ्रैंचाइज़ी पाने के लिए आपको निवेश के तौर पर अपनी जगह के बारे में सोचना है जहा आप काम शुरू करने वाले है यदि आपके पास नहीं है तो आप किराय पर ले सकते है उसके बाद कुछ अन्य खर्चे है जैसे:-
आपको शुरुवात में ही कंपनी की फ्रैंचाइज़ी फ़ीस देनी पड़ती है जो 10 लाख तक की होती है। jockey dealership cost hindi
Store शुरू और सेटअप करने के लिए 20 लाख का का खर्चा हो सकता है। jockey dealership cost hindi
स्टाफ का और अन्य खर्चे शामिल करे तो 5 लाख तक का हक सकता है।
अगर आप जहा बिज़नेस शरू कर रहे है वह आपको ज़मीन खरीदनी पड़ जाय जो आपको ये फ्रैंचाइज़ी शुरू करने के लिए 1 करोड़ से भी ज्यादा का निवेश करना पड़ सकता है या ज़मीन खुदकी है तो आपका काम 40 से 50 लाख ( Jockey franchise cost in india ) तक का खर्चा भी हो जाता है। jockey dealership cost hindi
भारत में Apple Store फ्रैंचाइज़ी कैसे खोले Apple Store Franchise Hindi
Business के लिए लोन
भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है। jockey india distributorship
Jockey Franchise खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज
इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की franchise लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है। jockey india
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document
TIN No. & GST No.
- Complete Property Document With Title & Address
- Lease Agreement
इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi
Jockey Franchise India Hindi के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
Jockey Franchise कंपनी की डीलरशिप लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जाता है जो आप इनकी वेबसाइट से कर सकते है
ऑनलाइन आवदेन करने के लिए आप निचे दिए गए सेटप्स फॉलो कर सकते है। jockey undergarments franchise
सबसे पहले आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है https://www.jockey.in/
वेबसाइट पर होम पेज पर ही आपको Contact Us का ऑप्शन मिलता है।
कांटेक्ट us पर क्लिक करने के बाद आपको यहाँ एक फार्म मिलता है।
यहाँ आपको अपनी पूरी जानकारी भेजनी है जैसे आप किस एरिया के लिए डीलरशिप लेना चाहते है उसके इलावा यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है।
इसके बाद कंपनी आपके मोबाइल पर एक इंटरव्यू लेती है उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है और आपके सभी कागजातों को देखती है इस प्रकार आप Jockey Franchise की फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है इस काम को पूरा करने के लिए 10 से 12 हफ्तों का समय लगता है।
अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है तो तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी।
Jockey Franchise Profit Margin
jockey franchise profit margin- इस कंपनी के प्रोडक्ट बहुत ज्यादा है कंपनी 100+ से ज्यादा प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है और मार्किट में लेकर आती है और इसी कारन सभी प्रोडट्स पर अलग अलग प्रकार से मुनाफा मिलता है अगर एक मार्किट रिसर्च से पता करे तो आप इस कंपनी के प्रोडट्स से 10% से 15% तक (jockey retailer margin) का प्रॉफिट मार्जिन निकाल सकते है। jockey franchise profit margin
franchise profit margin- इस बिज़नेस में सारा प्रॉफिट आपकी सेल्लिंग पर निर्भर करता है जितनी ज्यादा सेल्लिंग होती उतना प्रॉफिट होता है कंपनी आपको मार्केटिंग के लिए भी मदद करती है इसलिए आपको अपनी सेल्लिंग में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने वाली शुरू से ही आप 50 हज़ार रुपया महीने की कमाई के साथ शुरू कर सकते है और आपकी कमाई धीरे धीरे बढ़ती चली जाती है। jockey franchise profit margin
चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी बिज़नेस कैसे शुरू करे Chai Sutta Bar Franchise Hindi
Jockey Dealership Enquiry Hindi
Page Industries Limited
Umiya Business Bay-Tower-1, 7th Floor,
Cessna Business Park,
Kadubeesanahalli, Varthur Hobli,
Bengaluru- 560103.
CIN: L18101KA1994PLC016554
Email: [email protected]
Website: jockeyindia.com
Customer Support No. : 1860-425-3333
Franchisee Contact (Exclusive Outlet):
[email protected]
Ph: +91-80-40476868, 25732952
Fax: +91-80-25732226, 25732215
अगर आपको Jockey Franchise Dealership Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।
और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi
1 Comment
Santosh Prasad Joshi · February 21, 2023 at 1:34 am
Hows get bislry