Jswenergy शेयर 2022 से 2030 तक कितना बढ़ेगा और क्यों Jswenergy Share Price Hindi

Last Updated on: 22nd March 2022, 02:12 pm

Jswenergy Share Price Hindi, jsw energy share price target 2022, jsw energy share price target 2030, jsw energy share price target 2025, jsw energy share price prediction, jsw energy share price forecast, jsw energy share price target hindi.

शेयर मार्किट में लोग प्रॉफिट कमाने के लिए निवेश करते है और ऐसे शेयर को चुनते है जिससे आगे चलकर अच्छा पैसा बनाया जा सके आज हम आपको jsw energy share price और jswenergy share price hindi में सभी प्रकार की की जानकारिया देने वाले है की आने वाले समय में ये शेयर आपको क्या करके दे सकता है।

किसी भी शेयर का अंदाजा उसके प्राइज से नहीं बल्कि कंपनी की इमेज से लगाया जाता है की कंपनी के पास क्या प्रोडक्ट है और मार्किट में उसकी कितनी डिमांड है कंपनी के फंडामेंटल को देखा जाता है जिससे किसी भी प्रकार से उस शेयर की होनी वाली गतिविदियों के बारे में पता चल सके आज हम आपको jsw energy share (Jswenergy Share Price) आने वाले प्राइज JSW energy share price target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में जानकारी देने वाले है जिससे आपको पता चल सके की आने वाले समय में कंपनी में होने वाले फायदे या नुकशान के बारे में जान सके।

JSW Energy कंपनी के बारे में

Jswenergy Share Price 2022- के बारे में बात करे तो JSW एनर्जी को कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत 10 मार्च, 1994 को मुंबई में जिंदल ट्रैक्टबेल पावर कंपनी लिमिटेड के रूप में शामिल किया गया था। 17 जनवरी, 2002 को कंपनी का नाम बदलकर जिंदल थर्मल पावर कंपनी कर दिया गया। इसके बाद कंपनी का नाम बदलकर 7 दिसंबर, 2005 को जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड कर दिया गया।

JSW energy के फाइनेंसियल पदर्शन देखे तो लगातार सुधार होने के साथ ही तेजी से बढ़ते नजर आ रहा हैं। हर साल कंपनी रिजल्ट में Revenue और Net Profit अच्छी ग्रोथ दिखाते जा रहे हैं। जिसके कारण कंपनी अपने ऊपर लगे कर्ज को पिछले कुछ सालों से लगातार कम करते देखने को मिल रहा हैं।

ज्यादातर energy सेक्टर के कंपनी में बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती हैं। इसी वजह से इस सेक्टर में बहुत ही कर्ज होता देखने को मिलते हैं। लेकिन जिस तरह JSW energy कर्ज को लगातार कम करते देखने को मिल रहा इससे कंपनी के बिज़नस में अच्छी अबसर दिखाई देती हैं। साथ ही कंपनी के पास लंबे समय में अपने बिज़नस में इन्वेटमेंट के लिए अच्छी कैश रिज़र्व देखने को मिलता हैं।

कंपनी लंबी अवधि और अल्पकालिक बिजली खरीद व्यवस्था के संयोजन के माध्यम से और भारत में बिजली एक्सचेंजों के माध्यम से राज्य के स्वामित्व वाली उपयोगिताओं, बिजली व्यापार कंपनियों और कुछ औद्योगिक उपभोक्ताओं को बिजली बेचती है कंपनी अपना बिज़नेस 3 तरीको से करती है

  • Power Trading
  • Equipment Manufacturing
  • Mining

रिलायंस पावर शेयर 2022 से 2030 तक कितना बढ़ेगा और क्यों Reliance Power Share Price Target Hindi

Jswenergy Share Price Target 2022

जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड (JSW Energy) विद्युतीय उपयोगिताएँ क्षेत्र की कंपनी है। कंपनी का कुल मूल्यांकन (मार्केट वैल्यू) ₹50,077 करोड़ है। कंपनी के एक शेयर की कीमत बीएसई बाजार में आज ₹303.40 है और एनएसई बाजार में आज ₹303.40 है। कंपनी की स्थापना वर्ष 1994 में की गई थी।

कंपनी द्वारा प्रदान की गई रिपोर्ट के अनुसार अंतिम वर्ष की कुल आय 4,513.61 करोड़ रुपये रही तथा कुल बिक्री 4,313.99 करोड़ रुपये रही कंपनी का शुद्ध लाभ 497.81 करोड़ रुपये रहा। जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड ने चालू वर्ष में -60.85 करोड़ रुपये टैक्स का भुगतान किया हे।

जैसे जैसे डिमांड बढ़ते जायेंगे JSW energy के बिज़नस के साथ शेयर प्राइस में भी अच्छी उछाल देखने को मिल चकता हैं। कम समय JSW energy share price target 2022 में देखा जाए तो पहला टारगेट 345 रूपया आपको दिखाते नजर आनेवाला हैं। ये टारगेट हित होते ही 360 रुपए दूसरा टारगेट दिखने को मिल चकते हैं।

Asian Paints शेयर 2022 से 2030 तक कितना बढ़ेगा और क्यों Asian Paints Stock Price Target Hindi

JSW Energy Share Price Target 2023

कोई भी शेयर आने वाले समय कैसा होगा इसकी जानकारी होना भी जरुरी है जिससे हम निवेश करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो JSW कंपनी धीरे धीरे से अपना बिज़नेस बड़ा रही है इसके लिए JSW energy बहुत सारे बड़े बड़े प्रोजेक्ट में इन्वेस्टमेंट करने लगी हैं। जिसके कारण कंपनी का जो लंबे समय के लिए Power Purchase Agreement होता है लगातार अच्छी ग्रोथ के साथ बढ़ते दिखने को मिल रहा हैं।

2023 तक इस शेयर का प्राइज आपको 420 से लेकर 450 तक देखने को मिल सकता है ये एक मजबूत कंपनी है जिससे ये अंदाजा लाग्याय जा सकता है की ये शेयर 2023 तक 420 से 450 के बीच के आंकड़े को छू सकता है इसलिए कंपनी में निवेश करना आपके लिए भरोसेमंद साबित हो सकता है।

Jswenergy Share Price Target 2025

एक्सपर्ट्स की माने तो ये शेयर 2025 तक 650 का आकड़ा छू सकता है इस स्तिथि में इस शेयर को लम्बे समय तक खरीदना फायदेमंद साबित हो सकता है कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है की लंबे समय में कंपनी अपने बिज़नस के 85 पतिशत पॉवर Renewable Energy से लाने की पूरी प्लान करते नजर आ रहा हैं। जब कंपनी धीरे धीरे अपने बिज़नस को इस सेक्टर में लाते जायेंगे कंपनी के बिज़नस में अच्छी उछाल देखने को मिलनेवाली हैं।

JSW energy अपने बिज़नस को धीरे धीरे पूरी तरीके से आनेवाले सालों में Renewable Energy की तरफ ट्रान्सफर करते नजर आनेवाला हैं जिससे कंपनी को और भी फायदा हो सकता है अगर आप इस शेयर को अब खरीदते है तो आपको ये 2025 तक 630 से 650 के बीच देखने को मिल सकता है।

Berger पेंट्स शेयर रेट 2022 से 2030 तक का टारगेट जाने Berger Paints Share Price Target Hindi

Jswenergy Share Price Target 2030

शेयर मार्किट में लबे समय में लगभग 90% शेयर प्रॉफिट कमा कर देते है और शेयर मार्किट में लम्बे समय में ही प्रॉफिट कमाया जा सकता है Renewable Energy की डिमांड जिस तरह से लगातार बढ़ते जा रहे है इसके कारण इस सेक्टर से जुड़ी सभी कंपनी लंबे समय में अच्छी फ़ायदा उठाते नजर आयेंगे। साथ ही इस सेक्टर को बढ़वा देने के लिए सरकार बहुत सारी योजना के तहत कंपनी को ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने के लिए बहुत सारे सुबिधा देते नजर आ रहा हैं। इसका पूरा फ़ायदा JSW energy कंपनी उठाते जा रहा हैं।

2030 में आप इस शेयर को बहुत ही मजबूत स्तिथि में देख सकते है कंपनी अभी से ही ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्ट करके आनेवाले भविष्य के मार्केट को कब्ज़ा करने का अच्छी प्लान दिखाई देती हैं। अगर कंपनी आनेवाले सालों में ऐसा करने में कामियाब होता है तो लंबे समय 2030 तक इसके शेयर प्राइस टारगेट 1450 से 1500 रूपया के आसपास जाने की उम्मीद दिखाई देती हैं इसी कारण इस शेयर को आप लम्बे समय तक होड़ कर सकते है

Jswenergy Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 in Table

 YearTarget 1Target 2
2022Rs, 345Rs, 360
2023Rs, 420Rs, 450
2025Rs, 630Rs, 650
2030Rs, 1450Rs, 1500

Jswenergy Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 in Table

क्या Jswenergy Share Price में निवश करना चाहिए?

आप आंख बंद कर कर आपका पोर्टफोलियो का सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट सकते हैं इस कंपनी के पास । इस कंपनी लार्ज कैप है उसी के साथ-साथ nifty50 में आने वाला स्टॉप भी है । और उसके साथ खेल सेक्टर की दूसरा सबसे बड़ा कंपनी है Energy सेक्टर में कंपनी जरुर अच्छा है लेकिन बहुत सारे बड़े बड़े कंपनी भी इस सेक्टर में ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्ट करते देखने को मिलने लगे हैं। जिसके कारण लंबे समय में कंपनी के मार्केट शेयर में थोड़ा बहुत असर डालते नजर आ चकता हैं।

Sail शेयर रेट 2022 से 2030 तक कितना बढ़ेगा और क्यों जानिए Sail Share Price Target Hindi

कंपनी के फाइनेंसियल पदर्शन पर नजर डाले तो आपको लगातार अच्छी ग्रोथ के साथ आगे बढ़ता ही नजर आएंगे। कंपनी अपने Revenue और Profit की ग्रोथ काफी अच्छी तरह लंबे समय तक बढ़त बनाए रखने में सख्यम हुआ हैं।

Leave a Comment

x