Just डिलीवरी कूरियर फ्रैंचाइज़ी 2023 कैसे शुरू करे Just Delivery Franchise Hindi

Last Updated on: 29th March 2023, 06:02 pm

Just Delivery Franchise Hindi, just delivery franchise review hindi, just delivery franchise in india hindi, just delivery courier franchise hindi, justdelivery, just delivery franchise review hindi.

कोरोना आने के बाद लोगो के खरीदारी में बहुत बदलाव आया है आज हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग करता है जिससे डिलीवरी देने का काम ज्यादा बढ़ गया है आज इसी डिलीवरी कूरियर से जुडी कंपनी जस्ट डिलीवरी कूरियर की फ्रैंचाइज़ी के बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है।

आज के समय में ऑनलाइन के ज़माने के डिलीवरी का बिज़नेस बहुत ही बढ़ गया है जिससे कई बिज़नेस भी बढ़े है और रोजगार भी लोगो को मिल रहा है जस्ट डिलीवरी कूरियर Just Delivery Franchise एक ऐसी कंपनी जो डिलीवरी के सेक्टर में काम करती है इसकी जानकारी देंगे की आप अपना कूरियर का बिज़नेस कैसे सेटअप कर सकते है और जस्ट डिलीवरी के साथ मिलकर फ्रैंचाइज़ी की शुरुवात कैसे कर सकते है।

अगर आप भी कंपनी के साथ मिलकर Just Delivery Franchise Hindi खोलना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़िए आपको सभी जानकारी इसमें मिलने वाली है।

Just Delivery Franchise Hindi

जस्ट डिलीवरी एक ऐसी कूरियर कंपनी है जिसके साथ जुड़कर आप अपने घर से भी बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है साल 2001 में धरम पाल मित्तल BLM Transport के नाम से अपने लोगिस्टिक बिज़नेस की शुरुवात की 2004 में इन्होने 1 स्टोर से रोजाना 4000 डिलीवरी देने की शुरुवात की और 2006 तक 18 स्टोर बना दिए धीरे धीरे इनका बिज़नेस बढ़ता चला गया और साल 2014 में इन्होने 400 कंपनियों के साथ मिलकर बिज़नेस करने की शुरुवात की 2015 में इन्होने अपने बिज़नेस e-commerce कंपनी के कूरियर भी डिलीवरी करना शुरू किये और इस कंपनी के पास 17000 कर्मचारी इसके साथ 300 से ज्यादा e-commerce कंपनी के साथ बिज़नेस करती है।

भारत के साथ साथ कंपनी का बिज़नेस एशिया में भी फैला हुआ है और कंपनी के पास 1000 से ज्यादा डिलीवरी पार्टनर भारत में जुड़े हुए है 2017 में कंपनी का नया नाम सामने आया जिसका नाम जस्ट डिलीवरी Just Delivery कूरियर रखा गया कंपनी Rail Cargo, Air Cargo Road Cargo, E-commerce डिलीवरी का कार्य करती है।

2022 ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज ज्यादा कमाई वाले Online Business Ideas in Hindi 2022

Just Delivery Franchise लेने के फायदे

  • आप अपने घर से भी बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है.
  • आपके पास मौका है इंडियन-एशिया लोजिस्टिक्स कंपनी के साथ काम करने का मौका मिलता है।
  • ज्यादा परेशानी वाला काम नहीं है बस आपको प्रोडक्ट लेकर कस्टमर की जगह पर पहुंचना है।
  • सारा काम आपको कंपनी से मिलेगा आपको कस्टमर का इंतज़ार नहीं करना है।
  • कंपनी का नेटवर्क बहुत बड़ा है।
  • Company के पास कस्टमर बहुत ज्यादा है।
  • कंपनी आपको हर प्रकार से फ्रैंचाइज़ी सपोर्ट देती है।
  • Company आपको पूरी तरह से मदद करती है आपको ट्रेनिंग भी देती है।
  • Pincode Locator नेट से पूरी जनलकारी ले सकते है।
  • कंपनी Rail Cargo, Air Cargo Road Cargo, E-commerce डिलीवरी का कार्य करती है।

आधार कार्ड फ्रैंचाइज़ी सेंटर कैसे खोले 2022 Aadhar Card Franchise Kaise Le?

Just Delivery Franchise के प्रकार

जस्ट डिलीवरी कंपनी 4 प्रकार की फ्रैंचाइज़ी देती है जैसे;-

  • Area Franchise
  • City Franchise
  • Hub Franchise
  • State Franchise

Just Delivery Franchise के लिए आवश्यक्ताय

  • Office/Godown की आवश्यक्ता होगी।
  • Computer, Printer, Scanner, Bar Code Scanner, Internet ऑफिस के कामो के लिए चाहिए।
  • KYC Document चाहिए।
  • Cargo Ven (5cm Load Capacity) आपको अपने पास रखनी होगी इसके लिए आपको खर्चा करना पड़ेगा।
  • Delivery Boys की जरूरत होगी।
  • डिलीवरी के लिए वेहिकल्स की जरूरत होगी।

99 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज 2022 से शुरू करे Part Time Business Ideas in Hindi

Just Delivery Franchise फ्रैंचाइज़ी डीलरशिप के लिए दस्तावेज

Just Delivery Franchise- इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Franchise लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है।

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
TIN No. & GST No.

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन 

इसके बिज़नेस के अंदर आपको Office/Godown और थोड़ा पार्किंग के लिए ज़मीन की जरूरत पड़ती है। 

Total Space Requirement- 1000 Square Feet To 1500 Square Feet

Just Delivery Franchise के लिए निवेश

जिस प्रकार से कंपनी का बिज़नेस मॉडल है और अलग अलग प्रकार की फ्रैंचाइज़ी है उस हिसाब से कंपनी में निवेश भी अलग अलग प्रकार से करना पड़ता है।

  • एरिया फ्रैंचाइज़ी के लिए 3 लाख तक का निवेश करना पड़ेगा.
  • सिटी फ्रैंचाइज़ी के लिए 10 लाख तक का निवेश करना पड़ेगा.
  • हब फ्रैंचाइज़ी के लिए 20 लाख तक का निवेश करना पड़ेगा.
  • स्टेट फ्रैंचाइज़ी के लिए 40 लाख तक का निवेश करना पड़ेगा.

ये सभी खर्च्र कंपनी की फ्रैंचाइज़ी फ़ीस, स्टाफ, उपकरण, जगह और अन्य खर्चे मिलाकर है।

25+ छोटे मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस 2022 से शुरू करे Manufacturing Business Ideas in Hindi 2022

Just Delivery Franchise Profit Margin

एक उदहारण से समझे तो अगर हम हर दिन 100 डिलीवरी देते है और हर डिलीवरी के हमे 50 रुपए ( Just Delivery Franchise commission) मिलते है तो लगभग 1 दिन के 5 हज़ार रुपए मिल जायगे और बात करे महीने की तो ये 1.5 लाख तक की इनकम हो सकती है।

जैसे हमने आपको इस उदहारण से समझाया की महीने का 1.5 लाख तक कमा सकते है लेकिन ये एक अंदाजा है आप अगर 100 से ज्यादा 1 दिन में डिलीवरी करते है जो आसानी से हो जाती है और पर डिलीवरी 70 तक पहुंच जाती है तो इससे हम अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है और ये बिज़नेस लगातार बढ़ाता ही जायेगा जिससे आपकी इनकम भी लगातार बढ़ेगी कंपनी ने ये भी बोला है की अगर आप ये बिज़नेस शुरू करते है तो आपका पूरा निवेश 1 साल में ही रिकवर हो जाता है।

Just Delivery Franchise ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

जस्ट डिलीवरी की कूरियर फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन आवदेन करता पड़ता है आइये जानते है आप किस प्रकार से करेंगे।

सबसे पहले आपको कंपनी की वेबसाइट https://www.justdeliveryfranchise.com/ पर जाना है।

होम पेज पर ही आपको Contact Us का ऑप्शन मिलता है

यहाँ आपको फॉर्म में आपको पूरी जानकारी देनी है

Form में आपको अपनी पूरी जानकारी भेजनी है जैसे आप किस एरिया के लिए डीलरशिप लेना चाहते है उसके इलावा यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है।

इसके बाद कंपनी आपके मोबाइल पर एक इंटरव्यू लेती है उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है और आपके सभी कागजातों को देखती है इस प्रकार आप फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है इस काम को पूरा करने के लिए 10 से 12 हफ्तों का समय लगता है।

अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है  तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी।

Just Courier Franchise Contact Details

International WareHouse Office 

Address : Air Cargo Complex, Sahar Rd, Chhatrapati Shivaji International Airport Area, Andheri, Mumbai, Maharashtra 400098

Phone : +91-9810211992

Email ID   [email protected]

Email ID   www.justdeliveryfranchise.com

North India  Warehouse 

Address: Delhi Cargo Terminal, Indira Gandhi International Airport, New Delhi, Delhi 110037

Phone : +91-9810211992

Email ID   [email protected]

Email ID   www.justdeliveryfranchise.com

अगर आपको Just Delivery Franchise Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

4 thoughts on “Just डिलीवरी कूरियर फ्रैंचाइज़ी 2023 कैसे शुरू करे Just Delivery Franchise Hindi”

  1. I started courier service in my village area please chance me to start this service . I full fill all conditions.
    Thanks you
    Shiv Kumar
    Vpo Chandi Teh Kasauli District solan HP 173206

    Reply

Leave a Comment

x