2023 किसी भी कंपनी की एजेंसी या डीलरशिप कैसे शुरू करे में Kisi bhi Company ka Agency Kaise Le
Last Updated on: 10th March 2023, 05:14 pm
Agency Kaise Le, एजेंसी लेने का तरीका– Distribution Business Idea, – किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले, agency kaise khole, how to get agency of any product hindi,
अगर आप भी किसी भी कंपनी की एजेंसी लेना चाहते है तो आज हम आपको बतायेगे किसी कंपनी की Agency Kaise Le. एजेंसी क्या होती है एजेंसी कैसे ली जाती है एजेंसी लेने के लिए क्या क्या करना पड़ता है कितना निवेश करना पड़ता है और किसी भी कंपनी की एजेंसी से लाभ कैसे कमाया जाता है और कैसे किसी Company Agency के लिए Apply किया जाता है इन सबके बारे में हम पूरी जानकारी के साथ जानेगे जिसे आपको किसी भी कंपनी की एजेंसी लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
किसी भी Company Agency को Company Dealership or Company Wholesale Agency भी कहा जाता लेकिन इन सबका मतलब एक ही होता है की हम किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले कैसे हम किसी भी कंपनी के साथ जुड़कर उनके साथ काम कर सकते है।
किसी भी कंपनी के साथ Agency Business में जुड़ना एक अच्छे बिज़नेस की नीव रखना होता है क्योकि इसमें आप भरपूर लाभ भी कमा सकते है और कंपनी से जुड़े रहकर अपने बिज़नेस को बढ़ा भी सकते है।
आइये जानते है किसी कंपनी की एजेंसी कैसे ले
एजेंसी क्या होती है-Agency kya hota hai
What is Agency- अगर आप सोचते है की Agency क्या होती है तो हम आपको बता दे ये एक किसी भी कंपनी की डीलरशिप होती है।
एजेंसी का अर्थ agency ka matlab- चाहे कोई भी कंपनी हो किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट बनाती हो हर कंपनी अपने नेटवर्क (Sale Network) को बढ़ाना चाहती है अपने कस्टमर्स को बढ़ाना चाहती है इसी के लिए कोई भी कंपनी हर शहर में छोटे छोटे Dealer (Wholesale Dealer) बनाती है अपने डिस्ट्रीब्यूशन बनाती है इससे कंपनी की सेल बढ़ती है और कंपनी अपने कस्टमर के पास ज्यादा पहुंच जाती है हर कंपनी अपने प्रोडक्ट को देश के हर कोने में पहुँचाना चाहती है इसलिए वो एजेंसी देती है। (एजेंसी किसे कहते हैं)
जिस भी ब्रांड की एजेंसी आप खोलना चाहते है तो सबसे पहले देखें की मार्केट में उस ब्रांड के प्रॉडक्ट की मांग है या नहीं जिससे जाना जा सके कि इस ब्रांड के कंपनी का एजेंसी चलेगा या नही।
लोग अच्छी क्वालिटी वाले प्रॉडक्ट को लेने के लिए ही ब्रांडेड चीजें लेना पसंद करते है इसलिए किसी कंपनी की एजेंसी लेते समय आपको देखना चाहिए कि कंपनी के प्रॉडक्ट की क्वालिटी जबरजस्त है या नहीं ।प्रॉडक्ट की क्वालिटी अच्छी होने पर लोग खुद-ब-खुद खिचे चले आते है।
Agency के क्या क्या काम होते है?
किसी भी एजेंसी का सबसे बड़ा काम काम होता है की कंपनी के कस्टमर्स की सख्या में इजाफा करना कंपनी हर शहर में छोटे छोटे Dealer (Wholesale Dealer) बनाती है अपने Distributer बनाती है और अपनी कंपनी की एजेंसी देती है। (एजेंसी क्या है)
इससे कंपनी को ये लाभ होता है की कंपनी के कस्टमर बढ़ते है और कस्टमर बढ़ाने से कंपनी की सेल बढ़ती है जिससे कंपनी मुनाफा कमाती है।
अगर आप किसी भी कंपनी की एजेंसी लेते है तो आपको कंपनी से प्रोडक्ट्स खरीदकर रिटेलर के पास बेचना होता है वहां से कस्टमर प्रोडक्ट्स अपने आप खरीद लेता है।
How to Supply Product From Company to Customer
किसी भी कंपनी की Agency लेने से पहले रखे इन बातो का ध्यान
अगर आप फ्रेंचाइजी लेकर अपना काम शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले इंडस्ट्री का चयन करें। फिर उसमें होने वाले खर्चे का आकलन करें। इस बात के लिए पूरी मार्केट रिसर्च करनी होगी कि किस इंडस्ट्री में किस कंपनी की फ्रेंचाइजी पर कितना पैसा लगाने पर कितना लाभ कमाया जा सकता है।
- किसी भी प्रॉडक्ट की agency लेने के बारे में सोचने से पूर्व यह समज लें की आप उस business को लंबे समय तक करना चाहते हैं? आप का interest है।
- अपने एरिया में उस Product की demand है ? क्या आप के पास client base है?
- Agency लेने के बारे में सोच रहे हैं उस Brand की Demand है या Product Quality अच्छी है?
- जिस product की Agency लेनी है उस Agency को प्राप्त करने के लिए Deposit क्या है?
- कई agency वाले sells टार्गेट भी देते हैं क्या आप इस चुनौती के लिए तैयार हैं?
- प्रॉडक्ट सेल करने के बाद Sales रिटर्न और सर्विस देनी पड़े तो उसके नियम और प्रणाली की जानकारी है ?
- इनवेस्टमेंट, मैन पावर, Marketing, Agency के लिए ऑफिस या दुकान, Setup Equipment और दूसरी अन्य छोटी छोटी Requirement की तैयारी है?
- Agency लेने के बाद काम ना चला तो deposit return पाने का प्रोसैस, बचा हुआ माल रिटर्न देने और investment free कराने का Process.
किसी कंपनी की Agency Kaise Le-एजेंसी लेने का तरीका
How do you take an agency?- किसी भी कंपनी की एजेंसी लेने के लिए आप उनके Local chief executives से संपर्क कर सकते है अगर आपको ज्यादा मुश्किल हो रही है किसी भी कंपनी की एजेंसी लेने के लिए के लिए आप किसी अन्य जिले के Agency-Holder से बात भी कर सकते है। (kisi bhi company ki franchise kaise le)
How do I give a distributorship?-आजकल किसी भी कंपनी की एजेंसी लेने के लिए आप ऑनलाइन भी आवदेन कर सकते है केवल आपको कंपनी की साइट पर जाकर अपना आवदेन करना है और उनके कस्टमर केयर वाले Toll-free-Number पर संपर्क कर सकते है यहाँ से आपको एजेंसी से जुडी पूरी जानकारी मिल जायगी।
एजेंसी लेने के लिए क्या करना पड़ता है?
किसी भी कंपनी की एजेंसी लेने के लिए जो डॉक्यूमेंट लगते है वो इस प्रकार है
1. आपको सबसे पहले अपनी Company-Farm का Registration करवाना पड़ेगा वो चाहे partner-ship हो या आपकी अकेले की हो
2. GST Number लेना पड़ेगा
3. Investment निवेश की जरूरत
4. जगह ऑफिस के लिए भी गोदाम के लिए भी
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,Other Document TIN No. & GST No.
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi
Essar Petrol Pump कैसे ले Essar Petrol Pump Dealership
Agency लेने के फायदे
1. कोई भी कंपनी एजेंसी देने से पहले आपको बिज़नेस करना सिखाती है।
2. अगर आप किसी भी कंपनी की एजेंसी लेते है तो उसकी सेल पहले दिन से ही शुरू हो जाती है क्योकि लोग उसको पहले से ही जानते है।
3. Customer-Base उसका पहले से ही बना होता है जिससे आपको ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ती है।
4. Low-Risk होता है।
5. Profit-Margin ज्यादा होता है।
हार्डवेयर स्टोर खोलने की सभी जानकारिया Hardware Business Hindi
एजेंसी के लिए कितना निवेश करना पड़ता है?
कोई भी बिज़नेस शुरू करने के लिए निवेश का सबसे बड़ा महत्व होता है एजेंसी लेने के लिए भी आप को निवेश तो करना पड़ेगा।
आपकी एजेंसी का निवेश प्रोडक्ट पर आधारित होता है जितना महगा प्रोडक्ट होगा उतना ही निवेश ज्यादा करना पड़ेगा लेकिन Profit-Margin भी ज्यादा होगा। (kisi bhi company ka distributor kaise bane)
आपके पास अपना खुद का पैसा है तो आप आसानी से एजेंसी ले सकते है लेकिन आपके पास नहीं है तो आप बैंक से लोन लेकर भी अपनी एजेंसी का बिज़नेस शुरू कर सकते है।
अगर आप ये बिज़नेस शुरू करने वाले है तो उसको सफल बनाने के लिए ये जरूर पढ़े- 13 Advanced Tips&Trick बिज़नेस को सफल बनाने के लिए
Agency Business के लिए लोन
भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।
अगर आप किसी भी बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो आपको इस लिस्ट में हर प्रकार के बिज़नेस लोन की सभी जानकारिया मिलने वाली है- Business Loans
नया बिजनेस शुरू करने के लिए सरकारी लोन 2022 How to get New Business Loan Hindi
एजेंसी बिज़नेस आइडियाज हिंदी में जाने
Agency Business Ideas-Distribution Business Ideasअगर आप किसी भी कंपनी की Agency/Distribution/Franchise लेना चाहते है तो हमने निचे अच्छे अच्छे franchise business ideas in india दिए हुए है अगर आप इनको शुरू करते है तो आप शुरू से ही प्रॉफिट कमा सकते है इनमे हमने इनके बारे में हर जानकारी बताई है अगर आप किसी भी कंपनी की एजेंसी लेने के इच्छुक है तो निचे दिए हुए लिंक्स में से इनके बारे में पूरी जानकारी पड़ सकते है।
Franchise Business ideas in Hindi:-
1. Mother Dairy Franchise 2021कैसे ले पूरा Process
2. जनरल या किराना स्टोर खोलने का पूरा Process Hindi 2021
3. Medical Store कैसे खोले पूरा Process 2021
4. Nidhi Company क्या है रजिस्ट्रेशन,नियम,फायदे
5. Amul Franchise लेने का तरीका-Amul Business Idea
6. नया पेट्रोल पंप कैसे खोले जानिए पूरी जानकारी 2021
7. Patanjali Franchise कैसे ले जानिए पूरी जानकारी
8. Reliance Petrol Pump Dealership कैसे ले जानिए पूरी जानकारी
9. Ekart Logistics Franchise लेने का पूरा Process
10. D Mart Franchise कैसे ले 2021पूरा Process
11. एशियन पेंट्स डीलरशिप लेने का आसान तरीका2021 Asian Paints Dealership
12. Reliance Fresh Franchise Hindi 2021 कैसे ले
13. Easy Day Franchise कैसे ले Easyday Franchise In Hindi
14. कोई भी Cement Dealership कैसे लें-Cement Dealership in Hindi
15. Essar Petrol Pump कैसे ले Essar Petrol Pump Dealership
16. UltraTech सीमेंट डीलरशिप कैसे खोलें UltraTech Cement Dealership Hindi
17. Shell Petrol Pump Dealership कैसे ले 2021
18. Ashirwad Pipes डीलरशिप कैसे ले Ashirwad Pipes Dealership Hindi
19. Syska LED Distributor कैसे बने Syska LED Dealership Hindi 2021-22
20. Haldiram Franchise डीलर कैसे बने Haldiram Ki Franchise Kaise Le
21. किसी भी Bank ATM Franchise कैसे ले ATM Franchise Hindi
22. SBI ATM Franchise कैसे ले SBI ATM Franchise Hindi
23. Mobile Accessories Wholesale Business कैसे शुरु करे
24. Apollo Diagnostics Franchise कैसे ले Apollo Diagnostics Franchise Hindi
25. Suraksha Diagnostic फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Suraksha Diagnostic Franchise Hindi
26. Dr Lal Pathlabs Franchise कैसे ले- Dr Lal Pathlabs Franchise Hindi
27. Nerolac Paints Dealership कैसे ले Nerolac Paints Dealership Hindi
28. Berger Paints डीलरशिप कैसे ले Berger Paints Dealership Hindi
29. CNG पंप डीलरशिप कैसे ले 2021-22 CNG Pump Dealership Hindi
30. Amazon डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी कैसे ले-Amazon Delivery Franchise Hindi
31. Flipkart डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी कैसे ले-Flipkart Delivery Franchise Hindi
32. Blue Dart फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Blue Dart Courier Franchise Hindi
और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi
आपको Agency Kaise Le से जुडी जानकरी कैसी लगी कमैंट्स जरूर करे धन्यवाद्।
Related Search– Agency kaise khole, Agency kaise lete hai, Agency kaise li jaati hai, Agency kaise milti hai, Agency online, Agency Business, Agency Business Idea, Agency kaise liya jata hai, Distributor kaise bane, Wholesale business kaise kare, kisi bhi company ka distributor kaise bane, डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले.
23 Comments
HIMMAT SINGH DEVDA · June 28, 2021 at 3:50 pm
I want distibutership in bhilwara rajsthan
Ankit Kashyap · June 28, 2021 at 4:38 pm
you can take easily
Zafar ali · October 28, 2021 at 3:07 pm
Hum cng ka pump lena chate he
Anurag maurya · July 23, 2021 at 10:18 am
Wheel nirma ki agency
Ankit Kashyap · July 23, 2021 at 10:29 am
1 week tak aa jaygi isliye website ke sath jude rahe
Subham Kushwaha · August 28, 2021 at 5:23 pm
जानकारी देने के लिए बहुत बहुत बधाई
Sir hme apna contact no. De skte hai
Ankit Kashyap · August 28, 2021 at 6:34 pm
[email protected]
Farhan khan · January 17, 2022 at 6:04 pm
Wholesale drug
Ajay Kumar · February 26, 2022 at 1:04 pm
We want any brand distributership in Loni Gzb UP.
Please help.
Muttalib · September 12, 2021 at 9:43 am
Gagan dealership
Satendra kumar · November 3, 2021 at 6:15 am
Cmputr tra is she mere mand
Shivmani · December 7, 2021 at 7:54 pm
Branded medicine company ka distributar lena chahta hu
I have drug license & G. S. T
Satya · January 6, 2023 at 6:12 am
Me vi jii
Sakir · December 18, 2021 at 8:21 am
सर जी मामा गुटका और आकाश गुटका इनकी एजेंसी केसे मिलती है
Ankit Kashyap · December 18, 2021 at 10:36 am
apply online or contact customer care number
Maniram pareek · January 9, 2022 at 9:25 pm
Best agancy
Vijay Rasal · December 21, 2021 at 2:20 pm
I want Amul Macho undergarments and other undergarments dealership
Ankit Kashyap · December 21, 2021 at 3:51 pm
i will post about amul macho franchise
Sumit singh · January 9, 2022 at 8:29 am
I want blue dart frenchaisse
Aaja gond · March 16, 2022 at 7:06 pm
Masterd oils ka
Ramvir singh · August 25, 2022 at 8:25 am
Rag dalda ki agency leni hai
Pushpendra Singh · August 28, 2022 at 8:51 am
Fargo agency
Sanjay Ghosh · December 11, 2022 at 7:16 pm
I am AC dealership Mundka Delhi 41 please help me