कोटक लाइफ इंश्योरेंस- पालिसी डिटेल्स और बेनिफिट्स Kotak Life Insurance Plan in Hindi 

Last Updated on: 5th March 2022, 10:47 am

kotak life insurance plan in hindi, mahindra life insurance, kotak premier life plan review hindi, kotak car insurance review hindi, kotak life insurance agent commission hindi, kotak endowment plan premium calculator.

kotak endowment plan premium calculator- दोस्तों आज की तारीख में हर एक व्यक्ति को अपने जीवन को सुरक्षित करने के लिए लाइफ इंसुरेंस जरूर देना चाहिए क्योंकि जीवन का कोई भरोसा नहीं है कब आपके साथ क्या घटना घट जाए इसे बोल पाना इसलिए भी आसान नहीं है ऐसे में अगर आप अपने जीवन का लाइफ इंश्योरेंस करवाते हैं तो आपके जाने के बाद आपके परिवार को आर्थिक तौर पर कठिनाइयों और दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा अगर आप भी लाइफ इंश्योरेंस kotak life insurance plan in hindi लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आप कोटक लाइफ इंश्योरेंस में विभिन्न प्रकार के पुल इसी में से अपनी पसंद के मुताबिक लाइफ इंश्योरेंस को खरीद कर उसमें पैसे लगा सकते हैं जिससे आपको अच्छा खासा रिटर्न मिल सके अब आपके मन मे सवाल आएगा कि कोटक लाइफ इंश्योरेंस में कौन-कौन से प्लान है जिसमें आप पैसे निवेश कर सकते हैं और आपको रिटर्न भी अच्छा मिलेगा अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो मैं आपसे kotak e term plan अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट को आगे तक पढ़े आइए जाने- 

Kotak life insurance plan in hindi 

कोटक महिंद्रा के द्वारा कोटक लाइफ इंश्योरेंस kotak life insurance plan details निम्नलिखित प्रकार का संचालित किया जाता है जिनका विवरण में आपको नीचे बिंदु अनुसार दूंगा जो इस प्रकार है आइए जानते हैं- 

1.कोटक लाइफ इंश्योरेंस टर्म प्लान – 

kotak life insurance अंतर्गत आपको निम्नलिखित प्रकार के लाइफ इंसुरेंस प्लान मिलेंगे जिनका विवरण में आपको नीचे हिंदू अनुसार दूंगा  आइए जाने

कोटक टर्म प्लान

kotak health insurance- कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस Kotak Life Insurance Plan in Hindi  के द्वारा संचालित की जाने वाला कोटक लाइफ इंश्योरेंस टर्म प्लान एक प्रकार का जीवन से जुड़ा हुआ बीमा पॉलिसी है जिसके तहत अगर बीमा लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हो जाती है तो उसके परिवार वालों को कंपनी की तरफ से अच्छी खासी राशि प्रदान की जाएगी ताकि उनको आर्थिक दिक्कत या परेशानी का सामना ना करना पड़े I इस पॉलिसी की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां पर आप अपने प्रीमियम का भुगतान करने के लिए अनेकों प्रकार के विकल्प का चयन कर सकते हैं

1 करोड़ रुपये की टर्म इंश्योरेंस प्लान की सभी जानकारिया 1 Crore Term Insurance Hindi

कोटक टर्म प्लान की विशेषताएं – 

kotak life insurance plans-

  • कोटक लाइफ इंश्योरेंस Kotak Life Insurance Plan in Hindi  टर्म प्लान विशेष तौर पर महिलाओं के लिए बनाया गया है ताकि महिलाओं के जीवन को सुरक्षित किया जा सके
  • इस बीमा पॉलिसी के अंतर्गत प्रीमियम की राशि भी बहुत कम रखी गई है ताकि आप आसानी से अपना प्रीमियम चुका है  I 
  • कोटक लाइफ इंश्योरेंस टर्म प्लान के अंतर्गत आप 3 प्रकार के लाभ प्राप्त कर सकते हैं जो इस प्रकार है-
  • कोटक एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट
  • कोटक स्थाई विकलांगता 
  • कोटक illness प्लस बेनिफिट राइडर

टर्म इन्शुरन्स क्या है कैसे काम करता है इसके लाभ और जरूरत Term Insurance Plan Hindi

कोटक  टर्म प्लान लेने की योग्यता क्या है- 

  • उम्र सीमा 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • 70 वर्ष की उम्र में आपको बीमा पॉलिसी के मैच्योरिटी का लाभ मिलेगा
  • पॉलिसी की अवधि 5 साल से लेकर 30 साल तक होती है I 
  • पॉलिसी भुगतान आप अपनी सुविधा के अनुसार कर पाएंगे I 
  • कोटक लाइफ इंश्योरेंस टर्म प्लान के अंतर्गत आपको sum assured राशि 300000 से लेकर 2500000 रुपए तक मिलेगा I 

कोटक ई टर्म प्लान

kotak insurance- कोटक ई टर्म प्लान एक प्रकार का ऑनलाइन Kotak Life Insurance Plan in Hindi  लाइफ इंश्योरेंस प्लान है जिसके तहत अगर आप इस प्रकार के पॉलिसी में को खरीदते हैं तो आपातकाल की स्थिति में आपके परिवार वालों को आर्थिक मदद इस पॉलिसी के माध्यम से मिल सकती है I अगर किसी पॉलिसी धारक की मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण पैसों में हो जाती है तभी उसे पॉलिसी का लाभ मिल पाएगा इसलिए हम कह सकते हैं कि इस प्रकार के पॉलिसी को खरीदने से आपको सवाल बेनिफिट मिलेगा

कोटक ई टर्म प्लान की विशेषताएं क्या है-

  • कोटक महिंद्रा किया पॉलिसी आप को ऊंचा स्तर का सुरक्षा कवच प्रदान करता है
  • आप इसमें अपने प्रीमियम का भुगतान अपनी सहूलियत के अनुरूप कर पाएंगे
  • पॉलिसी के अंतर्गत आपको तीन प्रकार की सुरक्षा कवच प्रदान की जाती है I जो इस प्रकार है
  • जीवन सुरक्षा विकल्प इसमें आपको बीमा का 100% राशि कंपनी की तरफ से आपको दिया जाएगा I 
  • जीवन प्लस विकल्प इसके अंतर्गत बीमा धारक को आकस्मिक मृत्यु के दौरान 1 करोड़ रुपए का बीमा कंपनी की तरफ से दिया जाएगा I 
  • जीवन सुरक्षित विकल्प- इसके अंतर्गत कंपनी बीमा पॉलिसी Kotak Life Insurance Plan in Hindi  धारक के सभी प्रीमियम को माफ कर देती है अगर वह प्रीमियम की राशि चुका पाने में असमर्थ है तब इसके अलावा Policy धारक को बीमा का लाभ तब प्राप्त होगा जब उसकी मृत्यु हो जाए

SBI Health Insurance पालिसी डिटेल्स और बेनिफिट्स SBI Health Insurance Plan Hindi

कोटक ई टर्म प्लान का लाभ लेने की योग्यता क्या है- 

  • उम्र सीमा 18 से 65 वर्ष होनी चाहिए
  • बीमा मैच्योरिटी की उम्र सीमा 70 वर्ष है
  • बीमा का भुगतान आप वार्षिक मासिक और एकल तरीके से कर सकते हैं
  • पॉलिसी की अवधि 5 साल से लेकर 40 वर्ष होती है I 
  • इस बीमा के अंतर्गत आपको sum assured पैसे 25 लाख रुपए तक मिल सकता है I 

2. कोटक लाइफ इंश्योरेंस चाइल्ड प्लान

कोटक लाइफ इंश्योरेंस Kotak Life Insurance Plan in Hindi  चाइल्ड प्लान के अंतर्गत लिखित प्रकार के बीमा पॉलिसी संचालित किए जाते हैं जिनका विवरण में आपको नीचे बिंदु अनुसार दूंगा जो इस प्रकार 

कोटक हेडस्टार्ट चाइल्ड assured प्लान 

कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस के द्वारा संचालित करने वाला यह प्लान बच्चों के लिए बनाया गया है जिसके तहत बच्चों के भविष्य को सुरक्षित किया जाएगा और उनके वित्तीय जरूरत को पूरा किया जाएगा जैसे बच्चों की स्कूल की पढ़ाई लिखाई अगर उन्हें विदेश में पढ़ाई करनी है तो उसका खर्च इस बीमा योजना के द्वारा आप आसानी से वहन कर सकते हैं I इसी बीमा पॉलिसी से अच्छा खासा रिटर्न मिलेगा I 

कोटक हेडस्टार्ट चाइल्ड assured प्लान की विशेषताएं क्या है- 

  • बीमा की पॉलिसी की राशि अगर Kotak Life Insurance Plan in Hindi  मैच्योरिटी है तो उसका तत्काल भुगतान आपको किया जाता है
  • आप इस पॉलिसी के अंतर्गत जो भी पैसे जमा करेंगे और उसकी अवधि अगर 5 साल से अधिक हो गई है तो ₹10000 की राशि आंशिक तौर पर निकालकर आप दूसरे प्रकार के चीजों में निवेश कर सकते हैं I 
  • इस बीमा पॉलिसी के अंतर्गत आप निम्नलिखित प्रकार के फंडों में पैसे निवेश कर सकते हैं जैसे – क्लासिकल अवसर’ फ्रंटलाइन इक्विटी इत्यादि I 

 कोटक हेडस्टार्ट चाइल्ड assured प्लान के लाभ बनने की योग्यता क्या है – 

  • उम्र सीमा 18 से 60 वर्ष होनी चाहिए
  • बीमा के मैच्योरिटी की उम्र सीमा 28 वर्ष से लेकर 70 वर्ष होता है 
  • पॉलिसी की अवधि 10 15 और 25 वर्ष होती है
  • पॉलिसी के भुगतान करने का विकल्प वार्षिक और अदवार्षिक होता है

Lic New जीवन आनंद प्लान 915-लाभ, विशेषताएं, टैक्स बेनिफिट New Jeevan Anand Plan 915 in Hindi

कोटक लाइफ इंश्योरेंस बचत और निवेश प्लान

kotak life insurance agent commission- कोटक लाइफ इंश्योरेंस बचत और निवेश प्लान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पॉलिसी संचालित की जा रही है जिनका विवरण में आपको नीचे बिंदु अनुसार दूंगा जो इस प्रकार है- 

कोटक सिंगल इन्वेस्टमेंट प्लान- 

कोटक लाइफ इंश्योरेंस के अंतर्गत कोटक सिंगल इन्वेस्टमेंट प्लान संचालित किया जा रहा है इसके तहत आपको जीवन की सुरक्षा और निवेश जैसी चीजों में भी आपको अच्छा खासा रिटर्न इस इंसुरेंस के माध्यम से दिया जाएगा Kotak Life Insurance Plan in Hindi

कोटक सिंगल इन्वेस्टमेंट प्लान की विशेषताएं क्या है- 

  •  आपको केवल एक बार ही प्रीमियम Kotak Life Insurance Plan in Hindi  का भुगतान करना होगा और आपको इस पॉलिसी के अंतर्गत दो प्रकार के जीवन बीमा का सुरक्षा कवच आपको कंपनी की तरफ से प्रदान किया जाएगा
  • इस पॉलिसी के अंतर्गत कोई भी बीमा पॉलिसी धारक अपने बीमा की राशि को आंशिक रूप से बीमा पॉलिसी के 6 वर्ष पूरा होने के  बाद निकाल सकता है I 
  • कोटक सिंगल इन्वेस्टमेंट प्लान के अंतर्गत अगर कोई दो पॉलिसी धारक में से एक अपनी पॉलिसी अवधी से बचाता है तो दूसरे पॉलिसी धारक बीमा फंड के के अलावा एक्स्ट्रा रॉयल्टी यहां पर दिया जाएगा I 

आपको Kotak life Insurance Plan in Hindi  से जुडी जानकारी कैसी लगी अगर आपको कुछ अन्य जानकारी हासिल करनी है तो आप हमको कमेंट बॉक्स में सभी जानकारिया ले सकते है या हमको मेल कर सकते है। Kotak Life Insurance Plan in Hindi 

Leave a Comment

x