लस्सी शॉप फ्रेंचाइजी कैसे शुरू करे जाने सभी जानकारिया Lassi Shop Franchise Hindi

Last Updated on: 14th February 2022, 05:15 pm

Lassi Shop Franchise Hindi, Lassi Shop Franchise In India, Lassi Shop Franchise Kaise Le In Hindi, lassi shop franchise cost, lassi shop franchise investment, lassi shop franchise cost in india, lassi shop profit hindi.

How to Start Lassi Shop Franchise in 2022- आज हम लस्सी शॉप फ्रैंचाइज़ी के बारे में सभी जानकारिया जानने वाले है की आप अपना लस्सी शॉप बिज़नेस फ्रैंचाइज़ी Lassi Shop franchise review hindi की शुरुवात कैसे कर सकते है और कंपनी के बारे में भी सभी जानकारिया हासिल करेंगे।

लस्सी की दुकान का वित्त वर्ष 2019-2022 के लिए भारत के विकास में सेवा उद्योग का प्रमुख योगदान है लस्सी की दुकान न केवल कम निवेश के लाभ के साथ आती है बल्कि 60% लाभ मार्जिन का भी आश्वासन देती है लस्सी शॉप फ्रैंचाइज़ी Lassi Shop Franchise Hindi को कुशलतापूर्वक संचालन के लिए केवल पर्याप्त प्रशिक्षण और प्रबंधन कौशल की आवश्यकता होती है।

Lassi Shop Franchise Hindi के बारे में

Lassi Shop franchise review hindi- लस्सी शॉप एक इंडियन लस्सी कैफ़े या शॉप कंपनी है जो इंडिया के अन्दर अच्छे लेवल पर बिज़नेस करती है ये कंपनी 2016 में शुरु की गयी थी और आज कंपनी के इंडिया के अन्दर अच्छा नेटवर्क है  और कंपनी के पास अच्छा कस्टमर बेस है वित्त वर्ष 2019-2022 के लिए भारत के विकास में सेवा उद्योग से संबंधित खाद्य और पेय उद्योग से संबंधित लस्सी की दुकान का प्रमुख योगदान है।

भारत  में  कंपनी 125+ आउटलेट है और कंपनी के बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट है जो कंपनी अपने कस्टमर को प्रोवाइड करती है और धीरे धीरे कंपनी अपना नेटवर्क बढ़ा रही है और नई नई ब्रांच ओपन कर रही है जिसके लिए कंपनी अपनी franchise दे रही तो कोई भी person यदि अपना Lassi Shop का बिज़नेस करना चाहता है तो Lassi Shop Franchise ले सकता है और अपना अच्छा सा बिज़नेस शुरु कर सकते है।

जैसे बड़ी बड़ी कम्पनिया अपना नेटवर्क बढ़ाने के लिए नए नए फ्रैंचाइज़ी स्टोर की शुरुवात करती है Lassi Shop Franchise भी अपना प्रोडक्ट अपने ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक पहुंचाने के लिए नए नए Shops की शुरुवात कर रहा है जो भी कोई Food की दुनिया में अपना बिज़नेस शुरू करना चाहता है वो Lassi Shop Franchise की शुरुवात कर सकता है।

मुथूट एटीएम फ्रैंचाइज़ी एटीएम लगवाने का तरीका Muthoot Atm Franchise Hindi

Lassi Shop Franchise के लिए जरूरी चीज़े

Lassi Shop Franchise शुरू करने के लिए आपको बहुत जरूरी चीज़े चाहिए होती है जैसे:-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक Shop बनाना पड़ता है।
  • Documentation required :- कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है।
  • Worker requirement :- डीलरशिप के लिए कम से कम 1-2 Worker की जरुरत पड़ती है।
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है

इन सबकी पूरी जानकारी आपको निचे मिलने वाली है।

Shadowfax कूरियर फ्रेंचाइजी कैसे ले Shadowfax Franchise Hindi

Product Range, Menu Of Lassi Shop

  • Lassi – Sweet Lassi, Mango Banana Lassi, and more.
  • Juice – Watermelon Juice, Pineapple Juice, and more.
  • Falooda – Kesar Falooda, Kulfi Falooda, and more.
  • Shoo Shoo – Vanilla Shoo, Strawberry Shoo, and more.
  • Mocktails – Banana Mocktails, Musk Melon Mocktail, and more.
  • Cold Coffee – Strawberry Coffee, Chocolate Coffee, and more.
  • Smoothie – Strawberry Smoothie, Banana Smoothie, and more,
  • Kulfi – Malay Kulfi, Pista Kulfi, and more.
  • Ice Cream Sundae – Fruit Salad with Ice Cream, Mexican Brownie Chocolate Fudge.

Lassi Shop Franchise के लिए जगह की जरूरत?

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले सबसे जरूरी है काम करने की जगह आइये जानते है की Lassi Shop Franchise को आप कितने एरिया में शुरू कर सकते है Market के अनुसार आपके पास Lassi Shop Franchise शुरू करने से पहले 100-200 वर्ग फुट की जगह का होना आवश्यक है और आपकी जगह किसी Market, मॉल, बाजार, ज्यादा यातायात वाले एरिया और किसी मुख्या सड़क या हवाई अड़े के पास आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपके बिज़नेस के लिए भी बेहद फायदेमद हो सकता है।

  • Shop Space :- 100sq ft. 4200 sq ft.

डोसा प्लाजा रेस्तरां फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे? Dosa Plaza Franchise Hindi

Lassi Shop Franchise के लिए दस्तावेज

इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Lassi Shop Franchise लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है।

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No.
Complete Property Document With Title & Address
Lease Agreement
NOC

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

लस्सी शॉप फ्रैंचाइज़ी के लिए इन्वेस्टमेंट

Lassi Shop Franchise Cost in India Hindi- किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले उस कंपनी में कितना निवेश करना सही है इसका अंदाजा भी होना बेहद जरूरी है:-

EXPENSES          AMOUNT 
1      Investment ₹10 lakhs – 15 lakhs 
2     Brand fee ₹ 0 
3        Space170-200 sq ft 
4       Staff 4 
5     Expected monthly sales ₹ 7.5 lakhs 
6    Profit margin 60% 
7      Royalty / commission 5% on the sales

Business के लिए लोन

भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है। 

अगर आप किसी भी बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो आपको इस लिस्ट में हर प्रकार के बिज़नेस लोन की सभी जानकारिया मिलने वाली है- Business Loans

लस्सी शॉप फ्रैंचाइज़ी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

लस्सी शॉप फ्रैंचाइज़ी शुरू करने के लिए आपको कंपनी की Request Online करनी होती है आइये जानते है कैसे:-

1. सबसे पहले Lassi Shop Franchise की ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाये

2. Home Page पर  setup your own lassi shop  का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे फिर आपके सामने एक फॉर्म आयेगा

Form में आपको अपनी पूरी जानकारी देनी है जैसे जैसे आप किस एरिया के लिए डीलरशिप लेना चाहते है उसके इलावा यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है।

इसके बाद कंपनी आपके मोबाइल पर एक इंटरव्यू लेती है उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है और आपके सभी कागजातों को देखती है इस प्रकार आप फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है इस काम को पूरा करने के लिए 3 से 5 हफ्तों का समय लगता है।

अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है  तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी।

Lassi Shop Franchise के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Lassi Shop Franchise एक डिमांड वाली कंपनी है जिसके प्रोडक्ट की डिमांड मार्किट में रहती है इस कंपनी के प्रोडक्ट से आप 60% Lassi Shop Franchise margin तक का प्रॉफिट मार्जिन ले सकते है इस बिज़नेस में सारा प्रॉफिट आपकी सेल्लिंग पर निर्भर करता है जितनी ज्यादा सेल्लिंग होती उतना प्रॉफिट होता है कंपनी आपको मार्केटिंग के लिए भी मदद करती है इसलिए आपको अपनी सेल्लिंग में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने वाली शुरू से ही आप 60-70 हज़ार रुपया महीने की कमाई के साथ शुरू कर सकते है और आपकी कमाई धीरे धीरे बढ़ती चली जाती है। 

कंपनी आपको कुछ टारगेट भी देती है जिसको अगर आप पूरा करते है तो कंपनी अपनी तरफ से आपको कमिशन भी देती है।

2022 ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज ज्यादा कमाई वाले Online Business Ideas in Hindi 2022

लस्सी फ्रेंचाइजी सपोर्ट

लस्सी शॉप कंपनी लस्सी शॉप की फ्रैंचाइज़ी को स्टार्टअप की मदद करने के लिए सहायता प्रदान करती है |

  • कर्मचारियों की training
  • पूरी दुकान की स्थापना
  • Marketing
  • मताधिकार का दस्तावेजीकरण
  • स्थान की पहचान में मदद करना भीड़ पर निर्भर करता है
  • Security measure में support
  • Supply श्रृंखला कनेक्शन
  • सभी आवश्यक उपकरण

Lassi Shop Franchise Contact Details

Email 1[email protected]
Email 2[email protected] 
Email 3[email protected]
Official Websitehttps://www.lassishop.in/
Facebook PageLassi Shop
Instagram Page@lassishop.in
YouTube ChannelLassi Shop

अगर आपको Lassi Shop Franchise Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते – Business Ideas Hindi

Leave a Comment

x