जीवन लक्ष्य पॉलिसी प्लान ऑनलाइन रिव्यू, विशेषताएं और लाभ LIC Jeevan Lakshya Plan Hindi

Last Updated on: 23rd December 2022, 05:06 pm

Lic Jeevan Labh Plan Hindi, LIC Jeevan Lakshya Plan Hindi, jeevan labh lic, jeevan labh 936, lic jeevan labh premium chart, jeevan labh policy details.

आज हम आपको इस आर्टिकल में ” Lic jeevan lakshya plan hindi एलआईसी की जीवन लक्ष्य प्लान क्या है” इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। अगर आपको एलआईसी का जीवन लक्ष्य प्लान लेना है या लेना चाहते हैं इसके लिए आप एकदम सही जगह पर है आपको इस पोस्ट में आज पहले से जीवन लक्ष्य प्लान के बारे में पूरी जानकारी पढ़ने को मिलेगी आइए जानते है LIC Jeevan Lakshya Plan Hindi

Lic jeevan lakshya plan hindi – एलआईसी इंश्योरेंस कंपनी आज हमारे देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी मानी जाती है। लोगों का भरोसा चाहे वह शहर में हो या फिर गांव में हो आज भी एलआईसी इंश्योरेंस के प्रति कायम है। इसका सबसे बड़ा यह कारण है कि इसमें निवेशकों को बेहतर रिटर्न के साथ-साथ पैसे की सुविधा भी मिल जाती है।

 कंपनी में अपने सभी ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग तरह के इंश्योरेंस टर्म प्लान ऑफर करती आ रही है। उन्हीं में से एक इंश्योरेंस प्लान एलआईसी का जीवन लक्ष्य पॉलिसी प्लान है। इस पॉलिसी प्लान के अंतर्गत बीमा धारक की मौत होने के बाद में पॉलिसी के लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जाता है। बीमा धारक की मौत होने के बाद में प्रीमियम का पूरा खर्च कंपनी के द्वारा ही उठाया जाता है।

 हर साल नॉमिनी को समश्योर्ड का 10 परसेंट का हिस्सा खर्च के लिए मिलता है। आज इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको एलआईसी का जीवन लक्ष्य प्लान क्या है। इसके बारे में पूरी विस्तार से जानकारी देंगे। ताकि आप अगर अपने भविष्य को सिक्योर करने के लिए एलआईसी का जीवन लक्ष्य प्लान ले रहे हैं तो उसके लिए आपको किसी जानकारी की जरूरत ना पड़े और आप बेझिझक अपने फ्यूचर को सिक्योर करने के लिए इस प्लान को खरीद सके। आइए जानते हैं एलआईसी का जीवन लक्ष्य के बारे में…

LIC Jeevan Lakshya Plan Hindi क्या है

एलआईसी का जीवन लक्ष्य प्लान 199 गढ़ प्लान है यह पॉलिसी बीमा धारक को बचत के साथ-साथ सुरक्षा भी प्रदान करती है एक तरह से देखा जाए तो यह एक लिमिटेड प्रीमियम प्लान होता है। यहां पर पॉलिसी पीरियड 16 साल के कंप्लीट तक भुगतान करना पड़ता है। एक तरीके से देखा जाए तो यह एक प्रॉफिट प्लान माना जाता है एलआईसी अपने प्रॉफिट को पॉलिसी धारा को बोनस के रूप में इस प्लान के अंतर्गत प्रदान करती है। यह बोनस दो प्रकार का होता है पहला बेस्ट एंड सिंपल रेवेर्सिवरी बोनस और दूसरा फाइनल एडिशनल बोनस।

एलआईसी जीवन लक्ष्य सुविधाएँ, लाभ और पात्रता मानदंड LIC Jeevan Lakshya Plan Hindi

LIC Jeevan Lakshya Plan की विशेषता

  • इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि बीमा धारक के साथ में अगर किसी तरह की भविष्य में अनहोनी होती है तो उसका प्रीमियम माफ हो जाता है इसके अलावा नॉमिनी को समश्योर्ड का 10% खर्चा मिलता है।
  • पॉलिसी के मैच्योरिटी के समय ही पॉलिसी का मैच्योरिटी अमाउंट मिलता है।
  • एलआईसी की जीवन लक्षय प्लान को कन्या पॉलिसी के रूप में भी जानते हैं।

LIC Jeevan Lakshya Plan के टैक्स के फायदे

प्रीमियम – पॉलिसी लिक प्रीमियम का भुगतान करते हैं तो वह इनकम टैक्स सेक्शन 80 c के अंतर्गत टैक्स में छूट मिल जाती है।

डेथ बेनिफिट – इस पॉलिसी में डेथ बेनिफिट का जो भी अमाउंट है उसमें टैक्स सेक्शन 10 ( 10d)के अंतर्गत पूरी तरह छूट मैं मिल जाती है।

LIC की सबसे बढ़िया हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी List, Lic Health Insurance Plan in Hindi

एलआईसी जीवन लक्ष्य प्लान पेमेंट

एलआईसी का जीवन लक्ष्य प्लान मैं प्रीमियम पेमेंट मोड 4 तरह के होते हैं। उसमें आप अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार किसी भी मोड़ का चुनाव कर सकते हैं और पेमेंट कर सकते हैं। मासिक, 3 महीने 6 महीने 12 महीने तक कर सकते हैं। LIC Jeevan Lakshya Plan Hindi

LIC Jeevan Lakshya Plan का ग्रेस पीरियड

यहां एलआईसी जीवन लक्ष्य प्लान का ग्रेस पीरियड वह होता है। जो आप प्रीमियम का भुगतान करते हो उसमें कुछ समय अतिरिक्त मिल जाता है। वह पॉलिसी के सभी कवरेज को पूरा करने के लिए होता है। उसी को ग्रेस पीरियड कहते हैं। ग्रेस पीरियड के दौरान अगर क्लेम हो जाता है तो उसका भुगतान एलआईसी के द्वारा किया जाता है।

 ग्रेस पीरियड इस बात पर भी डिपेंड करता है कि आपने प्रीमियम का कौन सा मोड सिलेक्ट किया है। मंथली मोड सिलेक्ट करने पर 15 दिन का ग्रेस पीरियड मिल जाता है और 3 महीने 6 महीने 12 महीने का मोड अगर आपने सेलेक्ट किया है तो 30 दिन का ग्रेश पीरियड का समय मिल जाता है।

एलआईसी जीवन लक्ष्य प्लान लोन सुविधा

एलआईसी जीवन लाभ प्लान अगर प्रीमियम का भुगतान 2 साल तक आपने किया है तो पॉलिसी पर मिलने वाला लोन आपके सरेंडर वैल्यू पर निर्भर करता है। इंफोर्सज पॉलिसी के लिए लोन सरेंडर वैल्यू का 90% दिया जाएगा। पेड़ अप पॉलिसी के लिए लोन सरेंडर वैल्यू का 80% ही मिलता है।

LIC फिक्स डिपाजिट 2023 से दोगुनी कमाई जाने सबकुछ LIC Fixed Deposit Plan Hindi

एलआईसी जीवन लक्ष्य प्लान के लिए पात्रता

  • पॉलिसी धारक की आयु 18 साल 50 साल से कम होनी चाहिए।
  • पॉलिसी मेच्योरिटी की अवधि 20 साल
  • पॉलिसी टर्म का प्लान कम से कम 13 साल अधिकतम 20 साल
  • प्रीमियम पेमेंट 3 साल
  • इंश्योरेंस की राशि कम से कम 100000

एलआईसी जीवन लक्ष्य प्लान के राइटर

LIC के जीवन लक्ष्य प्लान में चार प्रकार के राइटर होते हैं

  • एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी बेनिफिट राइडर
  • एक्सीडेंटल बेनिफिट राइडर
  • न्यू टर्म assurance राइडर
  • क्रिटिकल इलनेस राइडर

एलआईसी का डेथ बेनिफिट लाभ

एलआईसी जीवन लक्ष्य डेथ बेनिफिट तब मिलता है जब पॉलिसी होल्डर की पॉलिसी पूरी होने से पहले ही किसी भी कारणवश मृत्यु हो जाती है। तब पॉलिसी कंपनी के द्वारा प्रीमियम भुगतान किया जाता है। मैच्योरिटी का पूरा लाभ नॉमिनी को मिलता है। मैच्योरिटी के पहले प्रीमियम चलने तक हर साल सम एश्योर्ड का 10% का हिस्सा नॉमिनी को खर्चे के लिए दिया जाता है। इसके अलावा इस पॉलिसी को खास बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रखने के लिए ही बनाया गया है। LIC Jeevan Lakshya Plan Hindi

LIC धन रेखा प्लान 863- डिटेल्स और बेनिफिट्स LIC Plan 863 Details in Hindi

निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको “Lic jeevan lakshya plan hindi” एलआईसी का जीवन लक्ष्य प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको जो भी इंफॉर्मेशन इस लेख के माध्यम से हम ने दी है वह आपको जरूर पसंद आएगी। अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी तो इसको अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ लाइक शेयर कीजिए और अन्य किसी समस्या या सुझाव के लिए आप हमारे कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट कर के पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

x