Luminous बैटरी डीलरशिप कैसे ले? 2023 Luminous Battery Dealership Hindi

Last Updated on: 30th December 2022, 05:26 pm
Luminous Battery Dealership Hindi, luminous battery distributorship hindi, luminous battery franchise hindi, luminous dealer hindi, luminous dealership hindi, luminous agency hindi, luminous dealer hindi,
Luminous Distributorship Hindi- लुमिनस बैटरी भारत में सबसे नंबर 1 बैटरी मानी जाती है इसकी डिमांड को देखते हुए इसका बिज़नेस भी बहुत ही लाभदायक बिज़नेस है इसी कारण आज हम आपको Luminous Distributorship Hindi कैसे ली जाती है इसकी पूरी जानकारी देने वाले है।
आज के समय में लोग नए नए बिज़नेस के बारे में सोचते है और सभी यही चाहते है की कोई ऐसा बिज़नेस मिले जिसकी मार्किट में बहुत डिमांड हो Research के दौरान पाया गया है एक इन्वर्टर बैटरी का बिज़नेस इस बिज़नेस का अभी बहुत स्कोप बाकि है और भारत में तो इस बिज़नेस की डिमांड समय के साथ बढ़ती चली जा रही है क्योकि सभ कुछ डिजिटल हो गया है और डिजिटल युग में बिजली का भी काम होता है जिसकी डिमांड इन्वर्टर बैटरी पूरी करता है। luminous distributor hindi
आज हम आपको Luminous बैटरी की डीलरशिप कैसे ली जाती है इसकी जानकारी देने वाले है Luminous बैटरी अपने प्रोडक्ट को लेकर मार्किट में बहुत डिमांड के साथ बनी इस कंपनी के जुड़े हुए डीलर अच्छा प्रॉफिट कमा रहे है और इस बैटरी की डिमांड भी मार्किट में बहुत ज्यादा है इसलिए आपको इस बिज़नेस के प्रॉफिट ही मिलने वाला है। luminous distributor hindi
Luminous Battery Dealership Hindi
Luminous Battery डीलरशिप लेने से पहले आइये थोड़ा कंपनी के बारे में जानते है Luminous Power Technologies एक electronic प्रोडक्ट कंपनी है यह एक powerful और trustworthy ब्रांड है यह कंपनी solar space ,inverters Batteries, Solar solutions,Fans, Modular Switches and LED lighting. आदि चीजो का प्रोडक्शन करती है यह कंपनी इंडिया के साथ साथ 36 देशो के अन्दर बिज़नेस करती है।
आज कंपनी के पास 7 Manufacturing Units है और 28 Sales Offices है और कंपनी के साथ लगभग 10,000 वर्कर काम कर रहे है और आज कंपनी के पास बहुत बड़ा कस्टमर बेस है जिस से इसके बहुत प्रोडक्ट सेल होते है कंपनी अपना नेटवर्क बढ़ा रही है इसके लिए नये नये डीलर बना रही है इसलिए कंपनी के साथ बिज़नेस करने का सही मौका है।
Fedex कूरियर फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे? Fedex Courier Franchise Hindi
Inverter Battery Business की डिमांड
Battery business opportunity- भारत में इन्वर्टर बैटरी की डिमांड बहुत ज्यादा है और 2023 तक इन्वर्टर बैटरी का बिज़नेस 2 बिलियन डॉलर को पार कर सकता है जो तेजी से रफ़्तार पकड़ रहा है बिजली की बढ़ती मांग बढ़ते शहरी करण प्रमुख सरकारी आवाश योजनाओ के कारण बिजली बैकअप के की चीज़ो में बहुत विकास हुआ है।
इन्वर्टर बैटरी की डिमांड हमारे घर तक सिमित नहीं है इसके इलावा इसका उपयोग हम अपनी कार, मोटरसाइकिल, ट्रेक्टर, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस को चलाने के लिए बैटरी का ही उपयोग करते है इससे पता लगता है की बैटरी का उपयोग हमारे जीवन में रोजाना होता है जो जिस चीज़ का उपयोग व्यक्ति को रोजाना करना पड़ता है तो उसकी डिमांड ज्यादा होती है इसलिए बैटरी के बिज़नेस की डिमांड बहुत बहुत ज्यादा है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है तो ये एक लाभदायक बिज़नेस साबित हो सकता है।
डाबर डिस्ट्रब्यूशनशिप शुरू करने की जानकारिया Dabur Distributorship Hindi
Luminous Battery Dealership के लिए जगह की जरूरत?
किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले सबसे जरूरी है काम करने की जगह आइये जानते है की Luminous Battery Dealership को आप कितने एरिया में शुरू कर सकते है कंपनी के अनुसार आपके पास Luminous Battery Dealership शुरू करने से पहले 500-700 वर्ग फुट की जगह का होना आवश्यक है और आपकी जगह किसी क्लिनिक, मॉल, बाजार, ज्यादा यातायात वाले एरिया और किसी मुख्या सड़क या हवाई अड़े के पास आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपके बिज़नेस के लिए भी बेहद फायदेमद हो सकता है।
- Shop :- 500 sq ft To 700 sq ft
- Godown :- 1000 sq ft To 1500 sq ft
Total Space :- 1500 sq ft To 2000 sq ft
Luminous Battery Store का डिज़ाइन
कंपनी एक ब्रांडेड कंपनी है इसलिए इसके लिए आपको अपने Luminous Battery स्टोर का डिज़ाइन भी तैयार करवाना पड़ता है कंपनी इसके ब्रांडिंग अपने आप करती है केवल आपको फ्रैंचाइज़ी फीस और कंपनी को अपनी जगह के बारे में बताना है और इसका सारा खर्चा कंपनी ब्रांडिंग फीस के अंदर आती है।
बजाज इलेक्ट्रिकल्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले? Bajaj Electricals Distributorship Hindi
Luminous Battery Dealership के लिए दस्तावेज
इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Luminous Battery Dealership लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है।
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document
TIN No. & GST No.
Complete Property Document With Title & Address
Lease Agreement
NOC
इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi
Luminous डीलरशिप के लिए इन्वेस्टमेंट
किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी luminous franchise cost in india लेने से पहले उस कंपनी में कितना निवेश करना सही है इसका अंदाजा भी होना बेहद जरूरी है:-
Luminous Battery की फ्रैंचाइज़ी फीस (Brand Security या Security fees) लगती है लेकिन आपको जब ये फ्रैंचाइज़ी मिल जाती है तो उसको चलाने के लिए कुछ ख़र्चे करने पड़ते है-
फ्रैंचाइज़ी फीस- 3 लाख Franchise Fees
फ्रैंचाइज़ी के अन्दर हो सबसे बड़ा खर्चा आता है वो है ज़मीन का होता है अगर आपकी अपनी है तो कम निवेश में शुरू कर सकते है या किराय पर ले सकते है।
Luminous Battery फ्रैंचाइज़ी को शुरू करने के लिए आपको 20 लाख ( Luminous Battery franchise cost) तक का निवेश करना पड़ सकता है।
MDH मसाला फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे MDH Masala Distributors Hindi
Business के लिए लोन
भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।
अगर आप किसी भी बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो आपको इस लिस्ट में हर प्रकार के बिज़नेस लोन की सभी जानकारिया मिलने वाली है- Business Loans
Luminous Distributorship के लिए ऑनलाइन आवेदन
Luminous Battery की डीलरशिप लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवदेन करना पड़ता है आइये जानते है कैसे:-
सबसे पहले Luminous की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.luminousindia.com/ के ऊपर जाये
Home Page पर Contact Us का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा
पूरा फॉर्म को अच्छे से भरे और सभी डिटेल्स को अच्छे से भरे फिर फॉर्म को सबमिट करदे
Form में आपको अपनी पूरी जानकारी भेजनी है जैसे आप किस एरिया के लिए डीलरशिप लेना चाहते है उसके इलावा यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है।
इसके बाद कंपनी आपके मोबाइल पर एक इंटरव्यू लेती है उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है और आपके सभी कागजातों को देखती है इस प्रकार आप फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है इस काम को पूरा करने के लिए 10 से 12 हफ्तों का समय लगता है।
अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी।
Luminous Distributorship बिज़नेस में प्रॉफिट
Luminous एक डिमांड वाली कंपनी है जिसके प्रोडक्ट की डिमांड मार्किट में रहती है इस कंपनी के प्रोडक्ट से आप 35% तक का प्रॉफिट मार्जिन ले सकते है इस बिज़नेस में सारा प्रॉफिट आपकी सेल्लिंग पर निर्भर करता है जितनी ज्यादा सेल्लिंग होती उतना प्रॉफिट होता है कंपनी आपको मार्केटिंग के लिए भी मदद करती है इसलिए आपको अपनी सेल्लिंग में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने वाली शुरू से ही आप 50 हज़ार रुपया महीने की कमाई के साथ शुरू कर सकते है और आपकी कमाई धीरे धीरे बढ़ती चली जाती है।
कंपनी आपको कुछ टारगेट भी देती है जिसको अगर आप पूरा करते है तो कंपनी अपनी तरफ से आपको कमिशन भी देती है।
Himalaya स्टोर फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे Himalaya Store Franchise Hindi
Luminous Distributorship Contact Number
Registered Office
C-56, Mayapuri Industrial Area
Phase-II, Mayapuri, New Delhi -110064
Tel: 18001033039
Sales Support: +91 8906 008 008
Corporate Office
Plot No. 150, Sector 44
Gurgaon, Haryana – 122003.
Tel: 18001033039
Sales Support: +91 8906 008 008
E-mail: [email protected]
CIN number – U74899DL1988PTC032019
For all Global Queries
E-mail: [email protected]
For all Online Order Queries
E-mail: [email protected]
अगर आपको Luminous Battery Dealership Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।
और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi
1 Comment
Saif khan · March 30, 2023 at 12:41 am
Luminous agency mujhe chahie