माचिस बनाने के बिज़नेस की लागत, मशीने, प्रॉफिट सभी जानकारिया Matchbox Manufacturing Business Hindi

Last Updated on: 21st June 2022, 05:28 pm

Matchbox Manufacturing Business Hindi, How To Start Matchstick Making Business in Hindi, Machis banana laghu udyog hindi, matchstick manufacturing business hindi

How to start a matchbox factory- माचिस बनाने का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसको आप छोटे पैमाने से भी शुरू कर सकते है इस बिज़नेस को आसानी से सुहृ किया जा सकता है मार्किट में डिमांड रहने के कारण आप इस बिज़नेस छोटे समय में ही सफल बना सकते है माचिस के बिज़नेस से आप 50% तक का प्रॉफिट मार्जिन निकाल सकते है इस आर्टिकल के जरिये हम आपको बतायेगे की आप अपना माचिस बनाने का बिज़नेस कैसे सेटअप कर सकते Matchbox Manufacturing Business Plan Hindi है और किस प्रकार आप इस बिज़नेस को सफल बना सकते है।

माचिस का बिज़नेस एक ऐसा Matchbox Manufacturing Business Hindi बिज़नेस है जिसको चलाना बहुत आसान है लेकिन इसके बारे में आपको पूरी तरह से सभी जानकारिया होनी चाहिये इन्ही सभी जानकारियों के साथ हम आपको इस आर्टिकल के जरिये सभी सेटप्स बताने वाले है माचिस का बिज़नेस मार्किट की डिमांड को अभी तक पूरा नहीं कर पाया है ऐसे में आप इस बिज़नेस को शुरू करके अपने कम निवेश से तो आप इस बिज़नेस से मोटा मुनाफा कमा सकते है आइये जानते है की आप Matchbox Manufacturing Business कैसे शुरू कर सकते है।

Matchbox Manufacturing Business की जानकारी

माचिस हमारे जीवन का मुख्या प्रोडक्ट है कम कीमत का ये प्रोडक्ट हर घर में होता है मार्किट में लगभग इस प्रोडक्ट डिमांड 20% हर साल बढ़ती ही है माचिस का प्रयोग पुराने दिनों से ही प्रचलित है। हालांकि, यह आर्थर अलब्राइट था जो लंदन में वर्ष 1851 में सुरक्षा मैचों के बड़े पैमाने पर उत्पादन का उत्पादन करने वाला पहला व्यक्ति था। बाद में 1892 में, जोशुआ पुसी एक मैचबुक का पेटेंट कराने वाले पहले व्यक्ति थे। वर्तमान में माचिस की डिब्बियां ज्यादातर लकड़ी या मोमी गत्ते के आधार पर पाई जाती हैं। यहां इस लेख में, हम लकड़ी के आधार पर निर्माण प्रक्रिया को कवर करेंगे।

कोई भी व्यक्ति सुरक्षा उपायों को सख्ती से बनाए रखते हुए माचिस की तीली बनाने का व्यवसाय छोटे पैमाने पर शुरू कर सकता है। माचिस उपभोक्ता टिकाऊ उत्पाद हैं और इसकी मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। चैनल वितरण में ज्ञान रखने वाला उद्यमी मध्यम पूंजी निवेश के साथ माचिस निर्माण व्यवसाय शुरू कर सकता है।

कम खर्च में गुड़ बनाने का व्यापार कैसे करें? Jaggery Making Business Hindi

Matchbox Manufacturing Business की मार्किट रिसर्च

माचिस बनाने वाली निर्माण इकाई शुरू करने के इच्छुक किसी व्यक्ति के लिए, एक व्यवसाय परियोजना योजना बनाना आवश्यक है। यह दस्तावेज़ न केवल आपकी कंपनी की वर्तमान और भविष्य की परिचालन गतिविधियों के लिए एक रोडमैप के रूप में काम करता है बल्कि निवेशकों से धन की व्यवस्था के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज भी होता है।

Matchbox Manufacturing Business Plan Hindi – आप एक माचिस निर्माण व्यवसाय शुरू करने की योजना बना रहे हों, बाजार अनुसंधान करना आवश्यक है। पर्याप्त और अच्छी तरह से रिसर्च की गई जानकारी होने से आपको एक व्यवसाय मॉडल बनाने में मदद मिलेगी। आप न केवल अपने प्रतिस्पर्धियों के बारे में बल्कि अपने लक्षित दर्शकों के बारे में भी जानेंगे।

इसलिए, भारत में माचिस निर्माण व्यवसाय शुरू करने से पहले इस व्यवसाय के बारे में अधिक से अधिक जानकारी इकट्ठा करने के लिए महीनों तक रिसर्च करे मार्किट में जो लोग ये काम पहले से कर रहे है उनसे इस बिज़नेस से जुडी जानकारिया हासिल करे।

चप्पल बनाने के बिज़नेस लागत, मशीनरी, पूरा Process, Slipper Making Business Hindi

Matchbox Manufacturing Business के लिए कच्चा माल

Matchbox Manufacturing Business Raw Material Hindiमाचिस बनाने के लिए मुख्य कच्चा माल लकड़ी की छड़ी है। अन्य आवश्यक कच्चे माल में पोटेशियम क्लोरेट, फॉस्फोरस सेस्क्यूसल्फाइड, ग्लास पाउडर, जिंक ऑक्साइड, गोंद, रंग डाई, आदि हैं। इसके अलावा, आपके पास पैकेजिंग के लिए एक माचिस और एक बाहरी बॉक्स होना चाहिए। विश्वसनीय विक्रेताओं से उचित मूल्य पर कच्चा माल प्राप्त कर सकते है

माचिस मेकिंग बिज़नेस में जगह की जरूरत

Matchbox Manufacturing Business Hindi- माचिस मेकिंग बिज़नेस में आपको किसी भी प्रकार से ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती है इस बिज़नेस को आप अपने घर के एक छोटे कमरे से भी शुरू कर सकते है लेकिन इसमें सभी कार्य करने के लिए पर्याप्त जगह का होना अनिवार्य है आप इस बिज़नेस को अपने घर से 12×12 की एक छोटे से कमरे से भी शुरू कर सकते है।

जब आपका बिज़नेस रफ़्तार पकड़ने लगता है Matchbox Making Business Hindi तो आप इस बिज़नेस को बड़े पैमाने पर शुरू कर सकते है इसके लिए आपको अलग से जगह की जरूरत होती है और मशीने भी लगानी पड़ती है इसके लिए आपको अलग से कारखाना लगाना पड़ता है

आप अपनी कैपेसिटी के हिसाब से जगह का चुनाव कर सकते है जितने बड़े पैमाने पर आप बिज़नेस की शुरुवात करना चाहते है उस हिसाब से आप जगह का चुनाव कर सकते है इतनी जगह जरुर रखनी चाहिए, जहाँ से अधिक कुशलता से और व्यवस्थित तरीके से कार्यो को अंजाम दिया जा सके Matchbox Manufacturing Business Hindi साथ ही इस व्यावसाय में बिना किसी बाधा के उत्पादन के कार्य को बढ़ाने के लिए पर्याप्त स्थान के साथ आप आसानी से कारखाने को एक स्थान से दुसरे स्थान पर स्थानान्तरित भी कर सकते है।

अगरबत्ती बनाने के बिज़नेस लागत, मशीनरी, पूरा Process, Agarbatti Making Business Hindi

माचिस बिज़नेस के लिए आवश्यक मशीनरी

माचिस निर्माण Matchbox Manufacturing Business Machinery की स्थापना में सबसे महत्वपूर्ण कदम मशीनरी और उपकरण खरीदना है। मोटे तौर पर, आप माचिस की डिब्बी बनाने के लिए या तो अर्ध-स्वचालित या स्वचालित मशीन semi-automatic or automatic machine for making matchboxes का उपयोग कर सकते हैं। कौन सा खरीदना है इसका निर्णय मुख्य रूप से संचालन के पैमाने और आपके बजट पर निर्भर करेगा।

माचिस बनाने की प्रकारिया

Matchbox Manufacturing Process Hindi – कच्चे माल और मशीनों से आप माचिस को इस प्रकारिया से बना सकते है।

  • माचिस की तीली काटना– लकड़ी की माचिस की तीलियों के उत्पादन के मामले में, आपको सफेद चीड़ या ऐस्पन की लकड़ी के लट्ठे की व्यवस्था करनी होगी। फिर छाल को खरोंच कर दिया जाता है। फिर कच्ची लकड़ी को मनचाहे टुकड़ों में काटा जाता है। यदि आप व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए उत्पादन कर रहे हैं, तो ऐसी मशीनें हैं जो काम को आसान बनाती हैं।
  • माचिस की तीली तैयार करना– माचिस की तीलियों को अच्छी तरह से काटने के बाद अमोनियम फास्फेट के तनु विलयन में भिगोया जाता है। भिगोने के बाद डंडों को सुखाया जाता है और एक घूमने वाले ड्रम के माध्यम से साफ किया जाता है। फिर साफ और सूखी हुई छड़ियों को उस स्थान पर ले जाया जाता है जहां माचिस की तीली बनेगी।
  • मैच हेड बनाना– अगला कदम माचिस के एक सिरे को ऊपर बताए अनुसार रासायनिक मिश्रण से लपेटना है। कोटिंग की उपचार प्रक्रिया पूरी होने के बाद, माचिस की तीली को लेपित माचिस से एक घंटे के लिए सुखाया जाता है।
  • माचिस की डिब्बियाँ तैयार करना– माचिस आमतौर पर गत्ते के बने होते हैं। उन्हें विकसित और मुद्रित किया जाता है और एक अलग क्षेत्र में संग्रहीत किया जाता है। सुरक्षा माचिस के किनारे को रासायनिक घोल से उपचारित किया जाता है
  • पैकिंग– सभी काम होने के बाद इनको पैक करके मार्किट में बेजा जाता है

कील बनाने का बिजनेस शुरू करने की सभी जानकारिया Wire Nails Making Business Hindi

Matchbox Making Business जगह, बिजली, कर्मचारियों की जरूरत

Matchbox Manufacturing Business Hindi- अगर आप माचिस बनाने का व्यापार की शुरुवात करना चाहते है तो आपको इसके लिए ज़मीन की भी जरूरत पड़ती है इसके लिए आपको एक गोदाम और मशीने चलाने के लिए जगह और एक ऑफिस के लिए जगह की जरूरत होती है।

इस बिज़नेस की मशीनों को चलने के लिए 5 or 8 किलो वाट का इलेक्ट्रिक कनेशन लेना पड़ेगा।

यदि आप माचिस बनाने की फैक्ट्री स्थापित करने की योजना बना रहे हैं तो आपको कुछ कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ेगी, जोकि माचिस की मशीन के संचालन एवं उसकी पैकेजिंग करने में उनकी मदद करेंगे. हालांकि इसमें काम करने वाले व्यापारियों को आपको कुछ वेतन प्रतिमाह देना होगा. 

माचिस मेकिंग बिज़नेस के लिए रजिस्ट्रेशन

वैसे तो आप Matchbox Manufacturing Business Hindi अगर इस बिज़नेस को घर से शुरू करते है तो आपको किसी भी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती है लेकिन जब आप इस बिज़नेस को बड़े पैमाने पर शुरू करते है तो आपको रजिस्ट्रेशन की जरूरत होती है।

अगर आप इस बिज़नेस को बड़े पैमाने पर कर रहे है तो अपने बिज़नेस को ब्रांड बनाना चाहते है तो आपको माचिस बिज़नेस के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत होती है जो बहुत अनिवार्य है।

अपना खुदका ब्रांड बनाने के लिए आपको ट्रेड लाइसेंस (Trade Licence) की जरूरत होती है इसके बाद अगर आपकी सेल (Sale) ज्यादा है तो आपको अपने बिज़नेस का जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी करवाना पड़ेगा।

इसके लिए आपको एक फर्म भी बनानी पड़ती जिससे आपके बिज़नेस की पहचान होती है इसकी पूरी जानकारी के लिए आप हमारा ये आर्टिकल पढ़ सकते है- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

माचिस बिज़नेस में लगने वाली लागत

Matchbox Manufacturing Business Hindi- माचिस के बिज़नेस को आप अपने घर से छोटे पैमाने से शुरू कर सकते है इसके लिए केवल आपको कच्चा माल खरीदना है और अपने हाथो से ही माचिस बनाने का बिज़नेस शुरू करना है इसके लिए आपको केवल 1-3 lakh से इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है

Matchbox manufacturing plant cost in india- मगर जब आप इस बिज़नेस को बड़े लेवल पर शुरू करते है तो आपको मशीने खरीदनी पड़ती है जगह न हो किराय पर लेनी पड़ती है और इसके इलावा आपको Matchbox Making Business Cost Hindi अन्य खर्चे भी करने पड़ते है इसलिए आपको 5-7 लाख Matchbox Manufacturing Business Cost से भी ज्यादा पैसो की जररत पड़ सकती है इसके लिए आप बैंक से लोन ले सकते हैं, या फिर सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकते हैं

25+ छोटे मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस 2022 से शुरू करे Manufacturing Business Ideas in Hindi 2022

माचिस के बिज़नेस से आप कितना कमा सकते है?

Matchbox Making Business Profit- माचिस का बिज़नेस डिमांड में रहने वाला बिज़नेस है इस बिज़नेस में आप कमाई भी ज्यादा ही कर सकते है लेकिन वो सारा आपकी प्रोडक्शन Matchbox Making Business Profit margin पर निर्भर करता है की आप कितना माल बना कर मार्किट में बेच रहे है एक मार्किट रिसर्च से आप माचिस के बिज़नेस में 40-50% का प्रॉफिट मार्जिन Matchbox Manufacturing Business Profit Margin आसानी से निकाल सकते है।

किसी एक माचिस box को बनाने में यदि आपको 100 रूपये की लागत लग रही हैं, तो इसे आप बाजार में 150 से 200 रूपये में बेच सकते हैं. जिससे आपको प्रति माचिस Packet 50 से 100 रूपये का प्रॉफिट हो सकता है. इससे प्रतिमाह आप लाखों ही नहीं बल्कि करोड़ों में भी कमाई करने लग जायेंगे.

माचिस बनाने के बाद आप इसे होलसेल में बेच सकते हैं. Matchbox Making Business Hindi इसका होलसेल मार्केट वैसे तो हर शहर में होता ही हैं किन्तु यदि आप इसे बाहर के शहरों में भी बेचते हैं तो इससे आपकी बहुत अच्छी आमदनी हो सकती है.

पेंसिल बनाने के बिज़नेस की लागत, मशीने, प्रॉफिट सभी जानकारिया Pencil Manufacturing Business Hindi

माचिस के व्यापार की मार्केटिंग

Matchbox Manufacturing Business Marketing किसी भी व्यापार को जब आप शुरू कर रहे है, तो उस व्यवसाय या व्यापार के बारे में लोगों को बताना बहुत जरुरी हो जाता है. इससे बाजार में आपकी कंपनी की तरफ लोगों का ध्यान बटेगा और आपकी माचिस की बिक्री भी बढ़ेगी. आपको अपने उत्पाद के प्रचार और प्रसार के लिए कई उचित तरीके ढूंढने होंगे, जिनको आप अपनाकर अधिकतम परिणाम प्राप्त कर सकते है. आप अपने व्यवसाय का प्रचार कई तरीकों से कर सकते है जो की निम्न प्रकार से है:-

  • पोस्टरों के माध्यम से या पेम्पलेट के द्वारा Matchbox Manufacturing Business Hindi
  • ऑनलाइन माध्यम से
  • सोशल साइट के माध्यम से Matchbox Manufacturing Business Hindi

अगर आपको Matchbox Making Business Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

Leave a Comment

x