Top 11 मेडिकल एजेंसी, प्रॉफिट 50%- नियम, लाइसेंस Medical Agency Kaise Le

Last Updated on: 11th July 2022, 05:37 pm

Medical Agency Kaise Le, medicine agency business hindi, meditation kaise kare, medical staffing agency business plan hindi, how to get medical agency hindi.

मेडिकल का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस जो कभी न ख़तम होने वाला बिज़नेस है और समय में साथ साथ रफ़्तार बी पकड़ रहा है क्या आप एक मेडिकल से जुड़ा बिज़नेस शुरू करना चाहते है या आपके पास मेडिकल स्टोर है और जानना चाहते है को आप किसी मेडिकल कंपनी की एजेंसी कैसे ले इसकी जानकारी जानना चाहते है तो इस आर्टिकल में Top 11 Medical Agency Kaise Le हम आपको टॉप 11 मेडिकल और लैब एजेंसी Medical Agency Kaise Le के बारे में बतायेगे।

आज के समय में कुछ ऐसे बिज़नेस है जो कभी न ख़तम होने वाले बिज़नेस है मेडिकल का बिज़नेस में उन्ही में से एक है इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको कुछ जानकारिया जैसे नियम, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन की जरुरत होती है इसके लिए आप हमारा ये आर्टिकल पढ़ सकते है मेडिकल स्टोर खोलने के नियम, कोर्स, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन की जानकारी साथ ही यदि आपके पास पहले से ही अपना मेडिकल बिज़नेस है उसमे किसी मेडिकल एजेंसी को शुरू करना चाहते है तो इस आर्टिकल में Top 11 Medical Agency Kaise Le हम आपको टॉप 11 मेडिकल और लैब एजेंसी Medical Agency Kaise Le के बारे में बतायेगे।

मेडिकल स्टोर क्या होता है?

What is Medical Store Hindi- Medical Store या फार्मेसी व्यवसाय भी एक प्रकार की दुकान ही होती है जहा हमारे शरीर को ठीक करने हेतु दवाईया मिलती है कुछ लोगो को अपनी दवाइयों का पता होता है वो यहाँ से नाम बोलकर दवाईया ले सकते है तो कुछ लोग डॉक्टर के दुवारा चेकउप के दौरान एक पर्ची बनाई जाती है उस पर्ची में जो दवाईया लिखी जाती है वो मेडिकल स्टोर पर मिलती है। जहाँ स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न प्रोडक्ट और दवाइयां उपलब्ध होती है. फार्मेसी की दुकान एक खुदरा आउटलेट होता है जो रोगियों या कस्टमर्स को चिकित्सक के पर्चे और बिना डॉक्टर पर्ची के मिलने वाली सभी दवाइयां विक्रय करता है. कई मेडिकल स्टोर स्वास्थ्य देखभाल और अन्य समस्याओं के बारे में सलाह भी उपलब्ध करवाते हैं. Medical Store Business Hindi

भारत में फार्मेसी व्यवसाय एक सदाबहार व्यवसाय है जो आर्थिक चक्रों से प्रभावित नहीं है। बता दें की यदि आपके पास न्यूनतम पूंजी निवेश करने के लिए और स्थान है, तो फार्मेसी स्टोर पूरे भारत के कई व्यवसायियों के लिए एक बहुत ही आदर्श व्यवसाय है। आप या तो एक स्टैंड-अलोन फार्मेसी स्टोर या फ़ार्मेसी फ़्रैंचाइज़ी जैसे अपोलो फ़ार्मेसी फ़्रैंचाइज़, नेटमेड्स फ़्रैंचाइज़ आदि के लिए जा सकते हैं, जो आपके अपने मेडिकल स्टोर की तुलना में महंगा होगा।

और आपको ये भी बताते चले की फार्मेसी व्यवसाय मनुष्या के शरीर से जुड़ा हुआ है इस व्यवसाय में कभी भी मंदी नहीं आ सकती और ये बिज़नेस साल भर के 365 दिन चलता है।  medical store kaise khole

Scope ई-फार्मेसी का कारोबार Medical Agency Kaise Le

दोस्तों क्या आपको इसके बारे में पता है की हमारे भारत की Indian Healthcare Industry आज के समय में 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर से भी ज्यादा की है और 2025 तक ये इंडस्ट्री दोगुनी हो जायगी मतलब 400 बिलियन अमेरिकी डॉलर से भी ज्यादा हो जायगी और भारत में ये इंडस्ट्री लगातार विकास की और जा रही है अगर आप भी इस विकास के साथ जुड़कर बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो इसी से जुड़े एक ऐसा बिज़नेस हम आपको बतायेगे जो इस इंडस्ट्री का सबसे बड़ा बिज़नेस माना जाता है अगर आप भी भारत में Indian Healthcare Industry से जुड़कर काम करना चाहते है तो इस आर्टिकल में हमारे साथ अंत तक बने रहिये तभी आपको समज आएगा।

अगर आप Healthcare Industry आज के समय में बिज़नेस शुरू करते है तो आपको बहुत मुनाफा होगा क्योकि इस बिज़नेस में कभी मंदी नहीं आती है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की तेजी से फैल रहा ई-फार्मेसी का कारोबार तेजी से फैल रहा है जैसा की हमने आपको पहले ही बताया की भारत की Indian Healthcare Industry आज के समय में 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर से भी ज्यादा की है और 2025 तक ये इंडस्ट्री दोगुनी हो जायगी मतलब 400 बिलियन अमेरिकी डॉलर से भी ज्यादा हो जायगी और भारत में ये इंडस्ट्री लगातार विकास की और जा रही है।

आइये इन सभी जानकारियों के बाद जानते है- Top 11 मेडिकल एजेंसी, प्रॉफिट 50% से ज्यादा नियम, लाइसेंस Medical Agency Kaise Le

1. Medlife फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी

MedLife Franchise In India Hindi  इंडिया के अन्दर Pharma Industry सदा ही एक Profitable बिज़नेस है क्योकि Indian Pharmaceutical Sector दुनिया में 50% दवाई सप्लाई करता है और Medlife की बात करे तो यह इंडिया की कुछ Largest ऑनलाइन फार्मेसियों में से एक है जो इंडिया के अन्दर बहुत Pharmacy सर्विसेज प्रोवाइड करती है यह कंपनी सन 2014 तुषार कुमार और प्रशांत सिंह द्वारा affordable healthcare सर्विसेज के साथ शुरु की गयी थी और आज इंडिया के अन्दर MedLife के पास e-Pharma मार्किट का 30% part है।

आज 25000 से अधिक पिन कोड पर इस कंपनी ने अपनी स्टोर ओपन कर रखे है और धीरे धीरे पिन की संख्या बढ़ा रही है और इस कंपनी ने E-Clinic, Medlabz, और Myra सभी का अधिग्रहण किया सन 2017 से कंपनी ने अपनी फ्रैंचाइज़ी देनी शुरु की थी और 2 वर्ष के अन्दर ही कंपनी ने अपना नेटवर्क बहुत बढ़ा दिया है  तो कोई भी Person यदि MedLife के साथ बिज़नेस करना चाहता है तो MedLife Franchise ले सकता है।

पूरी जानकारी- Medlife फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे? Medlife Franchise हिंदी Medical Agency Kaise Le

2. Netmeds Pharmacy Franchise

नेटमेड्स भारत में हेल्थ केयर सेक्टर में काम करती है जो अपना बिज़नेस रिटेल स्टोर खुलवा कर अपनी फ्रैंचाइज़ी स्टोर शुरू करती है नेटमेड्स को Netmeds Pharmacy Dadha Pharma द्वारा प्रमोट किया गया है जो 100 साल के अनुभव के साथ काम कर रही है यह कंपनी 670 से अधिक शहरों और कस्बों में 5.7 मिलियन से अधिक ग्राहकों को सेवा दे चुका है और कम्पनी अगले 5 वर्षों में लगभग 1000 स्टोर ओपन करने जा रही है netmeds कंपनी के सभी स्टोर प्रॉफिट में रहने वाले स्टोर है कोई भी स्टोर अभी तक हानि (Loss) में नहीं पंहुचा जिसके कारण कंपनी की टर्नओवर भी बढ़ रही है और स्टोर की संख्या भी लगातार बढ़ रही है अभी तक ये कंपनी 15 हज़ार लोगो को रोजगार दे चुकी है है।इस कंपनी ने अभी तक अपने बिज़नेस को भारत के 20 राज्यों में अपनी सर्विस दी है जो लगातार बढ़ रही है अगर आप भी इस कंपनी के बिज़नेस से जुड़कर अपना नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो इस आर्टिकल में इससे जुडी सभी जानकारिया आपको मिलने वाली है।- नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी 2022 कैसे शुरू करे Medical Agency Kaise Le

3. Medplus Pharmacy Franchise

मेडप्लस कंपनी भारत में हेल्थ केयर सेक्टर में काम करती है जो अपना बिज़नेस रिटेल स्टोर खुलवा कर अपनी फ्रैंचाइज़ी स्टोर शुरू करती है मेडप्लस कंपनी की शुरुवात 2006 में Dr Madhukar Gangadi ने इस मेडिकल कंपनी की शुरुवात की थी भारत में इस कंपनी के बिज़नेस ने बहुत तेजी से रफ़्तार पकड़ी है आज भारत में इस कंपनी ने अब तक 1500 से ज्यादा अपने फ्रैंचाइज़ी स्टोर शुरू किये हुए है जो प्रतिदिन 4 लाख से ज्यादा कस्टमर्स को सर्विस देते है और सबसे अच्छी बात है की मेडप्लस कंपनी के सभी स्टोर प्रॉफिट में रहने वाले स्टोर है कोई भी स्टोर अभी तक हानि (Loss) में नहीं पंहुचा जिसके कारण कंपनी की टर्नओवर भी बढ़ रही है और स्टोर की संख्या भी लगातार बढ़ रही है अभी तक ये कंपनी 15 हज़ार लोगो को रोजगार दे चुकी है है।

इस कंपनी ने अभी तक अपने बिज़नेस को भारत के 16 राज्यों में अपनी सर्विस दी है जो लगातार बढ़ रही है अगर आप भी इस कंपनी के बिज़नेस से जुड़कर अपना मेडप्लस फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो इस आर्टिकल में इससे जुडी सभी जानकारिया आपको मिलने वाली है।- Medplus फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी 2022 कैसे शुरू करे Medplus Pharmacy Franchise Hindi Medical Agency Kaise Le

4. Apollo Pharmacy Franchise

Apollo Pharmacy एक Apollo Hospitals का Part है  यह कंपनी एशिया का सबसे बड़ा Healthcare Group है यह भारत का पहला और सबसे बड़ा ब्रांडेड फार्मेसी नेटवर्क है जिसने इंडिया के अन्दर 3000 से ज्यादा आउटलेट्स ओपन कर रखे है इस Pharmacy को इंटरनेशनल क्वालिटी सर्टिफिकेशन के साथ मान्यता प्राप्त है Apollo Pharmacy द्वारा बहुत से प्रकार प्रोडक्ट सेल किये जाते है जैसे :- Vitamins और supplements, Baby care, Personal care, Health foods और OTC. आदि।

कुल मिलकर 400 Categories के 5000 प्रोडक्ट रखे जाते है  आज Apollo Pharmacy ने इंडिया के अन्दर 3000+आउटलेट्स ओपन करवा रख है यह Pharmacy 1983,में Dr. Prathap C. Reddy द्वारा शुरु की गयी थी और आज इंडिया के 18 से ज्यादा राज्य के अन्दर कंपनी ने Pharmacy ओपन कर रखी है तो कोई भी person जो मेडिकल ओपन करना चाहते है तो Apollo Pharmacy Franchise ले सकता है और अपना बिज़नेस शुरु कर सकता है।- अपोलो फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस कैसे शुरू करे Apollo Pharmacy Franchise Hindi Medical Agency Kaise Le

5. Sun Pharma Franchise

Sun फार्मा फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले हम थोड़ा कंपनी के बारे में जान लेते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है इस कंपनी के पास आज 40 manufacturing site है और 100+ market served है और 2000+ product कंपनी द्वारा बनाये जा रहे है और यह इंडिया के साथ कई देशो के अन्दर बिज़नेस करती है और पूरी दुनिया में कंपनी के साथ 30000+ employee  काम कर रहे है अगर आप Healthcare Industry आज के समय में बिज़नेस शुरू करते है तो आपको बहुत मुनाफा होगा क्योकि इस बिज़नेस में कभी मंदी नहीं आती है। Sun Pharma India

Medical Store को सभी अच्छी तरह जानते है इसको किसी प्रकार से Explain करने की जरूरत नहीं है क्योकि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कभी न  कभी Medical Store का सामना किया ही होगा आज लगभग 80%+ लोगो का शरीर बिना किसी दवाई से काम ही नहीं करता आज के आधुनिक युग में मनुष्य का शरीर दवाइयों के सहारे ही चल रहा है आज के युग में जितना जरूरी मोबाइल है उसे ज्यादा जरूरी है दवाईया आप Medical Store खोलकर और दवाईया बेचकर पैसा कमा सकते है।- Sun फार्मा फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Sun Pharma Franchise Hindi Medical Agency Kaise Le

6. Tata 1MG Franchise

हेल्थ केयर सेक्टर एक ऐसा सेक्टर है जिसमे कभी भी मंदी नहीं आने वाली है अगर आप भी इससे जुड़ा बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो टाटा ग्रुप की और से फार्मेसी संबंधी बिजनेस ग्रामीण और सुदूर इलाकों में Tata 1MG Franchise शुरू कर सकते है 1MG बहुत ही तेजी से देश के कोने कोने में अपनी बिज़नेस को फैला रहा है ऐसे में आप इसके साथ जुड़कर अपना बिज़नेस शुरू करते है तो ये आपके लिए शानदार विक्लप साबित हो सकता है हज़ारो लोग इस कंपनी की फ्रैंचाइज़ी से जुड़े हुए है जो इससे अच्छी कमाई भी कर रहे है।

जब आप 1MG फ्रैंचाइज़ी शुरू करते है तो आपको एक एरिया दे दिया जाता है जिसके अंदर आपको 1MG फ्रैंचाइज़ी के नए कस्टमर बनाने पड़ते है जैसे ही आप कंपनी को ज्यादा कस्टमर देंगे तो आपको कंपनी उस हिसाब से ज्यादा कमिसन भी देगी।- Tata 1MG Franchise कैसे शुरू करे Tata 1MG Franchise in Hindi Medical Agency Kaise Le

7. Dr Lal Pathlabs Franchise

 Dr Lal Pathlab कंपनी वो कंपनी है जो भारत की सबसे बड़ी कंपनी है Diagnostic Centre में काम करती है डॉ. लाल पैथलैब्स लिमिटेड एक इंटरनेशनल Diagnostic से रिलेटेड Healthcare Tests सर्विसेज प्रोवाइड कंपनी है डॉ. लाल पैथलैब्स की शुरुआत 1949 में स्वर्गीय डॉ. एस के लाल ने की थी इसकी शुरुवात भारत की राजधानी दिल्ली से शुरू हुई थी।

डॉ. लाल पैथलैब्स कंपनी के पास 60 साल का एक्सपीरियंस है डॉ. लाल पैथलैब्स कंपनी का कारोबार लगातार बढ़ता चला जा रहा है कंपनी भारत के 800 से ज्यादा सहरो में 2100 से भी ज्यादा Collections Centers के साथ काम कर और धीरे धीरे अपना नेटवर्क बढ़ा रही है।- 2022 Dr Lal Pathlabs फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू सभी जानकारिया Dr Lal Pathlabs Franchise Medical Agency Kaise Le

8. Suraksha Diagnostic Franchise

What is Suraksha Diagnostics Franchise- आप कभी न कभी तो हॉस्पिटल तो गए होंगे वह आपको सुरक्षा के सेंटर खुले हुए देखे होंगे क्योकि ये भारत में सबसे भी कंपनी है जो हेल्थ केयर में काम करती है इस कंपनी के पास काम के साथ साथ नेटवर्क भी बहुत बड़ा है।

Suraksha Diagnostic Private Limited सुरक्षा डायग्नोस्टिक की शुरुवात 1992 में कोलकाता भारत में हुई थी इसके पुरे भारत में 150 से भी ज्यादा सेंटर है कंपनी की डिमांड ज्यादा होने के कारण कंपनी चाहती है की कंपनी अपने सेंटर में इजाफा करे इसलिए अगर आप भी कंपनी के साथ जुड़ना चाहते है तो आप निचे दी गयी सभी जानकारियों को पढ़कर कंपनी के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते है- Suraksha Diagnostic फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Suraksha Diagnostic Franchise Hindi Medical Agency Kaise Le

9. Apollo Diagnostics Franchise 

अपोलो डायग्नोस्टिक्स एक Apollo Hospital का ही भाग है इसकी शुरुवात डॉक्टर प्रताप सिंह रेडी ने 1983 में की थी इसके लिए इनको पदम्भूषण से भी सम्मानित किया जा चूका है Apollo Group Diagnostics में ही नहीं बल्कि हॉस्पिटल में होनी वाली सभी गतिविधियों में अपना काम करता है इनके अपने मेडिकल कॉलेज भी है और ये कंपनी भारत में बहुत बड़ा ब्रांड बन चूका है इसकी सर्विस भारत के टॉप हॉस्पिटल्स में गिनी जाती है इसके क्लीक्निक और हॉस्पिटल पुरे भारत में 70 से भी ज्यादा है और Apollo Pharmacy Franchise 3400 से भी ज्यादा है Apollo Diagnostics Center 150 से भी ज्यादा है इसलिए इनका नेटवर्क बहुत बड़ा है। Apollo Diagnostics Center पर हर साल 3.5 मिलियन टेस्ट किये जाते है जो किसी अन्य कंपनी के मुकाबले बहुत ज्यादा है।- Apollo Diagnostics Franchise कैसे ले Apollo Diagnostics Franchise Hindi Medical Agency Kaise Le

10. Dr Batra Clinic Franchise

डॉ मुकेश बत्रा डॉ बत्रा की कंपनियों के समूह, 6 देशों में होम्योपैथी क्लीनिक की एक श्रृंखला और एक एफएमसीजी ब्रांड के संस्थापक हैं। वह पहली पीढ़ी के उद्यमी हैं, होम्योपैथी पर पुस्तकों के लेखक और द टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे प्रकाशनों में स्वास्थ्य कॉलम के लेखक हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे विश्व में होम्योपैथी क्लीनिकों की यह सबसे बड़ी श्रृंखला Dr Batra Clinic Franchise निकट भविष्य में भारतीय क्षेत्र में 300 और फ्रेंचाइजी खोलने का लक्ष्य रखती है। हम डॉ. बत्रा की फ्रेंचाइजी बनने से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान करते हैं। हमें उम्मीद है कि प्रदान की गई जानकारी आपको डॉ. बत्रा के होम्योपैथी क्लिनिक की एक सफल फ्रेंचाइजी बनने में मदद करेगी।

हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्तमान परिदृश्य में होम्योपैथी विज्ञान को दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी चिकित्सा प्रणाली घोषित किया है। जबकि शोध बताते हैं कि होम्योपैथी की बाजार हिस्सेदारी लगभग 26,000 करोड़ है, अकेले भारत में लगभग 12 करोड़ लोग अंग्रेजी दवाओं पर होम्योपैथी दवाओं का उपयोग करते हैं इसलिए आप इस फ्रैंचाइज़ी को बिना किसी शक के शुरू कर सकते है शुरू कैसे कर सकते है इसकी जानकारी हम आपको देने वाले है।- Dr Batra Clinic फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस कैसे शुरू करे Dr Batra Clinic Franchise Hindi Medical Agency Kaise Le

11. Generic Medical Store

जेनेरिक दवाइयों का मतलब होता है देसी दवाइया इनका असर भी ब्रांडेड दवाइयों जैसा ही होता है केवल इनमे फर्क इतना होता है की जेनेरिक दवाइया को बेचने की इज़ाज़त तभी मिलती है जब ब्रांडेड दवाइया का Patent Period ख़तम हो जाता है ब्रांडेड दवाइया महगी होती है और जेनेरिक दवाइया ब्रांडेड दवाइयों के मुकाबले 80% तक सस्ती मिलती है और धीरे धीरे जेनेरिक दवाइयों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है क्योकि ये दवाइया सस्ती भी होती है और इनका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता है इसमें 800 प्रकार की दवाइया होती है और 154 सर्जिकल आइटम उपलब्ध है।

भारत में अभी तक 8000 से भी ज्यादा जन औषधि केंद्र जहा पर जरूरतमदो को दवाइया उपलब्ध करवाई जाती है यह अकड़ा तेजी से बढ़ रहा है अगर आप भी जेनेरिक मेडिसिन स्टोर खोलना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।- सरकारी जेनेरिक मेडिसिन स्टोर कैसे खोलें? Generic Medical Store Hindi Medical Agency Kaise Le

अगर आपको Medical Agency Kaise Le से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

Leave a Comment

x