2023 मिनरल वाटर प्लांट बिजनेस कैसे शुरू करें Mineral Water Plant Business Hindi

Last Updated on: 6th December 2022, 05:01 pm

Mineral Water Plant Business Hindi, मिनरल वाटर उद्योग, water business plan, mineral water plant project in hindi, how to start mineral water business, mineral water business plan, ro water business, water plant business.

Mineral Water Plant Business Plan Hindi- आज के समय में लोग अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए ज्यादा पानी पीना ही सही समजते है और अगर वो पानी मिनरल वाटर हो तो वह हमारे शरीर के लिए काफी लाभदायक होता है तो इसी से जुड़ा एक बिज़नेस मिनरल वाटर प्लांट बिजनेस शुरू करने के बारे में पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है।

Packaged Mineral Drinking Water आज के समय में किसी भी कार्यक्रम या ऑफिस या रोजमर्रा में लोग मिनरल वाटर ही इस्तेमाल करते है क्योकि देश में लगातार पानी का प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है और इसी कारण ज्यादा बीमारिया भी बढ़ रही है जिसके कारण लोग मिनरल वाटर का प्रयोग करते है ताकि उनकी सेहत पर कोई बुरा प्रभाव न पड़े। how to start packaged drinking water plant hindi

water business in india- अगर आप भी मिनरल वाटर प्लांट बिज़नेस को शुरू करना चाहते है तो इसकी पूरी जानकारी के लिए ये पूरा आर्टिकल पढ़िए। mineral water plant business plan in hindi 

Mineral Water Plant Business Demand

mineral water plant project in hindi- हमारा शरीर 70% पानी के सहारे ही चलता है हमारे शरीर का पुरे हिस्से में 70% पानी ही है और ऐसे में हम अपने शरीर के लिए अच्छे पानी का सेवन नहीं करेंगे तो एक दिन हमारा शरीर बीमारियों से गिर जायेगा जिसे कारण लोग ज्यादातर अच्छे पानी की ही डिमांड करते है जिससे वो अपनी बॉडी को स्वस्थ रख सके। how to start mineral water business in india hindi

आजकल जितनी भी बीमारिया फ़ैल रही है उसका प्रमुख कारण है ज्यादा प्रदूषण क्योकि हमारे शरीर में अगर बेकार पानी या हवा जाएगी तो वो हमारे शरीर को नुकशान ही पहुंचाएगी आज के समय में जो जमीन से निकला वो पानी होता है तो स्वस्थ के लिए ठीक नहीं होता है इसलिए आजकल ज्यादातर लोग मिनरल वाटर खरीदकर पानी पीना ज्यादा बेहतर समजते है।

Mineral water plant business model hindi- मार्किट में लगातार डिमांड में रहने से सभी छोटी बड़ी दुकानों पर Packed Drinking Water हर प्रकार के साइज़ में उपलब्ध रहता है Packed Drinking Water हर साल 25% तक का विकास करता है ऐसे में मिनरल वाटर प्लांट बिज़नेस को शुरू करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। how to start mineral water plant business hindi

लैदर बैग बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे Leather Bags Manufacturers Hindi

Water Plant Business शुरू करने के लिए जरूरते

मिनरल वाटर प्लांट लगाने के लिए कच्चे माल के तौर पर केवल पानी की आवशकता की आवशकता होती है इसके लिए या तो आप अपना बोर करवा कर पानी की जरूरत को पूरा कर सकते है इस कही से खरीदकर स्टोर कर सकते है आपको अपना बोरिंग करवाने के ज्यादा फायदा है क्योकि आपका बिज़नेस पानी से ही चलेगा जो हमेशा आपके पास उपलब्ध रहना चाहिए।

बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको एक स्थान की जरूरत होती है जहा आप अपना प्लांट लगायगे

ज़मीन पर बिसनेस को सेटअप करना पड़ेगा।

वॉटर को फ़िल्टर करने के लिए मशीनों की जरूरत पड़ती है उनको खरीदना पड़ेगा (मशीनों की पूरी जानकारी निचे दी गयी है)

व्हीकल की जरूरत पड़ती है।- how to start a water purification business hindi

बिजली की जरूरत पड़ती है इस जरूरत को पूरा करने के लिए आप जनरेटर भी लगवा सकते है।

लाइसेंस और कागजात के साथ साथ कंपनी या फर्म भी बनवानी पड़ती है।

कर्मचारियों की आवशकता होती है।

note- इन सभी की जानकारी आपको निचे दी गयी है।

LED लाइट बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें Led Lights Manufacturing Business Hindi

Water Plant Business प्रयोग होने वाली मशीने व उपकरण

पानी फिल्टर मशीन- वाटर प्लांट बिज़नेस शुरू करने के लिए जिन मशीनों की जरूरत पड़ती है उनकी लिस्ट इस प्रकार है।

  • Raw Water Pump
  • Dual Media Filter
  • Carbon Filter
  • Antiscalant Dosing System
  • Micron Cartridge Filter
  • Pretreatment
  • High Pressure Pump
  • Reverse Osmosis System RO
  • Water Storage Tanks
  • Transfer Pump
  • Micron Cartridge Filter
  • UV System
  • Ozone System
  • Ozone Storage Tank
  • Re-circulation Line

ये सभी छोटी छोटी मशीने आपको मार्किट में मिल जायगी इनकी कीमत लगभग 4 से 5 लाख तक की होती है बड़े पैमाने पर बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको बड़ी और ज्यादा लीटर वाली मशीनों की जरूरत भी पड़ सकती इसलिए आप अपने बिज़नेस के हिसाब से इन मशीनों को खरीद सकते है। small scale mineral water plant hindi

आप ये सभी मशीने Indiamart.com की वेबसाइट पर भी जाकर खरीद सकते है।

मिनरल वाटर बनाने की परक्रिया

small mineral water plant business- ओरिजिनल मिनरल वाटर बानाने के लिए सबसे पहले अपने बोर से पानी को स्टोर किया जाता है उसके बाद पानी में क्लोरीन की डेसिंग 2 से 3 पीपीएम करते है जिसे पानी में मौजूद microorgabisms समापत हो जाता है इसके बाद पानी को सेंड फ़िल्टर में स्टोर करके पानी से सैंड और इम्प्योरिटीज फ़िल्टर की जाती है उसके बाद पानी को कार्बन फ़िल्टर में स्टोर किया जाता है इसके बाद पानी से फ़िल्टर लगाकर पानी से कचरा निकला जाता है इसके बाद पानी का सैंपल लेकर लैब में टेस्ट होता है उसके बाद पानी को पूरी तरह से फिल्टर्स और pure water अब फिलर रूम में आता है और इसके बाद आटोमेटिक मशीनों से पानी की बोतल में बारे जाता है जिसके बाद इनको मार्किट में लेजाया जाता है।

इन सभी कार्यो को करने के लिए आपको 8 से 10 वर्कर की जरूरत होती है और जिनको सभी प्रकार की मशीनों का अनुभव होना चाहिए।

पेपर बैग बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें Paper Bag Making Business Hindi

Water Plant Business शुरू करने के लिए लाइसेंस और कागजातों की जरूरते?

  • सबसे पहले अपने फ़र्म का रजिस्ट्रेशन करवाएं।
  • तत्पश्चात GST रजिस्ट्रेशन करवाएं।
  • उद्योग आधार में पंजीकरण करवाएं।
  • State Health Department से बिज़नेस परमिट लेना पड़ेगा।
  • फ़ूड लाइसेंस के अंतर्गत FSSAI लाइसेंस लें।
  • pollution control board से NOC लें।
  • यदि अपने देश के अलावा बाहर के देशों में भी निर्यात करना चाहते हैं तो Import Export Code भी लेना पड़ेगा।
  • साथ ही यदि जरुरत पड़ा तो ESI (Employee State Insurance) एवं EPF (Employee Provident Fund) रजिस्ट्रेशन भी करवाना पड़ सकता है।

इसके आप लाइसेंस के लिए आपको Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI) से लाइसेंस लेने की जरूरत होती है ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ पढ़े:- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये

लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के लिए डाक्यूमेंट्स की जरूरत

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No.

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

Water Plant Business की लागत

इस बिज़नेस को शुरू करने लिए आपको लागत लगानी पड़ती है जिसकी पूरी जानकारी इस प्रकार है-

ज़मीन खरीदनी पड़ती है।- 15 से 25 लाख

मशीनरी खरीदनी पड़ती है।- 4 से 5 लाख

बिजली का खर्चा – 60 से 70 महीने का बिल

कर्मचारियों का खर्चा- 10 कर्मचारियों की सैलेरी

डिलीवरी के लिए व्हीकल की जरूरत- 5 से 7 लाख

small mineral water plant project cost in india- अगर आपके पास जमीन आपकी खुदकी है तो आप ये बिज़नेस 10 लाख तक शुरुवात कर सकते है अगर आपको जमीन खरीदनी पड़ी तो निवेश ज्यादा करना पड़ सकता है।

Tips–अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना  इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है। 

Tips- लेकिन शुरू ज़मीन मत खरीदिये उसे किराये पर ले और उसका किराया ऐसे सोच कर दे की जैसे किसी वर्कर की सैलरी दे रहे है इसे आप के निवेश पर बहुत असर पड़ेगा और निवेश करने में कमी आएगी जब आपका बिज़नेस अच्छे प्रॉफिट में आ जाय तब जाके आप अपनी ज़मीन खरीद सकते है।

पेपर कप प्लेट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? Paper Cup Business Plan Hindi

Water Plant Business Profit

जब आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आप पहले दिन से प्रॉफिट कामना शुरू कर देते है 1 लीटर मिनरल वाटर बनाने की लागत केवल 3.50 रुपए आती है अगर आप उसको ठोकविक्रेता को बेचते है तो 8 रुपए बोतल और रिटेल में बेचते है तो 12 रुपए बोतल बेच सकते है इसलिए प्रॉफिट का सब कुछ आपके प्रोडक्शन और बेचने पर जाता है की आप कितना माल तैयार करके मार्किट तक पंहुचा रहे है जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट मिल सके। ro water plant business

आरओ पानी फिल्टर कीमत- इस बिज़नेस में ज्यादा प्रॉफिट आपके प्रोडक्शन पर तय करता है आप कितना माल बना रहे है और कितना माल बेच रहे है ज्यादा प्रॉफिट कमाने के लिए आपको ज्यादा माल बनाकर मार्किट में बेचना पड़ेगा तभी आप ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते है।

इन्वर्टर,बैटरी बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे? Inverter Battery Business Hindi

Water Plant Business Marketing

आपको अपने इस व्यापार को बाजार में फैलाने के लिए सही मार्केटिंग की आवश्यकता होती है आपको विभिन्न बड़े शौपिंग मॉल, गिफ्ट शॉप आदि स्थानों पर अपने द्वारा बनाए गये Water की मार्केटिंग करने की आवश्यकता होती है आप अपने Water की मार्केटिंग के लिए स्थानीय मैगज़ीन और न्यूज़ पेपर में विज्ञापन दे सकते हैं इसी के साथ आप अपना निजी वेबसाइट बना कर भी अपने इस व्यापार की मार्केटिंग कर सकते हैं। water business plan

अगर आपको Water Plant Business Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

2 thoughts on “2023 मिनरल वाटर प्लांट बिजनेस कैसे शुरू करें Mineral Water Plant Business Hindi”

Leave a Comment

x