मोबाइल Accessories Wholesale Business कैसे शुरु करे Mobile Accessories Wholesale Business Hindi

Last Updated on: 20th August 2022, 03:38 pm

Mobile Accessories Wholesale Business कैसे शुरु करे-Mobile Accessories Wholesale Business Hindi, mobile accessories business, mobile accessories wholesale business in india hindi, mobile accessories shop kaise khole.

mobile accessories wholesale business plan- क्या आप एक ऐसा बिज़नेस ढूढ रहे है जिसकी डिमांड आज भी है और आने वाले समय में तो और भी बढ़ती चली जायगी जी तो आज हम आपको Mobile Business Ideas in hindi में बतायेगे की आप मोबाइल से जुडी सभी Mobile Accessories Wholesale Business कैसे शुरू कर सकते है आप माल कहा से लेगे बेचेंगे कैसे और कितना प्रॉफिट होगा साथ में ये भी बतायेगे की कितना निवेश करना पड़ेगा।

अपने डिजिटल इंडिया (Digital India) के बारे में तो सुना ही होगा इसके अंतर्गत भारत सरकार का उद्श्य है की ज्यादा से ज्यादा लोगो को डिजिटल बनाना और ये सारा काम केवल मोबाइल से ही मुन्किन है क्योकि हर व्यक्ति के पास आज अपना फ़ोन है जिसके माध्यम से उसको डिजिटल बनाया जा सकता है इसलिए उससे जुड़े Mobile Business Ideas in hindi में बिज़नेस के बारे में बतायेगे की आप इस के जरिये पैसे कैसे कमा सकते है वो भी बिलकुल कम निवेश पर। mobile wholesale

आइये जानते है की आप एक Mobile Accessories Wholesale Business Hindi कैसे शुरू कर सकते है। Mobile Accessories Wholesale Business

Mobile Accessories Wholesale Business क्या है

मोबाइल के बारे में तो सभी जानते ही होंगे क्योकि हर व्यक्ति इसका प्रयोग करता है और मोबाइल से जुडी सभी एक्सेसरीज हो इसको चलाने में सहायक होती है जिसके जरिये हम मोबाइल का और ज्यादा फायदा उठता सकते है उन्हें हम मोबाइल एक्सेसरीज बोलते है जैसे मोबाइल बैक, कवर मोबाइल, कवर मोबाइल केस, टेम्पर्ड ग्लास ,इयरफोन, मोबाइल चार्जर, USB Cable, OTG केबल ,मोबाइल डिस्प्ले ,आदि।

Mobile Phone Accessories Business Hindi :- अपने देखा होगा ही मार्किट के हर रोज नए फोन आते है और उनसे जुडी एक्सेसरीज की बहुत डिमांड होती है उस डिमांड को पूरा करने के लिए आपको मोबाइल एक्सेसरीज बिज़नेस शुरू करना चाहिए आपको केवल बड़े शरहो से Mobile Accessories खरीद कर अपने एरिया के अन्दर रिटेल में बेच सकते है।

भारत में मोबाइल एक्सेसरीज का कारोबार फलफूल रहा है। भारत में वायरलेस दूरसंचार ग्राहकों ने 2020 में 1 अरब लोगों को पार कर लिया है। देश में स्मार्टफोन की प्रवेश दर भी 2020 में 42 प्रतिशत तक पहुंच गई है, अनुमान के मुताबिक 2025 तक यह स्तर 511 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। नाइजीरिया जैसे देशों के साथ, भारत बढ़ रहा है। मोबाइल एक्सेसरीज बिज़नेस शुरू करने के मामले में।

आधार कार्ड फ्रैंचाइज़ी सेंटर कैसे खोले 2022 Aadhar Card Franchise Kaise Le?

Mobile Accessories Wholesale Business Model

Mobile Accessories Wholesale Business – ये एक छोटा Mobile wholesale बिज़नेस होता है लेकिन सबसे लाभदायक होता है इसकी डिमांड तेजी से हर दिन बढ़ती चली जा रही है क्योकि यह मोबाइल के पार्ट के पुर्जो का सामान से जुड़ा हुआ बिज़नेस है इसका चलना तो लाजमी है इसमें ज्यादा निवेश की भी जरूरत नहीं पड़ती साथ में प्रॉफिट मार्जिन भी ज्यादा होता है और साथ में आपको शॉप भी ज्यादा बड़ी नहीं बनवानी पड़ेगी केवल आपको एक छोटी सी शॉप से ही ये बिज़नेस शुरू कर सकते है।

जानिए अन्य Business Ideas in Hindi

Ashirwad Pipes डीलरशिप कैसे ले Ashirwad Pipes Dealership Hindi

Wholesale मोबाइल Accessories की जरूरी चीज़े

Mobile Phone Accessories बिज़नेस शुरू करने से पहले कुछ चीज़ो का होना अनिवार्य है जो कुछ इस प्रकार है:-

Mobile Accessories Wholesale Ka Business Hindi-मोबाइल एसेसरीज लिस्ट, All mobile accessories name list

  • शॉप का होना।
  • मोबाइल के बारे में पूरा ज्ञान होना।
  • सही थोकविक्रेता का चुनाव।
  • सभी mobile wholesale price को जानना।
  • mobile wholesale market के बारे में जानना।
  • mobile accessories suppliers के बारे में जानना।
  • सभी Mobile Accessories के बारे में जानना।
  • Profit-Margin निकलना।
  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  • बिजली की सुविधा (Electricity, water facilities)
  • GST Number(Optional)

दूध-डेयरी प्रोडक्ट्स का बिजनेस कैसे शुरू करे Dairy Products Business Hindi

मार्किट रिसर्च करे

जैसा कि आप जो कुछ भी बेचना चाहते हैं, उसके साथ आपको बाजार और उन लोगों पर विचार करना होगा जो इसे पहले स्थान पर इस्तेमाल करेंगे। जब आप अपने मोबाइल एक्सेसरीज़ व्यवसाय की दिशा में काम करते हैं, तो बाज़ार विश्लेषण आपको बहुत कुछ बचाएगा, और इस संबंध में बहुत कुछ कवर करना है और ज्यादा से ज्यादा मार्किट में रिसर्च करे की जहा आप काम शुरू करने वाला है वह पर कस्टमर की ज्यादा से ज्यादा किस चीज़ की डिमांड रहती है।

मार्किट में सफल होने के लिए जांचें कि आपके प्रतियोगी क्या बेच रहे हैं और खुद को अलग करने के लिए कुछ खोजने की कोशिश करें। लोग सोशल मीडिया पर क्या चर्चा कर रहे हैं, इस पर शोध करके नवीनतम रुझानों और प्राथमिकताओं के शीर्ष पर रहें। मोबाइल फोन एक्सेसरीज व्यवसाय के लिए प्रमुख सामाजिक प्रभावकों की पहचान करें। वे आपको नवीनतम रुझानों और शैलियों में त्वरित जानकारी देंगे।

मोबाइल के सामान का होलसेल के लिए निवेश

Investments For Mobile Accessories Wholesale Business :-  जैसा की हमने बताया की ये एक छोटा बिज़नेस होता है लेकिन काफी चलने के साथ साथ लाभदायक भी होता है इसमें सबसे पहला निवेश तो आपकी शॉप पर होता है अगर आपकी है तो निवेश कम होगा लेकिन आप उसे किराये पर भी ले सकते है।

इसके बाद आपको एक शॉप तैयार करनी होती है जिसकी थोड़ी सजावट भी करनी होती है और सारा मोबाइल का होल सेल का सामान आपको लेकर आना पड़ता है जो काफी सस्ता होता है

अगर आप शुरुवात थोड़े काम से शुरू करते है तो आपको थोड़ा निवेश करना पड़ेगा लेकिन बड़े लेवल पर ज्यादा निवेश भी करना पड़ सकता है।

Final Investment for Wholesale Mobile Accessories Business – 1 lakh to 1.5 lakh

सरकारी शराब के ठेके कैसे खोले पूरी जानकारी Alcohol Business in India Hindi

Mobile Accessories का होलसेल बिज़नेस के लिए जमीन

आप जो भी चुनते हैं, महत्वपूर्ण कारक बाजार से आपकी निकटता होना चाहिए। सही स्थान आपको अपने लक्षित बाजार से अधिक निकटता प्रदान करेगा। आप ऐसे customer को प्राप्त करना चाहते हैं जिन्हें इन मोबाइल एक्सेसरीज़ की आवश्यकता है, ताकि आप जल्द ही बिक्री शुरू कर सकें और अपना लाभ मार्जिन बढ़ा सकें इसलिए मार्किट में जगह का चुनाव ऐसा करे जहा लोगो का आना जाना लगा रहता हो।

इस काम को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा ज़मीन की जरूरत नहीं है लेकिन आपको एक शॉप बनानी पड़ती है जो आप अपने काम की हिसाब से बना सकते है जितना बड़ा आप काम करोगे उस हिसाब से आप ज़मीन पर शॉप बनवा सकते है।

Shop :- 200 Square Feet To 250 Square Feet

99 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज 2022 से शुरू करे Part Time Business Ideas in Hindi

Mobile Accessories का होलसेल बिज़नेस के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

इसमें आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती केवल आपको कुछ बिल बनाने के लिए बिल बुक (Bill Book) की आवशकता होती है अगर आप बड़े लेवल पर काम करने वाले है तो आपको GST Number की आवशकता पड़ सकती है।

आपको कुछ पर्सनल (Personal Documents) की भी जरूरत पड़ सकती है जैसे-

ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter CardAddress Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,Photograph Email ID , Phone Number ,Other Document  

Mobile Phone Accessories List Pdf

इस काम को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले इस प्रकार का सामान आपकी शॉप में होना अनिवार्य है-

mobile accessories hindi-

मोबाइल बैक कवरMobile कवरमोबाइल केसटेम्पर्ड ग्लासइयरफोनमोबाइल चार्जरUSB CableOTG केबलमोबाइल डिस्प्लेमोबाइल पावर बैंकवायरलेस चार्जरमोबाइल लेदर केससेल्फी स्टिकमेमोरी कार्डमोबाइल बैट्रीMobile रिपेयरिंग टूल्समोबाइल रिपेयरिंग पार्ट, इत्यादि।

एक बार आप जब काम शुरू कर देते है तो आपको हर प्रकार के सामान के बारे में पता लग जायगा जिसको आप बाद में अपनी शॉप पर लेकर बेच सकते है। नमकीन बनाने का उद्योग कैसे शुरू करें? Namkeen Making Business हिंदी

ब्रांडेड मोबाइल एक्सेसरीज को ज्यादा टारगेट करे

आज कल ज्यादा लोग ब्रांडेड सहजे ज्यादा ख़रीदा पसद करते है इसलिए अपनी शॉप पर ब्रांडेड एक्सेसरीज भी रखे ये एक्सेसरीज आपको अपने एरिया के कंपनी डिस्ट्रीब्यूटर से मिल जायगी आप ब्रांडेड एक्सेसरीज में ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते है अगर आप ब्रांडेड एक्सेसरीज का सामान बेचोगे तो आपका नाम मार्किट में बहुत जल्द बन जायेगा इसलिए ब्रांडेड कंपनियों की एक्सेसरीज को भी टारगेट करे।

Mobile मोबाइल Wholesale Market in India

Mobile accessories wholesale market-मोबाइल के सामान का Wholesale Business के लिए Product कहाँ से खरीदें:- wholesale mobile accessories market in delhi

भारत में बहुत से ऐसी मार्किट है जहा मोबाइल की एक्सेस्सरीज़ बहुत ही कम दाम में मिलती है और ये जगह दिल्ली में पाई जाती है हम आपको दिल्ली की ऐसी मार्किट के बारे में बताने जा रहे है जहा से आप कम रेट में होलसेल में मोबाइल एक्सेसरीज खरीद सकते है।

  • Wccessories wholesale market in Delhi
  • Wholesale mobile accessories in Mumbai
  • Wholesale mobile accessories market in Delhi
  • Mobile Accessories wholesale in Bangalore
  • Mobile accessories wholesale market in Chennai
  • Accessories Wholesale market in Surat
  • Wholesale market of mobile accessories in Delhi

दिल्ली,की टॉप मार्किट  mobile wholesale market in delhi

  • Gaffar Market
  • Nehru Place
  • Manish Market
  • Sahara Market
  • National market
  • S.P Road

Mobile Phone Accessories Profit-Margin

mobile accessories business profit margin-ये एक चलता बिज़नेस है और इसका व्यापार लगातार बढ़ता चला जा रहा है बात करे इसके प्रॉफिट मार्जिन की तो काफी ऐसी एक्सेसरीज है जिनपर आप 100% प्रॉफिट मार्जिन है मतलब आप किसी एक्सेसरीज को लेकर उसको दोगुने दाम पर भी बेच सकते है जो आसानी से बिक जाता है।

लेकिन सभी Mobile Accessories की बात करे तो तो प्र्त्येक Mobile Accessories में आपको 70% से 80% तक का मुनफा होता है अगर आपकी शॉप चलती है तो आप महीने का 50 हज़ार से ज्यादा ही कमा सकते है।

अगरबत्ती बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें Agarbatti Making Business Hindi

Wholesale Mobile Accessories Online

आप अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए इसको ऑनलाइन भी लेजा सकते है ये किसी भी बिज़नेस को चलने के लिए सबसे अच्छा तरीका है mobile accessories wholesale online shopping के लिए लाखो लोग इंटरनेट पर सर्च करते है आप इन सभी चीज़ो का फायदा उठा कर अपनी सेल को बड़ा सकते है आप Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites पर अपने प्रोडक्ट को बेच कर ज्यादा मुनाफा कमा सकते है।

अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने मित्रो के साथ जरूर शेयर करे धन्यवाद्।

Leave a Comment

x