किसी भी कंपनी की मोबाइल डीलरशिप 2023 कैसे ले Mobile Dealership Kaise Le

Last Updated on: 20th January 2023, 05:33 pm

Mobile Dealership Kaise Le, mobile distributorship hindi, how to get mobile phone dealership, how to get mobile dealership in india, how to start mobile phone business in india hindi, mobile distributor kaise le.

Mobile Dealership Hindi- नया बिज़नेस हर कोई शुरू करना चाहता है और अगर वो किसी कंपनी की डीलरशिप से जुड़ा हुआ बिज़नेस है तो आपको जल्दी ही सफल बना सकता है क्योकि किसी भी कंपनी की ब्रांड का नाम पहले ही मार्किट में बहुत होता है इसलिए केवल आपको कंपनी की डीलरशिप केलर बिज़नेस की शुरुवात करनी होती है आज हम आपको मोबाइल डीलरशिप कैसे ले इसकी जानकारी देनी वाले है।

Mobile Dealership Kaise Le- मोबाइल का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो लगातार रफ़्तार पकड़ रहा है और इस इंडस्ट्री से जुडी हुई कम्पनिया और कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर मार्किट से अच्छा पैसा भी बना रहे है क्या आपको पता है मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर बनने के बाद आप केवल मोबाइल बेचकर ही नहीं पैसे कमाते बल्कि मोबाइल कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर बनने के बाद आप अनेको जगह से पैसे कमाते है जिसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है। mobile distributors in india

क्या आप भी किसी मोबाइल कंपनी के साथ डीलरशिप लेकर एक मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर Mobile Dealership Kaise Le बनना चाहते है तो आपको इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिलने वाली है। mobile distributors in india

Mobile Dealership Hindi

Mobile dealership business hindi- मोबाइल डीलरशिप लेने से पहले थोड़ा मोबाइल डीलरशिप के बारे में जान लेते है आप सभी को पता है की मार्किट में बहुत से कम्पनिया मोबाइल का काम करती है कुछ ब्रांड बन चुकी है कुछ धीरे धीरे अपना पैर जमा रही है मोबाइल कंपनी अपनी सेल को बढ़ाने के लिए हर एरिया में अपनी एक डिस्ट्रीब्यूटर बनती है जिससे वो सारा मोबाइल का माल डिस्ट्रीब्यूटर तक पहुँचती है और डिस्ट्रीब्यूटर उनको दुकानदारों तक पहुँचता है इस प्रकारिया में डिस्ट्रीब्यूटर को अच्छा प्रॉफिट मार्जिन के साथ साथ अच्छी अच्छी स्कीम्स भी मिलती है इस बिज़नेस को आप बिना किसी परेशानी के शुरू कर सकते है। mobile distributors in india hindi

Mobile कंपनी अपना नेटवर्क मार्किट में और ज्यादा बढ़ाना चाहती है जिसके लिए अपने नए डीलर मार्किट में लेकर आना चाहती है कोई भी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए नए नए डिस्ट्रीब्यूटर लाती है उसी प्रकार Mobile Franchise कंपनी भी नेटवर्क बढ़ाना चाहती है इसलिए कोई भी व्यक्ति इस कंपनी के साथ मिलकर बिज़नेस शुरू करना चाहता है तो वो इस कंपनी की डीलरशिप ले सकता है। 

मोबाइल Accessories Wholesale Business कैसे शुरु करे पूरी जानकारी

Mobile Dealership की मार्किट में डिमांड

Mobile dealership business hindi -आज के समय में मोबाइल का प्रयोग हर कोई करता है और बढ़ती टेक्नोलॉजी को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है की आने वाले युग में मोबाइल का प्रयोग से सब कुछ कन्ट्रोल किया जा सकता है इसलिए इसकी डिमांड तेजी से बढ़ती चली जा रही है जबसे भारत में इंटरनेट सस्ता हुआ है और मनोरजन के टीवी चॅनेल सब कुछ मोबाइल पर ही आ गए है

भारत में लोग मोबाइल पर ज्यादा समय गुजारने लगे है भारत की 80% आबादी मोबाइल का प्रयोग कर रही है और और एक एवरेज से पता चलता है की भारत में लोग दिन में 4 घंटे अपना समय मोबाइल पर गुजारते है मोबाइल से जुडी हर चीज़ टेक्नोलॉजी की तरफ आ रही है हम अपना सारा काम मोबाइल फ़ोन पर ही कन्ट्रोल कर सकते है भारत में अब तक मोबाइल के बिज़नेस सबसे तेजी से विकास कर रहा है हर साल 10% का विकास केवल भारत की मोबाइल इंडस्ट्री में होता है।  mobile distributors in india hindi

अपने डिजिटल इंडिया (Digital India) के बारे में तो सुना ही होगा इसके अंतर्गत भारत सरकार का उद्श्य है की ज्यादा से ज्यादा लोगो को डिजिटल बनाना और ये सारा काम केवल मोबाइल से ही मुन्किन है क्योकि हर व्यक्ति के पास आज अपना फ़ोन है जिसके माध्यम से उसको डिजिटल बनाया जा सकता है इसलिए उससे जुड़े Mobile Business Ideas in hindi में बिज़नेस के बारे में बतायेगे

Mobile Dealership के लिए जरुरी चीजे

Mobile dealership requirements- किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए उसमे लगने वाली चीज़ो की जरूरत होती है Mobile Dealership बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको जिन चीज़ो की जरूरत होती है वो इस प्रकार है-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक स्टोर or ऑफिस बनाना पड़ता है।
  • Documentation required :- डीलरशिप के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है।
  • Worker requirement :- डीलरशिप के लिए कम से कम 3-4 Worker की जरुरत पड़ती है।
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है

इन सबकी पूरी जानकारी आपको निचे मिलने वाली है।

मोबाइल शॉप कैसे खोले? जानिए सभी जानकारियों के साथ Mobile Shop Business Hindi

Mobile Dealership के लिए जमीन की जरुरत

Mobile कंपनी के प्रोडक्ट के डिमांड मार्किट में बहुत है इसलिए इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास शुरुवात से ही 800 Square फ़ीट जगह होनी बहुत जरूरी है इसमें आपको अपना stock रखने के लिए गोदाम और बैठने के लिए ऑफिस जी जरूरत होती है प्रोडक्ट की ज्यादा डिमांड होने के कारण आपको अपने पास ज्यादा प्रोडक्ट रखना पड़ेगा जिसके लिए आपके पास बड़ा गोदाम होना आवश्यक है इसके लिए आप ज़मीन किराय पर भी ले सकते है।

Total Space Requirement- 800 Square Feet To 1000 Square Feet

फोटोग्राफी बिज़नेस शुरू करने की सभी जानकारिया Photography Business Plan Hindi

Mobile Dealership के लिए जरूरी निवेश

Mobile dealership business cost- जब आप मोबाइल की डीलरशिप के लिए निवेश की बात करते है तो आपको शुरू से ही निवेश की जरूरत होती है जैसे:-

ऑफिस सेटअप करवाना पड़ता है और उसके लिए जगह की भी जरूरत होती है।

आपको कंपनी को ब्रांड फीस देनी होती है जो सभी कंपनियों को अलग अलग होती है।

शुरुवात में स्टॉक खरीदना पड़ता है।

स्टाफ और ऑफिस का खर्चा होता है।

अगर आप एक अच्छी कंपनी की मोबाइल डीलरशिप की शुरुवात करते है तो आपको शुरू में 50 लाख से ज्यादा का निवेश करना पड़ सकता है और अच्छी ब्रांडेड कंपनियों के साथ शुरुवात करने के लिए आपको ज्यादा निवेश करने की जरूरत होती है।

Business के लिए लोन

भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।

अगर आप किसी भी बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो आपको इस लिस्ट में हर प्रकार के बिज़नेस लोन की सभी जानकारिया मिलने वाली है- Business Loans

Luminous Battery Dealership के लिए दस्तावेज

Mobile Company के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Mobile Dealership लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है। 

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No.
Complete Property Document With Title & Address
Lease Agreement
NOC

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

किसी भी कंपनी की मोबाइल डीलरशिप कैसे ले

जब आप किसी भी कंपनी की मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर शिप लेना चाहते है तो आपको कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से अप्लाई करना होता है या उनके Local chief executives से संपर्क कर सकते है अगर आपको ज्यादा मुश्किल हो रही है किसी भी कंपनी की एजेंसी लेने के लिए के लिए आप किसी अन्य जिले के Agency-Holder से बात भी कर सकते है।

आपको फॉर्म में पूरी जानकारी भेजनी है जैसे आप किस एरिया के लिए डीलरशिप लेना चाहते है उसके इलावा यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है।

इसके बाद कंपनी आपके मोबाइल पर एक इंटरव्यू लेती है उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है और आपके सभी कागजातों को देखती है इस प्रकार आप फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है इस काम को पूरा करने के लिए 10 से 12 हफ्तों का समय लगता है।

अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है  तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी।

Mobile Dealership में प्रॉफिट कितना और किस प्रकार होता है?

मोबाइल डीलरशिप में किसी भी कंपनी का मोबाइल में प्रॉफिट मार्जिन कंपनी दुवारा ही तय किया जाता है की आप एक मोबाइल की सेल पर कितना प्रॉफिट मार्जिन निकाल सकते है अलग अलग कंपनियों में ये अलग अलग होता है लेकिन कंपनी की सेल अच्छी होने के कारण आप शुरुवात से ही मोठे पैसे बना सकते है।

कंपनी आपको प्रॉफिट मार्जिन के साथ साथ स्कीम, टारगेट स्कीम, बोनस, मोबाइल फ्री जैसे स्कीम भी देती है।

 जितनी ज्यादा सेल्लिंग होती उतना प्रॉफिट होता है कंपनी आपको मार्केटिंग के लिए भी मदद करती है इसलिए आपको अपनी सेल्लिंग में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने वाली शुरू से ही आप 2 lakh रुपया महीने की कमाई के साथ शुरू कर सकते है और आपकी कमाई धीरे धीरे बढ़ती चली जाती है। 

टेंट हाउस बिजनेस शुरू करने की पूरी जानकारी Tent House Business Hindi

कौनसे मोबाइल आपको ज्यादा प्रॉफिट निकाल कर देते है?

जैसे सभी जानते है की हर मोबाइल पर हर प्रकार से प्रॉफिट मार्जिन अलग होता है आपको ट्रेंड के साथ जाना है आजकल स्मार्टफोन में ज्यादा प्रॉफिट देखने को मिलता है आप स्मार्टफोन से ज्यादा प्रॉफिट निकाल सकते है आप सबसे ज्यादा बिकने वाली कंपनियों से मोबाइल आपकी शॉप पर रखकर बेच सकते है जैसे:- Samsung, IPhone, Vivo, Oppo, Oneplus, MI, Nokia, Sony, जैसी कंपनियों के मोबाइल्स की मार्किट में लगातार डिमांड बानी रहती है इसलिए आप इन कंपनियों से मोबाइल को अपनी शॉप पर रखकर बेच सकते है।

अगर आपको Mobile Dealership Kaise Le Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

12 thoughts on “किसी भी कंपनी की मोबाइल डीलरशिप 2023 कैसे ले Mobile Dealership Kaise Le”

  1. मैं अपने कम्पनी में मोबाइल का बिजनस करने के प्रयास में है
    पंच पाणिनि प्राइवेट लिमिटेड

    Reply

Leave a Comment

x