मोंटे कार्लो शोरूम फ्रैंचाइज़ी शुरू करने की नियम और शर्ते, कैसे करे शुरू Monte Carlo Showroom Franchise in Hindi

Last Updated on: 5th October 2022, 05:42 pm

Monte Carlo Showroom franchise in Hindi, monte carlo ki franchise kaise le, monte carlo factory outlet, monte carlo head office in india, monte carlo showroom near me.

अपना बिज़नेस शुरू करना हर कोई चाहता है अगर आप किसी भी कंपनी के साथ उनका फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस शुरू करते है तो आपको उसमे सबसे बड़ा फायदा ये होता है की आपको कस्टमर का ज्यादा इंतज़ार नहीं करना होता क्योकि कंपनी का पहले ही कस्टमर नेटवर्क बना होता है जिससे आपको आपके बिज़नेस को चलाने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती आज हम आपको बतायगे की मोंटे कार्लो शोरूम फ्रैंचाइज़ी Monte Carlo Showroom Franchise कैसे शुरू कर सकते है क्या नियम और शर्ते है और लागत कितनी और किस प्रकार अप्लाई करते है इन सबकी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है।

मोंटे कार्लो कंपनी Shirts ,Jeans ,T-Shirts आदि जैसे चीज़ो का बिज़नेस करती हैं जिसकी मार्किट में बहुत ही डिमांड देखी जाती है मोंटे कार्लो की फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस से जुड़े हुए लोग बहुत ही मुनाफा कमा रहे है भारत का ये ब्रांड दुनिया में अपनी एक अलग छाप बना रहा है जिससे लोगो को रोजगार के साथ साथ नए नए बिज़नेस शुरू करने के अवशर मिल रहे है। आइये इसकी जानकारी और फ्रैंचाइज़ी की जानकारी को जानते है।

Monte Carlo Showroom Franchise के बारे में

मोंटे कार्लो फैशन लिमिटेड को 1984 में नाहर समूह की प्रमुख कंपनी ओसवाल वूलन मिल्स लिमिटेड द्वारा लॉन्च किया गया था। यह लॉन्च भारत में ब्रांडेड परिधान उद्योग के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम था। तब से, यह वस्त्र और फैशन उद्योग की लगातार बढ़ती मांगों को पूरा कर रहा है मोंटे कार्लो ने हाई स्ट्रीट फैशन पर पर काम कर रही है  है मोंटे कार्लो ब्रांड के तहत पेश किए जाने वाले उत्पादों में ऊनी बुना हुआ कपड़ों के अलावा टी-शर्ट, शर्ट, लिनन शर्ट, डेनिम, पतलून, कपड़े, शॉर्ट्स, ट्यूनिक्स, स्पोर्ट्सवियर

और पुरुषों, महिलाओं और ट्वीन्स (8-14 वर्ष की आयु) के लिए बहुत कुछ शामिल हैं और कंपनी आज अच्छे लेवल पर बिज़नेस करती है और company के इंडिया के अन्दर बहुत शोरूम है जंहा से कंपनी अपने प्रोडक्ट को कस्टमर तक पंहुचाते है और धीरे धीरे कंपनी प्रोडक्ट बढ़ा रही है जिसके साथ कंपनी अपने आउटलेट्स भी बढ़ा रही है जिस से ज्यादा से ज्यादा कस्टमर कैप्चर कर सके

Costa Coffee फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? लागत, प्रॉफिट, नियम व शर्ते Costa Coffee Franchise Hindi

Monte Carlo Showroom के लिए जरूरी चीज़े

Monte Carlo Showroom Franchise शुरू करने के लिए आपको बहुत जरूरी चीज़े चाहिए होती है जैसे:-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक Store बनाना पड़ता है।
  • Documentation required :- कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है।
  • Worker requirement :- डीलरशिप के लिए कम से कम 2-3 Worker की जरुरत पड़ती है।
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है

इन सबकी पूरी जानकारी आपको निचे मिलने वाली है।

Monte Carlo Showroom Franchise के लिए जगह की जरूरत?

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले सबसे जरूरी है काम करने की जगह आइये जानते है की Monte Carlo Showroom Franchise को आप कितने एरिया में शुरू कर सकते है Market के अनुसार आपके पास Monte Carlo Showroom Franchise शुरू करने से पहले 300-400 वर्ग फुट की जगह का होना आवश्यक है और आपकी जगह किसी Market, मॉल, बाजार, ज्यादा यातायात वाले एरिया और किसी मुख्या सड़क या हवाई अड़े के पास आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपके बिज़नेस के लिए भी बेहद फायदेमद हो सकता है।

इसके अंदर आपको एक स्टोर और एक गोदाम बनाना पड़ता है जिसके कारण जगह की जरूरत बड़े पैमाने पर होती है वैसे तो आप इस बिज़नेस में जगह अपने मुताबिक चुन सकते है की आपको कइने बड़े पैमाने पर काम करना है।

  • Store Space :- 300sq ft. 400 sq ft.
  • Godown Space :- 800 sq ft. to 1000 sq ft.

गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाएं और पैसे कैसे कमाए? आसान सेटप Website Kaise Banaye Hindi

Monte Carlo Showroom Franchise के लिए दस्तावेज

इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Monte Carlo Showroom Franchise Hindi लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है।

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No.
Complete Property Document With Title & Address
Lease Agreement
NOC

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

Monte Carlo Showroom Franchise के लिए इन्वेस्टमेंट

Monte Carlo Showroom Franchise Cost- किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले उस कंपनी में कितना निवेश करना सही है इसका अंदाजा भी होना बेहद जरूरी है:-

  • Land Cost :-  Rs. 15 Lakhs To Rs. 20 Lakhs (यदि जमीन खुद की है तो यह पैसे नही लगेंगे)
  • Distributorship Fees:-  Rs. 5  Lakhs To Rs. 7 Lakhs
  • Storage/Godown Cost :-   Rs. 15 Lakhs To Rs. 20 Lakhs
  • Stock Cost :- Rs. 15 Lakhs To Rs. 20 Lakhs
  • Other Charges:- Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs

Monte Carlo Showroom Franchise cost- फ्रैंचाइज़ी के अन्दर हो सबसे बड़ा खर्चा आता Monte Carlo Showroom franchise cost in india है वो है ज़मीन का होता है अगर आपकी अपनी है तो कम निवेश में शुरू कर सकते है या किराय पर ले सकते है।

Monte Carlo Showroom Franchise cost फ्रैंचाइज़ी को शुरू करने के लिए आपको 50-60 लाख Monte Carlo Showroom franchise cost in india तक का निवेश करना पड़ सकता है।

Pokket Cafe फ्रैंचाइज़ी शुरू करने की सभी जानकारिया जाने Pokket Cafe Franchise Hindi

मोंटे कार्लो फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन कैसे करे

 यदि Monte Carlo Showroom Franchise के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन  कर सकते है इसके लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे;-

आप तनिष्क फ्रैंचाइज़ी के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लिंक पर जाएं- https://www.montecarlo.in/pages/contact

यहाँ पर आपको फॉर्म मिलता है

पूरा फॉर्म को अच्छे से भरे और सभी डिटेल्स को अच्छे से भरे फिर फॉर्म को सबमिट करदे 

Form में आपको अपनी पूरी जानकारी भेजनी है जैसे आप किस एरिया के लिए डीलरशिप लेना चाहते है उसके इलावा यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है।

इसके बाद कंपनी आपके मोबाइल पर एक इंटरव्यू लेती है उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है और आपके सभी कागजातों को देखती है इस प्रकार आप फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है इस काम को पूरा करने के लिए 5 से 7 हफ्तों का समय लगता है।

अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है  तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी।

Monte Carlo Showroom Franchise India के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Monte Carlo Showroom Franchise Dealership एक डिमांड वाली कंपनी है जिसके प्रोडक्ट की डिमांड मार्किट में रहती है इस कंपनी के प्रोडक्ट से आप 30% तक का प्रॉफिट मार्जिन ले सकते है इस बिज़नेस में सारा प्रॉफिट आपकी सेल्लिंग पर निर्भर करता है जितनी ज्यादा सेल्लिंग होती उतना प्रॉफिट होता है कंपनी आपको मार्केटिंग के लिए भी मदद करती है इसलिए आपको अपनी सेल्लिंग में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने वाली शुरू से ही आप 60-70 हज़ार रुपया महीने की कमाई के साथ शुरू कर सकते है और आपकी कमाई धीरे धीरे बढ़ती चली जाती है। 

कंपनी आपको कुछ टारगेट भी देती है जिसको अगर आप पूरा करते है तो कंपनी अपनी तरफ से आपको कमिशन भी देती है।

Monte Carlo Showroom Franchise Contact Details


Monte Carlo Fashions Limited
B-XXIX-106, G.T. Road, Sherpur,
 Ludhiana-141003 Punjab

-18001800501
-8196922333
-0161-5048700

[email protected] If your query remain unresolved for more than 48 hours or in case of any escalation, email us at [email protected]

(Monday – Saturday, 9 am to 6 pm, Central Time)

किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने के लिए आप हमारा ये आर्टिकल पढ़ सकते है- 13 Advance Tips&Trick बिज़नेस को सफल बनाने के

अगर आपको Monte Carlo Showroom Franchise Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

Leave a Comment

x