मुथूट एटीएम फ्रैंचाइज़ी एटीएम लगवाने का तरीका Muthoot Atm Franchise Hindi

Last Updated on: 12th February 2022, 05:03 pm
Muthoot Atm Franchise Hindi, muthoot atm rent, muthootatm hindi, muthoot atm franchise apply online hindi, muthoot atm installation hindi, www.muthootatm.com, muthoot atm rent apply online hindi, muthoot finance atm franchise
अगर आपके पास कही रोड पर खाली जगह पढ़ी है और उसमे एटीएम लगवाना चाहते है तो आज हम आपको मुथूट एटीएम फ्रैंचाइज़ी की कैसे शुरुवात कर सकते है इसकी सभी जानकारिया देने वाले है।
एटीएम फ्रैंचाइज़ी एक ऐसा व्यापार जिसमे किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता और खली पढ़ी जगह से भी पैसा आना शुरू हो जाता है मुथूट एटीएम की फ्रैंचाइज़ी को आप कैसे अप्लाई कर सकते है और इसको कैसे अपनी जगह में लगवा सकते है इसकी सभी जानकारिया आपको इस आर्टिकल में बतायेगे।
अगर आपके पास भी कोई जगह खाली पड़ी है तो आप Muthoot Atm Franchise Hindi बिज़नेस शुरू कर सकते है इसमें ज्यादा ज़मीन की भी जरूरत नहीं होती और कमाई भी 40 हज़ार से लेकर 1 लाख रुपए महीने का कमा सकते है।
Muthoot Atm Franchise Hindi
मुथूट एक गोल्ड फाइनेंसिंग कंपनी है कंपनी एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है यह कंपनी बहुत सी वितीय सर्विसेज प्रोवाइड करती है और गोल्ड लोन सर्विसेज में यह कंपनी बहुत ज्यादा फेमस है और बहुत अच्छे इंटरेस्ट रेट पर गोल्ड लोन प्रोवाइड करती है non-Bank entities कंपनी है जिसको RBI द्वारा लाइसेंस मिला हुआ है।
इस कंपनी की इंडिया के अन्दर लगभग 4,294 ब्रांच है और कंपनी द्वारा हजारो एटीएम लगा रखे है क्योकि यह कंपनी बहुत से bank को एटीएम जैसी सुविधा प्रदान करती है तो कोई भी person जिसके पास on रोड कोई शॉप है या फिर खाली room है तो Muthoot ATM Franchise ले सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है ( एसबीआई बैंक एटीएम फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ) इस आर्टिकल में हम Muthoot ATM Franchise के बारे में विस्तार से बतायेंगे।
फ्रैंचाइज़ी क्या होती है फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू की जाती है? Franchise Meaning in Hindi
ATM Franchise की मांग
Demand of ATM Machine Franchise- आप सभी तो जानते है की बैंको में कस्टमर की तादाद बहुत बढ़ चुकी है कोई बैंको में पैसा जमा कराने आता है तो कोई निकलवाने या और कोई अन्य काम इसलिए बैंको में भीड़ लगी रहती है बैंको के कर्मचारियों को इससे बहुत परेशानी भी होती है और इसी परेशानियों को दूर करने के लिए बैंको के बड़े कर्मचारियों ने ये कदम उठाया है की हम ज्यादा से ज्यादा एटीएम की मशीने लगवायेगे जिससे बैंको में जमा होनी वाली भीड़ पर कुछ राहत पायी जाय।
बैंक्स अपने सारे कामो को आटोमेटिक करने पर लगा है चाहे वो जमा करने वाला काम हो या निकलवाने वाला या पास बुक प्रिंटिंग वाला हर काम आटोमेटिक है बैंक्स ने तो इंटरनेट बैंकिंग से भी अपना बहुत काम कम कर दिया है इसलिए जो भी कस्टमर बैंको में भीड़ का कारण बनते है उनसे मुक्ति पाने के लिए बैंक्स नए एटीएम लगाने वाला है।
99 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज 2022 से शुरू करे Part Time Business Ideas in Hindi
Bank’s ATM Franchise डिमांड
How to own a ATM Franchise- भारत में बैंक्स की सबसे बड़ी भूमिका (Role Model) है क्योकि भारत के आम लोगो को हर महीने बैंक्स की जरूरत पड़ती है और कामकाज वाले लोगो को तो हर रोज बैंको के आना जाना लगा रहता है और अब तो बैंक्स अपनी कई नयी ब्रांच्स (Bank Branch’s) भी बहुत तेजी खोल रहा है जिससे इनके नेटवर्क में बहुत विकास हुआ है और ऐसे ही बैंक्स अपने नए एटीएम मशीन (ATM Machine) भी लगा रहा है अगर आपकी इस बिज़नेस में दिलचस्पी है तो इस आर्टिकल्स के दुवारा जानिए की आप एक ATM Franchise कैसे लगवा सकते है।
Muthoot Atm Franchise लगवाने के फायदे
- ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती है।
- आय (Income) ज्यादा होती है। (Income 40,000-100,000)
- जगह की पूरी सिक्योरिटीज (Securities) होती है।
- आय (Income) का अच्छा साधन है।
- कोई काम करने की जरूरत नहीं होती।
- काफी बार बैंक आपको नौकरी पर भी रख लेता है।
- हर 6 महीने बाद किराया बढ़ता रहता है।
- किराया मिलने में कोई देरी है होती जो समय पर मिल जाता है।
- जगह की वैल्यू (value) बढ़ जाती है।
Vi टावर लगवाने के सभी नियम और जानकारी Vi Tower Installation Hindi
Muthoot Atm Franchise की नियम और शर्ते
ELIGIBILITY FOR ATM MACHINE INSTALLATION
- आपकी जगह 50 स्क्वॉयर फुट (Square Foot) से ज्यादा होनी चाहिए 80 स्क्वॉयर फुट से ऊपर की चल जायगी।
- अगर कोई एटीएम पास में है उससे दुरी 100 मीटर तक होनी चाहिए।
- Land ग्राउंडफ्लोर (Ground Floor) पर ही होनी चाहिए अगर बैंक फ्लोर से ऊपर है तो आप वह भी लगवा सकते है।
- जगह गैर क़ानूनी होनी चाहिए।
- जगह आपके नाम होने चाहिए और उससे जुड़े सभी कागजात आपके पास होने चाहिए।
- बिजली की तारे वहां पहुंची होनी चाहिए।
- लोगो का उस जगह पर आना जाना लगा रहना चाहिए क्योकि प्रतिदिन करीब 300 ट्रांजैक्शन की क्षमता होनी जरूरी है।
- छोटा सा पार्किंग स्पेस होना चाहिए।
- वी-सैट लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्जेशन सर्टिफिकेट चाहिए।
- ATM लगाने के लिए कंक्रीट से बनी फ्लैट रूम होना अनिवार्य है।
- एटीएम लगाने वाली जमीन रोड पर होने चाहिए।
25+ बिग बिज़नेस आइडियाज 2022 से करे शुरू Big Business Ideas in Hindi 2022
Muthoot Atm Franchise लगवाने के लिए दस्तावेज़
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- Financial Document
- GST Number
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
- Complete Property Document With Title & Address
- Lease Agreement
- NOC
Ashirwad Pipes डीलरशिप कैसे ले Ashirwad Pipes Dealership Hindi
ATM Franchise cost in India
अगर आप एटीएम लगवाना चाहते है तो आपको इसमें आवदेन के समय कुछ फीस देनी पड़ती है और जब आपका यह पक्का हो जाता है आप एटीएम की फ्रैंचाइज़ी लेने वाले है तो सिक्योरिटीज के तोर पर कुछ सिक्योरिटीज फीस देनी पड़ती है जो कंपनी लगवाती है सबका अलग अलग रेट होता है लेकिन इसमें आपको 1.5 से 2 लाख तक का खर्चा आ सकता है।
Muthoot ATM लगवाने के लिए आवेदन कैसे करे
यदि Muthoot ATM लगवाने के लिए अप्लाई करना चाहते है तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे
1. सबसे पहले Muthoot की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
2. Home पेज पर Enquiry Desk का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे फिर बिज़नेस पर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा
Form आपको अपनी पूरी जानकारी देनी है जैसे जैसे आप किस एरिया के लिए डीलरशिप लेना चाहते है उसके इलावा यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है।
Muthoot Atm Franchise – इसके बाद कंपनी आपके मोबाइल पर एक इंटरव्यू लेती है उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है और आपके सभी कागजातों को देखती है इस प्रकार आप फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है इस काम को पूरा करने के लिए 3 से 5 हफ्तों का समय लगता है।
अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी। Muthoot Atm Franchise
Muthoot Atm Franchise से कमाने का Process
Muthoot Atm Franchise Income- एटीएम आपको किराय के साथ साथ अन्य इनकम भी देता है जो ट्रांजक्शन से जुडी होती है जितने ज्यादा ट्रांजक्शन होगी आपकी कमाई उतनी बाद सकती है ये कुछ इस प्रकार की होती है-
- Balance Check Transaction
- Money Withdraw Transaction
- Money Deposit Transaction
- Pass Book Printing Transaction
- Other Transaction
इन सभी ट्रांसक्शन पर अलग अलग प्रकार से कमिसन मिलता है जितनी ज्यादा ट्रांसक्शन होगी उतनी ज्यादा आपकी आय होगी।
Muthoot ATM Franchise Apply 2022 Contact Number
SALES ENQUIRY
North, East & West India Toll-Free No: 1800 313 1212
South India Call Center No.: 99469 01212
CUSTOMER CARE
North, East & West India Toll-Free No: 1800 313 1212
HEAD OFFICE (REGISTERED OFFICE)
Muthoot Chambers
Opp. Saritha Theatre Complex
Banerji Road
Ernakulam – 682 018
Tel : +91-484 -2396478 , 2394712
Fax : +91-484 -2396506
अगर आपको Muthoot Atm Franchise Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।
और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi
1 Comment
Ramesh khatwani · June 16, 2022 at 10:17 pm
Sir, calling from Ajmer, Rajasthan.
I have got two shops in main market,I.e Dargha Bazar, Ajmer.
I am retired person, interested to give my shop on rental basis,
My mobile no 9829539462
If any chances, plz call me, or send your concerns authorized personnel.
Regards
Ramesh khatwani
9829539462