नेचुरल्स आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी 2023 लेने की सभी जानकारिया Naturals Ice Cream Franchise Hindi
Last Updated on: 31st January 2023, 06:31 pm
Naturals Ice Cream Franchise Reviews, Naturals Ice Cream Franchise Hindi, nic natural ice cream franchise, natural ice cream agency, naturals icecream franchise, how to get natural ice cream franchise hindi, natural ice cream franchise profit.
आज हम आपको नेचुरल आइसक्रीम की फ्रैंचाइज़ी की सभी जानकारिया बताने वाले है की की आप नेचुरल कंपनी की फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस को किस पर शुरू कर सकते है और शुरू करने के कितना निवेश लगेगा।
नेचुरल आइसक्रीम एक भारत की आइसक्रीम ब्रांड है कंपनी अपने प्रोडक्ट को लेकर आइसक्रीम को लेकर काफी प्रचलित है इस कंपनी का प्रोडक्ट मार्किट में अपनी अलग ही चाप बना रहा है कंपनी की फ्रैंचाइज़ी शुरू करना एक फायदेमंद हो सकता है कंपनी के साथ जुड़ा बेहद ही आसान है और कंपनी आपको बिज़नेस मार्केटिंग में भी हेल्प करती है कंपनी के प्रोडक्ट पर भी अच्छा प्रॉफिट मार्जिन मिलता है।
आइये जानते है की आप नेचुरल आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस की कैसे शुरुवात कर सकते है सभी जानकारिया जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़िए। natural fresh ice cream franchise
Naturals Ice Cream Franchise Hindi
Naturals Ice Cream Franchise की शुरुवात करने से पहले थोड़ा कंपनी के बारे में जान लेते है नेचुरल आइसक्रीम एक भारतीय आइसक्रीम ब्रांड है जिसका स्वामित्व मुंबई स्थित कामथ्स आवरटाइम्स आइस क्रीम्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है इसकी स्थापना रघुनंदन एस कामथ ने की थी, जिन्होंने 1984 में जुहू, विले पार्ले (मुंबई) में अपना पहला स्टोर खोला था ब्रांड में 2 साल पूरे करने पर नेचुरल्स नाउ नाम से जुहू में एक एक्सपेरिमेंटल कॉन्सेप्ट स्टोर लॉन्च किया।
जिसके अन्दर ताजा आइसक्रीम कस्टमर को प्रोवाइड की जाती है इस आइसक्रीम ब्रांड ने शुरुआत में जुहू, मुंबई में सिर्फ 10 फ्लेवर के साथ शुरुआत की थी और अब पूरे देश में इसकी मौजूदगी 135 स्टोर्स और 125 फ्लेवर के साथ है, जिनमें से 20 फ्लेवर पूरे साल उपलब्ध कराए जाते हैं और धीरे धीरे कंपनी अपना नेटवर्क बढ़ा रही है जिसके लिए नई नई ब्रांच ओपन कर रही है जिसके लिए कंपनी franchise दे रही है तो कोई भी person यदि आइसक्रीम का बिज़नेस करना चाहता है तो Natural Ice Cream Franchise ले सकता है और अच्छा सा बिज़नेस शुरु कर सकता है।
Natural Ice Cream भी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए Franchise देती है तो कोई भी person यदि नेचुरल आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी Hindi लेकर बिज़नेस करना चाहता है तो बिलकुल सही बिज़नेस है।ब्रिटानिया की एजेंसी कैसे शुरू करे? Britannia Distributorship Hindi
Naturals Ice Cream Franchise के लिए जरूरी चीज़े
Naturals Ice Cream Franchise शुरू करने के लिए आपको बहुत जरूरी चीज़े चाहिए होती है जैसे:-
- Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक Shop बनाना पड़ता है।
- Documentation required :- कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है।
- Worker requirement :- डीलरशिप के लिए कम से कम 2-3 Worker की जरुरत पड़ती है।
- Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है
इन सबकी पूरी जानकारी आपको निचे मिलने वाली है।
Naturals Ice Cream Franchise के लिए जगह की जरूरत?
किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले सबसे जरूरी है काम करने की जगह आइये जानते है की Naturals Ice Cream Franchise को आप कितने एरिया में शुरू कर सकते है Market के अनुसार आपके पास Naturals Ice Cream Franchise शुरू करने से पहले 100-150 वर्ग फुट की जगह का होना आवश्यक है और आपकी जगह किसी Market, मॉल, बाजार, ज्यादा यातायात वाले एरिया और किसी मुख्या सड़क या हवाई अड़े के पास आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपके बिज़नेस के लिए भी बेहद फायदेमद हो सकता है।
वैसे तो आप इस बिज़नेस में जगह अपने मुताबिक चुन सकते है की आपको कइने बड़े पैमाने पर काम करना है
- Shop Space :- 200 sq ft. 300 sq ft.
- Godown Space :- 800 sq ft. to 900 sq ft.
Wow मोमो फ्रेंचाइजी कैसे लें Wow Momo Franchise Hindi
Naturals Ice Cream Franchise के लिए दस्तावेज
इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Naturals Ice Cream Franchise लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है।
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document
TIN No. & GST No.
Complete Property Document With Title & Address
Lease Agreement
NOC
naturals ice cream franchise cost in india- इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi
नेचुरल आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी के लिए इन्वेस्टमेंट
naturals ice cream franchise cost- किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले उस कंपनी में कितना निवेश करना सही है इसका अंदाजा भी होना बेहद जरूरी है:-
- Land Cost :- Rs. 10 Lakhs To Rs. 15 Lakhs (यदि जमीन खुद की है तो यह पैसे नही लगेंगे)
- Distributorship Fees:- Rs. 2 Lakhs To Rs. 3 Lakhs
- Storage/Godown Cost :- Rs. 2 Lakhs To Rs. 5 Lakhs
- Vehicle Cost :- Rs. 2 Lakhs To Rs. 4 Lakhs
- Other Charges:- Rs. 1 Lakhs To Rs. 1.5 Lakhs
फ्रैंचाइज़ी के अन्दर हो सबसे बड़ा खर्चा आता है वो है ज़मीन का होता है अगर आपकी अपनी है तो कम निवेश में शुरू कर सकते है या किराय पर ले सकते है।
Naturals Ice Cream Franchise Cost फ्रैंचाइज़ी को शुरू करने के लिए आपको 10 लाख (Naturals Ice Cream Franchise cost) तक का निवेश करना पड़ सकता है। naturals ice cream franchise
Mio Amore फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे? Mio Amore Franchise Hindi
Business के लिए लोन
naturals franchise- भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।
अगर आप किसी भी बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो आपको इस लिस्ट में हर प्रकार के बिज़नेस लोन की सभी जानकारिया मिलने वाली है- Business Loans
नेचुरल आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
यदि Naturals Ice Cream Franchise फ्रैंचाइज़ी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे
सबसे पहले Naturals Ice Cream Franchise की ऑफिसियल वेबसाइटके ऊपर जाये http://naturalicecreams.in/
Home Page पर FRANCHISE ENQUIR का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा
Form के अन्दर सभी डिटेल्स भरे उसके बाद फॉर्म सबमिट कर दे
Form में आपको अपनी पूरी जानकारी भेजनी है जैसे आप किस एरिया के लिए डीलरशिप लेना चाहते है उसके इलावा यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है।
इसके बाद कंपनी आपके मोबाइल पर एक इंटरव्यू लेती है उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है और आपके सभी कागजातों को देखती है इस प्रकार आप फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है इस काम को पूरा करने के लिए 10 से 12 हफ्तों का समय लगता है।
अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी।
Naturals Ice Cream Franchise के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन
Naturals Ice Cream Franchise एक डिमांड वाली कंपनी है जिसके प्रोडक्ट की डिमांड मार्किट में रहती है इस कंपनी के प्रोडक्ट से आप 30% तक का प्रॉफिट मार्जिन ले सकते है इस बिज़नेस में सारा प्रॉफिट आपकी सेल्लिंग पर निर्भर करता है जितनी ज्यादा सेल्लिंग होती उतना प्रॉफिट होता है कंपनी आपको मार्केटिंग के लिए भी मदद करती है इसलिए आपको अपनी सेल्लिंग में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने वाली शुरू से ही आप 50 हज़ार रुपया महीने की कमाई के साथ शुरू कर सकते है और आपकी कमाई धीरे धीरे बढ़ती चली जाती है।
natural ice cream franchise profit– कंपनी आपको कुछ टारगेट भी देती है जिसको अगर आप पूरा करते है तो कंपनी अपनी तरफ से आपको कमिशन भी देती है। naturals ice cream franchise profit
टेंट हाउस बिजनेस शुरू करने की पूरी जानकारी Tent House Business Hindi
Natural Ice Cream Franchise Contact Number
Plot No.55, Kandivali Industrial Estate,
Charkop, Near Brimco Circle,
Kandivali (W), Mumbai – 400 067
Tel: 022 28696851/52/53
Fax: 022 28696854
अगर आपको Naturals Ice Cream Franchise Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।
और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi
2 Comments
Mohammed adil · April 3, 2022 at 12:23 pm
Business
Vidya deshmukh · May 24, 2023 at 7:11 am
नरेंद्र नगर में हमारी जगह है,
दुकान बनाओ आइसक्रीम का