Nerolac Paints Dealership कैसे ले Nerolac Paints Dealership Hindi

Published by Ankit Kashyap on

Nerolac Paints Dealership Hindi

Last Updated on: 27th January 2022, 11:27 am

Nerolac Paints Dealership कैसे ले Kansai Nerolac Paints Dealership Hindi

क्या आप ऐसे बिज़नेस की तलाश में है जो कम निवेश से शुरू हो और मुनाफे वाला बिज़नेस है तो आज हम आपको ऐसे ही एक बिज़नेस के बारे में बताने वाले है वो है Nerolac Paints Dealership Hindi  नेरोलैक पेंट्स लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी औद्योगिक पेंट और तीसरी सबसे बड़ी सजावटी पेंट कंपनी है यह जापान के कंसाई पेंट की सहायक कंपनी है भारत में इस कंपनी के प्रोडक्ट्स की बहुत मांग है।

कंपनी के प्रोडक्ट के मांग होने के कारण कंपनी चाहती है की अपने नेटवर्क को बढ़ाया जाय जिससे कंपनी का प्रोडक्ट हर कस्टमर तक पहुंच जाय देश में ऐसे काफी डीलर है जो Nerolac Paints Dealership ली हुई है और लगातार मुनाफा कमा रहे है। nerolac india

अगर आप भी इस कंपनी के साथ जुड़कर काम करना चाहते है और Nerolac Paints Dealership लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े तभी आपको समज आएगा की आप नेरोलक पेंट्स के साथ जुड़कर काम कैसे शुरू कर सकते है। nerolac india

आइये जानते है एक Nerolac Paints Dealership in Hindi 2021 खोलने की प्रक्रिया क्या है?

Nerolac Paints Dealership क्या है?

नैरोलैक पेंट्स की शुरुवात 1920 में हुई थी यह कंपनी लगभग 100 साल से भी पुरानी कंपनी है और इसी कारण कंपनी के कस्टमर्स बहुत ज्यादा है कंपनी का पूरा नाम Kansai Nerolac Paints Limited है इस कंपनी का हेडक्वाटर मुंबई में स्तिथ है और यह सबसे बड़ी औद्योगिक पेंट और तीसरी सबसे बड़ी सजावटी पेंट कंपनी है यह जापान की कंसाई पेंट की सहायक कंपनी है। 2015 तक, भारतीय पेंट उद्योग में 15.4% के साथ इसकी तीसरी सबसे बड़ी बाजार हिस्सेदारी है। nerolac dealership

यह कंपनी ऑटोमोटिव और पाउडर कोटिंग बिज़नेस में काम करती है इस कंपनी के 4 प्रोडक्शन प्लांट है हरियाणा में बावल, उत्तर प्रदेश के जैनपुर और तमिलनाडु में और कंपनी के पास 100 से अधिक पेंट डिपो है जंहा से कंपनी अपने कस्टमर तक पेंट पंहुचाती है। nerolac dealership

रिलायंस गैस एजेंसी डीलरशिप कैसे खोले सभी जानकारिया Reliance Gas Agency Hindi

Nerolac Paints Dealership Business Model

जब हम पेंट्स का काम शुरू करने की सोचते है तो आपको पता होना चाहिए की कोनसी कंपनी अच्छी है नेरोलक कंपनी पेंट्स के मामले में सभी प्रसिद्ध कंपनी है। nerolec

जिस प्रकार हर कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाती है उसी प्रकार नैरोलैक कंपनी भी चाहती है की अपने नेटवर्क को बढ़ाया जाय ज्यादा से ज्यादा नए डीलर बनाये जाय जिससे उनके प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक पहुंचे इसलिए आपके पास अच्छा मौका है इस कंपनी के साथ जुड़ने का और नया बिज़नेस शुरू करने का अगर आप इस कंपनी के साथ जुड़कर बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़िए। nerolec 

एडीडास शोरूम फ्रैंचाइज़ी स्टोर भारत में कैसे शुरू करे? Adidas Franchise India Hindi

Narolac Paints Dealership लेने के फायदे

नेरोलक पेंट्स कंपनी के साथ काम करने के फायदे:-

  • पेंट्स इंडस्ट्रीज में बहुत बड़ा नाम है।
  • नेटवर्क बहुत बड़ा है।
  • कस्टमर बहुत ज्यादा है।
  • कंपनी आपको हर प्रकार से फ्रैंचाइज़ी सपोर्ट देती है।
  • कम निवेश से शुरू कर सकते है।
  • मुनाफा(Returns) अच्छा मिलेगा।
  • कंपनी आपको पूरी तरह से मदद करती है आपको ट्रेनिंग भी देती है।
  • नेट से पूरी जानकारी ले सकते है।

नेरोलेक पेंट डीलरशिप के लिए जरुरी चीजे

Kansai Nerolac Paints Dealership Requirement :- यदि कोई भी Kansai Nerolac Paints की डीलरशिप लेता  है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक ऑफिस बनाना पड़ता है
  • Documentation required :- Kansai Nerolac Paints Dealership के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
  • Worker requirement :- नेरोलैक पेंट्स डीलरशिप के लिए कम से कम  1 helper की जरुरत पड़ती है
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और नेरोलैक पेंट्स डीलरशिप के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |

Narolac पेंट्स डीलरशिप के लिए जरुरी इन्वेस्टमेंट

Nerolac Paints Dealership Cost- कंपनी ने इसके बारे में कुछ जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन जब आप कंपनी के साथ बातचीत शुरू करते है तो कंपनी निवेश से जुडी सभी जानकारिया आपको बता दी जायगी।  nerolac paints distributor

How do I get a nerolac dealership?- लेकिन एक पेंट्स डीलरशिप फ्रैंचाइज़ी शुरू करने के लिए कम से कम 15  Lakhs To Rs. 20 Lakhs लाख तक का होना जरुरी है इसमें कंपनी की फ्रैंचाइज़ी फीस (Brand Security या Security fees) लगती है  इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है यह shop है तो कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और यदि shop या जमीन खरीदते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है।

Tips– अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।

Tips- लेकिन शुरू ज़मीन मत खरीदिये उसे किराये पर ले और उसका किराया ऐसे सोच कर दे की जैसे किसी वर्कर की सैलरी दे रहे है इसे आपके निवेश पर बहुत असर पड़ेगा और निवेश करने में कमी आएगी जब आपका बिज़नेस अच्छे प्रॉफिट में आ जाय तब जाके आप अपनी ज़मीन खरीद सकते है।

नेरोलैक पेंट्स डीलरशिप के लिए दस्तावेज

Document For Nerolac Paints Dealership Hindi:-

इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की डिस्ट्रीब्यूशन लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है। nerolac paints distributor

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No.

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

एशियन पेंट्स डीलरशिप लेने का आसान तरीका2021 Asian Paints Dealership

Nerolac Paints डीलरशिप के लिए जमीन

Land For Nerolac Paints Dealership-इसके अन्दर जमीन एक स्टोर के लिए चाहिए और एक Godown के लिए चाहिए इन दोनों चीज के लिए जमीन की जरुरत पड़ती है और जमीन एजेंसी के ऊपर निर्भर करती है की इसके अन्दर आपको कितनी जमीन की जरुरत पड़ती है

Total Space :- 1500 Square Feet To 2000 Square Feet

Is paint dealership profitable? प्रॉफिट मार्जिन

Merolac paints dealership profit margin- इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बनती है तो सभी  के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है। how to get dealership of nerolac paints

अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आप अपने पुरे निवेश पर साल भर में 40% से 45% तक का मुनाफा कमा सकते है जो इससे भी ज्यादा होता है कंपनी ने ये भी बोला है की अगर आप ये बिज़नेस शुरू करते है तो आपका पूरा निवेश 1 साल में ही रिकवर हो जाता है।

99 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज 2022 से शुरू करे Part Time Business Ideas in Hindi

नेरोलैक पेंट्स डीलरशिप के लिए आवेदन कैसे करे

How To Apply For Nerolac Paints Dealership:-यदि Nerolac Paints Dealership Hindi के लिए रजिस्ट्रेशन करना कहते है तो इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

How to get Nerolac Paints Dealership-Nerolac Paints Dealership Apply

आपको सबसे पहले इसकी वेबसाइट पर जाना है – click here asian paints dealer login

> इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको सभी जानकारी मिलजायगी।

> यहाँ पर आपको एक फॉर्म मिलेगा Get in touch इस फॉर्म को आपको भरना है और सबमिट कर देना है।

> यहाँ से आपकी सभी जानकारिया कंपनी के पास चली गयी है कंपनी आपके आवदेन में दी गयी सभी जानकारियों को देखने के बाद आपको खुद कांटेक्ट करेगी।

अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है तो  तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी। How to get Nerolac Paints Dealership hindi

Nerolac Paints Dealership Enquiry

Nerolac Paints Dealership Enquiry

KANSAI NEROLAC Paints Limited
Nerolac House, Near Shri Ram Mills, Ganpatrao Kadam Marg

  • Area: Lower Parel West
  • City: Mumbai
  • Pin: 400013
  • Customer Care No : 1800 209 2092
  • Phone : 022 – 24 93 4001 / 24 99 2500
  • Fax :022 – 2491 9439
  • Hours of operation
  • Monday – Sunday 11:00 AM — 11:00 PM

Nerolac Paints Official website  :- Click Here

Nerolac Paints Dealership Expansion Location Hindi

  • North :- Delhi,  Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो शेयर जरूर करे।

Kansai Nerolac Paints Distributorship, Nerolac Dealer Connect, Nerolac Paints Distribution Network


Ankit Kashyap

हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकित कश्यप है मै businessme.in का फाउंडर हु इस ब्लॉग के दुवारा मै अलग अलग जगह से सभी जानकारिया जुटा कर आप तक इस ब्लॉग के माध्य्म से पहुंचाता हु ये ब्लॉग आपको बिज़नेस आइडियाज  निवेश, फाइनेंस, स्टॉक मार्किट और अन्य प्रकार की जानकारिया देता है अगर आप किसी अन्य जानकारी के लिए सम्पर्क करना चाहते है तो आप हमको सम्पर्क करने के लिए ankitr[email protected] और [email protected] पर सम्पर्क कर सकते है।

8 Comments

Dinesh Naskar · July 13, 2021 at 3:33 pm

I am agree delarship

Sandip kumar · September 16, 2021 at 9:59 pm

Dealer

Nandkishor gupta · September 20, 2021 at 10:48 am

Agree dealership

Rahul yadav · November 8, 2021 at 6:01 pm

I am agree देलारशिप

Nirmal Singh · December 8, 2021 at 7:56 pm

i want dealership
please contactme 9877827525

Ashish · March 29, 2022 at 9:43 pm

Fresh

Bharat Singh Kushwaha · March 18, 2023 at 7:18 am

Delarship lena hai nerolac paints ki

SANJAY KUMAR SHARMA · March 27, 2023 at 11:22 am

Main nerolac ka dealership Lena chahta hun

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *