निधि फाइनेंस कंपनी की सभी जानकारिया नियम, रजिस्ट्रेशन Nidhi Company Hindi
Last Updated on: 18th January 2022, 12:56 pm
what is nidhi company in hindi, nidhi company registration fees, nidhi company business plan, nidhi name meaning in hindi, Nidhi company kya hai, nidhi company in hindi, nidhi company ki jankariya.
Nidhi Company एक फाइनेंस व्यापार से जुडी हुई कंपनी है जो मार्किट में फाइनेंस से जुड़े हुए काम करती है जैसे बैंक लोगो को लोन देता है और कैश जमा करता है समझ लीजिये निधि कंपनी भी कुछ ऐसे ही काम करती है लेकिन इसके कुछ नियम होते है। nidhi bank
आप जानते होंगे की लोग जितना मर्ज़ी कमा ले लेकिन कुछ बचा नहीं पाते वो अपना जमा किया हुआ पैसा कही न कही खर्च कर ही देते है और मानसिक रूप से परेशान रहते है बल्कि कुछ तो ऐसे भी लोग है जो केवल औसत के अनुसार ही कमाते है लेकिन एक बड़े अच्छे पैसे जोड़ने में सफल हो जाते है क्योकि वो Nidhi Company जैसी कंपनियों का सहारा लेते है। nidhi bank
What is the purpose of Nidhi company?
Nidhi meaning in hindi- निधि कंपनी भी एक ऐसी कंपनी है जो मार्किट में लोगो के साथ फाइनेंस का काम करती है और लोगो की वित्तीय परेशानियों का हल करती है निधि कंपनी का जो लक्ष्य होता है वो होता है की वो ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचे और अपने सदस्य की वित्तीय बचत करके उनका जीवन मानसिक और वित्तीय रूप से आसान बना सके।
आइये जानते है पूरी जानकारी निधि कंपनी के बारे में Nidhi Company in India
Nidhi Company क्या है?
What is Nidhi Company in hindi- आधे से ज्यादा लोग तो इसके नाम से जान गए होंगे nidhi company kya hai क्योकि निधि का अर्थ होता है खजाना और जैसा की हमने आपको बताया निधि कंपनी एक (Finance Company) वित्तीय कंपनी फाइनेंस के व्यापार से जुडी हुई कंपनी है जो अपने सदस्य की वित्तीय बचत कराने में मदद करती है। what is nidhi company in hindi
Nidhi Company क्या है? – एक निधि कंपनी “गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) की श्रेणी में आती है, जिसे भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) से किसी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है। यह केवल अपने सदस्यों को जमा स्वीकार करने और ऋण उधार देने के एकमात्र उद्देश्य के लिए बनाई गई है। यह अपने सदस्यों के माध्यम से ही काम करती है। (Is Nidhi company a NBFC?- Yes)
Nidhi Company भरोसे के साथ चलने वाली वो फाइनेंस सस्थान है जो लोगो को Member बनाके उनके लोन भी देती है और उनसे Deposits भी करवाती है ये Deposits 3 तरह के होते है what is a nidhi company
- Savings Deposits
- Current Deposit
- Fix Deposit
Difference Between Nidhi Company or Banks- निधि कंपनी और बैंक में अंतर यही है की बैंक को RBI से मान्यता मिली होती है और निधि कंपनी छोटे लेवल पर फाइनेंस का काम करने के लिए Ministry of Corporate Affairs (MCA) दुवारा मान्यता मिलने के बाद काम कर रही है।
निधि कंपनी भारतीय वित्तीय सस्था में धारा 406 के तहत साल 2013 के अधिनियम के अनुसार काम कर रही है
Medical Store कैसे खोले पूरा Process 2021
Nidhi Company के क्या क्या काम है
How does Nidhi company make money?
जैसा की हमने आपको बताया निधि कंपनी एक (Finance Company) वित्तीय कंपनी फाइनेंस के व्यापार से जुडी हुई कंपनी है जो अपने सदस्य की वित्तीय बचत कराने में मदद करती है निधि कंपनी मुख्य तोर पर लोगो में बचत की आदत और अनुशरण कराने एव बढ़ाने का मुख्या उदेश्य है।
निधि कंपनी अपना मुख्य कार्य उन जगहों पर करती है जहा पर अभी तक बैंकिंग की सर्विसेज पूरी तरह से पहुंची नहीं है या बैंकिंग सर्विसेज बिलकुल नहीं है निधि कंपनी ऐसी जगहों पर उन लोगो से संपर्क बनाती है जो लोग छोटी छोटी सेविंग्स उनके पास में रखे और उनसे ब्याज कमाए।
बैंको की तरह निधि कंपनी लोन भी देती है वो छोटे लोगो से जमा किया हुआ पैसा वो लोन के रूप में जरूरतमदो को देती है और ये सभी लोन बैंको की तरह पूरी तरह से सुरक्षित होते है जब भी आप निधि कंपनी से लोन लेते है तो आपको उनके पास प्रॉपर्टी या और कुछ रखना पड़ता है जैसे बैंको में काम होता है।
निधि कंपनी की शर्तेँ Nidhi Company Rules
Nidhi company rules in Hindi, Nidhi company rules in hindi
- निधि कंपनी में शामिल होने के लिए कम से कम 200 सदस्य होने चाहिए।
- यह एक प्रकार की पब्लिक लिमिटेड कंपनी है
- केवल सदस्यों को उधार देने और पैसे उधार लेने की अनुमति है।
- 5 लाख न्यूनतम पूंजी निवेश करने के लिए
- नगरपालिका मामलों के मंत्रालय (एम सी ए) द्वारा शासित है।
- 1 साल में कैपिटल 10 लाख तक करना होता है
- निधि कंपनी के नाम के पीछे Mutual Fund Benefits Word लगाना पड़ेगा
Nidhi Company Branches कितनी हो सकती है
How many branches can be opened by a Nidhi Company?
1 निधि कंपनी 1 जिले में कितनी ब्रांचेज (Branches) खोल सकती है तो इसके लिए Nidhi Company Financial Parameter है जिसको 1 निधि कंपनी को पार करना पड़ेगा और फाइनेंसियल पैरामीटर यह है यदि निधि कंपनी निमियत 3 वर्षो तक प्रॉफिट शो करती है तभी वो 1 से ज्यादा 3 Branches Operate कर सकती है।
यदि कोई निधि कंपनी 3 से ज्यादा Branches खोलना चाहती है तो उसे Regional Director की अनुमति लेनी पड़ेगी।
Mother Dairy Franchise कैसे ले 2021पूरा Process
निधि कंपनी डिपाजिट/लोन कितना दे सकती है?
Nidhi Company Deposit Scheme
जब तक 1 निधि कंपनी का Capital 10 लाख रहता है तब तक वह अपने कैपिटल के अनुसार 20 गुना तक डिपॉजिट्स ले सकती है यानि के 10 लाख तक के कैपिटल पर एक निधि कंपनी 2 crore तक का डिपॉजिट्स ले सकती है यदि कोई निधि कंपनी इससे ज्यादा डिपॉजिट्स लेना चाहती है तो उसे Ministry of Corporate Affairs (MCA) से अनुमति लेनी पड़ती है।
Nidhi Company Loan Scheme
जब तक 1 निधि कंपनी का डिपॉजिट्स 2 करोड़ रहता है तब तक वो किसी 1 मेंबर को 2 लाख से ज्यादा का लोन नहीं दे सकती और जब ये डिपाजिट 2 करोड़ से 20 crore तक पहुंच जाता है तो निधि कंपनी 7.5 लाख तक का लोन दे सकती है। लेकिन ये लोन देने के लिए निधि कंपनी को 20 करोड़ से ऊपर का डिपाजिट दिखाना पड़ेगा।
नई गैस एजेंसी कैसे खोले 2021-22 How to Open Gas Agency Hindi
निधि कंपनी की प्रतिभूतियां
Nidhi Company Loan Securities Hindi- ये सब तो हमको पता है की निधि कंपनी 1 Secure Loan देती है तो वो कौनसी सिक्योरिटीज है जो निधि कंपनी लोन देने के लिए देती है वो कुछ इस प्रकार है
- Gold
- Silver
- Jewellery
- Property
- FD
- Insurance
- Government Receipt
Interest Rate of Nidhi Company
How does Nidhi company make money?-आइये जानते है निधि कंपनी अपने दुवारा दिए गए loan पर कितनी ब्याज लेती है और Deposits पर कितना ब्याज देती है।
जनरल या किराना स्टोर खोलने का पूरा Process Hindi 2021
Nidhi Company Interest on Deposits
निधि कंपनी आम बैंको की तरह Savings Deposits, RD, or FD तीनो तरह के Deposits Accept करती है और इन तीनो पर अलग अलग ब्याज दर देती है जैसे
- Savings Deposits पर 6% ब्याज देती है
- RD or FD पर 12.5% ब्याज देती है
Nidhi Company Interest on Loan
जब निधि कंपनी अपने दुवारा दिए गए लोन देती है तो उस पर ब्याज लेती है तो इसके लिए निधि कंपनी को ये ध्यान में रखना पड़ता है की तीनो Terms Savings Deposits, RD, or FD के अनुसार जो सबसे अधिक ब्याज वाला डिपाजिट होता है उस पर 7.5% RBI दुवारा निर्धारित की गयी दर को जोड़कर जैसे RD or FD पर 12.5+7.5=20% अधिकतम ब्याज दर होती है कोई भी निधि कंपनी 20% की दर से ज्यादा ब्याज नहीं लगा सकती है।
निधि कंपनी के नियम Restrictions of Nidhi Company
nidhi company rules in hindi pdf- निधि कंपनी के कुछ नियम भी होते है जैसे:-
- कोई भी निधि कंपनी किसी Chit-Fund, Higher Purchase, Insurance से जुड़े काम नहीं कर सकती।
- कोई भी निधि कंपनी Preference Share Issue नहीं कर सकती।
- निधि कंपनी Current Account Open नहीं कर सकती।
- निधि कंपनी किसी भी अलग कपनी के शेयर्स नहीं खरीद सकती
- जुड़े हुए मेंबर के इलावा किसी और से जमा नहीं ले सकती
- किसी और Company से जमा नहीं ले सकती
- पार्टनर शिप के अंतर्गंत नहीं हो सकती है
- कोई भी निधि कंपनी 20% की दर से ज्यादा ब्याज नहीं लगा सकती है।
- निधि कंपनी आम बैंको की तरह Savings Deposits, RD, or FD तीनो तरह के डिपॉजिट्स ले सकती है
ऐसे ही कुछ और अन्य नियम है।
निधि कंपनी के Directors के Rules
What is the eligibility to be a director in a Nidhi Company?
कोई भी व्यक्ति अगर निधि कंपनी में डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहा है तो वो केवल 10 वर्षो तक ही 1 निधि कंपनी में डायरेक्टर रह सकता है उसके बाद वो 2 साल के अंतराल के बाद Re-Director के तौर पर काम कर सकता है।
यदि किसी निधि कंपनी में केंद्र सरकार द्वारा डायरेक्टर लगाए जाते है तो वो एक मान्य समय तक अपना काम कर सकते है जैसे केंद्र सरकार के Rules के अनुसार काम कर सकते है।
भारत में E-Commerce बिज़नेस कैसे शुरू करे E- Commerce Business Hindi
निधि कंपनी में रजिस्ट्रेशन आवश्कताये
Requirement For Nidhi Company Registration- निधि कंपनी में रजिस्ट्रेशन करने के लिए 2 तरह की आवश्कताये होती है एक रजिस्ट्रेशन के पहले की और फिर रजिस्ट्रेशन के बाद की आइये जानते है इनके बारे में
Before Registration Requirement
- शेयर होल्डर काम से काम 7 होने चाहिए
- डायरेक्टर्स 3 होने चाहिए
- कम से कम 5 लाख निवेश होना चाहिए
After Registration Requirement
- एक वर्ष के बाद सदस्यो की संख्या 200 होनी चाहिए
- एक वर्ष के बाद फण्ड 10 लाख होना चाहिए
- बकाया 10% से ज्यादा नहीं होना चाहिए
निधि कंपनी कैसे रजिस्टर करे
Nidhi Company Registration in Hindi– निधि कंपनी की शुरुवात करने के लिए 3 शुरू में 3 डायरेक्टर और 7 शेयर होल्डर की जरूरत होती है और इस प्रक्रिया को पूरा होने में 40 से 45 दिन का समय लगता है।
1. सबसे पहले आपको Ministry of Corporate Affairs (MCA) की वेबसाइट पर जाना है और वहां से (DIN) Director Identification Number or (DSC) Digital Signature के लिए आवेदन करना है।
2. निधि कंपनी के नाम को रिज़र्व करने के लिए INC-1 फॉर्म के माध्यम से Ministry of Corporate Affairs (MCA) में आवेदन किया जा सकता है और निधि कंपनी का नाम अलग होना चाहिए और पीछे लिमिटेड लगाना अनिवार्य होता है।
3. Memorandum of Association (MOA) or Article of Association (AOA) बनवाया जाता है इसमें कंपनी के उद्श्य के बारे में बताना पड़ता है।
4. Ministry of Cooperate Offers में Incorporation के ले आवेदन किया जाता है।
5. Company PAN और GST Number बनवाया जाता है।
6. बैंक में खाता खुलवाया जाता है
Documents Required for NIDHI Company Registration
- Passport-sized photographs
- No Objection Certificate (NOC) (signed by the landlord/owner)
- Digital Signature (DSC)
- Director Identification Number (DIN) of directors
- Memorandum of Association of the company (MoA)
- Articles of Association of the company (AoA)
- This is necessary for the filing of the financial transactions made by the company. PAN card is also necessary for the taxation process of the company
- Address ProofBank Statement
- Driving License
- Residence Card
- Any other Government issued identity proof having the address
- Residential ProofMobile Bill
- Telephone Bill
- Electricity Bill
- Bank Statement
Nidhi Company के फायदे
Benefits Of Nidhi Company
- Easy Formation
- No Compliance to RBI
- Less or No Risk
- Economical Registration
- Net-owned Funding System
Can a Nidhi company take loan from bank? – No
Can Nidhi company give gold loan? – Yes
Can Nidhi company accept deposits?- Yes
Search For- What is Nidhi company and how it works?, Is Nidhi company a NBFC?, How does Nidhi company make money?, Who regulate Nidhi company?.
4 Comments
Deenanath · January 19, 2022 at 8:26 pm
cool
Mritunjay Kumar Singh · January 29, 2022 at 10:02 pm
I want ope a nidhi company.
Suresh Kumar Shakya · April 10, 2022 at 12:22 pm
निधि का रेजिरेशन लेने के वाद किसी कारणवश काम चालूं नहीं करने पर फाइन की जानकारी
सुरेश कुमार शाक्या · April 10, 2022 at 12:33 pm
मुझे यह जानकारी चाहिए कि अगर हम किसी कारणवश निधि के नियम 2 वर्ष तक भी फोलो नहीं करते हैं
माना कि ना मेहम्बर बनाय और नाही बैंक पैडप पूरा किया।
और नाही फायनैंस किया और नाही किसी से इनवेस्ट लिया।
या हम 2 वर्ष बाद निधि के काम की शुरुंआत कर सकते हैं।
इस दिसा में हमारे उपर या फाईन आयगा