Notebook बनाने के बिज़नेस की लागत, मशीने, प्रॉफिट सभी जानकारिया Notebook Manufacturing Business Hindi

Last Updated on: 30th June 2022, 05:15 pm

Notebook making business in hindi, notebook manufacturing hindi, notebook making business hindi, note book manufacturing hindi, notebook manufacturers hindi, school notebook manufacturers hindi, notebook making business investment.

Notebook making business in hindi- कागज से बने प्रोडक्ट ऐसे प्रोडक्ट है जिनकी जरूरत हमको हर दिन पड़ती रहती है और कागज का बिज़नेस आपको अच्छा प्रॉफिट कमाकर दे सकते है और आज के समय में जो कोई अपना बिज़नेस शुरू करने को देखता है और सभी चाहते है की उनका बिज़नेस एक सफल बिज़नेस बने लेकिन इसके लिए एक अच्छे बिज़नेस की नीव रखना बहुत जरूरी होता है इसलिए आज हम आपको एक सफल बिज़नेस नोटबुक बनाने के बिज़नेस की पूरी जानकारी देने वाले है जिससे आप अपने बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है और मुनाफा कमा सकते है। note book making business plan hindi

नोटबुक बनाने का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसकी मार्किट में हमेशा डिमांड रहती है आज के समय में लिखाई पढाई बहुत जरूरी है इनके बिना हमारा जीवन अधूरा है लिखाई पढाई करने के लिए ही नोटबुक बनाई जाती है जिससे मार्किट में बेचकर अच्छा प्रॉफिट कमाया जा सकता है ये बिज़नेस कई वर्षो से चला आ रहा है और कभी न ख़तम होने वाला बिज़नेस है और इस बिज़नेस की शुरुवात करना भी बहुत ही आसान है। notebook manufacturing

अगर आप भी अपना नोटबुक बनाने के बिज़नेस की शुरुवात करने के बारे में सोच रहे है तो इसकी सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है इसलिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़िए। raw material for notebook manufacturing

Notebook Manufacturing Business मार्किट में डिमांड

How to start a notebook business hindi- किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले उसकी मार्किट में डिमांड का पता होना चाहिए तभी वो बिज़नेस रफ़्तार पकड़ता है और नोटबुक बनाने का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसकी डिमांड मार्किट में 12 महीने ही रहती है नोटबुक हर जगह प्रयोग की जाती है जैसे ऑफिस, घर, स्कूल, कॉलेज, या हमे कोई लिखाई पढाई का काम करना है तो सभी जगह नोटबुक का ही प्रयोग किया जाता है। notebook manufacturing business

वैसे तो रोजमर्रा की ज़िन्दगी में काम आने वाली काफी चीज़े है stationery business hindi एक ऐसा बिज़नेस है जो रोजमर्रा में हर जगह काम आता है नोट बुक एक ऐसा प्रोडक्ट है जो कही भी कभी भी काम आ जाता है अपनी ज़िन्दगी के सफर में शुरुवात से लेकर अंत तक आज के समय में नोटबुक का प्रयोग आज आम हो गया है सभी को इसकी जरूरत पड़ती है जिसके कारण इसकी मार्किट में बहुत ही डिमांड देखने को मिलती है। notebook business hindi

कॉपियां अलग-अलग क्वालिटी की अच्छे मटेरियल Notebook Manufacturing Business Hindi वाली बाजार में मिलती है, जिनसे हमको लिखने में बहुत आसानी होती है। बाजार में इन कॉपियों की अलग-अलग कीमत भी होती है। हम अपनी सुविधा के अनुसार इनको खरीद सकते हैं। कॉपियां बाजार में ऑनलाइन अलग-अलग ब्रांड की अलग-अलग क्वालिटी की और हर प्रकार के दामों की मार्केट में उपलब्ध होती हैं।

गत्ते के डिब्बे बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें Carton Box Making Business Hindi

Notebook Manufacturing Business के लिए जरूरी चीजे

Notebook बनाने का बिज़नेस शुरू करने से पहले हमे इस बात का अंदाजा लगाना पड़ेगा की इस बिज़नेस को सेटअप करने में हमे किस किस चीज़ की जरूरत पड़ेगी रिसर्च में दौरान पता लगा है की एक notebook का बिज़नेस शुरू करने के लिए हमे निम्न प्रकार की चीज़ो की जरूरत होती है जैसे-

  • निवेश
  • जमीन
  • मशीन
  • रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस
  • कर्मचारी
  • कच्चा माल
  • जगह, बिजली और कर्मचारियों की जरूरत

इनकी पूरी जानकारी आपको निचे मिलेगी।

Notebook Making Business में कच्चे माल की जरूरत

note book making raw material- नोटबुक एक मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस है इसलिए नोटबुक बनाने के लिए कच्चे माल की जरूरत होती है और कच्चे माल के तौर पर जिन चीज़ो का इस्तेमाल किया जाता है उनकी लिस्ट इस प्रकार है:-

  • ब्लैक पेपर शीट्स – rs60-62/- Kg
  • हार्ड बोर्ड्स- 1-2rs पर पीस
  • नोट बुक कवर- rs3-5/- per unit

notebook raw material- नोटबुक बनाने का बिज़नेस बहुत ही सरल बिज़नेस है इसमें ज्यादा निवेश की भी जरूरत नहीं पड़ती और मुनाफा भी ज्यादा होता है।

बिस्कुट बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें Biscuit Making Business Hindi

Notebook Manufacturing Business के लिए मशीने

कॉपी बनाने की मशीन- नोटबुक एक मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस है इसलिए नोटबुक बनाने के लिए मशीनों की जरूरत होती है और मशीनों के तौर पर जिन चीज़ो का इस्तेमाल किया जाता है उनकी लिस्ट इस प्रकार है:-

  • Offset Printing Machine
  • Folding Machine
  • Stitching Machine
  • Cutting Machine

notebook making machine price in india- नोटबुक बनाने की मशीन कीमत 5.5 लाख से 6 लाख के बीच में होती है नोटबुक बनाने के बिज़नेस के कदम रखने के लिए आपको इन मशीनों की जरूरत होती है इन मशीनों की मदद से आप इस बिज़नेस की बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते है। copy making machine

Tissue पेपर बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे? Tissue Paper Business Hindi

Notebook बनाने का बिज़नेस के लिए जमीन

ज़मीन की बात करे तो ये डिपेंड करता है की आप कितने बड़े लेवल पर अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है आप छोटी जगह से भी शुरू कर सकते है और बाद में उसको बढ़ा भी सकते है इसके लिए मशीनों को चलने के लिए और काम करने के लिए कुछ जगह ऑफिस के लिए जरूरी होती है आप छोटे लेवल पर इस बिज़नेस को 500 स्क्वायर फ़ीट की जगह से शुरू कर सकते है और बाद में इस बिज़नेस को बढ़ा भी सकते है।

आप अपनी कैपेसिटी के हिसाब से जगह का चुनाव कर सकते है जितने बड़े पैमाने पर आप बिज़नेस की शुरुवात करना चाहते है उस हिसाब से आप जगह का चुनाव कर सकते है इतनी जगह जरुर रखनी चाहिए, जहाँ से अधिक कुशलता से और व्यवस्थित तरीके से कार्यो को अंजाम दिया जा सके साथ ही इस व्यावसाय में बिना किसी बाधा के उत्पादन के कार्य को बढ़ाने के लिए पर्याप्त स्थान के साथ आप आसानी से कारखाने को एक स्थान से दुसरे स्थान पर स्थानान्तरित भी कर सकते है।

Total Space :- 1000 Square Feet To 1500 Square Feet 

जगह, बिजली और कर्मचारियों की जरूरत

अगर आप notebook बनाने का व्यापार की शुरुवात करना चाहते है तो आपको इसके लिए ज़मीन की भी जरूरत पड़ती है इसके लिए आपको एक गोदाम और मशीने चलाने के लिए जगह और एक ऑफिस के लिए जगह की जरूरत होती है।

Total Area Requirement – 500-1500Sqft.

इसके इलावा आपको 2 से 3 कर्मचारी ऐसे चाहिए जिनको इस काम का पूरा अनुभव हो शुरुवात में आप शुरू करने के लिए 1 कर्मचारी भी रख सकते है। notebook manufacturing business in hindi


इस बिज़नेस की मशीनों को चलने के लिए 5 or 8 किलो वाट का इलेक्ट्रिक कनेशन लेना पड़ेगा।

दूध-डेयरी प्रोडक्ट्स का बिजनेस कैसे शुरू करे Dairy Products Business Hindi

नोटबुक बनाने के व्यापार के लिए कुल निवेश

Notebook manufacturing business cost– इस बिज़नेस में कदम रखने के लिए कोई बड़े लेवल निवेश करने की जरूरत नहीं होती है आपको जगह की जरूरत होती है मशीनों की जरूरत होती है कच्चे माल की जरूरत होती है और इसके इलावा staff और बिजली जैसे अन्य खर्चो की जरूरत होती है। notebook manufacturing plant cost

नोटबुक बनाने के बिज़नेस को आप 10 लाख से शुरू कर सकते है लेकिन बड़े पैमाने के लिए आपको ज्यादा निवेश करना पड़ेगा।

सैनिटरी पैड बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें? Sanitary Napkin Making Business Hindi

Notebook बनाने का Business के लिए लोन

भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है। notebook manufacturing business in india

नोटबुक कैसे बनाते हैं?

नोटबुक बनाने के लिए सबसे पहले ब्लैक शीट पर ओफ़्सेट प्रिंटिंग मशीन पर शीट को प्रिंट किया जाता है उसको बाद उसको मशीनों के दुवारा फोल्ड किया जाता है इस प्रक्रिया में इन कवर और उसके अन्दर डाले गये दिस्ता काग़ज़ को पिन करना होता है इसके लिए फोल्ड किये गये दिस्ता को पिंनिंग मशीन की सहायता से पिन करना होता है पिंनिंग मशीन की सहायता से यह काम आसानी से हो जाता है लास्ट में इनकी पैकजिंग की जाती है और मार्किट में उतरा जाता है।

इस बिज़नेस में सारा काम मशीनों के दुवारा किया जाता है इसलिए इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको थोड़ा इस बिज़नेस का अनुभव लेना पड़ेगा और सभी मशीने आटोमेटिक होती है। notebook manufacturing business plan in india

सरकारी शराब के ठेके कैसे खोले पूरी जानकारी Alcohol Business in India Hindi

Notebook Manufacturing Business Profit Margin

note book making business profit- Notebook बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो हर वक़्त डिमांड में रहता है और इस बिज़नेस को कम निवेश से शुरू किया जा सकता है इसकिये यह बिज़नेस और भी खास हो जाता है अगर इस बिज़नेस में मुनाफे की बात करे तो वो आपके प्रोडक्शन पर निर्भर करता है।

इस बिज़नेस में ज्यादा प्रॉफिट आपके प्रोडक्शन पर तय करता है आप कितना माल बना रहे है और कितना माल बेच रहे है ज्यादा प्रॉफिट कमाने के लिए आपको ज्यादा माल बनाकर मार्किट में बेचना पड़ेगा तभी आप ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते है।

अगर आप रिटेल में इनको बेचते है तो आप 22% तक का प्रॉफिट कमा सकते है और अगर आप इनको बाजार में थोकविक्रेताओ को बेचते है तो 12% तक का प्रॉफिट कमा सकते है। notebook manufacturing business profit

इस बिज़नेस को अगर आप छोटे पैमाने से शुरू करते है आप तो 10% से 12% तक का प्रॉफिट मार्जिन निकाल सकते है और बड़े पैमाने पर आप 20% तक का प्रॉफिट निकाल सकते है।

अगरबत्ती बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें Agarbatti Making Business Hindi

Notebook बनाने का बिज़नेस के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस और अन्य कागजातों की जरूरत होती है जैसे-

  • Gst Number
  • Udyog Aadhar
  • Fire Pollution NOC
  • Lease Agreement
  • Complete Property Document With Title & Address

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

अगर आपको Notebook Manufacturing Business Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

Leave a Comment

x