50+ ऑफलाइन बिज़नेस आइडियाज, 70% तक प्रॉफिट, लागत कम Offline Business Ideas Hindi

Last Updated on: 24th July 2023, 05:21 pm

Offline Business Ideas Hindi, offline business without investment, best offline business ideas, home business ideas in india, business without investment in india, top 10 business in india without investment.

आज के समय में बिज़नेस करना बहुत आसान हो गया है और बिज़नेस करना आज के समय में एक चलन सा बन गया है हर दूसरा व्यक्ति यही सोचता है की अपना भी एक बिज़नेस होना चाहिए चाहे वो छोटा हो या बड़ा क्योकि बिज़नेस एक कमाई भी ज्यादा होती है और अपना काम भी होता है जितना भी प्रॉफिट होता है वो सारा अपना होता है किसी के शेयर नहीं करना पड़ता है।

बिज़नेस कोई भी हो ऑफलाइन या ऑनलाइन आज के समय में सब चलते है सब बिज़नेस धीरे धीरे रफ़्तार पकड़ते है बिज़नेस में आपको शुरू में मेह्नत करने की जरूरत होती है आज हम आपको इस आर्टिकल में बतायेगे ऑफलाइन बिज़नेस आइडियाज Offline Business Ideas Hindi के बारे में कोन कोन से बिज़नेस आप शुरू कर सकते है कोनसे ज्यादा फायदेमंद है।

Offline Business Ideas के बारे में

ऑफलाइन बिज़नेस किसी प्रोडक्ट का बिज़नेस होता है वो कुछ भी हो सकती है ऑफलाइन बिज़नेस के लिए एक आपको शॉप की जरूरत होती है और एक अच्छी सी जगह उस शॉप को शुरू करने के लिए ऑफलाइन बिज़नेस के बारे में बात करे अभी भी भारत में 70% से भी ज्यादा बिज़नेस ऑफलाइन है और वो 95% प्रॉफिट में है अगर आप भी छोटे बिज़नेस ऑफलाइन शुरू करते है तो आप इस बिज़नेस को कभी भी बड़ा बना सकते है।

ऑफलाइन बिज़नेस में प्रॉफिट अलग अलग प्रकार का होता है सभी प्रॉफिट हर प्रोडक्ट पर अलग होता है ऑफलाइन बिज़नेस में बहुत से प्रोडक्ट होते है कुछ ऐसे बिज़नेस भी है जिनको आप शुरू करते है तो मोटा मुनफा कमा सकते है आइये जानते है ऑफलाइन बिज़नेस आइडियाज Offline Business Ideas Hindi की लिस्ट के बारे में-

फुटवियर बिज़नेस Offline Business Ideas Hindi

फुटवियर व्यापार वह व्यापार है जिसमें जूते और अन्य चरणों के लिए जैसे कि स्पोर्ट्स जूते, फॉर्मल जूते, सैंडल्स, चप्पल और अन्य जूते। आजकल सभी लोग ब्रांडेड जूते को खरिदना काफी पसंद करते है जिसके वजह से आजकल कई ऐसी कम्पनीयॉ है जो एकदम हुबहु ब्रांडेड जूतों की तरह अपने जूतो की डिजाइन बनाती है लेकीन उसका नाम बदल कर बाजार मे बेचते है। और बात करे चप्पल की तो आज के समय मे हर कोई चप्पल का बिजनेस कर रहा है लेकीन अगर आपको अपने बिजनेस के माधय्म से जूतो के साथ-साथ चप्पल भी बेचना है तो आपको कोई भी ऐसा वैसा चप्पल बेचने की जरुरत नही इससे आपके कस्टमर टुट सकते है- फुटवियर बिज़नेस के लिए प्लान, निवेश और लाभ मार्जिन, सभी जानकारिया Footwear Business Hindi

चाय बिज़नेस Offline Business Ideas Hindi

चाय का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस जिसे हम कह सकते है छोटा बिज़नेस बड़ा धमाका मतलब कम निवेश में शुरू करो और मुनाफा मोटा कमाओ ऐसा है चाय का बिज़नेस चाय के बिज़नेस में प्रॉफिट 60% तक का होता है चाय के बिज़नेस को आप कही भी शुरू कर लो वो बिज़नेस वही चल जाता है- चाय बिज़नेस 2023, लागत कम, कमाई 70% तक, जानिए पूरा प्लान Tea Stall Business in Hindi

सड़क किनारे ढाबा Offline Business Ideas Hindi

ढाबा बिज़नेस वैसे तो सभी लोग इससे जानते है सड़क किनारे आजकल बहुत से ढाबा है आपकी जानकारी के लिए बता दे जब भी आप किसी हाईवे से जाते है तो आपको छोटे बड़े ढाबे देखने को मिलते है सड़क पर चल रहे लोग जैसे ट्रक ड्राइवर, बस वाले लोग, और अन्य प्रकार से चलने वाले लोग सभी ढाबा पर रूककर अपना खांना खाना पसद करते है आज के समय में ढाबा बहुत मॉडर्न हो गए है। Offline Business Ideas Hindi

Dhaba Kaise Khole ढाबा संचालकों ने खाने-पीने के शौकीन लोगो को बुलाने के लिए अपने ढाबे में डेकोरेटेड हट, या अलग तरह के आकर्षक केबिन बनाना शुरू कर दिये है। इससे ये ढाबे केवल ट्रक व बस ड्राइवरों के लिए नहीं रह गये हैं बल्कि इन ढाबों में अब बर्थडे व शादी की सालगिरह या कंपनियों की छोटी-मोटी पार्टियों के आकर्षक स्थल बनकर तेजी से उभर रहे हैं। –सड़क किनारे ढाबा खोलने के नियम जानकारी, कमाए लाखो Dhaba Kaise Khole Hindi

किराना दुकान Offline Business Ideas Hindi

General Store Opening के लिए सारा Process आसान होता है लेकिन इसमें हर कदम बहुत जरूरी होता है अगर कोई व्यक्ति अच्छे ढग से General Store Business Plan अच्छे से बनाकर बिज़नेस करे तो थोड़े ही समय में वो लाभ (Profit) कमाने लगता है।

 भारत में हर गली हर मोहल्ले छोटे गाओ (Village) से लेकर बड़े बड़े शहर में General Store Business का ही बोलबाला है इसलिए General Store Open करने से पहले आपको घबराना नहीं है आपका ये बिज़नेस आपका भरपूर चलेगा बस आपको हमारे दुवारा बातए गए स्टेप्स का फॉलो करना है।- किराना स्टोर बिज़नेस का प्लान 2023, सामान लिस्ट, प्रॉफिट, लागत General Store Kaise Kholen Offline Business Ideas Hindi

फ़ूड ट्रक Offline Business Ideas Hindi

खाने पीने की वस्तुओं की डिमांड हमेशा साल पर बनी रहती है। इसलिए आप फुड ट्रक का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको अच्छी कमाई देखने को मिल जाती है। इस व्यवसाय के अंतर्गत आपको तरह-तरह के व्यंजन बनाने हैं और खाद्य एवं पेय पदार्थ बेचने होते हैं।

इस कार्य को करने के लिए आप लोगों को सैलरी पर रख सकते हैं। परंतु इस कार्य को शुरू करने पर आपको कम से कम ₹200000 निवेश करने होंगे।इस कार्य को एक बार शुरू करने के बाद कुछ ही समय में आपको हर महीने आसानी से ₹100000 कमाने के लिए मिल जाएगा।

फुड ट्रक को आप हर रोज भीड़भाड़ वाली जगहों पर, विशेष रूप से सरकारी कार्यालय के आगे, स्कूल कॉलेज के आगे, शिक्षण संस्थान के आगे या बस स्टैंड पर, अस्पताल के आगे अच्छा व्यापार कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानव प्राधिकरण से लाइसेंस भी लेना होगा। Offline Business Ideas Hindi

ट्रैवल एजेंट Offline Business Ideas Hindi

आज के समय में लोगों को घूमना फिरना काफी ज्यादा पसंद है। लोग मौसम के अनुसार और समय के अनुसार अलग-अलग जगह पर भारत का भ्रमण करते हैं। घूमने के लिए जाते हैं, छुट्टियां मनाने के लिए जाते हैं। आप ट्रैवल एजेंट बनकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। उन लोगों को घूमने फिरने के लिए जाने हेतु बेहतरीन ट्रैवलिंग की व्यवस्था करवानी होती है।

इसके लिए आप ट्रैवल एजेंसी खोल सकते हैं जिससे लोग आपकी एजेंसी में आकर कहीं पर भी घूमने हेतु जाने के लिए टिकट बुक करवाएंगे। भारत के सभी कोने में ट्रैवलिंग के तौर पर चलने वाली गाड़ियां ट्रैवल एजेंसी के जरिए टिकट बुक करवाती है क्योंकि आज के समय में लगभग आधे से ज्यादा टिकट ऑनलाइन ही बुक किए जाते हैं, जो ट्रैवल एजेंसियों के ऑफिस से होते हैं। – टूर ट्रेवल्स बिज़नेस लाइसेंस, पंजीकरण, कमाई, कैसे करे शुरू? Tour and Travels Business Plan Hindi

टिफ़िन सर्विस Offline Business Ideas Hindi

शहरी क्षेत्र में टिफिन सर्विस काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं क्योंकि शहरों में व्यवसाय करने के लिए एवं नौकरियां करने के लिए दूरदराज से लोग आते हैं। दूसरे राज्यों से लोग आते हैं उन्हें खाने की व्यवस्था करने के लिए टिफिन सर्विस का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। Offline Business Ideas Hindi

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आप को कम से कम ₹5000 खर्च करने होंगे। लेकिन उसके बाद आप आसानी से हर महीने 50000 से लेकर ₹70000 कमा सकते हैं। मुंबई, पुणे, दिल्ली जैसे शहरों में काफी वर्षों से टिफिन सर्विस का कार्य चला आ रहा है क्योंकि इन शहरों में दूसरे शहर और दूसरे राज्य के लोग निवास करते हैं।

वे यहां पर व्यापार करने के लिए आते हैं। नौकरी करने के लिए आते हैं। इसलिए उनके पास यहां पर खाने की व्यवस्था के लिए कोई भी विकल्प नहीं होता है। ऐसी स्थिति में आप उनसे हर महीने निर्धारित किए गए पैसों के आधार पर टिफिन सर्विस प्रदान करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। मुंबई डिब्बे वाले के बारे में तो आपने सुना ही होगा। मुंबई डब्बे वाले मीडिया और न्यूज़ में भी देखने को मिलते हैं। अपने इलाके में टिफ़िन सर्विस शुरू करे कमाए लाखो, जाने पूरा बिज़नेस प्लान Tiffin Service Business Plan Hindi

डेयरी फार्म Offline Business Ideas Hindi

भारत की अर्थव्यवस्था में कृषि एवं डेयरी का महत्वपूर्ण योगदान है। इसलिए सरकार भी समय-समय पर इस तरह के व्यवसाय को सहयोग देती आ रही है। अगर आप डेयरी क्षेत्र से संबंधित कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो इसमें आपको सरकार की तरफ से भी सहयोग देखने को मिल जाएगा।

सरकार इस तरह के व्यवसाय को शुरू करने के लिए सब्सिडी प्रदान करती है, जो आप के खर्चे को और कम कर देगी। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आपको पशुपालन करना होगा। आप लोगों से सीधा दूध खरीद सकते हैं और फिर उस दूध को भी आगे पैकिंग कर के बेच सकते हैं, या उस दूध का दही बना सकते हैं। Offline Business Ideas Hindi

उस दूध से छाछ बना सकते हैं, उस दूध से घी बना सकते हैं, मक्खन बना सकते हैं और तरह-तरह के अलग-अलग प्रोडक्ट बनाकर उसे अलग-अलग तरह से मार्केट में बेच सकते हैं। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आप को कम से कम ₹500000 खर्च करने होंगे। लेकिन उसके बाद आप ₹500000 हर महीने आसानी से कमा सकते हैं।- दूध-डेयरी प्रोडक्ट्स का बिजनेस 2023 कैसे शुरू करे Dairy Products Business Hindi

Gift Shop  Offline Business Ideas Hindi

हर किसी को शुभ मौके पर गिफ्ट देना पसंद होता है, फिर चाहे वह बर्थडे हो या फिर शादी विवाह अथवा कोई अन्य समारोह हो लोग एक दूसरे को खुश करने के लिए गिफ्ट देना पसंद करते हैं।

इसलिए आप अपने स्थानीय बाजार के लिए एक गिफ्ट शॉप स्थापित कर सकते हैं, हालांकि यह व्यवसाय करने से पहले अपने स्थानीय बाजार में उपहार की आपूर्तिकर्ताओं की संख्या और ग्राहकों की मांग का विश्लेषण कर ले। गिफ्ट आइटम Store शुरू करने की जानकारी Gift Item Shop Kaise Shuru Kare?

प्रिंटिंग बिजनेस  Offline Business Ideas Hindi

प्रिंटिंग से संबंधित ऑफलाइन व्यवसाय में अभी भी बहुत अधिक संभावनाएं हैं। आप कुछ आवश्यक उपकरणों की मदद से और कंप्यूटर में डिजाइन टूल की सहायता से विभिन्न प्रकार के डिजाइन बनाकर उनको प्रिंट कर सकते हैं।

इस व्यवसाय की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें अधिक निवेश की आवश्यकता नहीं होती है और आप इस व्यवसाय को जितना बड़ा करना चाहे, अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकते हैं। फ्लेक्स प्रिंटिंग बिजनेस सेटअप 2023 करने की पूरी जानकारी Flex Printing Business Hindi

इनके इलावा और बिज़नेस है जिनकी लिस्ट निचे है वो सभी भी ऑफलाइन है आप इनको भी पढ़ सकते है-

कमीशन से कमाइए लाखो, जाने ये कमीशन वाले बिज़नेस आइडियाज Commission Based Business Ideas Hindi

15+ कृषि से जुड़े बिज़नेस आइडियाज 2023, कम लागत, कमाई ज्यादा, रिस्क 0 Agriculture Business Ideas Hindi

9 टेक्निकल बिज़नेस आइडियाज 2023 बिलकुल आसान, ज्यादा कमाई वाले Technical Business Ideas Hindi

15+ एजुकेशन बिज़नेस 2023 डिमांड में रहने वाले, कमाई भी लाखो में Education Business Ideas Hindi

आज के समय में 12 महीने चलने वाले बिज़नेस 2023, कमाई भी लाखो में Evergreen Business Ideas in Hindi

Top15-10 लाख से शुरू करे ये बिज़नेस होगी मोटी कमाई Manufacturing Business Ideas Under 10 Lakhs Hindi

2023 स्टूडेंट बिज़नेस आइडियाज, कमाई पहले दिन से शुरू Student Business Ideas Hindi

Leave a Comment

x