OLA Cab Business 2023 शुरू करने की जानकारिया OLA Cab Business Plan Hindi

Last Updated on: 6th December 2022, 04:59 pm

OLA Cab Business Plan Hindi, OLA Business Hindi, ola business plan hindi, ola cabs business plan hindi, business plan of ola cabs hindi, ola cabs franchise hindi, ola cabs business opportunity hindi, ola cab business hindi, ola franchise hindi.

OLA Business Model in Hindi- जैसे हमे एक जगह से दूसरी जगह जाना पड़ता है उसके लिए हमे व्हीकल की जरूरत होती है मार्किट में काफी ऐसे ट्रांसपोर्ट के विकल्प मौजूद है लेकिन पर्सनल कही जाना हो तो हमे कैब कार से ही जाना पड़ता है इसलिए कैब से जुड़ा हुआ बिज़नेस भी एक अच्छा बिज़नेस माना जाता है। ola cab business plan

अगर आप सोच रहे है की How to join ola cab business आज हम आपको इससे जुडी सभी जानकारिया देने वाले है इस बिज़नेस की मार्किट में डिमांड होने के कारण ज्यादा से ज्यादा लोग इस बिज़नेस से जुड़ रहे है जैसे जैसे लोग अपने काम, घर या किसी अन्य जगह पर जाना होता है तो वो कैब का ही सहारा लेते है ऐसे में आज हम बतायेगे की आप ओला कैब (OLA Cab) से साथ मिलकर अपना काम कैसे शुरू कर सकते है। ola business plan

आइये जानते है की आप एक ओला कंपनी OLA Cab Business Plan Hindi के साथ मिलकर अपना काम कसिए शुरू कर सकते है।

OLA Cab Business Plan Hindi

What is Ola Cab Business?– वैसे तो मार्किट में बहुत सी कैब कंपनी है उन्हीं में से जो सबसे ज्यादा इस समय ओला प्रसिद्ध है ओला भारत की ऑनलाइन परिवहन नेटवर्क कंपनी है जो ट्रांसपोर्ट्स सिस्टम में काम करती है यह कंपनी अपनी सर्विस से कस्टमर को उनकी जगह से लेजाकर उनको जहा जाना होता है वह पहुँचती है ये सारा काम ऑनलाइन होता है कस्टमर ओला को ऑनलाइन बुक करते है और ओला की सर्विस लेते है , 2014  में Ola Cabs ने अपने सर्विस को 85 सिटीज कर दिया और उनके पास अब 200,000+ Cars से भी ज्यादा Cars है और आपको बता दे कि बहुत से लोग Ola Cap के साथ बिजनेस भी करते है। OLA Cab Business Plan Hindi

 वर्तमान में ओला भारत में 103 शहरों में काम करती है और इन सभी शहरों में रीजनल ऑफिस है अतः ओला से काफी लोग आकर्षित हुए हैं और इसे अपने शहरों के अंदर और बाहर परिवहन के साधन के रूप में उपयोग कर रहे हैं।

Airtel टावर कैसे लगवाया जाता है? सभी जानकारिया Airtel Tower Installation Hindi

ओला कैब बिज़नस का प्लान (Ola Cab Business Plan 2022)

OLA Cab Business Plan Hindi- ओला आज कार बुकिंग में एक आम बात हो गयी है अगर आप किसी बड़ी सिटी में जाते है तो आप सबसे पहले ओला ही बुक करते है क्योकि ओला के आने से ऑटो रिक्शा वाले जो पैसे की मनमानी किया करते थे वो काफी हद तक कम हो गयी है।

आप ओला कैब बिज़नस को आप 3 तरीके से कर सकते हैं जोकि इस प्रकार हैं:-

  • खुद की कार ड्राइव करके
  • खुद की कार में ड्राइवर रखकर 
  • पार्टनर के साथ ड्राइवर 

Auto स्पेयर पार्ट्स की दुकान शुरू करने की जानकारी Spare Parts Business Hindi

OLA Cab Business Plan के लिए नियम

ओला कैब के साथ बिज़नेस की शुरुवात करने के लिए कंपनी दुवारा कुछ नियम भी बनाये गए है जैसे:-

  • सबसे पहले आपको Ola Cab में आपका रजिस्ट्रेशन होना चाहिए और Ola Cab में रजिस्ट्रेशन करवाना फ्री है रजिस्ट्रेशन 2-3 घंटे में हो जाता है
  • आपके पास आपकी गाड़ी मे पीली पट्टी वाली नंबर प्लेट होने चाहिए. इस से यह पता चलता है की वह आपकी कमर्शियल व्हीकल है
  • Ola Cab के साथ बिज़नेस करना चाहते है तो आपका किसी भी बैंक में सेविंग अकाउंट होना चाहिए अगर बैंक अकाउंट नहीं है तो आपको बैंक अकाउंट ओपन करवाना पड़ेगा
  • आपकी कार की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए बुरी कंडीशन की कार के साथ आप बिज़नेस नहीं कर सकते है
  • आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत पड़ती है Ola Cab आपको एक मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन देती है जिसके बदले Ola Cabआपसे Rs. 50 Per Day चार्ज लेती है
  • Ola cab से आपकी डेली जितनी भी इनकम होती है उसका 20%कमिशन और 1% टीडीएस और Rs.50 मोबाइल डिवाइस के (jo ola ne aapko diya hai ) आपके अकाउंट से काट लेती है टोल और पार्किंग चार्ज पैसेंजर से लिया जायेगा

इलेक्ट्रॉनिक शॉप खोलने की पूरी जानकारी Electrical Shop Business Plan Hindi

ओला के साथ जुड़ने के लिए कागजात

ओला के साथ बिज़नेस की शुरुवात करने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन के तौर पर आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है जैसे;-

  • पहचान पत्र
  • police verification form
  • पैन कार्ड
  • आधार card
  • बैंक अकाउंट की जानकारी
  • ड्राइविंग लाइसेंस

ये ऐसे कागजात है जब आप ओला के साथ कैब बिज़नेस शुरू करते है तो आपको जमा करवाने होते है इसके इलावा अगर आपको अलग से किन्ही कागजातों की जरूरत होती है तो आपको फॉर्म भरते हुए पता चल जायेगी।

मोबाइल शॉप कैसे खोले? जानिए सभी जानकारियों के साथ Mobile Shop Business Hindi

OLA Cabs से एक महीने में कितनी कमाई कर सकते है

इस ओला कैब बिज़नेस में कमाई आपके राउंड पर तय होती है की आपके दुवारा चलायी गयी गाड़ी कितनी देर और कितनी दूर चली है एक यात्रा पूरी होने पर ओला कंपनी बिल की कुल राशि का 8% से 10% तक का कमिशन लेती है इसके इलावा आपको बोनस भी मिलते है जैसे:-

Peak Hour Timing (12am to 2am, and 2pm to 12pm)

5 Booking = 1700rs

7 Booking = 2400rs

10 Booking = 2900rs

13 Booking = 3900rs

जब आप किसी कस्टमर को हवाई अड़े तक छोड़ते है तो आपको अपने खाते में 500 रुपए प्रदान किया जायगा।

इस कैब बिज़नेस से आप महीने का 50 से 60 हज़ार रुपए महीने का निकल सकते है।

फोटोकॉपी की दुकान कैसे शुरू करें Photocopy Shop Kaise Shuru Kare?

ओला कैब बिज़नस से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

  • ओला कैब व्यवसाय में यह बिलकुल भी सीमा निर्धारित नहीं की गई है कि आप नई कार से ही व्यवसाय करें, आप पुरानी कार के साथ भी इस व्यवसाय को कर सकते हैं. बस शर्त हैं कि आपकी कार की स्थिति बेहतर होनी चाहिए.
  • ओला कंपनी द्वारा आपको मोबाइल फोन दिया जायेगा और साथ में इन्टरनेट कनेक्शन भी दिया जायेगा, उसके लिए कंपनी आपके खाते से 50 रूपये का शुल्क एवं 1% टीडीएस चार्ज कर सकती हैं.
  • आप अपने ग्राहकों से टोल टैक्स, पार्किंग चार्ज और स्टेट टैक्स जैसे अतिरिक्त चार्ज की वसूली कर सकते हैं क्योंकि यह बिलिंग चार्ज में शामिल नहीं होता है.
  • ओला कैब का व्यवसाय शुरू करने के लिए जब आप रजिस्ट्रेशन करते हैं तो उस प्रक्रिया के लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना है. और इसमें आपको अधिकतम ३ से साढ़े ३ घंटे का समय लग सकता है.ola cabs business plan

ओला के साथ कैसे जुड़े?

यदि आप Ola cab के साथ बिज़नेस करना चाहते है तो आपको बता दू की आप सीधे ही अपनी कार को ओला कैब में नहीं लगा सकते हैपहले आपको उनके ऑफिस जाकर पूरी जानकारी लेनी होगी उसके बाद आप अपनी कार को ओला कैब में लगा सकते हैहमे आपको बाते है की आपको Ola cab के साथ अपनी कार जोड़ने के लिए क्या करना है. और कैसे आप Ola cab के साथ बिज़नस कर सकते है

  • सबसे पहले आप Ola Cab के ऑफिस जाये और वंहा जाकर इन्क्वायरी काउंटर पर जाये और पूरी जानकारी ले और आप अपने बारे में भी बताए की आप उनके साथ बिज़नेस करना चाहते है.
  • उसके बाद आपसे जो डाक्यूमेंट्स मांगे जाये जैसे; Driving License , PAN card,UID ,Bank Verification वह पर आप अपने डाक्यूमेंट्स जमा करवाए.
  • आप अपनी कार को भी साथ लेके जाये क्योंकि वही कार को भी देखते हैतो आप ध्यान रखे की आप कार को साफ करके लेके जाये और याद रहे की कार अच्छी कंडीशन में होने चाहिए.
  • सब कुछ चैक होने के बाद यदि आप की कार कार सेलेक्ट हो जाती है तो स्टाफ आपको Ola cab सभी स्कीम और ऑफर्स के बारे मे बताएँगे.
  • उसके बाद आप अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है.

और आपको बता दे की आप Ola cab में बिज़नेस के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते है आपको ओला कैब के साथ बिजनेस करने के अप्लाई के लिए आप partners.olacabs.com पर अप्लाई कर सकते है और इनका टोल फ्री नंबर भी है आप उसपे कॉल करके भी जानकारी ले सकते है

प्रॉपर्टी डीलर कैसे बने और बिज़नेस को सफल कैसे बनाये Property Dealer Kaise Bane

Ola Cab Contact Details

ola cabs business inquiry- ओला कैब कंपनी से संपर्क करने के लिए मुख्य कार्यालय का संपर्क नंबर (एसटीडी) – 3355-3355 है. इसके अलावा आप ओला कैब के लिए [email protected] पर ईमेल भी कर सकते हैं. ओला कैब कंपनी का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18004193535 है

अगर आपको OLA Cab Business Plan Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

Leave a Comment

x