OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप 2023 कैसे शुरू करे? OLA Electric Scooter Dealership Hindi

Last Updated on: 31st January 2023, 06:35 pm
OLA Electric Scooter Dealership Hindi, ola scooter dealership hindi, electric scooter dealership, electric scooter franchise, ola franchise hindi, electric vehicle distributorship hindi, electric scooter dealer. ola franchise hindi
How to invest in ola electric hindi- जैसे जैसे समय तेजी से बदल रहा है वैसे वैसे दुनिया में नयी नयी तकनीके आ रही है आज के समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicles) की डिमांड ज्यादा देखने को मिलती है पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती कीमतों को देखकर लोग अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicles) की तरफ आ रहे है ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन का बिज़नेस शुरू करना बहुत ही फायदेमंद हो सकता है आज हम आपको OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप कैसे ले इसकी जानकारी देने वाले है। ola electric scooter franchise
ola electric dealership kaise le- आज के समय में जैसे जैसे पेट्रोल और डीज़ल की कीमते आसमान छू रही है उसके चलते लोग लोग अब इलेक्ट्रिक व्हीकल को प्राथमिकता देने लगे हैं और साथ में सरकार भी अब इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए रजिस्ट्रेश फीस माफ जैसे कई ऑफर दे रही है आज हम इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुड़ा बिज़नेस electric scooter dealership शुरू करने की पूरी जानकारी देने वाले है।
आईये जानते है की आप OLA Electric Scooter Dealership की शुरुवात कैसे कर सकते है। ola franchise hindi
OLA Electric Scooter Dealership
OLA Company एक इलेक्ट्रिक ola electric scooter agency kaise le वाहन बनाने के सेक्टर में काम करती है जो एक भारतीय कंपनी है ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी एक भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता है ओला इलेक्ट्रिक कंपनी जल्द ही भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आ रही है। जिसके लिए कंपनी ने आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। कंपनी के अनुसार यह स्कूटर जल्द ही भारतीय बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए, कंपनी जल्द ही इसे भारतीय बाजार में उतारेगी। जितने भी लोग ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए इंतजार कर रहे हैं, उनका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। कंपनी के शुरू होने के बाद, OLA Electric Scooter Dealership 2022 कंपनी द्वारा डिस्ट्रीब्यूटर किया जाएगा। अगर आप भी इस बिजनेस में अपना हाथ आजमाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक सुनहरी मौका हो सकता है। ola franchise hindi
ola electric scooter agency kaise le- डीलरशिप की घोषणा के तुरंत बाद, कंपनी ने भारत में अपने OLA Electric Scooter Dealership 2022 के लिए लोगों की तलाश शुरू कर दी है। भारत में, जो लोग नए और नए व्यावसायिक विचारों की तलाश कर रहे हैं, उन्हें इस डीलरशिप के लिए जाना चाहिए क्योंकि यह एक लाभदायक व्यवसाय है। यह बिजनेस आइडिया वास्तव में फायदेमंद होगा क्योंकि यह बड़ी भर्ती सुविधाएं भी लाएगा।
कोई भी कार एजेंसी कैसे ले कार डीलरशिप की सभी जानकारिया Car Dealership Business Plan Hindi
OLA Electric Scooter Dealership के लिए जरुरी चीजे
ola electric scooter agency kaise le- किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए उसमे लगने वाली चीज़ो की जरूरत होती है OLA Electric Scooter Dealership कंपनी की फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको जिन चीज़ो की जरूरत होती है वो इस प्रकार है-
- Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक store बनाना पड़ता है।
- Documentation required :- डीलरशिप के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है।
- Worker requirement :- डीलरशिप के लिए कम से कम 5-7 Worker की जरुरत पड़ती है।
- Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है
- सबसे पहले, डीलरशिप के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 21 वर्ष और उससे अधिक होनी चाहिए।
- डीलरशिप के साथ शुरू करने के लिए आवेदक के पास उसके नाम पर एक भूमि स्थान होना चाहिए।
- आवेदक के पास बिजनेस स्टडीज डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
इन सबकी पूरी जानकारी आपको निचे मिलने वाली है।
गाड़िया धोने का बिज़नेस शुरू करने की पूरी जानकारी Car Wash Business Hindi
OLA Electric Scooter Dealership की डिमांड
ola electric scooter agency kaise le- हर कोई चाहता है की उसको ऐसा बिज़नेस मिले जिसकी मार्किट में डिमांड हो जिससे वो मुनाफा कमा सके electric dealership एक ऐसा ही बिज़नेस है electric dealership की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है आने वाले समय में जब ज्यादातर गाड़िया इलेक्ट्रॉनिक हो जाएगी तो इसकी जरूरत भी काफी ज्यादा होगी भारत का लक्ष्य है कि इस दशक के अंत तक सभी कमर्शियल कारों में 70 प्रतिशत, निजी कारों में 30 प्रतिशत, बसों में 40 प्रतिशत और दोपहिया और तिपहिया वाहनों में 80 प्रतिशत इलेक्टिक व्हीकल हो जाएं। ola franchise hindi
इलेक्ट्रॉनिक्स व्हीकल आने वाले समय का भविष्य है आने वाले समय में हमे रोड पर बहुत सारी इलेक्ट्रॉनिक्स कार और बाइक देखने को मिलेगी ऐसे में जब इलेक्ट्रॉनिक्स कारो की डिमांड बढ़ जायगी। ola franchise hindi
कंपनी के शुरू होने के बाद ही इसकी डीलरशिप विपिन बड़े शहरों एवं छोटे शहरों में वितरित की जाएगी। जिसके लिए आप कंपनी के अधिकारी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। लेकिन अभी तक कंपनी द्वारा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप के लिए अपनी वेबसाइट पर कोई भी आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है। आपको बताते दें कि इस स्कूटर की कीमत लगभग 1 Lakh के करीब होने वाली है। जिसमें की यह स्कूटर पूर्ण रूप से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, जिसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। एक बार चार्ज होने में यह 4 से 5 घंटे का समय लेगा तथा फुल चार्ज पर यह Ola e-Scooter लगभग 100 किलोमीटर का सफर कर पाएगा। ola electric scooter franchise
ola electric scooter agency kaise le- इसके साथ ही ओला कंपनी भारत में अपना हाइपरचार्ज टेक्नोलॉजी लेकर आ रही है। जिसमें कि उनके द्वारा चार्जिंग स्टेशन भारत के विभिन्न शहरों, आईटी पार्क, शॉपिंग मॉल, व्यवसायिक संस्थान, कॉलेज इत्यादि में लगाए जाएंगे। जिससे कि व्यक्ति वहां पर अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लगाकर उसे चार्ज कर पाए। साथ ही अब आप अपने घर में भी एक Hypercharger लगवा सकते हैं।
Hero बाइक एजेंसी कैसे लें Hero Bike Dealership Hindi
OLA Electric Scooter Dealership प्रमुख विशेषताएँ
ola electric scooter company details
Company | OLA Electric Mobility Private Ltd. |
Product | Electric Scooter |
Launch | 15 August 2021 |
Manufacturing Place | Tamil Nadu, India |
Official Website | https://olaelectric.com/# |
Dealer Age Limit | 21 years and above |
Ola Electric Scooter Cost | Rs. 99,999 – Rs. 1,29,999 INR |
OLA Electric Scooter Dealership के लिए जमीन
Franchise कंपनी के प्रोडक्ट के डिमांड मार्किट में बहुत है इसलिए इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास शुरुवात से ही 5000 Square फ़ीट जगह होनी बहुत जरूरी है इसमें आपको अपना stock रखने के लिए गोदाम और बैठने के लिए ऑफिस जी जरूरत होती है प्रोडक्ट की ज्यादा डिमांड होने के कारण आपको अपने पास ज्यादा प्रोडक्ट रखना पड़ेगा जिसके लिए आपके पास बड़ा गोदाम होना आवश्यक है इसके लिए आप ज़मीन किराय पर भी ले सकते है। ola electric scooter franchise
Total Space Requirement- 5000 Square Feet To 8000 Square Feet
Nike Store की फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू की जाती है? Nike Franchise Kaise Le
OLA Electric Scooter Dealership के लिए निवेश
OLA Electric Scooter Dealership Cost पाने के लिए आपको निवेश के तौर पर अपनी जगह के बारे में सोचना है जहा आप काम शुरू करने वाले है यदि आपके पास नहीं है तो आप किराय पर ले सकते है उसके बाद कुछ अन्य खर्चे है जैसे:-
ola company electric scooter dealership investment
License fee | Rs. 50,000 |
Godown/ Space for showroom/service center | Rs. 5 – 7 Lac |
Interior Infrastructure | Rs. 10 Lac |
Initial Stock (50 Bikes) | Rs. 50 Lac |
Spare Parts for Service Bike | Rs. 5 Lac |
Working Capital | Rs. 15 – 20 Lac |
Other Cost | Rs. 3 – 5 Lac |
Total Investment Required | Rs. 80 – 90 Lac |
ola electric scooter dealership cost-अगर आप जहा बिज़नेस शरू कर रहे है वह आपको ज़मीन खरीदनी पड़ जाय जो आपको ये फ्रैंचाइज़ी शुरू करने के लिए 90 Lakh (ola company electric scooter dealership cost) से भी ज्यादा का निवेश करना पड़ सकता है ola electric scooter dealership investment
Business के लिए लोन
भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है। ola electric scooter franchise
अगर आप किसी भी बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो आपको इस लिस्ट में हर प्रकार के बिज़नेस लोन की सभी जानकारिया मिलने वाली है- Business Loans
OLA Electric Scooter Dealership खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज
इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की franchise लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है।
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document
TIN No. & GST No.
- Complete Property Document With Title & Address
- Lease Agreement
इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi
OLA Electric Scooter Dealership के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
आपकी जानकारी के लिए बता दे ओला कंपनी ने अभी किसी भी प्रकार की डीलरशिप देने के लिए कोई भी ऑफिसियल फॉर्म नहीं निकाले है कंपनी अभी डायरेक्ट कस्टमर को स्कूटर बेच रही है आने वाले समय में कंपनी डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवदेन करना होगा जो कंपनी की वेबसाइट से होगा जैसे;-
OLA Electric Scooter डीलरशिप लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जाता है जो आप इनकी वेबसाइट से कर सकते है
ऑनलाइन आवदेन करने के लिए आप निचे दिए गए सेटप्स फॉलो कर सकते है।:-
आवेदक को OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
होम पेज पर ही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप का वेब होमपेज खुल जाएगा
फिर कुछ आप्शन खुलेंगे उनमे से Become A Partner के आप्शन के ऊपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन उसके ऊपर क्लिक करे Contact में आपको अपनी पूरी जानकारी भेजनी है जैसे आप किस एरिया के लिए डीलरशिप लेना चाहते है उसके इलावा यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है।इसके बाद कंपनी आपके मोबाइल पर एक इंटरव्यू लेती है उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है और आपके सभी कागजातों को देखती है इस प्रकार आप फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है इस काम को पूरा करने के लिए 10 से 12 हफ्तों का समय लगता है।अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी।
OLA Electric Scooter Dealership Agency के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन
जैसा की आप जानते है की इलेक्ट्रिक वाहन का बिज़नेस काफी डिमांड वाला बिज़नेस है और इनमे मुनाफा भी बढ़ता रहता है और इसमें हर प्रकार के प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रकार से कमिशन मिलता है इस बिज़नेस में आप 30% तक का प्रॉफिट मार्जिन निकल सकते है।
मतलब साफ है की अगर आप इस बिज़नेस में जितनी सेल लाओगे उतना प्रॉफिट आपको होगा इसलिए आपकी प्रॉफिट के लिए ज्यादा से ज्यादा धयान आपका सेल को बढ़ाने के ऊपर होना चाहिए।
OLA Company Contact Details
REGISTERED OFFICE
ola electric scooter company dealership contact details
ANI Technologies Private Limited
Regent Insignia,
#414, 3rd Floor, 4th Block,
17th Main, 100 Feet Road
Koramangala, Bengaluru, 560034
- Phone number 080-67350900
- Fax number 080-67350904
हमे उम्मीद है आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी और इसे जुड़ा कोई भी प्रशन आपके मन में है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
4 Comments
Hemant gehlot · February 2, 2022 at 1:16 pm
नमस्कार
मै हेमंत गहलोत
डीलरशिप लेना चाहता हूँ इस लिये मुझे कॉल करे सर
Mandeep Kumar · March 25, 2022 at 8:45 am
Mandeep Kumar
Ola E Scooter booking and delivery related any queries call +91 8274977904
Mandeep Kumar SRM Ola Pvt ltd
D.P Rai · November 7, 2022 at 10:36 am
I want to dealer ship
Manoj Wakode · February 28, 2023 at 3:08 pm
I want to dealer ship call me sir