25+ ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज कमाई लाखो में Online Business Ideas Hindi
Last Updated on: 21st November 2022, 05:35 pm
Online Business Ideas Hindi, Online Business Ideas in Hindi, online business ideas in india hindi, best online business ideas in india hindi, best online business ideas in 2022 hindi, online business ideas without investment, top 10 online business without investment hindi.
बढ़ती महगाई और टेक्नोलॉजी को देखते हुए लोग अपना Part Time Business करने की सोचते है जो टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ हो ऐसे में टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ बिज़नेस आज के समय में ऑनलाइन बिज़नेस है इसके लिए आपको थोड़ा अनुभव और टेक्नोलॉजी का ज्ञान होना चाहिए आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज Online Business Ideas Hindi बताने वाले है जिनसे आप पहले दिन से ही कमाई शुरू कर सकते है और अगर उनपर आप लगातार काम करे तो आने वाले समय में वो बिज़नेस आपको लाखो करोड़ो कमा कर दे सकते है।
जो लोग घर पर बैठे है जा जिनपर कोई काम नहीं है या ऐसे लोग जो अपने काम या जॉब के साथ पार्ट टाइम बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो वो ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते है यकीन मानिये टेक्नोलॉजी से चल रहा ये समय आपको आने वाले समय में आपकी जॉब बेसक छीन ले लेकिन अगर आप आज ऑनलाइन बिज़नेस online business ideas from home की शुरुवात करते है तो आप अपने भविष्य को सुरक्षित भी रख सकते है और साथ में मोटा पैसा भी बना सकते है हम आपको ऐसे बिज़नेस आइडियाज बतायेगे जिनसे लोग आज के समय में मोटा पैसा बना सकते है।
Note- आपको बता दे की केवल आप पढ़कर इस आर्टिकल को ऐसे न छोड़ दे जो आइडियाज हमने आपको बताये है उनपर एक्शन जरूर ले ताकि आपको मोटा और ज्यादा पैसा कमाने का भी मौका मिले साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों Online business ideas for students Hindi के साथ जरूर साझा करे। Online Business Ideas Hindi
2022 के नए ऐसे बिज़नेस जिनमे होगा मोटा मुनाफा New Business Ideas in India Hindi
Online Business Ideas Hindi की जानकारी
ऑनलाइन बिज़नेस जिसको हम Internet की मदद से अपने कंप्यूटर, लैपटॉप, फ़ोन, या किसी अन्य electronic डिवाइस पर करते है उसको ऑनलाइन बिज़नेस कहा जाता है कई लोगो के लिए, एक ऑनलाइन व्यवसाय चलाना एक सपना है जो वित्तीय सुरक्षा और स्वतंत्रता का वादा करता है अपना ऑनलाइन व्यवसाय शुरू करने की प्रक्रिया शुरू करने और इसके साथ आने वाले स्वतंत्रता को प्राप्त करने में आपकी मदद करने के लिए, हमने सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन लघु व्यवसाय विचारों की इस सूची को संकलित किया है। इन ऑनलाइन व्यापार विचारों में से किसी के लिए एक भौतिक स्टोरफ्रंट और कुछ विचारों की आवश्यकता नहीं है, इसलिए आपको एक भौतिक उत्पाद, केवल एक सेवा की पेशकश करने की आवश्यकता नहीं है। Online Business Ideas Hindi
एक ऑनलाइन व्यवसाय का स्वामित्व और रखरखाव उद्यमियों को दुनिया में कहीं से भी पैसा बनाने की स्वतंत्रता देता है। यह विचार आकर्षक है, और पहले से कहीं अधिक संभव है, लेकिन कई उद्यमी यह नहीं जानते कि कहां से शुरू करें। एक लाभदायक ऑनलाइन व्यवसाय शुरू करने में सबसे महत्वपूर्ण कदम एक ऐसा व्यावसायिक विचार खोजना है जो आपके कौशल और ताकत से मेल खाता हो। शीर्ष क्रेडिट कार्ड प्रसंस्करण प्रदाताओं की तुलना एक ऐसे भागीदार को खोजने के लिए करें जो ऑनलाइन भुगतान स्वीकार करने में आपकी सहायता कर सके। Online Business Ideas Hindi
25+ छोटे मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस 2022 से शुरू करे Manufacturing Business Ideas in Hindi 2022
Online Business करना क्यों जरुरी है?
आज के समय में इतनी महगाई हो चुकी है की आप केवल एक रस्ते से पैसे बना रहे है तो केवल आप अपने घर का खर्चा भी आसानी से नहीं चला पाते या आने वाले समय में चला नहीं पाएंगे टेक्नोलॉजी ने बहुत से जॉब को लोगो से खींच लिया है क्या पता जो काम आज आप करे रहे है वो आने वाले समय में टेक्नोलॉजी का हिस्सा हो ऐसे में अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए आपको पार्ट टाइम ही सही लेकिन एक न एक ऑनलाइन बिज़नेस तो शुरू करना ही चाइये और आप सोच रहे है की कोनसा करना चाहिए इसमें हम आपकी मदद करने वाले है इस आर्टिकल के जरिये हम आपको ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज Online Business Ideas Hindi बताने वाले है जिनसे आप पहले दिन से ही कमाई शुरू कर सकते है और अगर उनपर आप लगातार काम करे तो आने वाले समय में वो बिज़नेस आपको लाखो करोड़ो कमा कर दे सकते है।
25+ बिग बिज़नेस आइडियाज 2022 से करे शुरू Big Business Ideas in Hindi 2022
Online Business Ideas Hindi List
YouTube से पैसे कमाए
How to earn money from YouTube- यूट्यूब एक ऐसा वीडियो प्लेटफॉर्म है जिसमे हम मनोरजन के साथ साथ पैसे भी बना सकते है और एक बार आप यूट्यूब शुरू कर देते है तो आपको लगातार वीडियोस अपलोड करनी होती है आपकी विडिओस पर धीरे धीरे व्यूज आने लगते है तो गूगल आपको एडसेन्स (Adsence) का अप्रूवल दे देता है जिसके बाद आप यूट्यूब से पैसा कमाने लगते है।
सबसे पहले आप यूट्यूब चैनल बनाये और उसके बाद अपने चैनल पर वीडियोस अपलोड करते है अच्छे सब्सक्राइबर होने वीडियोस पर व्यूज आने के बाद आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए एडसेन्स से पैसे कमाने होते है इसके लिए आपको कुछ नियम भी बनाये हर है आप इससे जुडी सभी जानकारिया यहाँ देख सकते है- YouTube पर कमाई करने के लिए, AdSense खाते को सेट अप करना
Facebook Watch से पैसे कमाए
Online Business Ideas Hindi- हाल ही में Facebook ने अपने videos streaming service को शुरू किया है इसके competitor जैसे की YouTube , amazon ,Netflix जैसे videos streaming platform को चुनौती दिया है यानि की Facebook ने भी YouTube जैसा ही एक videos platform को शुरू किया है जिसका नाम Facebook watch है आज के समय में Facebook videos creators के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आया है यह उन youtubers के लिए बहुत ही अछि खबर है को YouTube में videos upload करके बहुत कम पैसे कमा पा रहे थे अब वो अपने videos Facebook watch में भी upload करके पैसे कमा पाएंगे क्यों की YouTube और दुसरे videos platform को टक्कर देनें के लिए ही Facebook watch को प्रारम्भ किया गया है।
Facebook ने पिछले महीन 29th August 2018 को पूरी दुनिया में Facebook watch को लांच कर दिया है इस program में भी YouTube के जैसे ही videos creators अपने contents को Facebook पर भी upload करके उससे पैसे कमा सकते है जैसा की हम जानते है की Facebook पर पहले भी लोग अपने videos को डाल सकते थे पर पहले videos को monetize नहीं किया जा रहा था लेकिन अब Facebook ने ये ऐलान कर दिया है जिससे social media creators अपने contents को Facebook पर भी monetize कर सकते है जिससे उनको YouTube के जितना ही पैसे मिलेंगे।
2022 महिलाओं दुवारा घर से पैसा कमाने वाले बिज़नेस Ideas Housewife Business Ideas in Hindi
Audience Network से पैसे कमाए
आपकी जानकारी के लिए बता दे Facebook Audience Network फेसबुक कंपनी का एक प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से आप अपने Apps, Website, Blog या फिर अपने Videos में Ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं।Ads लगाने के बाद जब आपके audience उस ads पर क्लिक करता है तो बदले में Facebook Audience Network की तरफ से आपको पैसे दिए जाते हैं।सरल शब्दों में कहा जाए तो जिस प्रकार YouTube का होता है AdSense, ठीक उसी तरह Facebook का होता है audience network.
आपको बता दें, Facebook Audience Network, Ads अन्य सभी प्लेटफार्म के मुकाबले सबसे अधिक पैसा देने वाला प्लेटफार्म है। इसमें आपको हर Ad के लिए 1$ से भी ज्यादा पैसा दिया जाता है।
Google AdSense हो या Ad mob या फिर Instagram ही क्यों न हो ये सभी प्लेटफार्म इतना पैसा नहीं देते हैं जितना Facebook Audience Network देता है।
25+ गांव 2022 में सबसे ज्यादा चलने वाले बिज़नेस Village Business Ideas in Hindi
Affiliate Marketing से पैसे कमाए
Online Business Ideas Hindi- एफिलिएट मार्केटिंग को सरल भाषा में समझें तो यह एक ऐसा काम है जिसमें हम किसी व्यक्ति या कंपनी के साथ मिलकर उस के प्रोडक्ट का प्रचार करने व बेचने का काम करते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग मुख्य रूप से ऑनलाइन की जाती है इसी कारण से एफिलिएट मार्केटिंग में प्रोडक्ट का प्रचार और बेचना भी ऑनलाइन ही किया जाता है
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है कि आप किसी कंपनी या व्यक्ति के साथ जुड़ जाएं और उसके प्रोडक्ट को या उसकी सर्विस को ऑनलाइन प्रमोट करें। Online Business Ideas Hindi
अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करके प्रोडक्ट या सर्विस को बेचते है तो आपको उस पर कमीशन मिलता है और वही कमीशन ही आपकी असली कमाई होती है। Online Business Ideas Hindi
आप अपनी website, Blog, YouTube channel या फिर facebook, instagram, twitter अकाउंट की मदद से ऑनलाइन ही उनके प्रोडक्ट एवं सर्विस को बेचने कर पैसे कमा सकते हैं। Online Business Ideas Hindi
Instagram से पैसे कमाए
इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसके दुवारा हम आज के समय में हज़ारो रुपए कमा सकते है आप अपने फोल्लोवर बढ़ाकर इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है आपके पास बहुत से विकल्प है इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के जैसे;-
- किसी के अकाउंट को प्रोमोट करके पैसे कमाए …
- Brand को Promote करके …
- Photos को बेचकर …
- Affiliate Marketing से …
- अपने Product को बेच कर …
- इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर …
- Instagram Account Manager बनकर
Blogging से पैसे कमाए
Online Business Ideas Hindi- अगर आप वीडियोस नहीं बना सकते है तो आप गूगल पर ब्लॉग लिखकर पैसा कमा सकते है ब्लॉगिंग करने का मतलब होता है अपने Blog पर नए नए articles add करना. मेरे कहने का मतलब है की यदि आपको किसी विषय में महारत हासिल है, या आप आपना experience दूसरों के साथ share करना चाहते हैं तब ऐसे में आप उन्हें या तो अपने diary में लिख सकते हैं या फिर उन्हें किसी Blog या website पर. बस इसी लिखने की प्रक्रिया को ही ब्लॉगिंग कहा जाता है आपके पास बहुत से विकल्प है blogging से पैसे कमाने के जैसे;-
- गूगल ऐडसेंस लगाकर पैसे कमाए
- Media.net के द्वारा पैसे कमाए
- Ezoic को इस्तेमाल करके पैसे कमाए
- एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए
- स्पॉन्सर पोस्ट लेकर पैसे कमाए
- गेस्ट पोस्टिंग के द्वारा पैसे कमाए
- बैकलिंक्स देकर पैसे कमाए
- प्राइवेट फॉर्म बनाकर पैसे कमाए
E-Commerce (Online Business Ideas Hindi)
Online Business Ideas Hindi- ई-कॉमर्स व्यवसाय या E-Commerce Business एक ऐसा ऑनलाइन बिजनेस है, जिसमें किसी ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से किसी प्रोडक्ट अथवा सर्विस को बेचा जाता है और इसके साथ ही ग्राहकों को उनका समान भी उनके पास डिलीवर किया जाता है।
चूंकि आप इसके बारे में पहले से थोड़ा बहुत जानते होंगे, इसलिए हम इस पर अभी विस्तार में चर्चा नहीं करेंगे, बल्कि अब हम इस बात पर चर्चा करेंगे कि E-Commerce Business Se Paise Kaise Kamaye?
उदाहरण के लिए आप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, Myntra, स्नैपडील जैसे व्यवसाय को ले सकते हैं, जो कि E-Commerce Business है। Online Business Ideas Hindi
ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ से जाने- भारत में E-Commerce बिज़नेस कैसे शुरू करे How to Start ECommerce Business हिंदी Online Business Ideas Hindi
Dropshipping (Online Business Ideas Hindi)
ड्रॉपशिपिंग एक प्रकार का व्यवसाय मॉडल है, जो कि ऑनलाइन बिजनेस से जुड़ा हुआ है और ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में कोई भी व्यक्ति बिना किसी प्रोडक्ट्स को खरीदे, उसे उच्च दामों में ग्राहकों को बेच सकता है और मुनाफा कमा सकता है. ड्रॉप शिपिंग को अगर और सरल शब्दों में समझा जाए, तो जब कोई ग्राहक किसी उत्पाद का आर्डर ऑनलाइन देता है, तो ड्रॉपशिपिंग कंपनी उस उत्पाद का आर्डर उसके रिटेलर के पास भेज देती है और वो रिटेलर उस उत्पाद को सीधे ग्राहक के पास भेज देता है. Online Business Ideas Hindi
- ड्रॉपशिपिंग के जरिए आपके जिन उत्पादों को ग्राहकों द्वारा खरीदा जाता है, उन उत्पादों में से ही आपको अपना मुनाफा निकालना होता है. यानी किसी उत्पाद का अगर थोक मूल्य 100 रुपए है और आप उसे 120 रुपए में बेचते हैं, तो उस उत्पाद की बिक्री पर आपको 20 रूपए का मुनाफा होगा.
- इसलिए आप जो भी उत्पाद साइट के जरिए बेचे, उसका मूल्य, उसके सेल्लिंग दाम से काफी कम होना चाहिए. ताकि आप उन उत्पादों को बेचकर एक अच्छा लाभ अर्जित कर सकें.
- इसके अलावा कई कंपनी अपने उत्पादों के थोक मूल्य में भी शिपिंग चार्ज जोड़ देती हैं वहीं कुछ कंपनी अलग से आप से शिपिंग चार्ज लेती हैं और ये शिपिंग चार्ज आपको अपने मुनाफे से देना पड़ता है. इसलिए ज्यादा तर लोग अपने उत्पाद के सेल्लिंग दाम में पहले से ही शिपिंग चार्ज जोड़ देते हैं ताकि उनका मुनाफा कम ना हो. वहीं कुछ लोग ग्राहकों से शिपिंग चार्ज अलग से ले लेते हैं.Online Business Ideas Hindi
ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ से जाने- Dropshipping बिज़नेस कैसे शुरू करे? Dropshipping Business in India Hindi
- Refer and Earn
- Amazon Affiliate
- Ebook selling
- Course selling
- Freelancing
- Domain Investing
- Flipkart/Amazon Seller
- Web hosting reseller
- Gaming
- Create and Sell NFT
- Website Flipping
- Web development
- Stock photography
- Facebook Instant Article
- Transcription
- Stock market trading
- Email Marketing
- Selling Photos
- Coding
(Online Business Ideas Hindi) आज के समय में बहुत से बिज़नेस है जिनको हम शुरू करके आसानी से पैसा कमा सकते है अगर इनमे से आपको किसी पर पूरी जानकारी चाहिये तो आप हमे कमेंट कर सकते है और ज्यादा बिज़नेस और शेयर मार्किट की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट के साथ जुड़ सकते है।
0 Comments