पेपर बैग का बिज़नेस 2023 लागत, मशीने, प्रॉफिट सभी जानकारिया Paper Bag Making Business Hindi

Last Updated on: 27th March 2023, 06:14 pm

Paper Bag Making Business Hindi, पेपर बैग मशीन, paper cover making business, paper bag business, paper bag making process, paper bag manufacturing, paper bag making home business

Paper Bag Manufacturing Business Plan in India Hindi, Paper Bag Making Business in Hindi

Paper Cover Making Business- आज के समय में लोग नए नए बिज़नेस के बारे में सोचते है और सभी यही चाहते है की कोई ऐसा बिज़नेस मिले जिसकी मार्किट में बहुत डिमांड हो Research के दौरान पाया गया है की पेपर बैग का बिज़नेस तेजी से रफ़्तार पकड़ रहा है और जबसे प्लास्टिक के बैग बैन हुए है तबसे पेपर बैग की डिमांड भी ज्यादा हो गयी है पेपर बैग छोटी छोटी दुकानों से लेकर बड़े बड़े मॉल में प्रयोग किये जाते है। paper bag making business

how to make paper bag in hindi-आज के समय में जब भी मार्किट में कुछ सामान खरीदना हो तो उसे घर लाने के लिए बैग का प्रयोग किया जाता है प्लास्टिक के बैग बैन हुए है बड़े बड़े माल्स, हॉस्पिटल, स्टोर, फ़ूड आउटलेट, गिफ्ट शॉप, और अन्य जगह प्रयोग किये जाने वाले बैग पेपर बैग ही है और सरकार दुवारा भी इनके प्रयोग में बढ़ावा दिया जाता है क्योकि ये किसी भी प्रकार से पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करते है।

paper bag making business in hindi-अगर आप भी पेपर बैग का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में पुरे विस्तार से बताई गयी है पूरी जानकारी पाने के लिए आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़िए। paper bag manufacturers business plan

Paper Bag Making Business क्या है?

how to start paper bag making business at home in hindi- पेपर बैग का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसको शुरू करने के लिए ज्यादा निवेश की जररूत नहीं पड़ती है और इनको बेचने के लिए भी ज्यादा मार्कटिंग की जरूरत नहीं पड़ती है केवल अपना बिज़नेस शुरू करने के बाद आपका बिज़नेस अपने आप चलने लगेगा क्योकि पेपर बैग की डिमांड मार्किट में बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है। paper bag making business plan

जब कोई भी व्यक्ति मार्किट में सामान लेने के लिए निकलता है तो उसे सामान रखने के लिए बैग की जरूरत होती है और मार्किट में प्लास्टिक के बने बैग पूरी तरह से बैन है पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पेपर बैग का ही प्रयोग किया जाता है और इस बैग की कीमत भी ज्यादा न होने के कारण लोग इसी बैग का प्रयोग करते है।

मसाला उद्योग कैसे शुरू करें? How to Start Spices Business in India Hindi

Paper Bag Making Business की डिमांड

पेपर बैग का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो हमेशा ट्रेंडिंग में रहता है जिसकी डिमांड पूरी नहीं होती क्योकि मार्किट से कुछ भी सामान खरीदकर घर लेकर जाना वो सारा काम पेपर बैग से ही जुड़ा हुआ है और इसका नाम हर प्रोडक्ट के साथ जुड़ा हुआ है मूल रूप से, पेपर बैग की मांग इसकी रीसाइक्लिंग प्रकृति के कारण वास्तव में अधिक है इसके अलावा, इसकी लागत बहुत कम है और इससे पर्यावरण पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है पेपर बैग का डिज़ाइन और रंग बहुत आकर्षक हैं।

पेपर बैग की डिमांड 2016 के बाद बहुत ज्यादा बढ़ गयी है क्योकि हर छोटी दुकान से बड़े बड़े स्टोर में भी इसका प्रयोग किया जाता है और जबसे प्लास्टिक के बने बैग बैन हुए है इसकी डिमांड ने भी काफी रफ़्तार पकड़ी है पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए भी इन्ही बैग का प्रयोग किया जाता है अगर आपको इनकी डिमांड का अंदाजा लगाना हो तो आप अपनी लोकल मार्किट में देख सकते है की सभी जगह पेपर बैग का ही प्रयोग किया जाता है।

इसके इलावा आप पेपर बैग को एक्सपोर्ट भी कर सकते है पूरी दुनिया में आप पेपर बैग को एक्सपोर्ट कर सकते है भारत के साथ साथ पूरी अफ्रीकन देशो ने प्लास्टिक के बैग को बैन कर रखा है वह भी आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है।

बेकरी की दुकान कैसे खोले? Bakery Business Plan in Hindi

पेपर बिज़नेस एक्सपोर्ट की डिमांड Export Demand

भारत के साथ साथ आप अपना बिज़नेस अन्य देशो में भी अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है और इसकी डिमांड भी बहुत ज्यादा है क्योकि पूरी दुनिया में पेपर बैग बनाने वाली मशीने केवल कुछ ही देशो तक ही सीमित है जैसे भारत, चीन, और यूरोपियन देशो में पेपर बैग बनाय जाते है पेपर बैग बनाने वाले देश पूरी दुनिया में 15 से 20 देश है जिसमे से एक हमारा भारत है तो जो भी अन्य देशो की पेपर बैग की डिमांड होती है आप भारत में रहकर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है और मोटा मुनाफा कमा सकते है।

इस बिज़नेस की शुरुवात करने के लिए और प्रोडक्ट को एक्सपोर्ट करने के लिए फर्म या कंपनी की जरूरत होती है पूरी जानकारी के लिए हमारा ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

पेपर बैग मशीन और मशीने कहा से ख़रीदे?

Paper Bag manufacturing Machine- इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको मशीनों सी जरूरत होती है और आपको पेपर बैग बनाने के लिए अलग मशीने और उनपर प्रिंटिंग करने के लिए अलग मशीनों की जरूरत होती है।

पेपर बैग बनाने वाली मशीने:-

  • Roll Feeding Paper Bag Machine
  • Eyelet punching machine
  • Handle rope making machine
  • Sheet cutting machine

पेपर बैग पर प्रिंटिंग करने वाली मशीने:-

  • Screen Printing
  • Offset Printing
  • Flexography Printing

Paper Bag Making Machine with printing price in India-इन मशीनों की कीमत 3 लाख (कपड़े की थैली बनाने की मशीन price) से शुरू होती है और आटोमेटिक मशीनों की कीमत 4.5 से शुरू होती है आप अपने बिज़नेस की क्षमता के अनुसार आप मशीने खरीद सकते है।

पेपर बैग मेकिंग मशीन आसानी से बाजारों में मिल जाती है इतना ही नहीं ये मशीन आसानी से ऑनलाइन भी खरीदी जा सकती है अगर आप इस मशीन को खरीदना चाहते हैं तो  https://www.indiamart.com/ या फिर https://india.alibaba.com/index.html  लिंक पर जाकर इसे वहां से खरीद सकते हैं। paper bag making machine

इन मशीनों की मदद से आप 60 किलो पेपर रोल से आप लगभग 7000 pc paper बैग बना सकते है सिर्फ एक घंटे में बना सकते है आप 1 किलो पेपर रोल से आप 125 पेपर बैग बना सकते है।

अमेज़न इजी स्टोर कैसे शुरू करे? Amazon Easy Store Franchise Hindi

जगह और कर्मचारियों की जरूरत

अगर आप paper bag बिज़नेस की शुरुवात करना चाहते है तो आपको इसके लिए ज़मीन की भी जरूरत पड़ती है इसके लिए आपको एक गोदाम और मशीने चलाने के लिए जगह और एक ऑफिस के लिए जगह की जरूरत होती है।

Total Area Requirement – 500-700 Sqft.

इसके इलावा आपको 2 से 3 कर्मचारी ऐसे चाहिए जिनको इस काम का पूरा अनुभव हो शुरुवात में आप शुरू करने के लिए 1 कर्मचारी भी रख सकते है। paper bag making home business

Paper बैग बनाने के बिजनेस के लिए आवश्यक कच्चा माल

What is the raw material of a paper bag?how to make paper bag in hindi- पेपर बैग को बनाने के लिए कच्चे माल के तौर पर कई चीज़ो को जरूरत होती है जैंसे-

  • पेपर रोल- Brown Craft Paper, White Craft Paper, Butter Craft Paper
  • Glue Ink
  • Printing Ink
  • गोंद
  • स्ट्रिंग्स

ये सभी चीज़े आपको मार्किट में आसानी से मिल जायगी या आप किसी थोक विक्रेता से भी खरीद सकते है।

राइस मिल उद्योग कैसे शुरू करे Rice Business in India Hindi

पेपर बैग कैसे बनाये जाते है?

How are paper bags manufactured?how to make paper bag in hindi- पेपर बैग बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास उपयुक्त मात्रा में कच्चा माल और मशीने पूरी होनी चाहिए। paper bag making process

shopping bag banane ka tarika- सबसे पहले पेपर बैग को मशीनों में लोड किया जाता है और उसके बाद मशीनों के पैनल में सभी बटनों की सेटिंग की जाती है जैसे साइज क्या होगा उस हिसाब से कटर की स्पीड सेट कर सकते है।

मशीन को शुरू करने पर सभी काम शुरू हो जाते है।

how to make paper bag in hindi- एक बार आप पेपर रोल को मशीन में डाल देते है तो मशीन अपने आप भी पेपर बैग तैयार कर देती है आपको केवल मशीन की सेटिंग करनी आनी चाहिए। paper bag making process

पेपर बैग को तैयार होने के बाद आप उनको प्रिंटिंग मशीनों में डालना होता है सभी प्रकार की प्रिंटिंग मशीन अपने आप करती है।

paper bag manufacturing process- ये सारा काम मशीनों दुवारा औटोमटिक होता है केवल आपको मशीनों को चलाने की पूरी जानकारी होनी चाहिए।

पेपर कप प्लेट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? Paper Cup Business Plan Hindi

Paper Bag Making Business के लिए निवेश

paper bag making business- पेपर बैग बनाने का बिज़नस उत्पादन की मात्रा और क्वालिटी पर निर्भर करता है और व्यवसाय के लिए दो प्रकार के निवेश कीआवश्यकता है1) फिक्स्ड इन्वेस्टमेंट (निश्चित निवेश) में मशीन की लागत, भूमि की लागत, श्रम किराया आदि शामिल हैं वेरिएबल इन्वेस्टमेंट (परिवर्तनीय निवेश) जिसमें मुख्य रूप से कच्चे माल की लागत, रखरखाव लागत आदि शामिल हैं।मशीनों की कीमत 3 लाख से शुरू होती है और उसके बाद कच्चे माल की शुरुवाती कीमत 2 लाख तक की होती है सबकुछ मिलकर स बिज़नेस की शुरुवात करने के लिए आपको 10 से 12 लाख रुपए की जरूरत पड़ सकती है अगर बड़े लेवल पर करना चाहते है तो और ज्यादा ज़मीन की जरूरत के साथ ज्यादा निवेश की भी जरूरत पड़ सकती है। paper bag making business plan

आप अपने बिज़नेस को शुरू करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार दुवारा चालयी जा रही स्कीम और सब्सिडी का भी फायदा ले सकते है।

रुई बत्ती बनाने का उद्योग कैसे शुरू करें? Cotton Wicks Manufacturing Business Hindi

पेपर बैग बिजनेस के लिए लाइसेंस

License for paper bag business Hindi :- किसी भी बिज़नस को शुरू करने के लिए कई लाइसेंस की आवश्यकता होती है। सबसे पहले, अपनी कंपनी को ROC (कंपनियों के रजिस्टर) के साथ रजिस्टर करना महत्वपूर्ण हैअपनी कंपनी को रजिस्टर करने के बाद आपको अपने स्थानीय व्यापार प्राधिकरण (लोकल म्युनिसिपल कारपोरेशन) से ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा।फिर आपको बिज़नस आधार रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करना होगा जिसे आप udyogaadhaar.gov.in पर ऑनलाइन कर सकते हैं कुछ बिज़नस में BIS (भारतीय मानक ब्यूरो) रजिस्ट्रेशन भी आवश्यक हैऔर आखिर में भारत में सभी व्यवसाय के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। एक बार जीएसटी रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपकी कंपनी को एक GSTIN नंबर दिया जाएगा। paper bags manufacturing process

पेपर बैग बिजनेस में लाभ

paper bag making business profit- अगर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो आप हर किलो ग्राम पर जो प्रॉफिट होता है वो 15 से 20 रुपए हर किलो पेपर बैग पर प्रॉफिट होता है और अगर हम 8 घंटे की प्रोडक्शन के बाद आप दिन में 2000 से 3000 हज़ार रुपए कमा सकते है महीने का 50 से 60 हज़ार तक जब आप इस बिज़नेस को शुरू करते है अगर आप बड़े पैमाने पर बिज़नेस की शुरुवात करते है तो ज्यादा प्रोडक्शन कर सकते है और आप महीने का ज्यादा भी कमा सकते है एक बात का ध्यान रखिये ज्यादा प्रॉफिट कमाने के लिए आप ज्यादा प्रोडक्शन करना पड़ेगा क्योकि इसकी डिमांड मार्किट में ज्यादा है। bag making ideas

इन्वर्टर,बैटरी बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे? Inverter Battery Business Hindi

बिज़नेस को कैसे बढ़ाये (paper bag making business)

paper bag business- इस व्यापार को बेहतर तरीके से चलाने के लिए आपको अथवा आपके वर्कर का क्रिएटिव होना जरूरी है. आपको बैग को हर तरह से आकर्षक बनाने की जरुरत होती है. आप इसके लिए ग्राफ़िक्स डिजाईनर की भी मदद ले सकते हैं. आप अपनी कंपनी के लिए एक विशेष डिजाईन का प्रयोग कर सकते हैं. इस डिजाईन का प्रयोग करके आप अपनी कंपनी की ब्रांडिंग कर सकते हैं।

आपको अपने इस व्यापार को बाजार में फैलाने के लिए सही मार्केटिंग की आवश्यकता होती है. आपको विभिन्न बड़े शौपिंग मॉल, गिफ्ट शॉप आदि स्थानों पर अपने द्वारा बनाए गये बैग की मार्केटिंग करने की आवश्यकता होती है. आप अपने बैग की मार्केटिंग के लिए स्थानीय मैगज़ीन और न्यूज़ पेपर में विज्ञापन दे सकते हैं. इसी के साथ आप अपना निजी वेबसाइट बना कर भी अपने इस व्यापार की मार्केटिंग कर सकते हैं।

अगर आपको paper bag making business Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

Leave a Comment

x