पेपर कप प्लेट बिज़नेस की लागत, मशीने, नियम सभी जानकारिया Paper Cup Manufacturing Business Plan Hindi

Last Updated on: 2nd June 2022, 06:02 pm

Paper Cup Manufacturing Business Plan Hindi, paper cup business plan hindi, paper cup business hindi, paper cup making business, paper cup manufacturing business, paper cup making.

Paper Cup Business Plan Hindi- आजकल पेपर से बने डिस्पोजेबल कप और पलेट का प्रचलन बहुत बढ़ गया है हर छोटे से लेकर बड़े प्रोग्रामो में पेपर से बने कप और प्लेट का ही प्रयोग किया जाता है ऐसे में इसका बिज़नेस भी बहुत लाभदायक हो सकता है इसका प्रयोग भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में किया जाता है।

जैसा की हम सब जानते है की भारत में प्लास्टिक से बने पदार्थो पर पूरी तरह से रोक लगा दी है लोगो को प्रयोग करने के लिए केवल कागज से बने कप और प्लेट का ही प्रयोग करना पड़ रहा है और बिते कुछ सालो में इसका प्रयोग काफी ज्यादा बढ़ गया है क्योकि यह किसी भी प्रकार से पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करता है इसका प्रभाव प्रकृति के अनकूल है।

अगर आप पेपर कप प्लेट के बिज़नेस की पूरी जानकारी पाना चाहते है तो इसके बिज़नेस की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिलने वाली है इसलिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़िए। paper cup manufacturing business plan in hindi

Paper Cup Manufacturing Business क्या है?

पेपर कप प्लेट बनाने का बिज़नेस एक लोकप्रिय बिज़नेस है इस बिज़नेस के कम निवेश के साथ साथ बिना किसी अनुमति के ये बिज़नेस शुरू कर सकते है जैसा हमारे घरो में स्टील के बने बर्तनो का प्रयोग करते है उसी प्रकार किसी जगह पर कभी कभी कोई प्रोग्राम होता है तो आज के समय में स्टील के बने बर्तनो का प्रयोग नहीं किया जाता बल्कि कम खर्च में पेपर से बने कप, गिलास, पलेट, का प्रयोग किया जाता है इसका बिज़नेस भी बहुत लाभदायक होता है पेपर से बने कप ठंडा हो या गरम कोई भी पदार्थ पिने के लिए उपयुक्त होते है इस बिज़नेस की पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल के जरिये मिलने वाली है। paper cup making business idea

पेपर कप की लोकप्रिय इन दिनों दुनिया भर में है कागज के बने कप eco-friendly होते है और इनसे सक्रमण फैलने का भी कोई खतरा नहीं होता है इसलिए आज प्रोग्राम और बड़ी बड़ी कंपनियों में इसने प्रयोग किया जाता है पेपर कप का मार्किट आज हर सिटी, और ग्रामीण इलाकों में है जहा इनकी बिक्री करना भी आसान है इनकी आपूर्ति कटर्स के जरिये भी की जाती है बिज़नेस और प्रोडक्शन बढ़ने पर बड़ी बड़ी कंपनियों से जुड़कर भी बिज़नेस शुरू किया जा सकता है इनका प्रयोग घरेलु कामो में भी किया जाता है।

पोस्‍ट ऑफिस फ्रेंचाइजी कैसे ले 2021-22 Post Office Franchise Hindi

पेपर कप प्लेट बाजार में स्कोप

पेपर से बने कप प्लेट पूरी से पर्यावरण के अनुकूल होते है इसका किसी भी प्रकार से पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करते है भारत में पेपर से बने कप का प्रयोग लगभग हर जगह किया जाता है अपने भी अपने आस की जगहों पर इसका प्रयोग करते हुए लोगो को देखा होगा और कैंटीन चाय की दुकान, और जूस की इलावा बड़े बड़े मॉल के अंदर और सिनेमा घरो में भी पेपर कप गिलास का प्रयोग किया जाता है ये भी मनुष्य की रोजमर्या में प्रयोग होने चीज़ो में शामिल है।

जबसे सरकार ने प्लास्टिक से बने पदार्थो पर पूरी तरह से रोक लगा दी है उनकी पूरी मार्किट में में पेपर से बने कप गिलास ने ही अपनी जगह बनायीं है जो प्लास्टिक के मुकाबले बेहद सस्ती भी है और इसका प्रयोग हम 1 बार कर सकते है भारत में इस बिज़नेस का सफल होना भी तय है इसकी मार्केटिंग करने में भी कोई भी मुश्किल काम नहीं है क्योकि ये एक सस्ता प्रोडक्ट होने के कारण रोजमर्रा में प्रयोग किये जाने वाली वस्तु है।

आइये जानते है की आप एक पेपर कप प्लेट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू कर सकते है? paper cup making business project report.

राइस मिल उद्योग कैसे शुरू करे Rice Business in India Hindi

जगह की जरूरत कितनी होगी?

कोई भी व्यक्ति जब कोई नया बिज़नेस शुरू करता है तो मन भी प्रशन होता है की इस बिज़नेस की जगह कितनी लगेगी जो पेपर कप प्लेट वाले बिज़नेस में हमें ज्यादा ज़मीन की जरूरत नहीं होती केवल मशीने चलाने के लिए, स्टॉक रखने के लिए और एक छोटा ऑफिस बनाने के लिए ज़मीन की आवशकता होती है मशीने भी ज्याद बड़ी नहीं होती आप केवल एक छोटे से कमरे में मशीनों को लगा कर अपना काम शुरू कर सकते है मशीनों का साइज भी 2 से 5 फुट तक ही होता है।

Total Area Requirement- 200 to 400 sqft.

पेपर कप और प्लेट बनाने के लिए किस किस चीज़ की जरूरत होगी।

बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कच्चे माल के तौर पर मशीनों के इलावा 5 चीज़ो की जरूरत पड़ती है जो आपको पेपर कप बनाने में आपकी मदद करती है जैसे:-

  • Printed Laminated Paper Blinds
  • Laminated Paper Blinds
  • Sunmica Paper Blind
  • Bottom Reel
  • Packing Material

पेपर कप और प्लेट बनाने के लिए मशीनों जरूरत

paper plate and cup making machine- कम मशीनों के इस्तमाल की वजह से ये बिज़नेस और आसान हो जाता है इस बिज़नेस के लिए आपको 2 मशीनों की जरूरत पड़ती है जैसे:-

  • Automatic paper plate making machine
  • Different dies for different Shapes of Plates

paper plate and cup making machine price- इन मशीनों से कीमत 80 हज़ार से शुरू होती है आप अपने बिज़नेस की शुरुवात के अनुसार अपनी मशीनों को खरीदकर अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है और ये मशीने 1 दिन में 10 हज़ार से लेकर 40 हज़ार तक पेपर कप और प्लेट बना सकते है।

बेकरी की दुकान कैसे खोले? Bakery Business Plan in Hindi

कर्मचारियों की जरूरत

इस बिज़नेस में ज्यादा किसी कर्मचारियों की आवशकता नहीं होती है इसमें केवल मशीनों को चलाने के लिए 8 घंटे की शिफ्ट में 2 कर्मचारियों की आवशकता होती है 1 अनुभव वाला जिसको मशीनों चलाने के बारे में पूरा ज्ञान हो और दूसरा एक हेल्पर इसके इलावा आपको दिन में 2 शिफ्ट तय करते है तो आपको 4 कर्मचरियो के इलावा 1 ऑफिस में काम करने के लिए भी जरूरत पड़ेगी कल 5 लोगो के स्टाफ की जरूरत पड़ेगी। paper cup production business plan

पेपर कप प्लेट कैसे बनाये जाते है?

पेपर कप प्लेट बनाने की पूरी प्रक्रिया आटोमेटिक मशीनो के ज़रिये होती है सबसे पहले मशीन में पेपर रील की कटाई होती है फिर मशीन इस कटाई पेपर को कप और प्लेट के आकार देती है और इसकी पेस्टिंग होती है फिर बॉटम में पेस्टिंग होती है बॉटम रील के ज़रिये मशीन कप का बॉटम भी साथ साथ कट करती चलती है और जब पेपर कप पेस्टिंग होकर आगे बढ़ता है तो साथ में बॉटम की भी पेस्टिंग हो जाती है हीटर की दुवारा कप के ऊपरी भाग के किनारे बनाये जाते है पेपर कप की गिनती भी मशीन दुवारा ही की जाती है तैयार होने के बाद आपको इनको सिर्फ पैक करना होता है। paper plate and cup making business in hindi

सरकारी जेनेरिक मेडिसिन स्टोर कैसे खोलें? Generic Medical Store Hindi

पेपर कप प्लेट बनाने के व्यवसाय में लगने वाली लागत

Paper Cup Manufacturing Business Cost -पेपर कप बिज़नेस आटोमेटिक मशीनों से शुरू करने के लिए आपको अपनी कैपेसिटी के हिसाब से बिज़नेस में निवेश करने की जरूरत होती है छोटी से छोटी मशीने भी 80 हज़ार से शुरू होती है आप इनको अपने बिज़नेस के हिसाब से खरीद सकते है इसके इलावा ज़मीन, कर्मचारियों, और सेटअप पर खर्चा आता है अनुमान लगाय तो आप एक अच्छा paper cup manufacturing बिज़नेस सेटअप 5 लाख से शुरू कर सकते है और बाद में इसे धीरे धीरे बढ़ा सकते है।

कप प्लेट बनाने के व्यवसाय में लाभ

paper cup making business profit- आटोमेटिक मशीन से हर दिन लगभग कागज के 60,000 प्रोडक्ट कप प्लेट बनाय जा सकते है इनकी लागत 25 पैसे होती है महीने में अगर आप 18 लाख कप तैयार करते है और 30 पैसे के हिसाब से बेचते है तो आप महीने का 90 हज़ार कमा सकते है धीरे धीरे आप अपनी कप बनाने की कैपेसिटी बढ़ाते है तो आपका मुनाफा भी बढ़ता है मतलब साफ है जितनी ज्यादा आप प्रोडक्शन करोगे उतना प्रॉफिट आप कमा सकते है। Paper Cup Manufacturing Business Plan Hindi

Zomato डिलीवरी पार्टनर कैसे बने? Zomato Delivery Partner Hindi

बिजली का खर्चा

पेपर कप में मशीनों को चलाने के लिए लगभग 3 से 4 किलो वाट के मीटर की जरूरत होती है जिसका बिजली का बिल महीने का लगभग 8 से 10 हज़ार के बीच आता है। paper cup making business in hindi

लाइसेंस और कागजात

Paper Cup Manufacturing Business Plan Hindi- इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए किसी भी प्रकार के लाइसेंस की जरूरत नहीं होती क्योकि ये एक किसी भी प्रकार से पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करता है इसका प्रभाव प्रकृति के अनकूल है और आपको अपने बिज़नेस के हिसाब से एक GST Number लेने की जरूरत होती है।

इसके इलावा आपको अपनी फर्म या कंपनी को रजिस्टर करवाना होता है जिसकी पूरी जानकारी आप यहाँ पढ़ सकते है यहाँ हमने पुरे विस्तार से समझाया है- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

पेपर कप प्लेट बनाने के व्यवसाय की मार्केटिंग 

अपने उत्पाद का विज्ञापन आप TV Chanel , अखबार और बैनरों के माध्यम से कर सकते है व्यवसाय की मार्केटिंग नेट और सोशल मीडिया के माध्यम से भी वर्तमान में खूब प्रचलित है आप इसकी मार्केटिंग के लिए बड़ी कंपनियों जैसे कि कोकाकोला, पेप्सी इत्यादि से जुड़ कर उन्हें अपने यहाँ से तैयार माल को थोक रूप में बेच सकते है।

अगर आपको paper cup manufacturing business Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

1 thought on “पेपर कप प्लेट बिज़नेस की लागत, मशीने, नियम सभी जानकारिया Paper Cup Manufacturing Business Plan Hindi”

Leave a Comment

x