पेपर प्लेट बनाने के बिज़नेस की लागत, मशीने, प्रॉफिट सभी जानकारिया Paper Plate Manufacturing Business Hindi

Last Updated on: 8th July 2022, 01:45 pm

Paper plate making business project report hindi, Paper Plate Manufacturing Business Hindi, paper plate making machine business plan hindi,

Paper Plate Manufacturing Business Hindi- क्या आप छोटे बिज़नेस की तलाश में है आज हम आपको बतायेगे की पेपर प्लेट का बिजनेस कैसे करें पेपर प्लेट बिज़नेस एक डिमांड वाला बिज़नेस है और इस बिज़नेस में आपको प्रॉफिट मार्जिन भी 40% तक का पहुंच जाता है इस बिज़नेस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है इस बिज़नेस की खास बात ये है की आप इस Paper Plate Manufacturing Business Hindi बिज़नेस को कम निवेश में शुरू कर सकते है अगर आप इस बिज़नेस से जुडी जानकारिया जानना चाहते है तो आप इस आर्टिकल में इस बिज़नेस की सभी जानकारिया जान सकते है।

पेपर प्लेट बिज़नेस कोई ऐसा बिज़नेस नहीं है की इसके लिए आपको ज्यादा पढाई लिखाई करनी पड़े इस बिज़नेस को आप थोड़े से अनुभव और सभी जानकारिया लेने के बाद भी शुरू कर सकते है मार्किट में डिमांड होने के कारण आप इस बिज़नेस से शुरू से ही मुनाफा कमा सकते है साथ ही आपको ये व्यापार को खोलने के लिए ज्यादा धन-राशि की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी वहीं अगर इस व्यापार के आकड़ों को देखा जाए तो भारत में इस उत्पाद की काफी मांग है इस बिज़नेस के लिए बिज़नेस की लागत, मशीने, प्रॉफिट सभी जानकारिया आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है

Paper Plate Manufacturing Business की जानकारी

Paper Plate Manufacturing Business Hindi- पेपर प्लेट की डिमांड अभी के दिनों में बहुत बढ़ी है ऐसे कई प्लास्टिक उत्पाद हैं जिनका हम नियमित रूप से उपयोग करते हैं। पर्यावरण पर प्लास्टिक के इतने हानिकारक प्रभावों को जानने के बाद भी हम हर दिन इसका उपयोग कर रहे हैं। क्यों? क्योंकि प्लास्टिक के सही विकल्प का अभाव है। वर्तमान में, हमारे पास दो विकल्प हैं; एक मजबूत धातु है, जबकि दूसरा मटमैला कागज है। धातु को उचित रखरखाव की आवश्यकता होती है, इसलिए इसे प्लास्टिक का सही विकल्प नहीं माना जाता है। हालांकि, कागज ने कुछ हद तक प्लास्टिक को कई उत्पादों के रूप में बदल दिया है इसलिए मार्किट में कागज से बानी चीज़े जो रोजाना प्रयोग की जाती है उनकी डिमांड बनी है।

हम पहले से ही पेपर बैग, स्ट्रॉ, कप और सूची में जोड़ने के लिए उपयोग करते हैं; हमारे पास अब पेपर प्लेट्स हैं। हम भारतीयों के पास इन पेपर प्लेट्स से जुड़ी बचपन की पार्टी की ढेर सारी यादें हैं। उन दिनों यह क्रेज इतना अधिक नहीं था, लेकिन अब, यह एक बहुत बड़ा व्यावसायिक अवसर है। जैसा कि पर्यावरण के बारे में बहुत अधिक जागरूकता है, हम प्लास्टिक के बजाय पेपर प्लेट पसंद करते हैं। पेपर प्लेट व्यवसाय ने हाल के दिनों में अत्यधिक लोकप्रियता हासिल की है, और इसके परिणामस्वरूप, उद्योग तेजी से फल-फूल रहा है। यदि आप सोच रहे हैं कि पेपर प्लेट व्यवसाय कैसे शुरू किया जाए, तो पेपर प्लेट व्यवसाय स्थापित करना इतना कठिन नहीं है।

आचार बनाने के बिज़नेस की लागत, प्रॉफिट कैसे कमाए Pickle Manufacturing Business Hindi

पेपर प्लेट बाजार में स्कोप

Paper Plate Manufacturing Business Market Demad- पेपर से बने कप प्लेट पूरी से पर्यावरण के अनुकूल होते है इसका किसी भी प्रकार से पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करते है भारत में पेपर से बने कप का प्रयोग लगभग हर जगह किया जाता है अपने भी अपने आस की जगहों पर इसका प्रयोग करते हुए लोगो को देखा होगा और कैंटीन चाय की दुकान, और जूस की इलावा बड़े बड़े मॉल के अंदर और सिनेमा घरो में भी पेपर कप गिलास का प्रयोग किया जाता है ये भी मनुष्य की रोजमर्या में प्रयोग होने चीज़ो में शामिल है।

जबसे सरकार ने प्लास्टिक से बने पदार्थो पर पूरी तरह से रोक लगा दी है उनकी पूरी मार्किट में में पेपर से बने कप गिलास ने ही अपनी जगह बनायीं है जो प्लास्टिक के मुकाबले बेहद सस्ती भी है और इसका प्रयोग हम 1 बार कर सकते है भारत में इस बिज़नेस का सफल होना भी तय है इसकी मार्केटिंग करने में भी कोई भी मुश्किल काम नहीं है क्योकि ये एक सस्ता प्रोडक्ट होने के कारण रोजमर्रा में प्रयोग किये जाने वाली वस्तु है।

25+ ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज, कमाई पहले दिन से Online Business Ideas Hindi

Paper Plate Manufacturing Business के लिए जरूरी चीजे

Paper Plate Manufacturing Business- Paper Plate बनाने का बिज़नेस शुरू करने से पहले हमे इस बात का अंदाजा लगाना पड़ेगा की इस बिज़नेस को सेटअप करने में हमे किस किस चीज़ की जरूरत पड़ेगी रिसर्च में दौरान पता लगा है की एक पेपर प्लेट का बिज़नेस शुरू करने के लिए हमे निम्न प्रकार की चीज़ो की जरूरत होती है जैसे-

  • निवेश
  • जमीन
  • मशीन
  • रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस
  • कर्मचारी
  • कच्चा माल
  • जगह, बिजली और कर्मचारियों की जरूरत

इनकी पूरी जानकारी आपको निचे मिलेगी।

मशीनों के इलावा आप इस बिज़नेस में Paper Plate अपने हाथो से भी बना सकते है लेकिन इसमें समय बहुत ज्यादा लगता है।

माचिस बनाने के बिज़नेस की लागत, मशीने, प्रॉफिट सभी जानकारिया Matchbox Manufacturing Business Hindi

पेपर प्लेट बनाने के लिए किस किस चीज़ की जरूरत होगी।

बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कच्चे माल के तौर पर मशीनों के इलावा चीज़ो की जरूरत पड़ती है जो आपको पेपर कप बनाने में आपकी मदद करती है जैसे:-

  • रद्दी पेपर
  • अखबार
  • पेपर रोल
  • पेपर बनाने की मशीन

पेपर प्लेट बनाने के लिए मशीनों जरूरत

Paper Plate Manufacturing Business Hindi- पेपर प्लेट बनाने के लिए आपको एक paper plate banane ki machine खरीदना पड़ेगी क्योंकि बिना मशीन के पेपर प्लेट नहीं बनती. पेपर प्लेट मेकिंग मशीन को आप बाजार से खरीद सकते है लेकिन अगर आपको बाजार में पेपर प्लेट बनाने की मशीन न मिले तो आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है

Paper Plate Manufacturing Business making machine- कम मशीनों के इस्तमाल की वजह से ये बिज़नेस और आसान हो जाता है इस बिज़नेस के लिए आपको 2 मशीनों की जरूरत पड़ती है जैसे:-

  • Automatic paper plate making machine
  • Different dies for different Shapes of Plates

paper plate and cup making machine price- इन मशीनों से कीमत 80 हज़ार से शुरू होती है आप अपने बिज़नेस की शुरुवात के अनुसार अपनी मशीनों को खरीदकर अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है और ये मशीने 1 दिन में 10 हज़ार से लेकर 40 हज़ार तक पेपर कप और प्लेट बना सकते है।

चूड़ी बनाने के बिज़नेस की लागत, मशीने, प्रॉफिट सभी जानकारिया Bangle Making Business Plan Hindi

पेपर प्लेट बनाने का मटेरियल और मशीने कहा से ख़रीदे?

Paper Plate Manufacturing Business Hindi- पेपर प्लेट बनाने का कच्चा माल आप अपने आस पास की मार्किट से भी खरीद सकते है जो बेहद की काम दामों में आपको मिल जायेगा।

और अगर मशीनों की बात करे तो आप इन्हे किसी बड़ी मार्किट से आसानी से खरीद सकते है और इसके इलावा आप इन मशीनों को indiamart की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। 

पेपर प्लेट बनाने का बिज़नेस के लिए जमीन

Paper Plate Manufacturing Business- पेपर प्लेट मेकिंग बिज़नेस में आपको किसी भी प्रकार से ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती है इस बिज़नेस को आप अपने घर के एक छोटे कमरे से भी शुरू कर सकते है लेकिन इसमें सभी कार्य करने के लिए पर्याप्त जगह का होना अनिवार्य है आप इस बिज़नेस को अपने घर से 12×12 की एक छोटे से कमरे से भी शुरू कर सकते है।

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए जमीन की जरूरत होती है वैसे ही पेपर प्लेट का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको ज्यादा जमीन की जरूरत नहीं होती है इस बिज़नेस को आप अपने घर के किसी छोटे कमरे से भी शुरू कर सकते है और यदि आप अपने घर से बाहर इस बिज़नेस की शुरुवात करना चाहते है तो आपको इस बिज़नेस की शुरुवात के लिए 300 Square Feet To 500 Square फ़ीट जगह की जरूरत पड़ती है। 

आप अपनी कैपेसिटी के हिसाब से जगह का चुनाव कर सकते है जितने बड़े पैमाने पर आप बिज़नेस की शुरुवात करना चाहते है उस हिसाब से आप जगह का चुनाव कर सकते है इतनी जगह जरुर रखनी चाहिए, जहाँ से अधिक कुशलता से और व्यवस्थित तरीके से कार्यो को अंजाम दिया जा सके साथ ही इस व्यावसाय में बिना किसी बाधा के उत्पादन के कार्य को बढ़ाने के लिए पर्याप्त स्थान के साथ आप आसानी से कारखाने को एक स्थान से दुसरे स्थान पर स्थानान्तरित भी कर सकते है।

जगह, बिजली और कर्मचारियों की जरूरत

Paper Plate Manufacturing Business Hindi- अगर आप पेपर प्लेट बनाने का व्यापार की शुरुवात करना चाहते है तो आपको इसके लिए ज़मीन की भी जरूरत पड़ती है इसके लिए आपको एक गोदाम और मशीने चलाने के लिए जगह और एक ऑफिस के लिए जगह की जरूरत होती है।

Total Area Requirement – 300-500Sqft.

इसके इलावा आपको 2 से 3 कर्मचारी ऐसे चाहिए जिनको इस काम का पूरा अनुभव हो शुरुवात में आप शुरू करने के लिए 1 कर्मचारी भी रख सकते है। Paper Plate Manufacturing Business Hindi

इस बिज़नेस की मशीनों को चलने के लिए 5 or 8 किलो वाट का इलेक्ट्रिक कनेशन लेना पड़ेगा।

मिनरल वाटर प्लांट बिजनेस कैसे शुरू करें Mineral Water Plant Business Hindi

रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस

Paper Plate Manufacturing Business Hindi- पेपर प्लेट के बिज़नेस की शुरुवात करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की जरूरत होती है अगर आप छोटे पैमाने पर ये बिज़नेस कर रहे है तो आपको किसी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है अगर आप इस बिज़नेस को बड़े पैमाने पर शुरू करना चाहते है तो आपको रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की जरूरत होती है। 

सबसे पहले आपको अपने बिज़नेस का MSME के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाना होता है।

अपने विनिर्माण यूनिट के लिए प्रदुषण नियन्त्रण बोर्ड से एनओसी प्राप्त कर ले, और फैक्ट्री का लाईसेंस भी प्राप्त कर ले।

आपको GST रजिस्ट्रेशन भी कराना पड़ेगा।

यदि आप अपने ब्रांड के नाम से प्रोडक्ट को मार्किट में उतारना चाहते हैं तो आपको ट्रेड मार्क रजिस्ट्रेशन भी करवाना पड़ेगा इसके बाद आप इस व्यवसाय को सुचारू रूप से चला सकते हैं।

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

पेपर प्लेट बनाने का बिज़नेस के लिए निवेश की जरूरत

पेपर प्लेट बनाने का बिज़नेस आप छोटे और बड़े पैमाने से शुरू कर सकते है Silver Role Making Business Hindi

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले ज़मीन की जरूरत होती है और उसके बाद एक मशीन की जरूरत होती है बिज़नेस की शुरुवात के लिए आपको 1 मशीन की जरूरत होती है जिसकी कीमत 40 हज़ार से 90 हज़ार तक की होती है आप अपने बिज़नेस के हिसाब से इस मशीन को खरीद सकते है उसके इलावा आपको ज़मीन की जरूरत होती है। Silver Role Making Business Hindi

अगर पूरा हिसाब लगाया जाय तो आप इस बिज़नेस को 3-5 लाख Silver Role Manufacturing Business Cost से शुरू कर सकते है लेकिन अगर ज़मीन आप किराय पर लेते है तो निवेश ज्यादा भी करना पड़ सकता है। 

Paper Plate Making Process (पेपर प्लेट बनाने का तरीका)

पेपर प्लेट बनाने के लिए आपको ऊपर दी गई सभी चीज़ों Paper Plate Manufacturing Business Hindi को खरीदना होगा . इसके बाद आप बड़ी ही आसानी से पेपर प्लेट बना सकते है चलिए अब जानते है Paper Plate Banane ka Tarika .

  • पेपर प्लेट बनाने के लिए आपको सबसे पहले आपको यह चुनना होगा की आप रद्दी पेपर की पेपर प्लेट बनाना चाहते है या नहीं
  • अगर आप रद्दी पेपर की पेपर प्लेट बनाना चाहते है तो उन सभी रद्दी पेपर को पेपर प्लेट को कट करने वाली मशीन में डाल ले ताकि सभी पेपर एक सामान कट जाये .
  • पेपर कट जाने के बाद आपको पेपर प्लेट को बनाने की मशीन में डालना होगा जहाँ हीटिंग प्रोसेस की मदद से पलट की परतों को  चिपका कर उन्हें पेपर प्लेट का आकार मिलेगा .
  • अगर आप रोल पेपर की पेपर प्लेट बना रहे है तो भी आपको एक सामान प्रोसेस फॉलो करनी होगी .

Paper Plate Manufacturing Business Hindi- पेपर प्लेट अगल अलग तरह की बनती है जिन्हें मशीने की मदद से आकार दिया जाता है. तो आप इस बात से कंफ्यूज न हों

पेपर प्लेट बनाने का Business से मुनाफा

Paper Plate Manufacturing Business Hindi- पेपर प्लेट बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो हर वक़्त डिमांड में रहता है और इस बिज़नेस को कम निवेश से शुरू किया जा सकता है इसकिये यह बिज़नेस और भी खास हो जाता है अगर इस बिज़नेस में मुनाफे की बात करे तो वो आपके प्रोडक्शन पर निर्भर करता है।

इस बिज़नेस को अगर आप छोटे पैमाने से शुरू करते है आप तो 10% से 12% तक का प्रॉफिट मार्जिन निकाल सकते है और बड़े पैमाने पर आप 20% तक का प्रॉफिट निकाल सकते है।

अगर आप रिटेल में इनको बेचते है तो आप 22% तक का प्रॉफिट कमा सकते है और अगर आप इनको बाजार में थोकविक्रेताओ को बेचते है तो 12% तक का प्रॉफिट कमा सकते है। Paper Plate Manufacturing Business Profit Margin

इस बिज़नेस में ज्यादा प्रॉफिट आपके प्रोडक्शन पर तय करता है आप कितना माल बना रहे है और कितना माल बेच रहे है ज्यादा प्रॉफिट कमाने के लिए आपको ज्यादा माल बनाकर मार्किट में बेचना पड़ेगा तभी आप ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते है।

इनकम की बात करें तो यदि आप 3 लाख रूपये लगाकर इस व्यवसाय को शुरू करते हैं तो आप महीने का कम से कम 35 से 50 हजार की कमाई कर सकते हैं Paper Plate Manufacturing Business Hindi

पेपर बैग बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें Paper Bag Making Business Hindi

पेपर प्लेट किसे और कहाँ बेंचें ? Paper Plate Manufacturing Business

Paper Plate Manufacturing Business Hindi- सबसे पहले आपको पेपर प्लेट बेचने के लिए आपको मार्किट में अपनी पहचान बनानी पड़ेगी और पहचान तभी बनेगी जब आप अपना प्रचार-प्रसार करेंगे इसके लिए आप जगह-जगह पोस्टर, बैनर लगा सकते हैं आप अख़बार वालों को ads दे सकते हैं विभिन्न सोशल मीडिया पर भी ads दे सकते हैं जिससे आपका प्रचार-प्रसार होगा और कुछ दिन में आपकी बिक्री बढ़ जाएगी।

अब बात आती है कि बनाये हुए प्रोडक्ट को किसे बेचें तो इसके लिए आप अपने आस-पास होटल और restaurant वालों से कांटेक्ट कर सकते हैं किराना शॉप , पेपर प्लेट शॉप वालों से संपर्क कर सकते हैं। आप होलसेल में बिना पैक किये हुए भी पेपर प्लेट की सेल्लिंग कर सकते हैं और whole-sellers को बेंच सकते हैं दूसरा आप अपनी कंपनी के level लगाकर पैकेट बनाकर भी बेंच सकते हो।

अगर आपको Paper Plate Manufacturing Business Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi Paper Plate Manufacturing Business

Leave a Comment

x