पारले प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप 2023 कैसे शुरू करे? Parle Distributorship Hindi

Last Updated on: 30th January 2023, 06:24 pm

Parle Distributorship Hindi, Parle Distributorship Kaise Le, biscuit agency kaise le, parle distributorship hindi, parle g distributorship, how to get dealership of parle products, i want to take agency of parle, parle g sales and distribution.

पार्ले प्रोडक्ट एक ऐसी कंपनी जिसके प्रोडक्ट ने हमेशा ही मार्किट में अपनी छाप बनाई है और पारले कंपनी भी अपने नेटवर्क को तेजी से बड़ा कर रही है और इसी आर्टिकल में हम जानेगे की आप पारले कंपनी के साथ मिलकर कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप की शुरुवात कैसे कर सकते है।

Parle Agro Product कंपनी एक भारतीय कंपनी है भारत में ये कंपनी भारतीय खाद्य पदार्थ निर्माता कम्पनी है और इस कंपनी के प्रोडक्ट केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी अपना बिज़नेस करती है इस कंपनी से जुड़े हुए डिस्ट्रीब्यूटर को कंपनी अच्छा प्रॉफिट मार्जिन देती है और कंपनी मार्केटिंग में भी मदद करती है कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटरशिप में इजाफा कर रही है। parle products distributorship hindi

अगर आप भी पार्ले Parle Distributorship Hindi कंपनी के साथ मिलकर पारले कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप की Parle Distributorship Hindi शुरुवात करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल के जरिये कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ली जाती है इसकी सभी जानकारिया मिलने वाली है। parle products distributorship hindi

Parle Distributorship Hindi

Parle के से काम की शुरुवात करने से पहले थोड़ा कंपनी के बारे में जान लेते है Parle Products Private Limited एक भारतीय Food Product कंपनी है यह कंपनी दुनिया सबसे प्रसिद्ध बिस्किट ब्रांड Parle-G का प्रोडक्शन करती है और एक रिपोर्ट के अनुसार यह दुनिया में सबसे अधिक बिकने वाला बिस्कुट ब्रांड था सन 2012 तक Indian biscuit market का 35% पार्ट इस कंपनी के पास था Parle ने 1939 में बिस्कुट का  प्रोडक्शन शुरू किया उसके बाद धीरे धीरे इस कंपनी ने मार्किट में अपनी पहचान बनाई क्योकि यह कंपनी सस्ते और स्वादिष्ट बिस्कुट बनाती है जिस से सभी वर्ग के लोग बिस्कुट का आनंद ले पाते है parle products distributorship hindi

आज यह बहुत सी चीजो का प्रोडक्शन करती है जैसे Biscuits Confencery Rust Snacks Forest Pulse सभी प्रकार के प्रोडक्ट बनाती है और आज इंडिया के अन्दर बहुत लेवल पर बिज़नेस करती है और कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए और अपने प्रोडक्ट अपने कस्टमर तक पहुँचाने के लिए  अपने प्रोडक्ट की डिस्ट्रीब्यूटरशिप देती है जिस से एक तो कंपनी का नेटवर्क बढ़ेगा और दूसरा कंपनी अपने प्रोडक्ट को कस्टमर तक आसानी से पहुंचा सकती है तो यदि कोई भी Parle की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेना चाहते है तो आज इस artical हम आपको Parle distributorship के बारे में विस्तार से बतायेंगे parle products distributorship hindi

parle products distributorship hindi-एक रिपोर्ट मे साफ बताया गया है की पारले-जी दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली बिस्कुट है जो प्रत्येक दिन कम से कम 2 मिलियन पैकेट्स बिकते है और सन 2012 के एक शर्वे मे यह पाया गया की भारतीय बिस्कुट मार्केट मे लगभग 38% का सेल सिर्फ पारले का है।

कपिला पशु आहार डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे शुरू करे? Kapila Pashu Aahar Distributorship Hindi

Parle Distributorship के लिए जरूरी चीज़े

Parle Distributorship शुरू करने के लिए आपको बहुत जरूरी चीज़े चाहिए होती है जैसे:-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक Store बनाना पड़ता है।
  • Documentation required :- कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है।
  • Worker requirement :- डीलरशिप के लिए कम से कम 2-3 Worker की जरुरत पड़ती है।
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है

इन सबकी पूरी जानकारी आपको निचे मिलने वाली है। parle products distributorship hindi

कोका कोला एजेंसी लेने का तरीका Coca Cola Dealership India Hindi

Parle Distributorship के लिए जगह की जरूरत?

parle products distributorship hindi- किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले सबसे जरूरी है काम करने की जगह आइये जानते है की Parle Distributorship को आप कितने एरिया में शुरू कर सकते है Market के अनुसार आपके पास Parle Distributorship शुरू करने से पहले 300-400 वर्ग फुट की जगह का होना आवश्यक है और आपकी जगह किसी Market, मॉल, बाजार, ज्यादा यातायात वाले एरिया और किसी मुख्या सड़क या हवाई अड़े के पास आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपके बिज़नेस के लिए भी बेहद फायदेमद हो सकता है। parle products distributorship hindi

इसके अंदर आपको एक स्टोर और एक गोदाम बनाना पड़ता है जिसके कारण जगह की जरूरत बड़े पैमाने पर होती है वैसे तो आप इस बिज़नेस में जगह अपने मुताबिक चुन सकते है की आपको कइने बड़े पैमाने पर काम करना है।

  • Store Space :- 300sq ft. 400 sq ft.
  • Godown Space :- 800 sq ft. to 1000 sq ft.

इंडिकैश एटीएम फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे? Indicash ATM Franchise hindi

Parle Distributorship Hindi के लिए दस्तावेज

how do you get parle distributorship hindi- इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Parle Distributorship लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है।

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No.
Complete Property Document With Title & Address
Lease Agreement
NOC

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

Parle Distributorship के लिए इन्वेस्टमेंट

Parle Distributorship Cost- किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले उस कंपनी में कितना निवेश करना सही है इसका अंदाजा भी होना बेहद जरूरी है:-

  • Land Cost :-  Rs. 10 Lakhs To Rs. 15 Lakhs (यदि जमीन खुद की है तो यह पैसे नही लगेंगे)
  • Distributorship Fees:-  Rs. 2  Lakhs To Rs. 3 Lakhs
  • Storage/Godown Cost :-   Rs. 2 Lakhs To Rs. 5 Lakhs
  • Vehicle Cost :- Rs. 2 Lakhs To Rs. 4 Lakhs
  • Other Charges:- Rs. 1 Lakhs To Rs. 1.5 Lakhs

Parle Distributorship cost- फ्रैंचाइज़ी के अन्दर हो सबसे बड़ा खर्चा आता है वो है ज़मीन का होता है अगर आपकी अपनी है तो कम निवेश में शुरू कर सकते है या किराय पर ले सकते है। 

Parle Distributorship cost फ्रैंचाइज़ी को शुरू करने के लिए आपको 10-15 लाख Parle Distributorship cost) तक का निवेश करना पड़ सकता है।

नेचुरल्स आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी लेने की सभी जानकारिया Naturals Ice Cream Franchise Hindi

Business के लिए लोन

how do you get parle distributorship hindi- भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है। 

अगर आप किसी भी बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो आपको इस लिस्ट में हर प्रकार के बिज़नेस लोन की सभी जानकारिया मिलने वाली है- Business Loans

Parle Distributorship के लिए आवेदन कैसे करे

how do you get parle distributorship hindi- पारले की डिस्ट्रीब्यूटरशिप की शुरुवात करने के लिए आपको ऑनलाइन आवदेन करना पड़ता है आइये जानते है

पारले की डिस्ट्रीब्यूटरशिप की शुरुवात करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे- लिंक

यहाँ आपको 1 फार्म मिलेगा how do you get parle distributorship hindi

Form के अन्दर सभी डिटेल्स भरे उसके बाद फॉर्म सबमिट कर दे

Form में आपको अपनी पूरी जानकारी भेजनी है जैसे आप किस एरिया के लिए डीलरशिप लेना चाहते है उसके इलावा यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है।

इसके बाद कंपनी आपके मोबाइल पर एक इंटरव्यू लेती है उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है और आपके सभी कागजातों को देखती है इस प्रकार आप फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है इस काम को पूरा करने के लिए 10 से 12 हफ्तों का समय लगता है।

अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है  तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी।

Parle Distributorship के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Parle Distributorship एक डिमांड वाली कंपनी है जिसके प्रोडक्ट की डिमांड मार्किट में रहती है इस कंपनी के प्रोडक्ट से आप 30% तक का प्रॉफिट मार्जिन Parle Distributorship profit  ले सकते है इस बिज़नेस में सारा प्रॉफिट आपकी सेल्लिंग पर निर्भर करता है जितनी ज्यादा सेल्लिंग होती उतना प्रॉफिट होता है कंपनी आपको मार्केटिंग के लिए भी मदद करती है इसलिए आपको अपनी सेल्लिंग में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने वाली शुरू से ही आप 60-70 हज़ार रुपया महीने की कमाई के साथ शुरू कर सकते है और आपकी कमाई धीरे धीरे बढ़ती चली जाती है। 

कंपनी आपको कुछ टारगेट भी देती है जिसको अगर आप पूरा करते है तो कंपनी अपनी तरफ से आपको कमिशन भी देती है।

Parle Company Contact Number

  • Registered office Parle Products PVT. LTD.

V.s. Khandekar Marg, Vile Parle East

Mumbai- 400057, Maharashtra.

किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने के लिए आप हमारा ये आर्टिकल पढ़ सकते है- 13 Advance Tips&Trick बिज़नेस को सफल बनाने के

अगर आपको Parle Distributorship Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

Leave a Comment

x