99+ पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज 2023, कमाई भी ज्यादा, काम भी कम Part Time Business Ideas in Hindi

Last Updated on: 10th April 2023, 04:41 pm

Part Time Business Ideas in Hindi, lockdown business ideas in hindi, online business ideas in hindi, future business ideas in india 2022, job ke sath business kaise kare, part time business in hindi, parttime business hindi, part time business.

Part time business ideas Hindi- पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज आज के समय में हर कोई पैसे कामना चाहता है हर वो नए रास्ते जानना चाहता है की जिससे पैसे कामये जा सके जिससे हमारी आर्थिंक स्तिथि भी अच्छी बने रहे और हमारी इनकम भी बढ़े। part time jobs work from home hindi

part time business in hindi- आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये बतायेगे 2022 के लिए पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज Part Time Business Ideas in Hindi जिनको आप कही से भी शुरू कर सकते है अगर आप जाप करते है और दिन में आप अलग से कुछ समय दूसरे काम के लिए निकाल सकते है तो आप पार्ट टाइम काम कर सकते है और इनसे अच्छा पैसा भी बना सकते है आपको इस आर्टिकल में आपको पार्ट टाइम ऐसे बिज़नेस बतायेगे जिनसे आप शुरू करके भविष्य में अच्छे पैसे कमा सकते है। part time jobs work from home hindi

part time business in hindi- आइये जानते है पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज Part Time Business Ideas in Hindi जिनको आप अपने घर से शुरू करके अच्छे पैसे कमा सकते है और भविष्य में आपको प्रॉफिट भी दे सकते है। part time jobs work from home hindi

Part Time Business Ideas in Hindi

आज के समय में हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसा कामना चाहता है और उसके लिए वो काम करने के लिए भी तैयार है लेकिन कोई ऐसा आईडिया नहीं मिलता जिसे लगे की इस बिज़नेस को शुरू करके हम पार्ट टाइम में पैसे अच्छे बना सकते है महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और कुछ लोगो का नोकरी से गुजारा नही चलता है, ऐसे में वो लोग कुछ पार्ट टाइम बिज़नेस करने का सोचते है, जो कि बहुत सारे लोग कर भी रहे है।

कुछ ऐसे लोग जो पार्ट टाइम बिज़नेस के बारे में जानते है वो इन पार्ट टाइम बिज़नेस को करके अपनी जॉब से अच्छे पैसे बना रहे है यहाँ हम आपको हर प्रकार के चाहे वो ऑनलाइन हो या ऑफलाइन दोनों प्रकार के बिज़नेस आइडियाज बताने वाले है ऐसे में हम पार्ट टाइम जॉब या बिजनेस की तलाश में रहते हैं जिससे थोड़ी बहुत और कमाई हो सके और हम अपना शौक भी पूरा कर सकेंपार्ट टाइम बिज़नेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको यह एक बिज़नेस आईडिया की आवश्यकता पड़ेगी, और मार्किट को अच्छे से समझना पड़ेगा।

आज के टाइम में ज्यादा महंगाई की वजह से जो भी बिजनेस या जॉब कर रहे हैं उस पैसे से अपना और अपने घर का गुजारा नहीं हो पाता है वह लोग Part Time Business Idea In Hindi ढूंढते रहते हैं अगर आप भी ढूंढ रहे हैं part time business idea तो लिख को पूरा पढ़िए आपको कई सारी जानकारी मिलेगी जिसे आप कर कर एक जबरदस्त पैसा कमा पाएंगे। part time business ideas in hindi

25+ छोटे मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस 2022 से शुरू करे Manufacturing Business Ideas in Hindi 2022

पार्ट टाइम बिज़नेस क्यों शुरू करना चाहिए?

part time business idea- कुछ अतिरिक्त पैसे कमाना किसे पसंद नहीं है? हर कोई अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कुछ अतिरिक्त नकदी रखना पसंद करेगा। हालाँकि, हमारी मुख्यधारा की नौकरियां हमेशा पर्याप्त नहीं होती हैं इसलिए, यदि आप पूर्णकालिक काम करने से पहले एक अतिरिक्त आय या बैकअप नौकरी चाहते हैं, तो टाइम बिज़नेस आपको एक पत्थर से दो पक्षियों को मारने में मदद करेगी पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करने का एक ही मकसद होता है अपने खाली समय में काम करके थोड़ी बहुत कमाई करना। वही जैसा कि मैंने आपको बताया इसकी शुरुआत कोई भी कर सकता है। इसके साथ ही पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करने की बहुत सी वजह हो सकती हैं।

parttime business- अपने घर के आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए आप पार्ट टाइम बिजनेस की part time business ideas in india शुरुआत कर सकते हैं यद्यपि अंशकालिक नौकरियां वित्तीय स्वतंत्रता के लिए बहुत अच्छी हैं, कुछ आपको पूर्णकालिक नौकरी के साथ काम करने की सुविधा नहीं दे सकती हैं। यहां part-time business ideas व्यावसायिक विचार दिए गए हैं जिन्हें भारत में कम या बिना निवेश के जल्दी से शुरू किया जा सकता है ये पार्ट-टाइम बिजनेस आइडिया आपकी पसंद के अनुसार फुल-टाइम जॉब के रूप में विकसित हो सकते हैं या पार्ट-टाइम हलचल के रूप में बने रह सकते हैं।

25+ बिग बिज़नेस आइडियाज 2022 से करे शुरू Big Business Ideas in Hindi 2022

Part Time Business Ideas in Hindi List

home business ideas in hindi- यहाँ हम आपको Part Time Business Ideas in Hindi list दे रहे है यहाँ आप पार्ट टाइम बिज़नेस के बारे में जान सकते है और उनपर क्लिक करके उन बिज़नेस की पूरी जानकारी ले सकते है इन कामो को आप अपने खाली समय का फायदा उठाकर आप भी खुद का अपना पार्ट टाइम बिजनेस शुरू कर सकते हैं और उससे महीने के अच्छे खासे रुपए कमा सकते हैं।  money earning ideas in hindi

Part time small business ideas in hindi , Part Time Business Ideas in Hindi List :-

  1. ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते है
  2. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है
  3. करियाना स्टोर शुरू करे
  4. बच्चो को कोचिंग दे सकते है
  5. यूट्यूब से पैसे कमा सकते है
  6. खाली जगह में टावर लगवा सकते है
  7. एटीएम लगवा सकते है
  8. डाटा एंट्री बिज़नेस शुरू कर सकते है
  9. डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है
  10. नेटवर्किंग मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है
  11. गिफ्ट शॉप शुरू कर सकते है
  12. मोबाइल एक्सेसरीज का बिज़नेस शुरू कर सकते है
  13. फोटोग्राफी बिज़नेस शुरू कर सकते है
  14. प्रॉपर्टी डीलिंग का काम शुरू कर सकते है
  15. फोटो कॉपी की शॉप शुरू कर सकते है
  16. कूरियर का काम शुरू कर सकते है
  17. सोशल मीडिया से पैसे कमा सकते है
  18. स्टेशनरी बिज़नेस शुरू कर सकते है
  19. कॉस्मेटिक की दुकान खोल सकते है
  20. मोमबत्ती बनाने का व्यापार शुरू कर सकते है
  21. मिठाई का बिजनेस शुरू कर सकते है
  22. गाड़िया धोने का बिज़नेस शुरू कर सकते है
  23. बिस्कुट बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है
  24. न्यूज़ पेपर बाटने का काम शुरू कर सकते है
  25. Tissue पेपर बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है
  26. दूध-डेयरी प्रोडक्ट्स का बिजनेस शुरू कर सकते है
  27. नमकीन बनाने का उद्योग शुरू कर सकते है.
  28. अगरबत्ती बनाने का व्यापार शुरू कर सकते है.
  29. पेपर कप प्लेट बनाने का बिज़नेस करे
  30. बेकरी की दुकान शुरू कर सकते है
  31. Zomato डिलीवरी पार्टनर बनकर पैसे कमा सकते है
  32. स्टॉक मार्किट में निवेश करके पैसे कमा सकते है
  33. अपना Tea Cafe शुरू कर सकते है
  34. पार्ट टाइम एकाउंटिंग का काम कर सकते है
  35. Flipkart डिलीवरी पार्टनर बनकर पैसे कमा सकते है
  36. Amazon डिलीवरी पार्टनर बनकर पैसे कमा सकते है
  37. किसी भी फ़ूड कंपनी की डिलीवरी से पैसे कमा सकते है
  38. छोटा मेडिकल स्टोर शुरू कर सकते है
  39. पार्ट टाइम क्रेडिट कार्ड का काम शुरू कर सकते है
  40. किसी फाइनेंस कंपनी के साथ मिलकर काम शुरू कर सकते है
  41. LIC का बीमा करने का बिजनेस
  42. जूस बेचने का बिजनेस
  43. कंपनियों को चाय नाश्ता देने का बिजनेस
  44. सिलाई सेंटर का बिजनेस
  45. सजावट करने का व्यापार
  46. फल या सब्जी बेचने का बिजनेस
  47. ईकॉमर्स साइट से ऑनलाइन सामान बेचना
  48. कंपनी के लिए सोशल मीडिया अकाउंट्स मैनेज करना
  49. किसी चीज़ की ट्रेनिंग देना
  50. योग करवाना
  51. मोबाइल recharge का काम
  52. आर्टिफिशियल ज्वैलरी बनाकर बेचने का व्यापार
  53. दाल दलने की फक्ट्री लगाना
  54. पेपर का दोना बनाने का बिजनेस शुरु करना
  55. पोहा बनाने का बिजनेस करना
  56. आटा – चक्की की हालर लगाना
  57. पानी का स्टाल लगाना
  58. बच्चों के लिए ट्यूशन क्लासेज शुरु करना
  59. ऑनलाइन फॉर्म भरने का बिजनेस
  60. गुमटी लगाना
  61. टैक्सी चलाना
  62. ऑटो चलाना
  63. शादियों में सजावट का काम शुरु करना
  64. फुल – माला का बिजनेस करना
  65. सड़क की ठेकेदारी
  66. मकान की ठेकेदारी
  67. ट्रेवेल एजेंसी चलाइए
  68. होटल या ढाबा शुरु कीजिये
  69. कोचिंग खोलकर टीचर रखिये और बच्चों को पढ़वाईये
  70. इलेक्ट्रानिक्स की दुकान शुरु कीजिये
  71. मार्केटिंग काम कीजिये
  72. वाटर प्यूरीफायर का शुरु कीजिये
  73. टिफिन का बिजनेस स्टार्ट करना
  74. इवेंट मैनेजमेंट का बिजनेस शुरु करना
  75. किसी कंपनी के बगल में या सामने चाय की दुकान खोलना
  76. कंपनियों के लिए सोशल मीडिया मैनेज करना
  77. फर्नीचर का बिजनेस शुरु करना
  78. कांच का बिजनेस करना
  79. कारीगर रखकर कपड़ा सिलाई सेंटर शुरु करने का बिजनेस
  80. दूध, दही और घी बेचने का बिजनेस
  81. ट्रेवेल एजेंसी का काम
  82. चाय – नाश्ते की दुकान
  83. कोचिंग पढ़ाना
  84. ग्रोसरी की दुकान खोलना
  85. फल – फ्रूट की दुकान
  86. ट्रेडिंग इन स्टॉक मार्किट
  87. वेडिंग प्लानर
  88. कंटेंट राइटिंग
  89. ऑनलाइन कोचिंग
  90. ई-बुक पब्लिशिंग
  91. वीडियो editing
  92. अप्प (app) बनाकर पैसे कमाए
  93. बीमा कंपनी  
  94. इंटीरियर डिजाइनर
  95. खाता रखना
  96. कंप्यूटर मरम्मत
  97. सोशल मीडिया विशेषज्ञ
  98. सोडा शॉप
  99. पैकिंग सेवाएं
  100. ऑनलाइन सामान बेचने का बिजनेस
  101. सब्जी का बिजनेस
  102. आर्टिकल लिखने का बिजनेस
  103. शेयर मार्केट
  104. दूध, दही या फिर घी जैसे डेरी पदार्थों को बेचने का बिजनेस 
  105. फूलो की माला बनाकर उन्हें बेचकर बिजनेस Part Time Business Ideas in Hindi

यहाँ हमने आपको 99 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज 2022 से शुरू करे Part Time Business Ideas in Hindi में बतया है अगर आपको इन किसी बिज़नेस की पूरी जानकारी लेनी है और इन बिज़नेस को कैसे शुरू कर सकते है सभी प्रकार की जानकारी जानना चाहते है तो आप हमको कमेंट बॉक्स में बता सकते है।

किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने के लिए आप हमारा ये आर्टिकल पढ़ सकते है- 13 Advance Tips&Trick बिज़नेस को सफल बनाने के

अगर आपको Part Time Business Ideas in Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है– Business Ideas Hindi

Leave a Comment

x