पतंजलि पशु आहार डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे शुरू करे? 2023 Patanjali Cattle Feed Distributorship Hindi

Last Updated on: 30th January 2023, 05:11 pm

Patanjali cattle feed Distributorship Hindi, patanjali pashu aahar dealership hindi, patanjali pashu aahar franchise hindi, patanjali pashu aahar distributor hindi, patanjali pashu aahar dealership hindi, patanjali pashu aahar products.

क्या आप आयुर्वेद दवाई और FMCG प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी patanjali pashu aahar dealership शुरू करना चाहते है और डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने से पहले कंपनी के बारे में सभी जानकारिया जानना चाहते है तो इस आर्टिकल के जरिये आपको सभी जानकारिया मिलने वाली है।

पतंजलि के बारे में तो अपने बहुत सुना होगा और ये भारत का ब्रांड भी कहा जाता है ये ऐसी कंपनी है जिसने थोड़े ही समय में अपनी अच्छी गुणवत्ता (Quality) और जैविक उत्पादों (Organic products) से भारत ही नहीं पूरी दुनिया भर में अपनी छाप छोड़ी है कंपनी आयुर्वेद दवाई और FMCG प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है यह कंपनी पशु आहार भी बनाती है और बहुत अच्छी क्वालिटी का पशु आहार बनाती है आज इंडिया के लगभग सभी स्टेट के अन्दर पतंजलि पशु आहार की बहुत ज्यादा डिमांड है।

25+ बिग बिज़नेस आइडियाज 2022 से करे शुरू Big Business Ideas in Hindi 2022

पतंजलि पशु आहार डिस्ट्रीब्यूटरशिप की जानकारी

patanjali pashu aahar franchise- पतंजलि कंपनी का उद्देश्य नवीनतम तकनीक और प्राचीन ज्ञान के साथ आयुर्वेद के अनुरूप समन्वय स्थापित करना था धीरे-धीरे कंपनी ने अनेको उत्पादों (Products) को बनाना शुरू कर दिया। अफोर्डेबल प्राइस पर प्यूरिटी और क्वालिटी के कारण जल्द ही कंपनी के उत्पाद काफी प्रसिद्ध हो गयी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पतंजलि के उत्पादों की मांग तेज़ी से बढ़ी है जिससे Patanjali Store or Patanjali Franchise खोलने के लिए आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

Patanjali एक आयुर्वेद दवाई और  FMCG प्रोडक्ट बनाने वाली एक इंडिया कंपनी है यह इंडिया की सबसे fastest-growing brand है यह कंपनी इंडिया की एक बहुत ज्यादा फेमस कंपनी है  बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण  द्वारा इस कंपनी का निर्माण 1997 में आयुर्वेदिक दवाओं के उत्पादन के लिए किया गया था इस कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और मुख्यालय हरिद्वार, उत्तराखंड के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित हैं

यह कंपनी पशु आहार भी बनाती है और बहुत अच्छी क्वालिटी का पशु आहार patanjali pashu aahar dealership बनाती है आज इंडिया के लगभग सभी स्टेट के अन्दर पतंजलि पशु आहार की बहुत ज्यादा डिमांड है अब कंपनी ने अपना न्य प्रोडक्ट पशु आहार मार्किट में निकाला है तो इसे कस्टमर तक पंहुचाने के लिए कंपनी अपने डीलर्स या डिस्ट्रीब्यूटर patanjali pashu aahar dealership बना रही है तो कोई भी person यदि पशु आहार का बिज़नेस करना चाहता है तो Patanjali Pashu Aahar Distributorship ले सकता है और अपना बिज़नेस शुरु कर सकता है

यह कम्पनी अपने ग्राहको के सुविधा के लिये समय समय पर डिस्ट्रीब्यूटरशिप देते रहती है। नये नये प्रोडक्ट निकालते रहती है जिससे और भी ग्राहक इस कम्पनी के ओर और भी बढ्ते है। अगर आप भी इस कम्पनी के साथ बिजनेस करना चाहते है तो ये आप के लिये सुनहरा मौका है, कम्पनी समय समय पर अपने नये डिस्ट्रिब्युटर बनाती रहती है जिससे ग्राहक को प्रोडक्ट लेने मे सुविधा मिल सके, ये कम्पनी मार्केट मे बहुत तेजी से बढ रही है तो इस कम्पनी के साथ बिजनेस करने मे बहुत मुनाफा है।

Patanjali Cattle Feed Distributorship के लिए जरूरी चीज़े

Patanjali Cattle Feed Distributorship शुरू करने के लिए आपको बहुत जरूरी चीज़े चाहिए होती है जैसे:-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक Store बनाना पड़ता है।
  • Documentation required :- कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है।
  • Worker requirement :- डीलरशिप के लिए कम से कम 2-3 Worker की जरुरत पड़ती है।
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है

इन सबकी पूरी जानकारी आपको निचे मिलने वाली है।

25+ छोटे मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस 2022 से शुरू करे Manufacturing Business Ideas in Hindi 2022

Patanjali Cattle Feed Distributorship के लिए जगह की जरूरत?

Patanjali Pashu Aahar Distributorship- यदि आप भी Patanjali Cattle Feed Distributorship लेना चाहते है तो आपको गोदाम और स्टोर के लिये जमीन लेना होगा आप गोदाम का जगह कही भी ले सकते है। लेकिन आपको स्टोर के लिये जगह मर्केट मे लेना पडेगा जिससे कस्ट्मर्स को कोई दिक्कत ना हो और आपके बिक्री मे इजाफा हो।

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले सबसे जरूरी है काम करने की जगह आइये जानते है की Patanjali Cattle Feed Distributorship को आप कितने एरिया में शुरू कर सकते है Market के अनुसार आपके पास Patanjali Cattle Feed Distributorship शुरू करने से पहले 300-400 वर्ग फुट की जगह का होना आवश्यक है और आपकी जगह किसी Market, मॉल, बाजार, ज्यादा यातायात वाले एरिया और किसी मुख्या सड़क या हवाई अड़े के पास आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपके बिज़नेस के लिए भी बेहद फायदेमद हो सकता है।

इसके अंदर आपको एक स्टोर और एक गोदाम बनाना पड़ता है जिसके कारण जगह की जरूरत बड़े पैमाने पर होती है वैसे तो आप इस बिज़नेस में जगह अपने मुताबिक चुन सकते है की आपको कइने बड़े पैमाने पर काम करना है।

  • Store Space :- 300sq ft. 400 sq ft.
  • Godown Space :- 800 sq ft. to 1000 sq ft.

Patanjali Cattle Feed Distributorship Hindi के लिए दस्तावेज

patanjali pashu aahar distributor- इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Patanjali Cattle Feed Distributorship लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है।

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No.
Complete Property Document With Title & Address
Lease Agreement
NOC

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

Patanjali Cattle Feed Distributorship के लिए इन्वेस्टमेंट

Patanjali Cattle Feed Distributorship Cost- किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले उस कंपनी में कितना निवेश करना सही है इसका अंदाजा भी होना बेहद जरूरी है:-

  • Land Cost :-  Rs. 10 Lakhs To Rs. 15 Lakhs (यदि जमीन खुद की है तो यह पैसे नही लगेंगे)
  • Distributorship Fees:-  Rs. 2  Lakhs To Rs. 3 Lakhs
  • Storage/Godown Cost :-   Rs. 2 Lakhs To Rs. 5 Lakhs
  • Vehicle Cost :- Rs. 2 Lakhs To Rs. 4 Lakhs
  • Other Charges:- Rs. 1 Lakhs To Rs. 1.5 Lakhs

Patanjali Cattle Feed Distributorship cost- फ्रैंचाइज़ी के अन्दर हो सबसे बड़ा खर्चा आता है वो है ज़मीन का होता है अगर आपकी अपनी है तो कम निवेश में शुरू कर सकते है या किराय पर ले सकते है। 

Patanjali Cattle Feed Distributorship cost फ्रैंचाइज़ी को शुरू करने के लिए आपको 20-25 लाख तक का निवेश करना पड़ सकता है।

99 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज 2022 से शुरू करे Part Time Business Ideas in Hindi

Business के लिए लोन

भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है। 

अगर आप किसी भी बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो आपको इस लिस्ट में हर प्रकार के बिज़नेस लोन की सभी जानकारिया मिलने वाली है- Business Loans

पतंजलि पशु आहार डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए आवेदन कैसे करे

How To Apply For Patanjali Pashu Aahar Distributorship– यदि आप पतंजलि की आहार की डिस्ट्रीब्यूशन शुरू करना चाहते है तो आपको कंपनी के कस्टमर केयर वाले मोबाइल नंबर पर संपर्क करना होता है।

  • Helpline number – 1860-1800-180 & 01245000076 (Monday to Saturday 7 am to 8 pm)

Patanjali Cattle Feed Distributorship के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Patanjali Cattle Feed Distributorship एक डिमांड वाली कंपनी है जिसके प्रोडक्ट की डिमांड मार्किट में रहती है इस कंपनी के प्रोडक्ट से आप 30% तक का प्रॉफिट मार्जिन Patanjali Cattle Feed Distributorship profit  ले सकते है इस बिज़नेस में सारा प्रॉफिट आपकी सेल्लिंग पर निर्भर करता है जितनी ज्यादा सेल्लिंग होती उतना प्रॉफिट होता है कंपनी आपको मार्केटिंग के लिए भी मदद करती है इसलिए आपको अपनी सेल्लिंग में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने वाली शुरू से ही आप 60-70 हज़ार रुपया महीने patanjali pashu aahar price की कमाई के साथ शुरू कर सकते है और आपकी कमाई धीरे धीरे बढ़ती चली जाती है। 

कंपनी आपको कुछ टारगेट भी देती है जिसको अगर आप पूरा करते है तो कंपनी अपनी तरफ से आपको कमिशन भी देती है।

कॉटन किंग स्टोर फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे? Cotton King Franchise Hindi

Patanjali Pashu Aahar Contact Number

Email: [email protected]

Patanjali Ayurved Limited,
Haridwar, Uttarakhand – 249401
Helpline number – 1860-1800-180 & 01245000076 (Monday to Saturday 7 am to 8 pm)

अगर आपको Patanjali Cattle Feed Distributorship Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

Leave a Comment

x