शुरू करे पतंजलि परिधान फ्रैंचाइज़ी, ऐसे मिलेगी Patanjali Paridhan Franchise Hindi

Last Updated on: 20th June 2022, 04:46 pm

Patanjali Paridhan Franchise online in hindi, Patanjali Paridhan Franchise Hindi, Patanjali Paridhan Franchise Distributorship, patanjali paridhan pvt ltd

पतंजलि एक ऐसी सस्था या कंपनी कहे जिसपर लोग बहुत विश्वास करते है जिसके मार्किट में बहुत से प्रोडक्ट है कंपनी ने गारमेंट्स बिज़नेस भी शुरुवात की हुई है जिससे कंपनी अपना नेटवर्क बनाना चाहती है बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने स्वदेशी जींस लॉन्च कर दी है. अब आप पतंजलि के दूध, दही, छाछ, पनीर और पानी के साथ-साथ जींस और टी-शर्ट भी खरीद सकते है.अगर आप पतंजलि के साथ बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो ये सही मौका है. कंपनी के बढ़ते ब्रांड वैल्‍यू और प्रोडक्‍ट्स की लोकप्रियता को देखते हुए उन लोगों के लिए बिजनेस के अच्‍छे अवसर हैं, जो अपना काम करके लाखों कमाना चाहते हैं. आज हम कंपनी की डीलरशिप, डिस्ट्रीब्यूटरशिप या फ्रेंचाइज़ी Patanjali Paridhan Franchise लेने से जुड़ी सारी जानकारियां आपको दे रहे हैं

पतंजलि परिधान शोरूम Patanjali Paridhan Franchise की शुरुआत हो चुकी है. कंपनी ने दिल्ली के प्रीतमपुरा में पहला स्टोर खोला है. इस सुपरस्टोर में भारतीय कपड़ों से लेकर, वेस्टर्न कपड़े, एक्सेसरीज और गहने भी मिलेंगे। रामदेव ने कहा कि यहां पतंजलि की जींस 500 रुपए में मिलेगी, जबकि दूसरे बड़े ब्रांड ऐसी जींस 5,000 रुपए में बेचते हैं. इसके साथ ही दिवाली पर इस शोरूम में सभी कपड़ों पर 25 फीसदी तक की छूट मिलेगी. स्वामी रामदेव ने कहा कि इस सुपर स्टोर में संस्कार, आस्था और लिव फिट के नाम से कपड़े मिलेंगे. Patanjali Paridhan Franchise

पतंजलि परिधान क्या है (What is Patanjali Paridhan)

जैसा की हमने आपको बताया बाबा रामदेव ने हाल ही में गारमेंट इंडस्ट्री में कदम रखते हुए दिल्ली में पहला पतं​जलि परिधान का स्टोर लॉन्च कर दिया है. परिधान के तहत भारतीय और वेस्टर्न कपड़ों के अलावा एक्सेसरीज और गहनों के कई प्रोडक्ट शामिल हैं. अगर आप भी रामदेव के पतं​जलि परिधान की फ्रेंचाइजी खोलना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. पतंजलि देशभर में परिधान के विस्तार के लिए 2020 तक 500 शोरूम खोलने जा रही है. पतंजलि से मिली जानकारी के अनुसार स्टोर खोलने पर आप सालाना 30 फीसदी तक मार्जिन कमा सकते हैं।

पतंजलि के इस नए लॉंच में तीन ब्रांड नेम होंगे, जिनके नाम आस्था, संस्कार और लीवफीट इनमें क्रमशः महिला, पुरुषों और स्पोर्ट्स से संबंधित परिधान बेचे जाएंगे. अपने इस नए ब्रांडेड शोरूम में बाबाजी ने कपड़ो की विस्तृत रेंज शामिल की है, जिसमें योगा में पहने जाने वाले कपड़ो से लेकर किसी विशेष अवसर मे पहने जाने वाले परिधान भी शामिल होंगे. इसमें सबसे खास बात यह होगी, कि मल्टी नेशनल कंपनीस के मुक़ाबले इस स्वदेशी ब्रांड के कपड़े बहुत सस्ते होंगे और इसकी बिक्री से होने वाली संपूर्ण कमाई देश में ही रहेगी

पतंजलि फ्रेंचाइजी कैसे शुरू करे? Patanjali Franchise Hindi

पतंजलि परिधान फ्रैंचाइज़ी के लिए जरुरी चीजे

Patanjali Paridhan Franchise Requirement :- यदि कोई भी पतंजलि परिधान फ्रैंचाइज़ी लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-

  • Space requirement :- इसके अन्दर स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक Store बनाना पड़ता है
  • Documentation required :-  फ्रैंचाइज़ी के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
  • Worker requirement : –  फ्रैंचाइज़ी के लिए Helper आप अपने काम के हिसाब से कम या ज्यादा रख सकते है
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और Patanjali Paridhan Franchise के अंदर आप पर निर्भर करता है की आप इसे छोटे स्तर से शुरू करते हैं

25+ गांव में सबसे ज्यादा चलने वाले बिज़नेस Village Business Ideas in Hindi

Patanjali Paridhan Franchise के लिए दस्तावेज

इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Patanjali Paridhan Franchise लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है।

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No.
Complete Property Document With Title & Address
Lease Agreement
NOC

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

Patanjali Paridhan Franchise के लिए जगह की जरूरत?

Patanjali Paridhan Franchise – किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले सबसे जरूरी है काम करने की जगह आइये जानते है की Patanjali Paridhan Franchise को आप कितने एरिया में शुरू कर सकते है Market के अनुसार आपके पास Patanjali Paridhan Franchise शुरू करने से पहले 1300-1500 वर्ग फुट की जगह का होना आवश्यक है और आपकी जगह किसी Market, मॉल, बाजार, ज्यादा यातायात वाले एरिया और किसी मुख्या सड़क या हवाई अड़े के पास आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपके बिज़नेस के लिए भी बेहद फायदेमद हो सकता है।

Store Space :- 300sq ft. 40For Shop: – 500 Square Feet To 700 Square Feet
Godown: – 1000 Square Feet To 1500 Square Feet

चूड़ी बनाने के बिज़नेस की लागत, मशीने, प्रॉफिट सभी जानकारिया Bangle Making Business Plan Hindi

Patanjali Paridhan Franchise के लिए निवेश

Investment For Patanjali Paridhan Franchise इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट बिज़नेस और जमीन के ऊपर निर्भर करती है  क्योकि यदि खुद की जमीन के अन्दर shop ओपन करते है तो कम पैसे के अन्दर काम चल जाता है और जमीन खरीदते है या किराये पर लेते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और उसके बिज़नेस की बात करे तो जितना बड़ा बिज़नेस उतनी ज्यादा इन्वेस्टमेंट और जितना छोटा बिज़नेस उतनी कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है उसके बाद कंपनी को ब्रांड सिक्यूरिटी देनी पड़ती है और shop बनानी पड़ती है और स्टॉक लेना पड़ता है

Patanjali Paridhan Franchise Cost:-

  • Land Cost :-  Rs. 15 Lakhs To Rs. 20 Lakhs (यदि जमीन खुद की है तो यह पैसे नही लगेंगे)
  • Distributorship Fees:-  Rs. 10  Lakhs To Rs. 15 Lakhs
  • Storage/Godown Cost :-   Rs. 2 Lakhs To Rs. 5 Lakhs
  • Shop Cost :- Rs. 2 Lakhs To Rs. 4 Lakhs
  • Other Charges:- Rs. 1 Lakhs To Rs. 1.5 Lakhs

Total Investment :- Rs. 30 Lakhs To Rs. 50 Lakhs

पेंसिल बनाने के बिज़नेस की लागत, मशीने, प्रॉफिट सभी जानकारिया Pencil Manufacturing Business Hindi

Patanjali Paridhan Franchise के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

अन्य किसी विदेशी कंपनी के मुक़ाबले पतंजलि परिधान की फ्रैंचाइजी लेना बहुत ही आसान है. आप केवल एक मेल या फोन के जरिये पतंजलि की फ्रेंचाईजी ले सकते है. परंतु आपको इसकी फ्रेंचाईजी लेने के लिए कुछ शर्तो का पालन करना अनिवार्य है. अगर आप पतंजलि की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इसके लिए कभी भी अप्लाई कर सकते है.

पतंजलि परिधान की फ्रैंचाइजी के लिए आपको निम्न मेल आईडी पर मेल करना होगा (Email Id) – [email protected]

Mail में आपको अपनी पूरी जानकारी भेजनी है जैसे आप किस एरिया के लिए डीलरशिप लेना चाहते है उसके इलावा यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है।

पतंजलि परिधान मेन आप कुछ फोन नंबर डायल करके भी फ्रैंचाइजी ले सकते है.

पतंजलि परिधान के फोन नंबर निम्न है (Contact Number) – 7302315131, 7302315017, 7302315129

अगर आपको Patanjali Paridhan Franchise Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

पतंजलि पशु आहार डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे शुरू करे? Patanjali Cattle Feed Distributorship

Leave a Comment

x