पेन बनाने के बिज़नेस की लागत, मशीने, प्रॉफिट सभी जानकारिया Pen Making Business Hindi

Last Updated on: 16th June 2022, 06:34 pm

pen making business project report, pen making business in hindi, ball pen making business hindi, Pen Making Business Hindi, how to make ball pen at home hindi, ball pen manufacturing business hindi, ball pen manufacturing process.

Pen Making Business Hindi- आज हम पेन के बिज़नेस (Ball Pen Making Business In Hindi) के बारे में जानेगे और जानेगे की पेन बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते है किस किस चीज़ की जरूरत होती है पैन बनाने की प्रक्रिया क्या है और ये भी जानेगे की इस बिज़नेस में कितना निवेश किया जाता है और कितना प्रॉफिट निकला जाता है। pen manufacturers business hindi

Pen manufacturing business plan hindi- पैन हमारे जीवन का अहम् हिस्सा है और इस आधुनिक युग में तो इसकी जरूरते भी और बढ़ जाती है पेन के बिज़नेस में बिज़नेस ही ज्यादा प्रॉफिट है इस बिज़नेस में आप 70% तक का प्रॉफिट मार्जिन निकल सकते है और इसके इलावा जो भी लोग पेन बनाने का बिज़नेस करते है उनकी जानकारी के मुताबिक इस बिज़नेस में शुरुवात से ही प्रॉफिट होने लगता है इसलिए ये बिज़नेस और भी खास हो जाता है। pen manufacturers in india

pen making business in hindi- अगर आप भी पेन बनाने के बिज़नेस के साथ जुड़कर पैन बनाने का बिज़नेस (Pen Making Business Hindi) शुरू करना चाहते है तो आपको इसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल में सभी जानकारिया मिलने वाली है। pen manufacturers in india

पेन बनाने के बिज़नेस की डिमांड

Here is How to Start Pen Making Business- जैसा की सभी जानते है की पेन हमारे जीवन का अहम् हिस्सा है और आज के आधुनिक युग में पेन का प्रयोग हर कोई करता है हर व्यक्ति को दिन में कई बार पेन की जरूरत होती है इसलिए सभी को अपने पास हर समय पेन रखना पड़ता है इसके इलावा पेन  घर से स्कूल और स्कूल से दफ्तर तक हर जगह पेन की आवश्यकता होती है आज भारत में बहुत सी कंपनिया पेन का निर्माण करती है लेकिन मार्किट में पेन की डिमांड फिर भी बानी रहती है जो कभी ख़तम नहीं होने वाली है। use and throw pen making business hindi

Ball pen making business hindi-पेन के बिज़नेस में प्रॉफिट मार्जिन को देखते हुए पेन का बिज़नेस बहुत अच्छा बिज़नेस है पेन रोजाना प्रयोग होने वाला प्रोडक्ट है आप पेन के बिज़नेस को अपने घर से ही और कम निवेश में भी शरू कर सकते है। use and throw pen making business hindi

डिटर्जेंट पाउडर बनाने के बिज़नेस की पूरी जानकारी Detergent Powder Making Business

पेन बनाने के बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे

Pen manufacturing business plan hindi -किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए उसमे लगने वाली चीज़ो की जरूरत होती है पेन को बनाने के बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको एक सेटअप बनाना पड़ता है जैसे:-

  • Space requirement :- इस बिज़नेस के कम जगह की जरूरत होती है.
  • Documentation required :- बिज़नेस के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है.
  • Worker requirement :- आप छोटे पैमाने से शुरू कर सकते है.
  • Investment requirement :-आप कम निवेश से शुरू कर सकते है.

इन सबकी पूरी जानकारी आपको निचे मिलने वाली है। 

मिठाई का बिजनेस शुरू करने की पूरी जानकारी Sweet Shop Business Plan Hindi

Pen Making Business के लिए कच्चा माल

pen banane ka raw material-पेन बनाने बिज़नेस में आपको जिस कच्चे माल के तौर (pen making raw material) पर जिन चीज़ो की जरूरत होती है वो इस प्रकार है:-

  • प्लास्टिक कैप
  • होल्डिंग
  • पेन टिप्स
  • प्लास्टिक पाइप्स
  • पेन इंक

इन सभी चीज़ो को आप अपनी लोकल मार्किट (pen making materials) से खरीद सकते है इनका मूलय भी बेहद सस्ता होता है इनका मूल्य 100 रुपए से लेकर 400 रुपए प्रति किलोग्राम होता है।

Pen Making Business के लिए आवश्यक सामग्री कहाँ से ख़रीदें

Pen Making Business Demand Hindi-जैसा की हमने आपको बताया की pen बनाने के लिए चीज़ो को आप अपनी लोकल मार्किट से खरीद सकते है इनका मूल्य 100 रुपए से लेकर 400 रुपए प्रति किलोग्राम होता इसके इलावा आपको इन चीज़ो को ऑनलाइन https://dir.indiamart.com वेबसाइट से खरीद सकते है।

पेन बनाने के लिए मशीनरी और उपकरण

pen making machine-पेन बनाने के बिज़नेस में आपको जिन मशीनों और उपकरणों की जरूरत होती है वो इस प्रकार है:-

  • चिंग मशीन : पंचिंग मशीन वह मशीन होती है जिससे बैरल में एडाप्टर सेट किया जाता है.
  • इंक फिलिंग मशीन : इंक फिलिंग मशीन की सहायता से बैरल में स्याही भरी जाती है.
  • टिप फिक्सिंग मशीन : टिप फिक्सिंग मशीन की सहायता से पेन के एडाप्टर में टिप लगाया जाता है, जो लिखने में सहायक है.
  • सेण्ट्रीफ्यूगिंग मशीन : इसकी सहायत से पेन के अन्दर स्याही भरते हुए रह गये अतिरिक्त हवा को पेन से निकाला जाता है

पेन बनाने के लिए मशीन कहाँ से ख़रीदें

जैसा की हमने आपको मशीनों के साथ ही बताया की आप मशीनों को आसानी से अपनी लोकल मार्किट से भी खरीद सकते है लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी रिसर्च करनी पड़ती है इनकी कीमत इनकी कैपेसिटी के ऊपर निर्भर करती है इनकी कीमत 60 हज़ार से शुरू होकर 3 लाख तक की होती है।

जगह, बिजली और कर्मचारियों की जरूरत

अगर आप Pen Making Business बनाने का व्यापार की शुरुवात करना चाहते है तो आपको इसके लिए ज़मीन की भी जरूरत पड़ती है इसके लिए आपको मशीने चलाने के लिए जगह और एक ऑफिस के लिए जगह की जरूरत होती है।

Total Area Requirement – 200-300Sqft.

इसके इलावा आपको 1 से 2 कर्मचारी ऐसे चाहिए जिनको इस काम का पूरा अनुभव हो शुरुवात में आप शुरू करने के लिए 1 कर्मचारी भी रख सकते है। 

मोमबत्ती बनाने का व्यापार कैसे शुरु करे Candle Making Business Hindi

Pen बनाने का बिज़नेस के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

Pen Making Business कोई भी Business  शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business  से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे:-

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
TIN No. & GST No.

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • MSME industry Aadhaar Registration
  • Business Registeration
  • Business pan card
  • GST Number
  • BIS Registration
  • Trademark

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

Pen Making Business बिज़नेस में निवेश

Pen बनाने के बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको निवेश के तौर पर अपनी जगह के बारे में सोचना है जहा आप काम शुरू करने वाले है यदि आपके पास नहीं है तो आप किराय पर ले सकते है उसके बाद कुछ अन्य खर्चे है।

Store सेटअप करने के लिए 2 लाख का का खर्चा हो सकता है।

मशीनों और रॉ मैट्रिअल का सामान खरीदना पड़ता है। 2 lakh

स्टाफ का और अन्य खर्चे शामिल करे तो 1 लाख तक का सकता है।

अगर आप जहा बिज़नेस शरू कर रहे है वह आपको ज़मीन खरीदनी पड़ जाय जो आपको ये फ्रैंचाइज़ी शुरू करने के लिए 10 Lakh से भी ज्यादा का निवेश करना पड़ सकता है या ज़मीन खुदकी है तो आपका काम 5 से 7 लाख  तक का खर्चा भी हो जाता है।

बुटीक बिज़नेस कैसे शुरू करे जाने पूरी जानकारी Boutique Business Plan Hindi

Business के लिए लोन

भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है। pen making business in hindi

पेन बनाने की प्रक्रिया (Ball Pen making process)

पेन बनाने की प्रक्रिया आसान और अल्प सामायिक (pen making process) है यहाँ इस प्रक्रिया का पूर्ण विवरण दिया जा रहा है.

  • सबसे पहले बैरल को पंचिंग मशीन में लगाना होता है. इस मशीन में पहले से एडाप्टर लगे हुए होते हैं. बैरल एडाप्टर को देखते हुए सही जगह लगाकर पंच करते ही बैरल में एडाप्टर सेट हो जाता है.
  • एडाप्टर सेट हो जाने के बाद बैरल में स्याही भरने की प्रक्रिया आती है. स्याही भरने के लिए इंक फिलिंग मशीन का इस्तेमाल होता है. इंक फिलिंग मशीन में पहले से स्याही भरी हुई होती है. स्याही भरते समय इस बात का ध्यान रखना ज़रूरी है कि स्याही बैरल की साइज़ के अनुसार भरी जाए. अधिक स्याही भरने से वह बाहर भी आ सकती है जिससे पेन की क्वालिटी पर भी असर पड़ सकता है.
  • इसके बाद बैरल की ऊपरी छेद पर हाथ लगाकर रखें, फिर उसे टिप फिक्सिंग मशीन में लगाया जाता है. इस मशीन की सहायता से स्याही भरे बैरल में टिप लगाया जाता है. इसके बाद ये बैरल पेन में बदल जाता है.
  • इसके बाद इस पैन को सेंट्रीफ्यूगिंग मशीन में डाला जाता है जिससे इसके अंदर की अतिरिक्त हवा बाहर निकल जाए.
  • अब इस पेन का इस्तेमाल लिखने के लिए आराम से किया जा सकता है. इसी तरह आप मशीनों की मदद से अधिक संख्या में पेन बना सकते हैं और अपने ब्रांड का पेन बाज़ार में उतार सकते हैं.

दाल मिल बिजनेस कैसे करे? Dal Mill Business in Hindi

Ball Pen Making Business मार्केटिंग कैसे करे

Marketing For Ball Pen Making Business कोई भी बिज़नेस हो चाहे उसके अन्दर मार्केटिंग सबसे जरुरी है क्योकि प्रोडक्ट के बारे में किसी को पता नही है तो बिज़नेस नही चलता है और मार्केटिंग के लिए कई आप्शन मिलते है जैसे ;

Social मीडिया के माध्यम से : -आज Social मीडिया मार्केटिंग का सबसे अच्छा साधन है सोशल मीडिया साइट भी आपको नए कस्टमर से जुड़ने में बहुत मदद करती है. इससे आप अपने उत्पादों और ऑनलाइन की लिंक को शेयर करके ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित कर अपने product की मार्केटिंग कर सकते है |

पोस्टरों के माध्यम से या पेम्पलेट के द्वारा :- ये भी विज्ञापन का अच्छा तरीका है इसके अन्दर अपनी कम्पनी के नाम से पेम्पलेट या आकर्षक पोस्टर के द्वारा शहरोँ में या दूर दराज क्षत्रों में इसको लगा कर और बंटवाकर अपनी कम्पनी का प्रचार कर सकते है

अगर आपको Pen Making Business Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

2 thoughts on “पेन बनाने के बिज़नेस की लागत, मशीने, प्रॉफिट सभी जानकारिया Pen Making Business Hindi”

Leave a Comment

x