फोटोकॉपी की दुकान शुरू करने का निवेश, बचत, काम की जानकारी Photocopy Shop Kaise Shuru Kare?

Last Updated on: 30th December 2022, 05:28 pm

Photocopy Shop Kaise Shuru Kare, Photocopy Shop Hindi, Photocopy Business Hindi, photocopy hindi, photo copy machine price, photocopy services business hindi, photocopy machines hindi.

फोटोकॉपी शॉप बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे एक बार थोड़ा निवेश करना पड़ता है और उसके बाद आपको इससे कमाई ही होती है इसलिए ये बिज़नेस इतना खास ही की इसमें प्रॉफिट भी 100% ही होता है इस बिज़नेस में मुनाफा आप अपने हिसाब से भी ले सकते है।

Photocopy Shop Kaise Shuru Kare?- आज के समय में फोटोकॉपी का बिज़नेस इतना बढ़ गया है की जबसे लोगो को ज्यादा कागजातों की जरूरत होती है तो वो फोटोकॉपी करने फोटोकॉपी शॉप की तरफ ही भागते है इस बिज़नेस की शुरू करना भी आसान है मार्किट रिसर्च में पाया गया है ये बिज़नेस हमेशा डिमांड में रहता है और इसको शुरू करना भी आसान है इस बिज़नेस में किसी विशेष अनुभव की भी जरूरत नहीं होती है इस बिज़नेस से जुड़े हुए लोग बहुत अच्छा पैसा भी बना रहे है। printing and photocopy shop business plan hindi

Photocopy shop business ideas hindi-अगर आप फोटो कॉपी शॉप बिज़नेस को शुरू करने के योजना बना रहे है तो इस आर्टिकल में आपको फोटोकॉपी बिज़नेस के बिज़नेस की सभी जानकारिया विस्तार से बताने वाले है:-

Photocopy Shop Hindi

Photocopy shop business ideas hindi- वैसे तो फोटो कॉपी के बिज़नेस के बारे में बताने की जरूरत नहीं है सभी जानते है इस बिज़नेस के बारे में इसमें कैसे काम किया जाता है केवल किसी कागज की फोटो कॉपी करना इस बिज़नेस का मेन काम है इस बिज़नेस को बढ़ाने के लिए आप किसी अन्य काम को भी इस काम में जोड़ सकते है जैसे अगर आप कंप्यूटर चलाना जानते है तो आप किसी भी नौकरी के फार्म या अन्य कंप्यूटर से जुड़े हुए काम भी इस बिज़नेस के साथ जोड़ सकते है। photocopy ki dukan kaise khole

इस बिज़नेस में किसी भी अनुभव की जरूरत नहीं होती है इसमें केवल आपको आटोमेटिक मशीन की जरूरत होती है बस आपको केवल उसको चलना सीखना है। photocopy ki dukan kaise khole

Top 7 कूरियर फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस Courier Franchise Business in India Hindi

फोटोकॉपी शॉप बिज़नेस की बाजार में मांग

photocopy shop business plan hindi-फोटो कॉपी का बिज़नेस का कोई सीजन नहीं होता है इसकी डिमांड मार्किट में 12 महीने ही रहती है जहा किसी भी स्कूल या कॉलेज किसी सरकारी काम और अन्य काम में कागजातों की जरूरत होती है उस कागजातों की फोटोकॉपी लोग 12 महीने ही करवाते है इसलिए इसकी डिमांड मार्किट में हमेशा बनी ही रहती है आइये इस बिज़नेस को कैसे शुरू किया जाता है इसकी जानकारी जान लेते है।

डाबर डिस्ट्रब्यूशनशिप शुरू करने की जानकारिया Dabur Distributorship Hindi

फोटोकॉपी शॉप दुकान पर क्या क्या काम कर सकते है?

printing and photocopy shop business plan hindi-वैसे तो फोटो कॉपी बिज़नेस तो फायदेमंद बिज़नेस है इसके साथ साथ कुछ अन्य काम करके भी आप ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन निकल सकते है जैसे बुक बॉन्डिंग, लेमिनेशन, कंप्यूटर से जुड़ा हुआ काम, मोबाइल रिचार्ज, कूरियर जैसे काम भी आप अपने फोटोकॉपी शॉप के बिज़नेस के साथ जोड़ सकते है ऐसे में आपकी शॉप की दुकान की मार्किट में अलग ही पहचान मिलिगी जिसमे आपके बिज़नेस का ही फायदा होने वाला है।

बजाज इलेक्ट्रिकल्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले? Bajaj Electricals Distributorship Hindi

फोटोकॉपी शॉप बिज़नेस शुरु करने के लिए जगह का चयन

किसी भी बिज़नेस को चलने के लिए उसकी जगह काफी अहम् होती है फोटो कॉपी शॉप आप ऐसी जगह खोल सकते है जहा लोगो के कागजातों से जड़े काम होते है जैसे किसी स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर, कोट और केचेरी, जैसी जगह या किसी मार्किट में बिच आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। printing and photocopy shop business plan

इस बिज़नेस को आप 50 स्क्वायर फ़ीट जगह से शुरू कर सकते है और अपने काम की जरूरत के हिसाब से इस बिज़नेस में जगह को बढ़ा सकते है। printing and photocopy shop business plan

MDH मसाला फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे MDH Masala Distributors Hindi

फोटोकॉपी शॉप बिज़नेस के लिए आवश्यक मशीनरी

इस बिज़नेस में केवल आपको एक ही मशीन की जरूरत होती है ऐसे में आप केवल 1 मशीन फोटो कॉपी ऑटोमिक मशीन ले सकते है आपके सभी काम इस मशीन से हो जायगे इसके इलावा आप अपने काम के हिसाब से दुकान पर कॉम्पटर से जुडा हुआ कोई काम करना चाहते है तो आप एक कॉम्पटर भी इस काम में जोड़ सकते है

वैसे तो मार्किट में अलग अलग प्रकार के ब्रांड की मशीने मार्किट में उपलब्ध है इसलिए सभी पहले मशीन खरीदने से पहले आपको मार्किट रिसर्च करनी पड़ेगी इस बिज़नेस की मशीन की कीमत भी ब्रांड में अलग अलग (photocopy machine price) होती है जो आपको रिसर्च के दौरान ही पता चल जायगी।

Himalaya स्टोर फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे Himalaya Store Franchise Hindi

फोटोकॉपी शॉप के लिए लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन

जैसे हर बिज़नेस में लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन की जरूरत होती है वैसे ही फोटोकॉपी शॉप को चलाने के लिए लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन की जरूरत तो नहीं होती है लेकिन अगर आपका काम बड़े पैमाने पर है और उसकी सेल ज्यादा अमाउंट 20 लाख साल की है तो आपको gst नंबर लेना पढ़ सकता है और अन्य डॉक्यूमेंट आपको हर समय आपके पास रखने है जैसे:-

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No.
Complete Property Document With Title & Address
Lease Agreement
NOC

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

Photocopy Shop Cost

जैसे हर बिज़नेस को शुरू करने के लिए निवेश करना पड़ता है वैसे ही फोटोकॉपी बिज़नेस को शुरू करने के लिए निवेश करना पड़ता है।

इसमें सबसे ज्यादा खर्चा जगह का आता है जहा आप शॉप शुरू कर रहे है और उसके इलावा एक मशीन जिसकी कीमत फुल्ली ऑटोमैटिक मशीन 40 हज़ार तक की होती है मार्किट में अलग अलग प्रकार की कैपेसिटी वाली मशीने होती है सबका मूल्य अलग अलग होता है इसलिए आपको अपनी कैपेसिटी के हिसाब से मशीन खरीदनी है।

अगर आप जहा शॉप शुरू कर रहे है जगह खरीदनी पड़ जाय तो आपका निवेश लाखो में हो सकता है और केवल आपको इसमें मशीन के साथ और अन्य उपकरणों के साथ इस बिज़नेस को 50 हज़ार तक शुरू कर सकते है और जगह का खर्चा अलग होता है।

Fedex कूरियर फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे? Fedex Courier Franchise Hindi

Business के लिए लोन

भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।

अगर आप किसी भी बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो आपको इस लिस्ट में हर प्रकार के बिज़नेस लोन की सभी जानकारिया मिलने वाली है- Business Loans

फोटोकॉपी शॉप बिज़नेस से कमाई

फोटो कॉपी बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे 100% तक का प्रॉफिट मार्जिन है डिमांड भी ज्यादा है इस बिज़नेस के कम निवेश के साथ ज्यादा मुनाफा कमा सकते है और ये बिज़नेस बिना रिस्क वाला बिज़नेस है इस बिज़नेस की सभी कमाई आपके काम के पर निर्भर करती है आपकी शॉप पर काम कैसा है और इसके इलावा आप 1 फोटो कॉपी का 2 रुपए चार्ज कर सकते है जिसकी लागत 10 पैसे से ही कम होती है इसमें प्रॉफिट लगभग 100% प्रॉफिट मार्जिन है आप शुरू से ही इस बिज़नेस में कमाई शुरू कर सकते है।

इस बिज़नेस से ज्यादा कमाई निकलने के लिए आप इसके साथ अलग काम भी जोड़ सकते है जैसे:- बुक बॉन्डिंग, लेमिनेशन, कंप्यूटर से जुड़ा हुआ काम, मोबाइल रिचार्ज जैसे काम भी आप अपने फोटोकॉपी शॉप के बिज़नेस के साथ जोड़ सकते है ऐसे में आपकी शॉप की दुकान की मार्किट में अलग ही पहचान मिलिगी जिसमे आपके बिज़नेस का ही फायदा होने वाला है और इससे आपको प्रॉफिट और कमाई में भी अच्छा मुनाफा देखने को मिलेगा।

हार्डवेयर स्टोर खोलने की सभी जानकारिया Hardware Business Hindi

फोटोकॉपी शॉप बिज़नेस की मार्केटिंग  

इस बिज़नेस की डिमांड होने के कारण वैसे तो ज्यादा फोटोकॉपी शॉप बिज़नेस की मार्केटिंग  की जरूरत नहीं होती है आपकी पहचान मार्किट में जल्दी बन जाती है लेकिन जल्दी पहचान बनाने के लिए आप समाचार पत्र के साथ पैमप्लेट छपवा कर बंटवा सकते हैं या सोशल मीडिया मार्कटिंग भी कर सकते है।

अगर आपको Photocopy Shop Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

Leave a Comment

x