PNB Kiosk बैंकिंग फ्रैंचाइज़ी शुरू करने की पूरी परक्रिया PNB Kiosk Banking Hindi

Last Updated on: 29th March 2022, 11:10 am

PNB Kiosk Banking Hindi, pnb csp kaise le, pnb kiosk banking franchise hindi, pnb grahak seva kendra, kiosk banking pnb, pnb grahak seva kendra, pnb kiosk login, pnb grahak seva kendra registration, pnb kiosk banking commission.

PNB kiosk banking franchise-वर्तमान में बैंक हमारी जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका हैं, जहां हमारे जिंदगी की कमाई को सुरक्षित रखा जाता है। एक Bank के अनेक फायदे हैं, जिसकी जरूरत सभी को होती हैं। आज इस लेख में हम ‘PNB Kiosk Banking Hindi’ टॉपिक पर विस्तृत चर्चा करेंगे। Kiosk Banking या Grahak Seva Kendra किसी बड़े बैंक का एक छोटा-सा बैंक केंद्र होता है, जो बैंकिंग की सुविधाएं उपलब्ध करवाता हैं।

पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र- हम यह बिल्कुल जानते है कि आज बैंकों में बहुत बड़ी-बड़ी लाइने लगती हैं, और हमें एक छोटे-से काम के लिए घंटो देर तक खड़ा रहना पड़ता है। इसके अलावा कई छोटे-छोटे गांव या कुछ अन्य इलाके होते हैं जहां बैंक स्थापित नही किए जा सकते है। ऐसे में PNB Kiosk Banking Hindi बहुत लाभदायक है जिसे किसी भी क्षैत्र में लगा सकते है और यहां पर कुछ ही समय में बैंकिंग का काम करवाया जा सकता है।

इस लेख में हम  PNB Kiosk Banking Hindi से संबंधित विस्तृत चर्चा करेंगे, जैसे PNB Kiosk Banking क्या है, PNB Kiosk Banking के लाभ,PNB कियोस्क बैंक कैसे खोले और PNB BC Agent कैसे बने इत्यादि।

What Is Kiosk Banking In Hindi

Kiosk Banking यानी ग्राहक सेवा केंद्र जो बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाती है। हालांकि यह सेवा केंद्र अस्थायी रूप से बैंक के द्वारा स्थापित किये जाते हैं। इस तरह के मिनी बैंक की शुरूआत सर्वप्रथम RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) के द्वारा की गयी। आज अनेक बैंक कियोस्क बैंकिंग की स्थापना कर रही है, इसके प्रमुख दो कारण हैं।

Highlight Points

  1. जिन स्थानों पर बैंक की स्थापना नही हो पाती वहां पर Kiosk Banking केंद्र आसानी से लगा सकते है।
  2. कियोस्क बैंकिंग से हम अपने बैंक का काम सीधे ही करवा सकते है, मतलब हमें बैंक में घंटो देर लाइन में खड़ा होने की जरूरत नही है।

PNB Kiosk Banking क्या है, अगर इसकी बात की जाए तो यह Punjab National Bank द्वारा संचालित Kiosk Bank है। PNB Kiosk Banking की मदद से कोई भी ग्राहक Zero Balance पर Punjab National Bank Account खुलवा सकता है। इसके बाद PNB ग्राहक निर्धारित सीमा तक लेन-देन की सुविधा ले सकता है।

हम PNB ग्राहक सेवा केंद्र से प्रतिदिन अधिकतम 50,000 रूपये जमा कर सकते है और अधिकतम 10,000 रूपयें निकाल सकते है।

Note:

पंजाब नेशनल बैंक की तरह अन्य बैंक के भी Kiosk Banking Center होते हैं।

निधि फाइनेंस कंपनी की सभी जानकारिया नियम, रजिस्ट्रेशन Nidhi Company Hindi

PNB Kiosk Bank के फायदे

PNB kiosk banking franchise -अगर PNB Kiosk Banking Hindi की बात की जाए तो इसके फायदे भी जानना बेहद जरूरी है। हम बताना चाहते है कि PNB Kiosk Banking से जुड़ी अनेक सुविधआएं है, जिनका लाभ हम सब ले सकते हैं। जैसे-

  1. Zero Balance पर बैंक खाता खुलवा सकते है,
  2. Recurring Deposit (RD) की सुविधा (अधिकतम 50,000 रूपयें) मिलती है,
  3. आधार कार्ड, मोबाइल नंबर या पैन कार्ड को स्वयं के खाते से जोड़ सकते है,
  4. अधिकतम 10,000 रूपये तक की राशि निकालने की सुविधा मिलती है,
  5. ATM Card प्राप्त किया जा सकता है,
  6. ग्राहक अपने खाते के पैसे अन्य खाते में ट्रांसफर कर सकता है,
  7. ग्राहक यहां से इंश्योरेंस ले सकता है,
  8. लोन Lead generation और repayments की सुविधा ले सकते हैं,

Bonus Point:

PNB kiosk banking franchise -इसके अलावा Kiosk Banking से ग्रामीण इलाकों में भी बैंक की सुविधा उपलब्ध करवायी जा सकती है और इसके अलावा शहरो में भी ग्राहक सेवा केंद्र लगाए जा सकते हैं। जिससे संबंधित बैंक के ग्राहकों को उपरोक्त सुविधा के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नही होगी।

SBI बिज़नेस लोन कैसे ले सभी जानकारिया SBI Business Loan Hindi

PNB Kiosk Banking Kaise Le – पात्रता (Eligibility)

PNB kiosk banking franchise – अब तक हम यह जान चुके है कि PNB Kiosk Banking Kya hai और इसके फायदे क्या है? चलिए अब हम यह जान लेते है कि PNB कियोस्क बैंक खोलने के लिए किस तरह की पात्रता की आवश्यकता होगी।

  1. PNB ग्राहक सेवा केंद्र या Kiosk Banking हम अपने निवाशी स्थान जैसे गांव, कस्बा या शहर में ही खोल सकते है,
  2. आवेदन के लिए कम-से-कम 18 वर्ष की उम्र होनी अनिवार्य है,
  3. आवेदक 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए और उसे कंप्यूटर का ज्ञान व डिग्री होनी चाहिए,
  4. अपनी कुछ पूंजी निवेश करने योग्य होना चाहिए,
  5. जिम्मेवार व कर्मठ व्यक्ति होना चाहिए,
  6. बेरोजगार व्यक्ति हो तो ज्यादा अच्छा है,
  7. Kiosk bank यानी CSP (Customer Service Point) के लिए कोई रिटायर्ड कर्मचारी या सेना से रिटायर्ड सैनिक आसानी से आवेदन कर सकते है।
  8. CSP आवेदन के लिए किसी अच्छी जगह पर कम-से-कम 100 से 150 स्क्वायर फूट की जगह होनी चाहिए।

नया बिजनेस शुरू करने के लिए सरकारी लोन 2022 How to get New Business Loan Hindi

PNB Kiosk Banking Hindi- आवश्यक दस्तावेज (Documents)

PNB kiosk banking franchise -अगर आप PNB Kiosk Banking खोलने के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी। जैसे-

  1. आधार कार्ड (Id Proof)
  2. पैन कार्ड (Finance Proof)
  3. दो फोटो (पासपोर्ट साइज)
  4. ड्राइविंग लाइसेंस
  5. वाटर आईडी कार्ड
  6. Educational Certificates
  7. बिजली बिल या राशन कार्ड
  8. Character/Police Verification Certificate
  9. निवास पते के लिए प्रमाण पत्र (मूल निवास)
  10.  कोई दो उत्तरादायी व्यक्ति का नाम, एड्रेस, मोबाइन नं. और हस्ताक्षर
  11. Kiosk banking के लिए दुकान का प्रमाण पत्र (Agreement) जहां आप इसे खोलना चाहते है

PNB Kiosk Bank कैसे खोले- पूरी प्रक्रिया

पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र कैसे ले- PNB Kiosk Banking के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरिकों से एप्लाई किया जा सकता है। ऑफलाइन प्रक्रिया आसानी है, क्योंकि इस प्रक्रिया में आपको सीधे बैंक से संपर्क करना है और आवेदन के लिए एक फॉर्म मिलेगा।

फॉर्म को अच्छे से भरकर उसके साथ डॉक्यूमेंट लगाकर बैंक में Submit करना है। इसके बाद बैंक स्वयं पूरी प्रक्रिया करेगी और डॉक्यूमेंट को वैरिफाई करने के बाद आपको PNB CSP Center खोलने की Permission देगी।

अगर आप PNB Kiosk Banking के लिए ऑनलाइन Apply करना चाहते है तो आप Sanjivanivf, NICT CSP Portal या AISECT पर ऑनलाइन एप्लाई कर सकते है। ऑनलाइन एप्लाई करने के लिए आपको एक साधारण फॉर्म भरना होगा।

इसके बाद कंपनी से कॉल या मेल आएगा। अन्यथा आप उन्हे ऑफिशियल वेबसाइट पर दिये गये नंबर पर कॉल या मेल कर सकते है।

ध्यान दे कि उपरोक्त कंपनीयों के अलावा भी अनेक कंपनीयां PNB CSP Provide करवाती है, लेकिन कई कंपनीयां फ्रोड भी होती है। अत: हमारी सलाह है कि आप निम्नलिखित कंपनीयों से ही आवेदन करे।

  1. Sanjivanivf (Contact Number: 844-844-94-17)
  2. NICT CSP Portal
  3. AISECT

PNB Kiosk Banking Hindi – आवश्यक सामान

PNB BC Agent कैसे बने, इसकी प्रक्रिया हम देख चुके है। लेकिन ध्यान दे कि एप्लाई करने के बाद अगर हमें प्रमीशन मिलती है तो हमें कुछ चीजों की आवश्यकता होगी, जिनकी मदद से हम PNB CSP Center खोल सके।

  1. एक अच्छी 100 से 150 स्क्वायर फूट जमीन वाली ऑफिस,
  2. ग्राहकों और डॉक्यूमेंट रखने के लिए Furniture व कूर्सियां,
  3. बिजली की सुविधा,
  4. अच्छी प्रोसेस वाला लेपटॉप,
  5. एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन,
  6. प्रिन्टर (a. General और b. Thermal)
  7. वेब कैमरा और Finger print Scanner
  8. कुछ कैश यानी कम-से-कम 25,000 रूपयें (ग्राहक को बैंक से पैसे निकालने पर देने के लिए)

IDBI बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले सभी जानकारिया IDBI Bank Business Loan Hindi

PNB BC Agent को क्या क्या मिलेगा

PNB kiosk banking franchise – अगर आपको PNB की तरफ से Permission मिलती है तो प्रमिशन के साथ आपको कुछ चीजे मिलेंगी। जैसे-

  1. बैंक सॉफ्टवेयर/पॉर्टल, यूजर आईडी (KO Id) और पासवर्ड मिलेंगे
  2. बायोमेट्रीक रिडर और Electronic Thumb impression के लिए सॉफ्टवेयर मिलेगा
  3. BC के द्वारा CSP का एक Authorization Certificate मिलेगा
  4. कंपनी के द्वारा Logo, बेनर, स्टीकर, Contact Matrix इत्यादि दिये जाएंगे,
  5. कुछ आवश्यक Technical Training भी दी जाएगी,         

नोट: यह सब सुविधा “Sanjivani” कंपनी से एप्लाइ करने पर मिलेंगी।

PNB Kiosk Bank से कमाई कैसे करे

pnb kiosk banking commission- इसमें आपको कोई भी Fixed Salary नही मिलती है, मतलब यहां पर PNB BC Agent को हर काम पर कुछ कमीशन मिलता है, जिससे उसकी कमाई होती है। यह कमीशन सभी काम के लिए अलग-अलग होता हैं। जैसे- अकाउंट खोलना, पैसे निकालना व जमा करना, आधार कार्ड लिंक करना इत्यादि।

अगर आप सेविंग अकाउंट खोलते है तो आपको प्रति अकाउंट पर 10 रूपयें मिलेंगे और हर ट्रांजेक्शन पर 0.5 प्रतिशत कमीशन मिलेगा। इसके अलावा बैंक द्वारा ग्राहको को लोन दिलाने पर आपको 10% कमीशन मिलता हैं, और यह लोन पर निर्भर करता है।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने PNB Kiosk Banking Hindi से संबंधित सभी जानकारी को आपके साथ सांझा किया है और सभी जानकारीयां नवीनतम देने की कोशिश की हैं

1 thought on “PNB Kiosk बैंकिंग फ्रैंचाइज़ी शुरू करने की पूरी परक्रिया PNB Kiosk Banking Hindi”

Leave a Comment

x