Pokket Cafe फ्रैंचाइज़ी शुरू करने की सभी जानकारिया जाने Pokket Cafe Franchise Hindi

Last Updated on: 14th September 2022, 01:40 pm

Pokket Cafe Franchise In India Hindi, pokket cafe franchise cost, cafe franchise under 5 lakhs in india, cafe franchise, कैफ़े, Pokket Cafe Franchise Hindi.

आज के समय में कैफ़े का बिज़नेस लगातार तरक्की कर रहा है और सबसे बड़ी बात ये है की ये बिज़नेस पहले दिन से ही कमाई करना शुरू कर देता है और सभी पेमेंट भी कैश में होती है इसलिए कैफ़े बिज़नेस से जुडी इंडस्ट्री में बिज़नेस करना बहुत ही लाभदायक है आज हम आपको पोक्केट कैफ़े की फ्रैंचाइज़ी के बारे में जानकारी देने वाले है की आप इस कंपनी के साथ मिलकर Pokket Cafe Franchise Hindi की शुरुवात कैसे कर सकते है।

पोक्केट कैफ़े एक लोकप्रिय ब्रांड होने के साथ साथ बड़े लेवल पर काम भी करता है Pokket Cafe एक लोकप्रिय कैफे ब्रांड है जो युवाओं के लिए एक आदर्श हैंगआउट स्थान है, जहां किफायती कीमत पर आकर्षक पेय की किस्मों के साथ-साथ मुंह में पानी लाने वाले स्नैक्स का आनंद ले सकता है। यह अपने अनूठे पेय Kikka- a thick cold coffee के लिए भी लोकप्रिय है आइये जानते आप इस ब्रांड की फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस की Pokket Cafe Franchise Hindi शुरुवात कैसे कर सकते है।

Pokket Cafe Franchise के बारे में

पोकेट कैफे एक लोकप्रिय और लोकप्रिय कैफे ब्रांड है जो युवाओं के लिए एक आदर्श हैंगआउट स्थान परोसता है, जहां कोई किफायती कीमत पर आकर्षक पेय किस्मों के साथ-साथ मुंह में पानी लाने वाले स्नैक्स का आनंद ले सकता है। यह अपने अनूठे पेय किक्का के लिए भी लोकप्रिय है – एक मोटी कोल्ड कॉफी जो कॉफी बीन्स/कुचल कॉफी पाउडर का उपयोग करके तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के आकर्षक संयोजनों में आती है, जो एक पारखी को एक चिकनी बनावट और कॉफी स्वाद प्रदान करने के लिए मिश्रित होती है। इस पेय को कई स्वादपूर्ण संयोजनों में परोसा जाता है- कॉफी और ठंडे पेय प्रेमी की लालसा को खुश करने के लिए आइसक्रीम, मोचा, दूध, ब्लैक फॉरेस्ट स्वाद के साथ मोटी कॉफी का मिश्रण।

कैफे की थीम में दो कलर स्कीम, आरामदायक बैठने की जगह, जीवंत सजावट और आरामदायक माहौल शामिल हैं। उनके मेनू में सूप, क्रस्ट पिज्जा, मॉकटेल, फ्रेंच फ्राइज़, मैगी, स्पेशल हॉट ड्रिंक, गार्लिक ब्रेड, सैंडविच, शेक, डेसर्ट और पेय पदार्थ जैसे कई प्रकार के व्यंजन हैं। लोगों का सबसे पसंदीदा भोजन पेरी पेरी फ्राई है जो एकदम सही और क्रिस्पी पकाया जाता है,

Pokket Cafe Franchise के लिए जरुरी चीजे

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक store बनाना पड़ता है।
  • Documentation required :- डीलरशिप के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है।
  • Worker requirement :- डीलरशिप के लिए कम से कम 5 Worker की जरुरत पड़ती है।
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है

इन सबकी पूरी जानकारी आपको निचे मिलने वाली है।

Pokket Cafe Franchise के लिए जगह की जरूरत?

जैसा कि किसी भी फ्रैंचाइज़ी के मामले में होता है, Pokket Cafe Franchise फ्रैंचाइज़ी का मालिक बनने के लिए कुछ आवश्यकताओं को पूरा करने की आवश्यकता होती है पहली आवश्यकता जिसे पूरा करने की आवश्यकता है वह उस क्षेत्र के संबंध में है जिसे स्टोर स्थापित करने के लिए आवश्यक होगा।

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले सबसे जरूरी है काम करने की जगह आइये जानते है की Pokket Cafe Franchise को आप कितने एरिया में शुरू कर सकते है Market के अनुसार आपके पास Pokket Cafe Franchise शुरू करने से पहले 200-300 वर्ग फुट की जगह का होना आवश्यक है और आपकी जगह किसी Market, मॉल, बाजार, ज्यादा यातायात वाले एरिया और किसी मुख्या सड़क या हवाई अड़े के पास आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपके बिज़नेस के लिए भी बेहद फायदेमद हो सकता है।

  • Store Space :- 200 Square Feet To 300 Square Feet

25+ छोटे मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस 2022 से शुरू करे Manufacturing Business Ideas in Hindi 2022

Pokket Cafe Franchise के लिए दस्तावेज

इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Pokket Cafe Franchise लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है।

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No.
Complete Property Document With Title & Address
Lease Agreement
NOC

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

Pokket Cafe Franchise  के लिए इन्वेस्टमेंट की जरूरत?

Pokket Cafe Franchise Investment-  Pokket Cafe Franchise Cost फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको निवेश की जरूरत पड़ती है।

चाय, कॉफी बनाने के लिए मशीन,  फ्रीजर की जरूरत होगी।

2-3 स्टॉफ की भी जरूरत होगी (franchise of Pokket Cafe Franchise investment)

इसके अलावा दुकान का इंटीरियर, इक्विपमेंट्स

Pokket Cafe Franchise  के लिए आपको 3 लाख रुपए जमा करने होते हैं।

सभी खर्चो को जोड़कर देखे तो आप इस बिज़नेस फ्रैंचाइज़ी को 10 लाख ( Pokket Cafe Franchise  Cost) रुपए से शुरू कर सकते है।

25+ गांव में सबसे ज्यादा चलने वाले बिज़नेस Village Business Ideas in Hindi

Business के लिए लोन

भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।

अगर आप किसी भी बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो आपको इस लिस्ट में हर प्रकार के बिज़नेस लोन की सभी जानकारिया मिलने वाली है- Business Loans

Pokket Cafe Franchise के लिए आवेदन कैसे करे

यदि Pokket Cafe Franchise Franchise Hindi के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे-

आपको ऑनलाइन आवदेन करना पड़ता है जो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर होता है वही से आपका आवदेन कंपनी तक पहुँचता है

  • Company :- Pokket Cafe
  • Address :- Siddhaprerana Society, Sai Chowk, OPP. PWD Ground, Navi Sangvi, PCMC, Pune, 411027
  • Official Website :- Click Here

Pokket Cafe Franchise से कमाई

Pokket Cafe Franchise Profit– इस फिल्ड और बिजनेस से जुड़े लोगों का कहना है कि यह एक बड़ा ब्रांड है जिसके कारण कस्टमर की कमी नहीं होती है

किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी की कमाई उसकी सेल्लिंग और प्रोड्कट पर डिपेंड करती है Pokket Cafe Franchise  की ब्रांड वैल्यू को देखते हुए आप इस बिज़नेस से महीने का लगभग 30-35 हज़ार महीना शुरुवात से ही कामना शुरू कर देते है और ये कमाई धीरे धीरे बढ़ती चली जाती है।

अगर आप किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेते है जो लगातार प्रॉफिट में आती है तो जाहिर ही बात है आप उस कंपनी के बिज़नेस से मुनाफा कमा सकते है कंपनी ने ये भी दावा किया है की जो भी व्यक्ति इस कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेता है तो उसके निवेश की लागत 2 साल में पूरी हो जाती है इसके साथ कंपनी अपने प्रॉफिट में से कुछ कमिशन देती है इस कंपनी के बिज़नेस से आप महीने का लाखो कमा सकते है।

25+ बिग बिज़नेस आइडियाज 2022 से करे शुरू Big Business Ideas in Hindi 2022

Pokket Cafe Franchise Contact Details

  • Company :- Pokket Cafe
  • Address :- Siddhaprerana Society, Sai Chowk, OPP. PWD Ground, Navi Sangvi, PCMC, Pune, 411027
  • Official Website :- Click Here

अगर आपको Pokket Cafe Franchise In India Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

Leave a Comment

x