पोस्‍ट ऑफिस फ्रेंचाइजी कैसे ले Post Office Franchise Hindi

Last Updated on: 13th February 2022, 06:25 pm

Post Office Franchise Hindi, india post franchise, Indian post office franchise, indian post franchise, post office agency, पोस्ट ऑफिस एजेंट कैसे बने, postal franchise, www.indiapost.gov.in hindi, post office agent process hindi.

Post Office Franchise Kaise Le- भारत सरकार की भारतीय डाक सेवा पुरे विश्व में सबसे बड़ी डाक सेवा है मौजूदा समय में भारत में 1.5 लाख से ज्यादा पोस्ट ऑफिस है इतना बड़ा नेटवर्क होने के बावजूद हर कस्टमर की डिमांड को पूरा करना आज भी इनके लिए चनौती है इसी डिमांड को पूरा करने के लिए भारतीय डाक सेवा अपनी फ्रैंचाइज़ी मार्किट में लायी है।

Post Office Franchise in Hindi- अगर कोई व्यक्ति पोस्‍ट ऑफिस फ्रेंचाइजी (Indian Post Franchise Hindi) शुरू करना चाहते है तो आप अपने राज्य या शहर में शुरू कर सकते हैं पोस्ट ऑफिस की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए फ्रेंचाइजी देने से जुड़े हुए नियमों और योग्यता बनाई गयी है जिसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी।

पोस्टल एजेंट की फ्रेंचाइजी के तहत, डाक टिकटों और स्टेशनरी की बिक्री की जाएगी और ये सुविधा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू की जाएगी. इसलिए इस फ्रेंचाइजी को लेने के लिए जो लोगो आवेदन करना चाहते हैं उन्हें शहरी और ग्रामीण इलाकों में से किसी एक इलाके का चयन करना होगा। india post agent

Indian Post Office Franchise की जानकारी

Post Office Franchise in Hindi- भारतीय डाक सेवा अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए और अपनी सर्विस आम जनता तक पहुंचाने के लिए 2 तरह की फ्रैंचाइज़ी स्कीम देती है

  • काउंटर सर्विसेज (Franchise Outlet)
  • पोस्टल एजेंस (Postal Agent Franchise)

इन दोनों स्कीम में जो अंतर् है वो है की काउंटर सर्विस में हर प्रकार की सर्विस दी जाती है जो एक सरकारी पोस्ट ऑफिस में होती है और पोस्टल एजेंट फ्रैंचाइज़ी में केवल डाक टिकट, स्टेशनरी की काउंटर सर्विस ही दी जाती है। post office franchise for csc

बेकरी की दुकान कैसे खोले? Bakery Business Plan in Hindi

डाक विभाग फ्रेंचाइजी आउटलेट

Post Office Franchise Outlet Scheme – काउंटर सर्विस की फ्रैंचाइज़ी केवल उन्ही जगह पर खोली जाती है जहा  भारतीय डाक विभाग द्वारा डाकघर खोले नहीं जा सकते हैं इसी आप एक मिनी पोस्ट ऑफिस भी कह सकते है इसमें हर प्रकार की सेवा दी जाती है जोकि हर सरकारी पोस्ट ऑफिस में दी जाती है जैसे:-

  • डाक टिकट, स्टेशनरी की काउंटर
  • रजिस्टर पोस्ट
  • स्पीड पोस्ट
  • मनी आर्डर की बुकिंग
  • छोटा बचत खाता खोलना
  • फिक्स्ड डिपाजिट और PPF Account खोलना
  • बिल अमाउंट कलेक्ट करना
  • पोस्टल लाइफ इन्शुरन्स के रूप में भी काम कर सकते है।

Zomato डिलीवरी पार्टनर कैसे बने? Zomato Delivery Partner Hindi

Post Office Franchise लेने के नियम

Eligibility for post office franchise Hindi-

काउंटर सर्विसेज (Franchise Outlet) के लिए

  • आपको इसमें किसी प्रकार की फ्रैंचाइज़ी फ़ीस नहीं देनी है।
  • आपको एक memorandum signature करना पड़ता है।
  • आवदेनकर्ता कम से कम 8 वी पास होना चाहिए।
  • आवदेनकर्ता की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • इसमें आपको सिक्योरिटीज डिपाजिट करना पड़ता है 5000 रुपए तक का।
  • अगर किसी व्यक्ति के परिवार का कोई सदस्य पोस्ट ऑफिस में कार्य करता होगा तो वो व्यक्ति उस पोस्ट ऑफिस की उस डिवीजन का डाक एजेंट बनने के लिए योग्य नहीं होगा.

मसाला उद्योग कैसे शुरू करें? How to Start Spices Business in India Hindi

पोस्टल एजेंस (Postal Agent Franchise) के लिए

  • आपको इसमें किसी प्रकार की फ्रैंचाइज़ी फ़ीस नहीं देनी है।
  • इसमें आपको सिक्योरिटीज डिपाजिट नहीं करना पड़ता है।
  • आवदेनकर्ता की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • बिना पढ़ा हुआ व्यक्ति भी अप्लाई कर सकता है।
  • आपको कोई भी memorandum signature नहीं करना पड़ता है।
  • अगर किसी व्यक्ति के परिवार का कोई सदस्य पोस्ट ऑफिस में कार्य करता होगा तो वो व्यक्ति उस पोस्ट ऑफिस की उस डिवीजन का डाक एजेंट बनने के लिए योग्य नहीं होगा.

कपूर बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें Camphor Making Business Hindi

फ्रेंचाइजी के तहत मिलने वाली कमीशन

सेवाएंट्रांजेक्शन पर मिलने वाली कमीशन
पंजीकृत आर्टिकल की बुकिंगतीन रुपए
स्पीड पोस्ट आर्टिकल की बुकिंगपांच रुपए
मनी ऑर्डर की बुकिंग-
100 रुपये से लेकर 200 रुपये के मूल्य के होने वाले मनी ऑर्डर की बुकिंग पर मिलने वाली कमीशन
200 रुपये से अधिक मूल्य की होने वाले मनी ऑर्डर की बुकिंग पर मिलने वाली कमीशन
3.50 रुपए or पांच रुपए
हर महीने 1000 से ज्यादा रजिस्ट्री या स्पीड पोस्ट आर्टिकल पर20 फीसदी अतिरिक्त कमीशन 
डाक टिकटों और डाक स्टेशनरी  और मनी ऑर्डर के फॉर्म की बिक्री पर मिलने वाली कमीशनबिक्री राशि का पांच प्रतिशत
रिटेल सर्विस40 प्रतिशत

Post Office Franchise से होनी वाली कमाई

post office franchise profit- इस फोटो के जरिये एक चार्ट बनाया गया है इसके जरिये आप अंदाजा लगा सकते है की आप दिन का कितना कमा सकते है और महीने का कितना कमा सकते है इसके इलावा भी आप अपनी सेवीके देकर ज्यादा पैसा कमा सकते है।

ट्रांसपोर्ट व्यवसाय कैसे शुरू करें Transport Business in India Hindi

महत्वपूर्ण दस्तावेज (Document)

Post Office Franchise Hindi- पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेने से जुड़ा फॉर्म भरते समय, आपको जन्म तिथि का प्रमाण, पैन कार्ड, घर के पते से जुड़े हुए दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी. इसलिए आप फॉर्म भरने से पहले इन सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी निकलवा लें, क्योंकि ये दस्तावेज आपको फॉर्म के साथ लगाने होंगे।

Post Office Franchise के लिए कैसे अप्लाई करे?

post office franchise kaise le:-

  • Postal Agent बनने के लिए जो लोग आवेदन करना चाहते हैं उन्हें इस https://www.indiapost.gov.in/ पर जाना होगा
  • ऊपर बताए गए लिंक पर जाकर, इस लिंक पर दिए गए आवेदन सह डाक Agent post office franchise application formका प्रिंट आउट निकालना होगा post office franchise online apply
  • प्रिंट आउट निकालने के बाद आपको पोस्टल एजेंट से जुड़े हुए फॉर्म (post office franchise form)को भरना होगा और इस फॉर्म को भरने के बाद इसे पास के डाक विभाग में जमा करवाना होगा
  • ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करने के अलावा आप पोस्ट ऑफिस में भी जाकर इस फॉर्म को खरीद सकते हैं और इस फॉर्म को वहां ही भर कर जमा भी करवा सकते हैं post office franchise 2021 apply online
  • ये Form आपको हिंदी भाषा या फिर आपकी राज्य भाषा में भी मिल जाएगा इसलिए आपको जिस भाषा का ज्ञान है आप उस भाषा में इस Form को ले सकते हैं
  • य़े Form जमा करवाने के बाद अगर आपका चयन डाक विभाग द्वारा Postal Agent के लिए कर लिया जाता है तो आपको इसकी जानकारी दे दी जाएगी और आप पोस्टल एजेंट बन जाएंगे

भारतीय डाक विभाग के साथ कई लोग जुड़कर कार्य करना चाहते हैं इसलिए आप जितनी जल्दी हो सके डाक विभाग की फ्रेंचाइजी लेने के लिए अप्लाई कर दें. क्योंकि अगर आप से पहले किसी और व्यक्ति ने आपके एरिया में फ्रेंचाइजी लेने के लिए अप्लाई कर दिया होगा, तो आपके एरिया की डाक विभाग की फ्रेंचाइजी उसे मिल जाएगी।

Top 8 सुपरमार्केट फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस Supermarket Franchise in India Hindi

पोस्ट ऑफिस (डाक विभाग) फ्रेंचाइजी के लिए इन्वेस्टमेंट

Investment For Post Office Franchise  इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट फ्रैंचाइज़ी के ऊपर निर्भर करती है क्योकि दोनों प्रकार की फ्रैंचाइज़ी के अन्दर अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है लेकिन  इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट ज्यादा नही करनी पड़ती है क्योकि इसके अन्दर यदि खुद की जमीन है तो थोड़ी सी ब्रांड सिक्यूरिटी देनी पड़ती है और उसके बाद ऑफिस बनाना पड़ता है

Counter Service ( काउंटर सर्विस ) :– इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट की बात करे तो इसमें एक ऑफिस बनाना है और थोड़ी सी ब्रांड सिक्यूरिटी देनी पड़ती है इन दोनों चीज के लिए इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है

  • Office Cost :- Rs. 50,000 To Rs. 1 Lakh
  • Security  Fees :- Rs. 5000 To Rs. 10,000

Postal Agencies (पोस्टल एजेंसी ) :- इसके अन्दर कुछ सामान खरीदना पड़ता है तो थोड़ी सी ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और किसी चीज पर ज्यादा खर्चा नही करना पड़ता है |

  • Office Cost :-  Around Rs. 50,000 To Rs. 1 Lakh
  • Security  Fees :- Around Rs. 5000 To Rs. 10,000

पोस्‍ट ऑफिस फ्रेंचाइजी के लिए लाइसेंस

जब आप पोस्ट ऑफिस के सभी नियमो को पार कर लेते है तो आपको पोस्ट ऑफिस की तरफ से लाइसेंस भी दिया जाता है पोस्टल एजेंट को डिपाटमेंट ऑफ पोस्ट की और से पहले एक साल के लिए लाइसेंस दिया जाएगा जब आप एक साल बाद अच्छे तरीके से काम करते है तो नियमों के मुताबिक एक साल के बाद लाइसेंस की अवधि को तीन साल के लिए बढ़ाया जाएगा वहीं तीन साल की अवधि खत्म होने के बाद पोस्टल एजेंट की लाइसेंस की अवधि को तभी बढाया जाएगा, अगर उसके द्वारा सही से कार्य किया गया होगा।

किस तरह से किया जाएगा चयन

जो व्यक्ति डाक एजेंट बनना चाहते है तो उनका चयन संबंधित मंडल प्रमुख द्वारा किया जाएगा  उन व्यक्ति को एक फोटो पहचान पत्र दिया जाएगा. इस पहचान पत्र में उस डाक एजेंट का नाम और फोटो होगी ये फोटो पहचान पत्र एजेंट को संबंधित विभागीय प्रमुख के दफ्तर से लेना होगा और ये फोटो पहचान पत्र आपके द्वारा जमा करवाई गई आवेदन के एक हफ्ते के अंदर जारी कर दिया जाएगा।

मुर्गी पालन का बिजनेस कैसे शुरू करें Poultry Farm Business Plan 2021 in Hindi

पोस्‍ट ऑफिस फ्रेंचाइजी की मॉनिटरिंग 

जिन भी लोगों द्वारा फ्रेंचाइजी शुरू की जाएगी, उनके आउटलेट पर जाकर समय समय पर डाक विभाग के इंस्पेक्टर द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी और देखा जाएगा की उनके आउलेट पर सही से कार्य किया जा रहा है कि नहीं. इसलिए जिन भी लोगों को पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी दी जाएगी उन लोगों को सही से कार्य करना होगा, क्योंकि अगर मॉनिटरिंग के दौरान इंस्पेक्टर द्वारा पाया जाता है कि आपकी आउलेट में सही तरह से कार्य नहीं किया जा रहा है तो आपके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है। how to get franchise of post office hindi

नई गैस एजेंसी कैसे खोले 2021-22 How to Open Gas Agency Hindi

फ्रेंचाइजी से जुड़ी ट्रेनिंग

जिन भी व्यक्तियों को फ्रेंचाइजी दी जाएगी उन्हें सबसे पहले ट्रेनिंग दी जाएगी और अगर उन व्यक्तियों की फ्रेंचाइजी किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा संभाली जाएगी, तो ये ट्रेनिंग उसको दी जाएगी फ्रेंचाइजी से जुड़ी ट्रेनिंग कितने समय की होगी, किस समय दी जाएगी और किस स्थान पर दी जाएगी इसका चयन डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट द्वारा किया जाएगा अगर ये ट्रेनिंग किसी अन्य शहर में दी जाती है तो इस ट्रेनिंग के लिए उस शहर मे जाने और रहने का खर्चा डाक विभाग की और से नहीं दिया जाएगा।

अगर आपको Post Office Franchise Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

Leave a Comment

x