पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोले? पूरी जानकारी Post Office Saving Account hindi

Last Updated on: 20th September 2022, 05:02 pm

post office me online account kaise khole, Post Office Saving Account hindi, post office khata online, post office online account open hindi, post office bank account opening online, india post online account opening, post office bank account online.

पोस्ट ऑफिस यानि डाकघर की बचत योजनाओ को सुरक्षित व अच्छे रिटर्न्स के लिए अच्छी इन्वेस्टमेंट माना जाता है। Post Office Saving Account खुलवाना काफी फायदेमंद होता है।

बैंको की तरह पोस्ट ऑफिस में भी सेविंग्स अकाउंट खुलवाया जा सकता है। और यह अकाउंट खुलवाना काफी आसान है। आज हम आपको बतायेगे How to Post Office Saving Account कैसे खुलवा सकते है?

how to open account in post office online- जैसा की आप सब जानते है की Post Office Saving Account Interest Rate भी काफी अच्छा होता है और पोस्टऑफिस में में अकाउंट खोलना भी काफी फायदेमंद होता है और भारतीय सरकार भी पोस्ट ऑफिस को बहुत ही प्राथमिकता दे रही है और अब तो ज्यादातर योजनाए तो पोस्ट ऑफिस के ज़रिये ही लाभार्थियों तक पहुंचाने सरकार सोच रही है।

Post Office Saving Account कैसे खोले?

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट ऑनलाइन जिस तरह Banks में जाकर आप अपना अकाउंट खुलवाते है। ठीक उसी तरह आप पोस्ट ऑफिस में जाकर Post Office Saving Account खुलवा सकते है। आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जाकर Post Office Saving Account Opening Form लेकर भरना होता है। जिसे भरने के बाद आप उस फॉर्म को वही पोस्ट ऑफिस में जमा करना होता है। फार्म भरना Post Office Saving Account  की पहली प्रिक्रिया है। पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

Post Office Joint Account खोलना भी आसान है और इसे दो-तीन लोग मिलकर अपना एक Joint Account खोल सकते हैं। यदि किसी का पोस्ट ऑफिस में सिंगल अकाउंट है, तो वह अपने संयुक्त अकाउंट में भी खाते को परिवर्तित करवा सकता है।

KYC

इसके साथ साथ इसमें कुछ आवश्यक दस्तावेज भी लगाने होते है। KYC भी जरुरी है। आप पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए फॉर्म ऑनलाइन पोस्ट ऑफिस में वेबसाइट से भी हासिल कर सकते है। आप अपना खाता ऑनलाइन भी खुलवा सकते है। जिससे खुलवाने के लिए आपको वेबसाइट पर जाना होगा।

Minimum Balance

लोग इस प्रकार के बचत खाते को किसी भी Post Office में केवल 20/- रुपये (केवल नकद में) के minimum account balance के साथ खोल सकते हैं ध्यान देने की बात यह है की बचत खाते 500 रुपया मिनिमम बैलेंस रखना जुरूरी होता है। इसके अलावा, एक non-cheque facility account को बनाए रखने के लिए, बचत खाते में केवल 50/- रुपये का balance maintain करना है | इस खाते में कोई भी व्यक्तिगत खाता धारक अधिकतम 1 लाख रुपये तक जमा कर सकता है जबकि संयुक्त खाताधारकों की अधिकतम सीमा राशि 2 लाख रुपये है।

ऐसी कुछ अन्य जानकारिया इन्हे भी पढ़े

LIC Jeevan Anand(815) in Hindi जीवन लाभ पूरी जानकारी और रिव्यु

7 Tips पर्सनल फाइनेंस प्लानिंग 2021 याद रखें ये बातें

2021में अमीर बनने के 10 आसान रास्ते

कम खर्च में बिज़नेस कैसे शुरू करे 2021-22 Business Kaise Start Kare

Post Office Saving Account खोलने की प्रक्रिया

post office bachat khata खोलने के लिए कई आवश्यक दस्तावेज की जरुरत होती है। जो इस प्रकार है।

उम्मीदवार डाकघर से बचत खाते के आवेदन पत्र को प्राप्त कर सकते हैं या इसे ऑनलाइन download कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट ऑनलाइन

post office me account kholne ke liye documents

  • 1 पासपोर्ट साइज फोटो
  • Saving Account आवेदन पत्र भरकर KYC दस्तावेजों और के साथ फार्म जमा करें
  • ID Proof – मतदाता कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, Driving License, स्कूल / विश्वविद्यालय द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र, केंद्र सर कार / राज्य सरकार / PSU द्वारा जारी पहचान पत्र
  • Address Proof – बैंक या डाकघर की पासबुक, पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली का बिल, फोन का बिल, salary slip, आधार कार्ड।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस योजना के लाभों का लाभ उठाने के लिए अलग Form है।

अटल पेंशन योजना क्या है और इसके लाभ

Account के लिए पात्रता मापदंड

  • कोई भी व्यक्तिगत वयस्क।
  • 10 वर्ष से अधिक आयु के नाबालिग आवेदन कर सकते हैं।
  • कोई भी अभिभावक इस खाते को एक नाबालिग की ओर से खोल सकते हैं।
  • अस्वस्थ मस्तिष्क वाले किसी भी व्यक्ति को अपना बचत खाता खोलने की अनुमित है।
  • 2 या 3 व्यक्तियों के समान हिस्सेदारी वाला संयुक्त खाता खोलने की सुविधा भी है।
  • व्यक्ति को न्यूनतम शेष राशि 50/- रुपये (non-cheque सुविधा खाते के लिए) और 500/- रुपये (cheque सुविधा खाते के लिए) maintain करना होगा।

Post Office Savings Account की मुख्य विशेषताएं

  • आवेदक प्रारंभिक जमा राशि को केवल नकद रूप में जमा करके व्यक्तिगत बचत खाता खोल सकते हैं।
  • मोबाइल ऐप पर मिलेंगी सुविधाएं
  • सेविंग्स अकाउंट में 10 हज़ार रूपए तक के बयाज पर आपको कोई टैक्स नहीं देना होता है।
  • Non-cheque सुविधा खाते के लिए ग्राहक को खाते में न्यूनतम शेष राशि 50/- रुपये maintain करना होगा।
  • Cheque सुविधा खाते के लिए ग्राहक को खाते में न्यूनतम शेष राशि 500/- रुपये maintain करना होगा।
  • सभी खाताधारक मौजूदा खातों में भी इस Cheque सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
  • 10,000/- रुपये तक अर्जित सभी ब्याज कर मुक्त है।
  • पोस्ट ऑफिस में आपको सेक्शन 80c के अंतरगर्त टैक्स छूट भी मिलती है।
  • खाता खोलने के समय या बचत खाते खोलने के बाद सभी खाताधारक आसानी से नामांकन कर सकते हैं।
  • इन बचत खातों को एक डाकघर से दूसरे डाकघर में आसानी से स्थानांतरित किया जा सकता है
  • हालांकि, कोई भी व्यक्ति एक Post Office में केवल एकल खाता खोल सकता है।
  • यह बचत खाता नाबालिग के नाम पर भी खोला जा सकता है | 10 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को अपना खाता संचालित करने का अधिकार है।
  • 2 या 3 वयस्क एक साथ संयुक्त खाता भी खोल सकते हैं। इसके लिए, सभी खाता धारकों को अपनी हाल की तस्वीरें जमा करनी होगी।
  • बचत खाते को सक्रिय रखने के लिए, 3 वित्तीय वर्षों में कम-से-कम 1 लेनदेन करना आवश्यक है।
  • कोई भी व्यक्तिगत खाताधारक अपने खाते को संयुक्त खाते में बदल सकता है।
  • नाबालिग 10 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद, इस बचत खाते को अपने नाम में परिवर्तित कर सकते हैं।
  • लोग CBS Post Office के माध्यम से electronic deposit और withdraw कर सकते हैं।
  • इस प्रकार के खाते में लोग ATM सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं।

Post Office में मिलते है काफी फायदे

पोस्ट ऑफिस में पुरे देश में सबसे जायदा पॅहुच है। और यही वजह है की पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट और पोस्ट ऑफिस टर्म डिपाजिट निवेसक के बीच काफी लोकप्रिय है। पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना केंद्र सरकार दुवारा सुरक्षित निवेश है।

पोस्ट ऑफिस एमईएस किसी व्यक्ति दुबारा या सामान निवेश वाले 2 से 3 लोगो दुवारा खोला जाता है। और यह वर्षो के कार्यकाल के साथ आता है। सिंगल अकाउंट रखने वाले निवेशक 4.5 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते है। जबकि एक खाते के साथ निवेश राशि 9 लाख रूपए तक की जा सकती है।

आपको Post Office Saving Account से जुडी जानकरी कैसी लगी कमैंट्स जरूर करे धन्यवाद्।

Search For:-

पोस्ट ऑफिस का खाता कैसे चेक करें Post Office Saving Account Online

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के बारे में जानकारी Post Office Saving Account Form

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट ऑनलाइन Post Office Saving Account Opening Form

पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट बैलेंस चेक India Post Office Saving Account

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के फायदे Online Post Office Saving Account

पोस्ट ऑफिस ऑनलाइन अकाउंट ओपन Post Office Saving Account Online

पोस्ट ऑफिस अकाउंट बैलेंस इन्क्वारी Post Office Account

Leave a Comment

x