पोल्ट्री फीड बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें Poultry Feed Mill Business Hindi

Last Updated on: 4th March 2022, 10:37 am

Poultry farm business plan in hindi, Poultry Feed Mill Business Hindi, Cattle Feed Manufacturing Business Hindi, poultry feed mill hindi, poultry feed manufacturing business hindi, poultry feed manufacturers in india hindi, cattle feed business plan hindi, poultry farm feed hindi, poultry feeds hindi, poultry feed company in india hindi.

Local poultry feed business plan hindi- पोल्ट्री फार्मिंग दुनिया भर में तेजी से फैलने वाला बिज़नेस है जिसकी बहुत विकास दर देखी जा रही है इस बिज़नेस में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका है वो है पोल्ट्री फीड की आज हम इसी बिज़नेस से जुडी जानकारी आपको इस आर्टिकल में देने वाले है। poultry feed mill business plan

Poultry feed manufacturing hindi- मुर्गी पालन में मुर्गी की ग्रोथ के लिए जिस चीज़ की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है वो है मुर्गी को दिए जाना वाला पोल्ट्री फीड मुर्गी का विकास एक निचित समय में विकास करने के लिए पोल्ट्री फार्मर को पोल्ट्री फीड की जरूरत होती है पोल्ट्री फीड में प्रोटीन, मिनरल्स, विटामिन और अन्य चीज़ो की भरपूर मात्रा होती है पोल्ट्री फीड को इस तरह तैयार किया जाता है की मुर्गियों का विकास एक निश्चित समय में हो सके। poultry feed mill business hindi

आज हम इस आर्टिकल के जरिये पोल्ट्री फीड मिल Poultry Feed Mill Hindi में पूरी जानकारी देने वाले है। Poultry Feed Manufacturing Business Plan Hindi

पोल्ट्री फीड Mill क्या है?

Poultry Farming in India in Hindi -किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले उस बिज़नेस की पूरी जानकारी होनी चाहिए तो आपको बता दे की मुर्गी पालन एक कृषि करने जैसा बिज़नेस है इसमें आप मुर्गियों को पालकर उनके अंडो और मुर्गियों को बेचकर अपना बिज़नेस चलाते है और इस प्रकार ये बिज़नेस किया जाता है। poultry feed mill business in india

Poultry Feed Mill- पोल्ट्री फीड बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसके बिना पॉल्ट्री फार्म नहीं चल सकता मतलब पोल्ट्री फार्म में जो मुर्गिया पाली जाती है उनको खिलाने के लिए उनके विकास के लिए ताकि वो अंडे अच्छे दे सके और उनका मीट बढ़िया बन सके इस विकास के लिए पोल्ट्री फीड मिल का निर्माण किया जाता है और मुर्गियों का खाने में प्रोटीन, मिनरल्स, विटामिन और अन्य चीज़ो मिलाई जाती है जहा ये सारा काम होता है उसको पोल्ट्री फीड मिल बिज़नेस कहा जाता है। setting up a poultry feed mill business

mini poultry feed mill india- पोल्ट्री फीड की डिमांड बहुत ही तेजी से बढ़ रही है इसमें मुर्गियों को उम्र के हिसाब से 3 अलग अलग प्रकार से फीड दिया जाता है जिससे उनकी पूरी तरह से ग्रोथ होती है और पोल्ट्री फीड मिल में ये ही तीन प्रकार के उत्पादन बनाये जाते है।

मछली पालन का व्यापार कैसे शुरू करें Fish Farming Business in Hindi

Poultry Feed Mill की मार्किट डिमांड

Poultry Feed Mill Business Hindi- पोल्ट्री फीड मिल एक तेजी से बढ़ता हुआ उद्योग है यह बिज़नेस हर साल 15% तेजी से अपना विकास करता है जिस प्रकार नए नए पोल्ट्री फार्म शुरू हो रहे है उसको देखकर लगता है की पोल्ट्री फीड मिल की डिमांड भी ज्यादा बढ़ चुकी है इसलिए इस स्तिथि को देखते हुए इस बिज़नेस का भविष्य पूरी तरह से उज्जवल है। poultry feed mill manufacturers in india

गत्ते के डिब्बे बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें Carton Box Making Business Hindi

Poultry Feed Mill शुरू करने के लिए योजना बनाये

हर बिज़नेस शुरू करने से पहले उसकी योजना बनाई जाती है उसी प्रकार पोल्ट्री फीड मिल शुरू करने के लिए भी इस बिज़नेस की योजना बनानां सही साबित होगा।

how to start poultry farming in india in hindi- योजना बनाते वक़्त आपको अपना लक्ष्य तैयार करना है अपने बिज़नेस के ऊपर एक रिसर्च करनी है जो बहुत जरूरी है उसके बाद अपने खर्चो और कमाई का विश्लेषण करना है अपनी मार्किट को समझना है और सबसे जरुरी बात अपने प्रोडक्ट को सही तरह से बनाना है है क्योकि एक बिज़नेस का प्रोडक्ट की उसकी सफलता को तय करता है।

बिस्कुट बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें Biscuit Making Business Hindi

पॉल्ट्री फीड बनाने के लिए जगह की जरूरत

Poultry Feed बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको अपने बिज़नेस के पैमाने से ज़मीन की जरूरत होती है एक छोटा Poultry Feed Farm खोलने के लिए आपको 800sqft से 1000sqft की जगह की जरूरत होती है? 

अगर आप अच्छे बड़े पैमाने पर इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको 4000sqft जगह की जरूरत होती है।

Tissue पेपर बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे? Tissue Paper Business Hindi

पोल्ट्री फीड बिज़नेस में उपयोग होने वाली मशीने

Poultry feed mill equipment in india- पोल्ट्री फीड उत्पाद बनाने के लिए जिन मशीनो (poultry feed machine) की जरूरत होती है उनकी लिस्ट इस प्रकार है जैसे-

  • हेमेर मिल
  • पायलट मिल
  • विओलेर
  • कन्वेयर
  • आटोमेटिक पैकजिंग मशीन

पोल्ट्री फीड का मटेरियल और मशीने कहा से ख़रीदे?

पोल्ट्री फीड का कच्चा माल आप अपने आस पास की मार्किट से भी खरीद सकते है जो बेहद कम दामों में आपको मिल जायेगा।

और अगर मशीनों की बात करे तो आप इन्हे किसी बड़ी मार्किट से आसानी से खरीद सकते है और इसके इलावा आप इन मशीनों को indiamart की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

जगह, बिजली और कर्मचारियों की जरूरत

अगर आप पोल्ट्री फीड बनाने का व्यापार की शुरुवात करना चाहते है तो आपको इसके लिए ज़मीन की भी जरूरत पड़ती है इसके लिए आपको एक गोदाम और मशीने चलाने के लिए जगह और एक ऑफिस के लिए जगह की जरूरत होती है।

Total Area Requirement – 800-1000Sqft.

इसके इलावा आपको 4 से 5 कर्मचारी ऐसे चाहिए जिनको इस काम का पूरा अनुभव हो शुरुवात में आप शुरू करने के लिए 1 कर्मचारी भी रख सकते है। 

इस बिज़नेस की मशीनों को चलने के लिए 30 or 35 किलो वाट का इलेक्ट्रिक कनेशन लेना पड़ेगा।

दूध-डेयरी प्रोडक्ट्स का बिजनेस कैसे शुरू करे Dairy Products Business Hindi

Poultry Feed बनाने के लिए रॉ मटेरियल   

पॉल्ट्री फीड बनाने के लिए कच्चे माल के तौर पर जिन चीज़ो का इस्तेमाल किया जाता है उनकी लिस्ट इस प्रकार है।  DRB- Dried Rice Bran

  • मक्का
  • बाजरा
  • सोयाबीन की खली
  • DRB- Dried Rice Bran
  • MDOC- Mustard Oil Cake

प्रमुख रूप से पोल्ट्री फीड बनाने के लिए इन चीज़ो का इस्तेमाल होता है और इनके इलावा पोल्ट्री फीड में विटामिन के लिए दवाइया का भी प्रयोग किया जाता है।

सैनिटरी पैड बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें? Sanitary Napkin Making Business Hindi

पॉल्ट्री फीड बनाने की परक्रिया

poultry feed formulation- पोल्ट्री फीड बनाने का काम बहुत ही आसान है इसके लिए पुरे परिक्षण की जरूरत होती है क्योकि ये उद्योग मुर्गियों की सेहत से जुड़ा हुआ है पोल्ट्री फीड को बनाने के लिए कच्चे माल का पहले लैब में चेक किया जाता है पोल्ट्री फीड बनाने का पूरा कार्य कंप्यूटर द्वारा किया जाता है कंप्यूटर से ही सारा कच्चा माल तोला जाता है और तोला हुआ माल हेमामिल से गुजरता है जहा ये छोटे छोटे टुकड़ो में बट जाता है और पॉउडर का रूप ले लेता है और उसके बाद ये पाउडर फीड मिक्सर में पहुँचता है जहा इनमे विटामिन वाली दवाइया मिलाई जाती है सही मात्रा में एनर्जी पाने के लिए सोया आयल को इसमें मिलाया जाता है बाद में इसकी कुकिंग की जाती है कुकिंग होने के बाद ये तैयार हो जाता है फिर इसको आटोमेटिक मशीनों से पैकिंग की जाती है।

chicken feed making process hindi- ये सारा कार्य मशीनों दुवारा किया जाता है और सभी मशीन कप्यूटर से मतलब आटोमेटिक होती है और इसको तैयार होने के बाद स्टोर कर लिया जाता है। poultry feed business in india hindi

सरकारी शराब के ठेके कैसे खोले पूरी जानकारी Alcohol Business in India Hindi

मार्किट में अपने बिज़नेस की पहचान बनाये

जब आपके बिज़नेस की पहचान मार्किट में बन जाती है तो कस्टमर्स अपने आप ही आपके प्रोडक्ट्स की मांग करने लगता है इसके लिए आपको उस मार्किट को टारगेट करना है जिसमे अंडे और मीट ज्यादा बिकते हो क्योकि इस बिज़नेस से जुड़े ज्यादा कस्टमर आपको उसी मार्किट में मिलेंगे आप सबसे पहले अपने आस पास ऐसी मार्किट ढूंढ सकते है ताकि आपको ज्यादा करीब लगे और आपका ट्रांसपोर्ट का खर्चा बचे।

अपने बिज़नेस को बड़े पैमाने पर ले जाने के लिए आपको मार्केटिंग भी करनी पड़ेगी और एक शहर से दूसरे शहर में अपने बिज़नेस को जोड़ना पड़ेगा।

नमकीन बनाने का उद्योग कैसे शुरू करें? Namkeen Making Business Hindi

पोल्ट्री फीड मिल के लिए कागजातों की जरूरत?

पोल्ट्री फीड मिल के लिए आपको जिन चीज़ो की जरूरत होती है वो इस प्रकार है:-

  • बिज़नेस रजिस्ट्रेशन
  • Trade Licence
  • MSME Udyog Aadhar
  • No Objection Certificate ( Pollution Control Board)
  • ISI Certification
  • Trademark Registration

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
TIN No. & GST No.

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

Poultry Feed Mill Cost in Hindi

Poultry feed manufacturing plant cost in india- इस बिज़नेस में सबसे ज्यादा निवेश जगह पर करना पड़ता है जिस जगह पर आप ये बिज़नेस शुरू करने वाले है अगर आपकी है तो आपका निवेश बहुत कम होगा लेकिन अगर आप उसे किराये या मोल खरीदते है तो आपका निवेश ज्यादा हो सकता है लेकिन जो मुख्या बिज़नेस है मशीनों की और कच्चे माल की। poultry feed manufacturing plant cost

कच्चे मॉल आपको बेहद से सस्ते दामों पर मिल जाता है और मशीनों को सेटअप करने के लिए आपको निवेश करना पड़ सकता है। poultry feed manufacturing plant cost

इसके लिए आपका जो निवेश होता है वो 30 लाख तक से शुरू होता है और अगर बड़े पैमाने पर इस बिज़नेस की शुरुवात करे तो इसकी लागत करोड़ो में भी जा सकती है। poultry feed manufacturing plant cost

अगरबत्ती बनाने का व्यापार शुरू करने की पूरी जानकारी Agarbatti Making Business Hindi

मुर्गी पालन का काम के लिए ऋण 

poultry farm business investment- इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए भारत सरकार भी आपकी मदद करती है अनुमान लगाइये की आपको लगता है इस बिज़नेस की आपकी लागत 1 लाख होगी तो हालांकि इसका बजट 1 लाख से ऊपर का होता है फिर भी यदि 1 लाख रूपए का बजट हो, तो सरकार इस पर सब्सिडी प्रदान करती है जनरल कैटेगरी वालों को 25% प्रतिशत यानि 25000 रू की सब्सिडी और यदि आप एसटी/ एससी कैटेगरी के हों, तो 35% प्रतिशत रू 35000 की सब्सिडी देती हैं. ये सब्सिडी NABARD और एमएएमसई द्वारा दी जाती है. इसी तरह आप कम खर्च में पेन बनाने का व्यापार शुरू कर सकते है।

poultry farming project in hindi- अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।

इस व्यवसाय के लिए लिए गए ऋण पर 0% की  दर लागू होती है, यानि मूलधन के अलावा आपको किसी तरह का व्याज बैंक को लौटाने की ज़रुरत नहीं पड़ती है। 

अपने उपभोग्ता को पहचाने

किसी भी बिज़नेस का चलने का सारा दारोमदार उपभोग्ता ही तय करता है इसलिए अपने इस बिज़नेस को चलाने के लिए आपको अपने कस्टमर से जुडी एक रिसर्च करनी होगी जो इस बिज़नेस को चलाने में आपके लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

कोल्ड स्टोरेज बिज़नेस कैसे शुरू करें? पूरी जानकारी Cold Storage Business Hindi

साफ सफाई को ध्यान रखे

इस बिज़नेस में प्रॉफिट तो है लेकिन ये बिज़नेस ज्यादा गंदगी भी फैलता है जिससे बीमारिया उत्पन होती है इस लिए आप इसे किसी खेत या किसी बाहरी जगह पर इसको शुरू कर सकते है और इसके समय समय पर साफ सफाई का ज्यादा धयान रखे समय पर बीमारियों से बचने के लिए दवाइयों का छिड़काव करवाते रहे।

Poultry Feed Mill Profit Margin

poultry feed business profit- इस बिज़नेस को अगर आप छोटे पैमाने से शुरू करते है आप तो 10% से 12% तक का प्रॉफिट मार्जिन निकाल सकते है और बड़े पैमाने पर आप 20% तक का प्रॉफिट निकाल सकते है।

अगर आप रिटेल में इनको बेचते है तो आप 22% तक का प्रॉफिट कमा सकते है और अगर आप इनको बाजार में थोकविक्रेताओ को बेचते है तो 12% तक का प्रॉफिट कमा सकते है। 

इस बिज़नेस में ज्यादा प्रॉफिट आपके प्रोडक्शन पर तय करता है आप कितना माल बना रहे है और कितना माल बेच रहे है ज्यादा प्रॉफिट कमाने के लिए आपको ज्यादा माल बनाकर मार्किट में बेचना पड़ेगा तभी आप ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते है।

अगर आपको Poultry Feed Mill Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

1 thought on “पोल्ट्री फीड बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें Poultry Feed Mill Business Hindi”

Leave a Comment

x