राजेश मसाले डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे शुरू करे? Rajesh Masala Distributorship Hindi

Last Updated on: 28th April 2022, 06:29 pm

Rajesh Masala Distributorship Hindi, rajesh masala distributors hindi, rajesh masala distributors kaise bane.

आज हम आपको Rajesh मसाले डिस्ट्रीब्यूटरशिप के बारे में जानकारी देंगे की आप राजेश कंपनी के साथ मिलकर कैसे एजेंसी (Rajesh Masala Distributorship Hindi) की शुरुवात कर सकते है इस कंपनी का बिज़नेस मॉडल बहुत ही अच्छा और बहुत ही लाभदायक बिज़नेस है इस बिज़नेस एजेंसी की शुरुवात करना बहुत भी आसान है।

राजेश मसाला भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला मसाला ब्रांड में से एक है इसी कारण राजेश भारत का एक मसाला ब्रांड है जो इंडिया के अन्दर बहुत बड़े लेवल पर बहुत से मसालों का प्रोडक्शन करती है  Deegi Mirch, Chana Masala, Kitchen King, Chunky Chaat Masala, Meat Masala, Kasoori Methi, Garam Masala, Rajmah Masala, Shahi Paneer Masala, Dal Makhani Masala, Sabzi Masala. आदि और आज इंडिया के साथ साथ बाहर के देशो के अन्दर बिज़नेस करती है इस कंपनी की एजेंसी लिए हुए लोग अच्छा मुनाफा कमा रहे है इस बिज़नेस में profit भी अच्छा मिलता है और कंपनी भी आपको पूरी तरह से सपोर्ट करती है। 

Rajesh Masala Distributorship Hindi

राजेश मसाला एक इंडियन मसाला कंपनी है जो इंडिया के अन्दर मसालों का प्रोडक्शन करती है यह कंपनी 1997 में श्री राजेश कुमार अग्रहरी द्वारा शुरु की गयी थी और आज इंडिया की कुछ अच्छी मसाला कंपनी में से एक है यह कंपनी बहुत से प्रकार के मसाले बनाती है जैसे ;-Turmeric, Chili, Meat masala, Coriander, Black Pepper Powders, Shahi Paneer masala, Meat masala (for mutton), , Garam masala mix, Sabji masala, Dry Mango Powder, Kasturi meethi, Jal jira powder. आदि

इस कंपनी के आज बहुत से डिस्ट्रीब्यूटर है जो कंपनी के प्रोडक्ट को कस्टमर तक पंहुचाते है लेकिन कंपनी शुरु में उत्तर प्रदेश में शुरु की गयी थी लेकिन अब धीरे धीरे कंपनी दुसरे स्टेट के अन्दर बिज़नेस कर रही है इसके लिए कंपनी नये नये डिस्ट्रीब्यूटर बना रही है तो कोई भी person यदि  मसाले का होलसेल का बिज़नेस करना चाहते है तो Rajesh Masala Distributorship Hindi ले सकता है

MDH मसाला फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे MDH Masala Distributors Hindi

Rajesh Masala Distributorship की मार्किट में डिमांड

आप तो जानते ही होंगे की खाने में स्वाद हमेशा 2 चीज़ो से आता है एक बनाने वाले की वजह से और दूसरा मसालो की वजह से और जब बात होती है भारतीय खानो की तो उसमे मसाले न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता भारत के हर राज्य में अलग अलग प्रकार के मसालों की खेती भी होती है और उनको तैयार करके बाजार में लाया जाता है पूरी दुनिया के बाजार में भारत अपने स्वादिस्ट मसालों के लिए जाना जाता है इसलिए दुनिया में भारत का मसाला मार्किट सबसे बड़ा मार्किट है और इसलिए भारत को Home of Spices भी कहा जाता है।

International Organization for Standardization (ISO) के तहत जो 109 तरह के मसाले दुनिया में मौजूद है उसमे से 75 तरह के मसाले भारत में उगाय जाते है 2020 में भारत ने 3.62 बिलियन डॉलर्स के मसलो का एक्सपोर्ट किया था और 2019 में भारत ने दुनिया में कीमत के हिसाब से सबसे ज्यादा मसालो का बिज़नेस किया था।

Rajesh मसाला कंपनी अपना नेटवर्क मार्किट में और ज्यादा बढ़ाना चाहती है जिसके लिए अपने नए डीलर मार्किट में लेकर आना चाहती है कोई भी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए नए नए डिस्ट्रीब्यूटर लाती है उसी प्रकार Rajesh Masala कंपनी भी नेटवर्क बढ़ाना चाहती है इसलिए कोई भी व्यक्ति इस कंपनी के साथ मिलकर बिज़नेस शुरू करना चाहता है तो वो इस कंपनी की डीलरशिप ले सकता है। 

एवेरेस्ट मसाले डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे शुरू करे? Everest Masala Distributorship Hindi

Rajesh मसाले डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए जरुरी चीजे

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए उसमे लगने वाली चीज़ो की जरूरत होती है Rajesh Masala Distributorship कंपनी की फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको जिन चीज़ो की जरूरत होती है वो इस प्रकार है-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक store बनाना पड़ता है।
  • Documentation required :- डीलरशिप के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है।
  • Worker requirement :- डीलरशिप के लिए कम से कम 3-4 Worker की जरुरत पड़ती है।
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है

इन सबकी पूरी जानकारी आपको निचे मिलने वाली है। 

25+ छोटे मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस 2022 से शुरू करे Manufacturing Business Ideas in Hindi 2022

Rajesh मसाले डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए जमीन की जरुरत

Rajesh Masala Distributorship कंपनी के प्रोडक्ट के डिमांड मार्किट में बहुत है इसलिए इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास शुरुवात से ही 300 Square फ़ीट जगह होनी बहुत जरूरी है इसमें आपको अपना stock रखने के लिए गोदाम और बैठने के लिए ऑफिस जी जरूरत होती है प्रोडक्ट की ज्यादा डिमांड होने के कारण आपको अपने पास ज्यादा प्रोडक्ट रखना पड़ेगा जिसके लिए आपके पास बड़ा गोदाम होना आवश्यक है इसके लिए आप ज़मीन किराय पर भी ले सकते है।

Total Space Requirement- 300 Square Feet To 500 Square Feet (Rajesh Masala Distributorship Hindi)

Rajesh Masala डीलरशिप के लिए जरुरी इन्वेस्टमेंट ( Rajesh Masala Distributorship Cost)

Investment For Rajesh Masala Distributorship Hindi :- इसके अन्दर Investment एक स्टोर के लिए करनी पड़ती है और उसके बाद एक Godown बनवाना पड़ता है उसके बाद कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इनके लिए अलग अलग Investment करनी पड़ती है इसके अन्दर Investment जमीन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है यह Shop है तो कम Investment करनी पड़ती है और यदि Shop या जमीन खरीदते है तो ज्यादा Investment करनी पड़ती है |

  • Security Fees :-  Rs. 2 Lakhs To Rs. 2.5 Lakhs
  • Shop & Storage/Godown Cost  :- Rs. 2 Lakhs To Rs. 5 Lakhs
  • Other Charges :- Rs. 1 Lakhs To Rs. 1.5 Lakhs

Total Investment :- Rs.  5  Lakhs To Rs. 10 Lakhs

DS डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे शुरू करे? DS Group Distributorship Hindi

Rajesh Masala Distributorship खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज

Rajesh Masala Distributorship Hindi- इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की franchise लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है। 

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
TIN No. & GST No.

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

License & Business Registration

Rajesh Masala Distributorship Hindi- मसाले डिस्ट्रीब्यूटरशिप बिज़नेस की शुरुवात License & Business Registration से होती है इसके लिए आप ROF में रेजिस्टशन करवाना होगा इसके बाद आपको 1 लाइसेंस चाहिए जिसके बाद आपको इसका आपको पूरा अधिकार मिल जायेगा इसके बाद आपको ”उद्द्योग आधार” इसका मतलब है ”Aadhaar For Business” जो 12 डिजिट का नंबर होता है जिससे आप Ministry of Micro और Small and Medium Enterprises or Government or India में आवदेन करके बनवा सकते है या आप udyamregistration.gov.in वेबसाइट पर जाकर इसकी पूरी जानकारी ले सकते है मसालों का व्यापर Foods Items के अंतर्गत आता है तो आपको Food Safety and Standards Authority of India (Fssai) Food Licence लेना होगा।

How to start spices export business in india- अगर आप इस बिसनेस से एक्सपोर्ट करना चाहते है तो आपको Import Export Code (IEC) की जरूरत पड़ेगी।

Balaji Wafers डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने पूरी जानकारी Balaji Wafers Distributor Hindi

Rajesh Masala Dealership के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

How To Online Apply For Rajesh Masala Dealership :- यदि आप Everest Masala की डीलरशिप लेना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे |

1. सबसे पहले Rajesh Masala की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये –

  • www.rajeshmasala.com/
  • Home Page के ऊपर Contact Us का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे फिर Contact Us के ऊपर क्लिक करे उसके ऊपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा

    Rajesh Masala Distributorship Hindi- Form में आपको अपनी पूरी जानकारी भेजनी है जैसे आप किस एरिया के लिए डीलरशिप लेना चाहते है उसके इलावा यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है।

    अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है  तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी। 

    इसके बाद कंपनी आपके मोबाइल पर एक इंटरव्यू लेती है उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है और आपके सभी कागजातों को देखती है इस प्रकार आप फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है इस काम को पूरा करने के लिए 4 से 5 हफ्तों का समय लगता है।

    Rajesh Masala Distributorship Contact Number

    • Raipur Phulwari, Gauriganj Road, Amethi, Sultanpur -227 405(U.P.) India
    • Phone: 05368-223284
      Office No.: 09415137538
    • [email protected]
      www.rajeshmasala.com/

    अगर आपको Rajesh Masala Distributorship Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

    और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

    1 thought on “राजेश मसाले डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे शुरू करे? Rajesh Masala Distributorship Hindi”

    1. मैं आनंद कुमार सिंह ग्राम शहाबुद्दीन पुर पोस्ट खुटहन जिला जौनपुर तहसील शाहगंज का निवासी हूं मैं राजेश मसाला का डीलरशिप लेना चाहता हूं कैसे क्या करना होगा बताएं प्लीज

      Reply

    Leave a Comment

    x