Reliance फ्रेश फ्रैंचाइज़ी लेने के नियम, लागत, प्रॉफिट, जानकारिया Reliance Fresh Franchise Hindi

Last Updated on: 9th October 2022, 05:53 pm

Reliance Fresh Franchise Details, Reliance Store Franchise, Reliance Retail Franchise, Reliance Fresh Franchise, reliance fresh franchise details, reliance fresh franchise cost in india, reliance fresh franchise cost in hindi.

अगर आप भी Reliance Industries कंपनी के साथ जुड़ना चाहते है और Reliance Fresh Franchise खोलना चाहते है तो आज हम आपकी इस आर्टिकल्स के दुवारा पूरी मदद करेंगे बस आप हमारे साथ अंत तक बने रहिये।

आपकी जानकारी के लिए बता दे रिलायंस फ्रेश के प्रोडक्ट्स की मार्किट में बहुत मांग है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो बहुत मुनाफा कमा सकते है रिलायंस के पास कस्टमर और नेटवर्क ज्यादा होने के कारण आप इस बिज़नेस से मोटा प्रॉफिट और एक सफल बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है।

आइये जानते है की आप Reliance Fresh Franchise Hindi कैसे ले सकते है। reliance smart franchise

Reliance Industries History

जैसा के आप सभी जानते है है की रिलायंस भारत की सबसे बड़ी कंपनी है और ये हर प्रकार की फीलड में काम करती है चाहे वो Reliance Telecom, Reliance Petropump, Petrochemicals, Textiles, Natural Resources, Retail, and Telecommunications ये सभी प्रकार के काम रिलायंस कंपनी दुवारा किया जाता है इसलिए रिलायंस भारत की ही नहीं पुरे Asia Biggest Company है।

History of Reliance Fresh- रिलायंस ने अपना रिटेल कंपनी की शुरुवात 2006 में की थी जिसका नाम Reliance Fresh Franchise रखा था और ये भी अब रिलायंस ग्रुप का ही हिस्सा बन गया है यह कंपनी अपने स्टोर में घर में प्रयोग होने वाली रोजमर्रा का सामान के साथ फल और सब्जियां भी बेचती है ये कंपनी पुरे भारत में बहुत ही फैली हुई है इसके स्टोर पुरे भारत में 700 से भी ज्यादा है। में जानिए की आप कैसे ले सकते है

Reliance Industries के मालिक Mr. Mukesh Ambani भारत के अमीरो की सूचि में नंबर 1 पर आते है और रिलायंस इंडस्ट्रीज का Reliance Supermarket Franchise का बिज़नस पूरे देश में व्यापक रूप से फैल रहा है जहा भारत तेजी से विकास की और बढ़ रहा है उसमे सबसे बड़ा हाथ भारत के बिजनेसमैन का सबसे बड़ा हाथ है।

भारत में ज्यादा कस्टमर होने के कारण कंपनी चाहती है की हम अपने और ज्यादा नेटवर्क बनाये जिससे हम ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स तक अपना प्रोडक्ट्स पंहुचा सके इसलिए कंपनी हर शहर में अपना Reliance Fresh Franchise डीलरशिप खोलना चाहती है।

आइये जानते है एक Reliance Fresh Franchise in Hindi 2021 खोलने की प्रक्रिया क्या है? Reliance Fresh Franchise Hindi

रिलायंस फ्रेश फ्रैंचाइज़ी क्या है

Reliance Fresh Franchise Hindi– Reliance Fresh Supermarket बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको ये पता होना चाहिए की Reliance Fresh Franchise in Hindi है क्या और ये किस प्रकार काम करता है और यही इस बिज़नेस का पहला Step है।

Reliance franchise opportunities- तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की Reliance Fresh Supermarket एक भारत में सुपरमार्केट चेन नेटवर्क में से एक है जो भारत में लोगो की रोजमर्रा में प्रयोग होने वाली चीज़ो का व्यावास करता है। reliance supermarket franchise

Easy Day Franchise कैसे ले Easyday Franchise In Hindi

रिलायंस फ्रेश फ्रैंचाइज़ी के फायदे

Reliance Fresh Supermarket Benefits

  • रिलायंस पर लोगो का विश्वास है।
  • कंपनी के पास कस्टमर ज्यादा है।
  • कंपनी की सर्विस और प्रोडक्ट की डिमांड है।
  • 100% ओरिजिनल और क्वीलिटी के प्रोडक्ट होते है।
  • 24*7 customer support
  • एक स्टोर में सभी ब्रांड के प्रोडक्ट
  • कंपनी द्वारा Marketing, advertising and branding support की जाती है।
  • आपको शुरू करने से पहले ट्रेनिंग भी जाती है।
  • कंपनी की और से कमीशन भी मिलती है।
  • प्रोड्कट पर अच्छा प्रॉफिट मार्जिन मिलता है।

Reliance Fresh Franchise क्यों शुरू करनी चाहिए

आप तो जानते ही होंगे की रोजमर्रा में बिकने वाली चीज़ो पर सेल की कमी नहीं होती और ऊपर से रिलायंस जैसा ब्रांड आप ले लेते है तो आप तो मोटा मुनाफा कमा सकते है। reliance fresh franchise opportunities

आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए रिलायंस कंपनी भी आपकी मदद करती है जैसे हर कंपनी करती है रिलायंस के कस्टमर ज्यादा होने के कारण रिलायंस चाहती है की वो आपके नेटवर्क और बढ़ाये और ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स तक पहुचे इसलिए आप अपनी Reliance Fresh Franchise Dealership देने की योजना बनाई है इसमें आपका सबसे बड़ा फायदा ये है की आपको कस्टमर का इंतज़ार नहीं करना है आपको सिर्फ स्टोर शुरू करना है रिलायंस के पास पहले ही बहुत ज्यादा कस्टमर्स है। how to open reliance fresh store

D Mart Franchise कैसे ले 2021पूरा Process 

रिलायंस फ्रेश फ्रैंचाइज़ी के प्रकार

Types of Reliance Fresh Franchise Dealership- आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की रिलायंस दो प्रकार की फ्रैंचाइज़ी देता है

  • FOFO (Franchisee owned Franchise Operated)
  • FOCO (Franchisee Owned Company Operated)

FOFO- जैसे नाम से ही पता चलता है की सिर्फ आपको फ्रैंचाइज़ी ही मिलेगी। reliance retail franchise

FOCO- इनके नाम में कंपनी आ रहा है मतलब इसमें आपको एक बड़े लेवल से काम करना पड़ेगा।

रियल एस्टेट बिजनेस कैसे शुरू करें-Real Estate Business in Hindi

रिलायंस फ्रेश फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए जरुरी चीजे

Reliance Fresh Franchise Opportunities- रिलायंस की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए जिन चीज़ो की जरूरत पड़ती है वो कुछ इस प्रकार है।

  • जगह- इसके लिए जगह की सबसे पहले जरूरत सबसे पहले है इसीलिए आपको ज्यादा से ज्यादा जगह की आवशकता पड़ेगी
  • दस्तावेज- कुछ जरूरी कागजातों की भी आवशकता होती है।
  • स्टाफ- काम करने के लिए स्टाफ की भी जरूरत होती है।
  • निवेश- काम शुरू करने के लिए निवेश की जरूरत होती है।

Haldiram Franchise डीलर कैसे बने Haldiram Ki Franchise Kaise Le

रिलायंस फ्रेश फ्रैंचाइज़ी के लिए निवेश

More Supermarket Franchise Cost, Reliance Fresh Franchise Investment, Reliance mart franchise cost in india

Reliance Mart Franchise Cost- हर बिज़नेस को शुरू करने से पहले निवेश reliance fresh franchise cost की जरूरत होती है और अगर आप reliance fresh franchise investment की बात करे तो इसमें आपको 1 गोदाम बनाने की जरूरत होती है उसके बाद कंपनी की कुछ सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इसे अलग पहले माल मांगने के लिए निवेश करना पड़ता है और सबसे जरुरी बात ज़मीन की अगर आपकी है तो कम खर्चा और अगर आप खरीदते है तो ज्यादा खर्चा आप किराय पर भी ले सकते है कुछ लेवर (Wages) का खर्च 5-6 स्टाफ भी रखना पड़ता है तो सारा निवेश यही होता है। reliance franchise cost

reliance fresh franchise investment-आइए अब आपको बताते है की आप कितने निवेश में ये बिज़नेस शुरू कर सकते है। Investment In Reliance Fresh Franchise

Reliance Franchise Cost 

  • Security Fees :-  Rs. 10  Lakhs
  • Storage/Godown Cost  :-   Rs. 2.5 Lakhs
  • Shop Cost :- Rs. 5 Lakhs
  • Other Charges :- Rs. 1.5 Lakhs
  • Stock Buy First Time :- Rs. 7 Lakh

Total Final Investment Around 20-25+ Lakh कुछ खर्चे हमने मिलाय नहीं है जो बहुत जरूरी होते है। reliance fresh franchise cost

Business के लिए लोन

भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।

अगर आप किसी भी बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो आपको इस लिस्ट में हर प्रकार के बिज़नेस लोन की सभी जानकारिया मिलने वाली है- Business Loans

Reliance Fresh फ्रैंचाइज़ी के लिए  जमीन

reliance supermarket franchise-अगर ज़मीन की बात करे तो इसमें आपको ज़मीन ज्यादा होनी चाहिए 1 तो आपके गोदाम के लिए फिर स्टोर के लिए कुछ कस्टमर्स की पार्किंग की सुविधाओं के लिए तो आपको करनी ही पड़ेगी।

Total Space :- 4000 Square Feet जो बहुत जरूरी है।

अमीर बनने के बिजनेस-Business Ideas In Hindi 2021-22

Reliance Fresh फ्रैंचाइज़ी के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

Documents  For Reliance Fresh Franchise– कुछ इस प्रकार है।

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  
  • Financial Document
  • GST Number

Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

रिलायंस फ्रेश फ्रैंचाइज़ी के लिए आवदेन कैसे करे

How to open Reliance Fresh Store- अगर आप रिलायंस फ्रेश फ्रैंचाइज़ी, डीलरशिप लेने के लिए राजी हो गए है तो हम आपको बताते है आप किस प्रकार ले सकते है।

How to get reliance fresh franchise-कंपनी ने अभी तक इसकी डीलरशिप के लिए कोई भी ऑनलाइन आवदेन नहीं निकाले है तो सबसे पहले आपको रिलायंस फ्रेश फ्रैंचाइज़ी के लिए सेल्स अफसर से बात करनी पड़ेगी या आप उनसे E-Mail और toll-free नंबर के साथ कांटेक्ट कर सकते है। reliance smart franchise

अगर आप किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी।

Reliance Fresh franchise Contact Number

Reliance Retail Limited

CIN: U01100MH1999PLC120563

Registered Office: 3rd Floor, Court House, Lokmanya Tilak Marg, Dhobi Talao, Mumbai-400 002

Customer Care: 1800 102 7382

Customer Service e-mail: [email protected]

Website – https://relianceretail.com/

Fresh Franchise Expansion Location In Hindi

  • North :- Delhi,, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu , Jammu and Kashmir

हम उम्मीद करते है आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी।

13 thoughts on “Reliance फ्रेश फ्रैंचाइज़ी लेने के नियम, लागत, प्रॉफिट, जानकारिया Reliance Fresh Franchise Hindi”

  1. I have 2200 sq ft hall with basement
    Interest in reliance fresh company operated franchise . Near by my property lots of residential colony therefore better future and no supermarket available

    Reply
  2. महोदय ,
    मै NH २ बरउन , औरंगाबाद में स्थित रिलायंस प्लाजा को लीज परलेने का इक्छुक हूँ कृपया इस सम्बन्ध में उचित मार्ग निर्देश देने का कास्ट करे।
    धन्यवाद।

    Reply

Leave a Comment

x